Posts

Showing posts from January, 2023

✍️ 40 अधिवक्ताओं को मिला आर्थिक सहायता धनराशि का चेक

Image
  ""बार कौंसिल के तरफ़ से बार के सदस्य हरिशंकर सिंह के हाथो मिला 40 अधिवक्ताओ को चेक"" वाराणसी : बार कौंसिल आफ उत्तर प्रदेश द्वारा मंगलवार को लगभग 40 लोगों को आर्थिक सहायता धनराशि का चेक प्रदान किया गया। बार कौंसिल के पूर्व चेयरमैन व सदस्य हरिशंकर ने अपने चौकी पर एड. अनंत कुमार चौरसिया, एड. अवधेश नारायण सिंह, एड. सुरेंद्र कुमार मिश्रा, एड. योगेन्द्र राम, एड. गणेश प्रसाद श्रीवास्तव, एड. नारायण मुर्ति ओझा, एड. जयंत कुमार कुशवाहा, एड. अब्दुल कलीम, एड. अनिल कुमार मेहरा सहित लगभग 40 अधिवक्ताओं को चेक प्रदान किया गया। बार कौंसिल के सदस्य व वरिष्ठ अधिवक्ता हरिशंकर सिंह ने बताया कि बार कौंसिल की तरफ़ से प्रदेश के अधिवक्ताओं के चिकित्सय सुविधा के लिए जैसे आंख खराब होने पर, ह्रदय रोग के लिए, हाथ पैर फैक्चर होने पर ये सहायता राशी दी जाती है। पीड़ित अधिवक्ताओं ने चेक प्राप्त कर खुश हुए और बार कौंसिल के सदस्य हरिशंकर सिंह का आभार प्रकट किया।

✍️ उपासना स्थल विधेयक असंवैधानिक,रद्द हो:भाजपा विधि प्रकोष्ठ

Image
  ""अधिवक्ताओं ने गोष्ठी के माध्यम से निकाला निष्कर्ष"" ""जल्द भेजा जाएगा भारत सरकार को"" VARANASI : भारतीय जनता पार्टी विधि प्रकोष्ठ काशी क्षेत्र के तत्वाधान में प्लेसेज  आफ वर्शिप एक्ट यानि उपासना स्थल अधिनियम 1991 पर एक गोष्टी का आयोजन हुआ।आयोजन के मुख्य अतिथि सर्वोच्च न्यायालय के अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन रहे ।अध्यक्षता रोहनिया के निर्वतमान विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह ने किया। 👉अस्सी क्षेत्र में  होटल टेंपल  के सभागार में आयोजन की शुरुआत मंगलाचरण से हुआ। भारतीय जनता पार्टी विधि प्रकोष्ठ काशी क्षेत्र के संयोजक  संयोजक शशांक शेखर त्रिपाठी ने  संयोजक संजीव चौरसिया, सुरेश बहादुर सिंह अभय दीक्षित मदन मोहन पांडे रोशन गुजराती मंचल मिश्रा के साथ   मुख्य अतिथि को अंगवस्त्रम् व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।विषय स्थापना करते हुये 👉अधिवक्ताओं ने कहा कि उपासना स्थल अधिनियम 1991 विभेदकारी, असंवैधानिक है उसे रद्द किया जाय ।मुख्य अतिथि विष्णु जैन  ने कहा कि एक तरफ जहां उपासना स्थल अधिनियम के जरिये बहुसंख्यक समाज के  गुलामी के दौर में जो  उप...

✍️ पादरी व प्रबंधक के खिलाफ परिवाद दाखिल

Image
वाराणसी:  कैंटोनमेंट स्थित सेंट मैरी चर्च के पादरी व प्रबंधक के खिलाफ बाहरी दीवार पर हिन्दू धर्म विरोधी मंदिरो के विनाश और शुद्धिकरण लिखें जाने के मामले में चौबेपुर बर्थराकला निवासी अधिवक्ता राजा आनंद ज्योति सिंह ने सीजेएम कोर्ट में परिवाद दाखिल किया है।  👉अदालत ने इसे प्रकीर्ण वाद के रूप में दर्ज करते हुए वादी का बयान दर्ज करने के लिए 27 जनवरी की तिथि नियत की है। यह परिवाद अधिवक्ता सिद्धार्थ के जरिये दाखिल किया गया है। जिसमे कहा गया कि 24 जनवरी को स्थानीय समाचार पत्र के माध्यम से प्राप्त हुई जानकारी के बाद जिसके बाद वादी चर्च में गया, देखा कि चर्च के बाहरी दीवार पर मंदिर के विनाश व मंदिर के शुद्धिकरण की बात लिखी हुई हैं चर्च की दीवार पर लिखा है की मंदिर का विनाश स्वार्थ गर्व की राख से धर्म करे निर्माण येरु सालेम ईसा कथन सबसे बड़ा प्रमाण, उक्त लेख को प्रथमदृष्टि पढने मात्र से ही स्पस्ट होता है की यह लेख भारत के बहुसंख्यक हिन्दू की धार्मिक भावना आहत करने के उद्देश्य से लिखा गया है,इस लेख से जहा भारत की बहुसंख्यक हिन्दू समाज की धार्मिक भावना आहत हो रही है वही चर्च से जुड़े लोगो...

✍️ शिक्षक, कर्मचारियों और विद्यार्थियों ने मनाया 13वाँ मतदाता दिवस

Image
वाराणसी : भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 25 जनवरी 2023 को 13वे राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाये जाने के क्रम में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ गंगापुर परिसर के परिसर प्रभारी डॉ नंदू के दिशा निर्देशन में परिसर में मतदाता शपथ का कार्यक्रम आयोजित किया गया। उक्त कार्यक्रम में परिसर के शिक्षक,कर्मचारियों और विद्यार्थियों ने बड़ी संख्या में बड़े उत्साह के साथ शपथ ग्रहण कार्यक्रम में भाग लिया।  👉मतदाताओं ने शपथ ली की "हम भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश के लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अछूनय रखते हुए,  निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचन में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगेl"

✍️ बेसिक शिक्षा अधिकारी को लगा 25000 रुपया का जुर्माना

Image
वाराणसी : माननीय सूचना आयुक्त कक्ष स.6 के द्वारा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी वाराणसी को सूचना देने के संबंध में 25000 का जुर्माना लगाया गया। 👉 आवेदक गौतम कुमार सिंह एडवोकेट द्रारा शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 के  धारा (12) ग के तहत नामचीन बडे विद्यालय में  सीटों की संख्या कम होने के संबंध में और स्कूलों की संख्या पोटल पर कम होने के संबंध में सूचना की माँग  2021 मे कि गई थी। जिस के संबंध में आयोग द्वारा लगातार नोटिस जारी होने के बाद भी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा उक्त सूचना को आवेदक को नहीं दिया गया ।जिसके तहत विशेष सुनवाई करते हुए आयोग ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी पर 25000 रुपये का जुर्माना लगाया तथा वसूली हेतु जिलाअधिकारी वाराणसी एवं मुख्य कोषाधिकारी वाराणसी को तथा प्रमुख सचिव शिक्षा, उत्तर प्रदेश शासन को आदेश की कॉपी अनुपालन हेतु जारी किया गया ।

✍️ नचिकेता आत्महत्या प्रकरण में आया नया मोड़,अदालत ने दिया आदेश

Image
  ""नचिकेता आत्महत्या प्रकरण में अदालत ने अग्रिम विवेचना का दिया आदेश"" वाराणसी : लालपुर पाण्डेयपुर थाना क्षेत्र के छात्र नचिकेता आत्महत्या प्रकरण में पुलिस कि तरफ से दाखिल अंतिम रिपोर्ट को सीजेएम विजय कुमार विश्वकर्मा कि कोर्ट ने अस्वीकृत करते हुए थानाध्यक्ष/विवेचक को अग्रिम विवेचना करने का निर्देश दिया है और पत्रावली के अग्रिम कार्यवाही के लिए 23 फ़रवरी कि तिथि नियत कि है। अदालत में मुकदमा वादी चेंगवारा रघुवंशी की तरफ से आपत्ति में कहा गया कि साक्ष्य में स्कूल का सीसी टीवी फुटेज व एसएचओ के सी डी आर लोकेशन विवेचना में शामिल नहीं किया गया,स्कूल प्रबंधन के कहने पर आरोपी अध्यापिका द्वारा पुत्र को डराया धमकाया गया जिससे वह आत्महत्या कर लिया, विवेचक ने गहन जाँच नहीं की उनके द्वारा लिया गया बयान भ्रामक व असत्य है, पेय जहरीला पदार्थ कहा से लिया गया कौन खरीदा और वारदात में प्रयुक्त चाकू नहीं बरामद किया गया आरोपी के प्रभाव में कपोल कल्पत बयान सृजित किया गया कोर्ट ने इन परिस्थितियों में अग्रिम विवेचना का आदेश दिया। प्रकरण के मुताबिक वादी का 17 वर्षीय पुत्र श्री राम कान्वेंट स...

✍️ शिवपुर अधिवक्ता मामला:नोक झोंक के बीच हुई अधिवक्ता की अंतरिम जमानत

Image
वाराणसी : शिवपुर थाने में तैनात कांस्टेबल सुरेंद्र गौतम ने शिवपुर थाने में सोमवार को अधिवक्ता राकेश सिंह के ऊपर एफआईआर दर्ज कराई। जिसकी रिमांड सोमवार को शाम को कोर्ट में पेसी के दौरान कचहरी परिसर में अधिवक्ता और पुलिस आमने सामने हो गए। अधिवक्ता के विरोध प्रदर्शन के  चलते पुलिस को वापस लौटना पड़ा, जिसके चलते सोमवार को रिमांड पेस नही हो सका। मंगलवार को पुनः पुलिस के द्वारा रिमांड कोर्ट में पेस किया गया, तब भी अधिवक्ताओं की भीड़ जुटी रही।  कोर्ट में 323,504,506,332,353,352,427,294 आईपीसी व एसटी/एससी की धाराओं में रिमांड पेस हुआ,जिसमे माननीय न्यायालय द्वारा अधिवक्ता को अंतरिम जमानत दे दी गई। 👉कॉन्टेबल सुरेंद्र गौतम ने तहरीर में कहा की मै दिनांक 10.09.2019 से थाना शिवपुर वाराणसी में सीसीटीएनएस कार्यलेख में कार्यरत हूं। दिनांक 22.01.2023 को मेरी ड्यूटी थाना कार्यालय में रात्रि CCTNS कार्यलेख पर थी।समय 10.00 से 11.00 के बीच रात्रि में करीब राकेश सिंह निवासी शास्त्री धामल कलोनी थाना शिवपुर वाराणसी थाना कार्यालय में आकर पूछने लगे कि थानाध्यक्ष कहाँ है तो मैने बताया कि रात्रि गस्त में ...

✍️ अन्याय प्रतिकार यात्रा के अभियुक्तों को मिली नियमित जमानत

Image
वाराणसी : अन्याय प्रतिकार यात्रा के दौरान हुए बवाल के मामले में अंतरिम जमानत पर चल रहे नवसंघ अध्यक्ष असित कुमार दास, अमर बोस व पंकज सिंह उर्फ डब्ल्यू राय को नियमित जमानत मिल गयी। प्रभारी विशेष न्यायाधीश (एमपी-एमएलए कोर्ट) अवनीश गौतम की अदालत से सोमवार को तीनों आरोपितों को 20-20 हजार रुपए की दो जमानतें एवं बंधपत्र देने पर रिहा करने का आदेश दिया। इसके पूर्व तीनों आरोपितों ने कोर्ट में सरेंडर किया था। इस मामले में इसके पूर्व शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती, महंत संतोष दास व महंत बालक दास को जमानत मिल चुकी है।  अदालत में आरोपितों की ओर से अधिवक्ता अनुज यादव, मनीष राय व सौरभ यादव ने पक्ष रखा। 👉गौरतलब है कि गंगा में गणेश प्रतिमा के विसर्जन पर अड़े लोगों पर लाठीचार्ज किया गया था। इसके खिलाफ स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने 5 अक्टूबर 2015 को मैदागिन के टाउनहाल से गोदौलिया तक अन्याय प्रतिकार यात्रा निकाली थी। जिसमें शामिल कुछ उपद्रवियों ने पहले पुलिस बूथ फिर एक सरकारी जीप में आग लगा दी। इस आग ने समीप में स्थित तांगा स्टैंड को भी अपनी चपेट में ले लिया था। इसमें एक मजिस्ट्रेट ...

✍️ कोर्ट में पेसी के दौरान अधिवक्ता व पुलिस आमने सामने

Image
वाराणसी : शिवपुर थाने में तैनात कांस्टेबल सुरेंद्र गौतम ने शिवपुर थाने में सोमवार को अधिवक्ता राकेश सिंह के ऊपर एफआईआर दर्ज कराई। जिसकी रिमांड सोमवार को शाम को कोर्ट में पेसी के दौरान कचहरी परिसर में अधिवक्ता और पुलिस आमने सामने हो गए। अधिवक्ता के विरोध प्रदर्शन के  चलते पुलिस को वापस लौटना पड़ा, जिसके चलते सोमवार को रिमांड पेस नही हो सका। मंगलवार को पुनः पुलिस के द्वारा रिमांड कोर्ट में पेस किया गया, तब भी अधिवक्ताओं की भीड़ जुटी रही।  👉 खबर लिखे जाने तक कोर्ट में 323,504,506,332,353,352,427,294 आईपीसी व एसटी/एससी की धाराओं में रिमांड पेस हो चुका था। 👉 कॉन्टेबल सुरेंद्र गौतम ने तहरीर में कहा की मै दिनांक 10.09.2019 से थाना शिवपुर वाराणसी में सीसीटीएनएस कार्यलेख में कार्यरत हूं। दिनांक 22.01.2023 को मेरी ड्यूटी थाना कार्यालय में रात्रि CCTNS कार्यलेख पर थी।समय 10.00 से 11.00 के बीच रात्रि में करीब राकेश सिंह निवासी शास्त्री धामल कलोनी थाना शिवपुर वाराणसी थाना कार्यालय में आकर पूछने लगे कि थानाध्यक्ष कहाँ है तो मैने बताया कि रात्रि गस्त में गये हुये है। उसके बाद कार्यालय के ...

✍️ अधिवक्ता उत्थान समिति ने मनाई नेताजी बोस की 126वी जयंती

Image
वाराणसी : कलेक्ट्रेट परिसर वाराणसी मे प्रति वर्ष की भांति युग पुरुष नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 126 वी जयंती अधिवक्ता उत्थान समिति वाराणसी द्वारा मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ  वाराणसी के जिलाधिकारी यस राज लिंगम ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर किया। तत्पश्चात अधिवक्तागण ने भी बोस जी की प्रतीमा पर पुष्प अर्पित कर नेताजी की के कार्यों को याद कर जयकारा लगाकर उदघोष किया।  👉इस दौरान समिति के सदस्य में प्रमुख रूप से संजीवन यादव एडवोकेट और अन्य अधिवक्तागण मनीष सिंह , विनोद पाण्डेय, धीरेन्द्र श्रीवास्तव, मुकेश मिश्रा, ज्ञान प्रकाश राय, अशोक त्रिपाठी, कमलेंद्र सिह, मिथिलेश श्रीवास्तव, अवधेश पटेल, स्वतंत्र सिंह, अंकुर पटेल, श्रीकान्त प्रजापति, श्याम जी वर्मा, अखिलेश गुप्ता, अखिलेश तिवारी इत्यादि बड़ी संख्या मे उपस्थित रहे।

✍️ विनोद पांडेय बने उत्तर प्रदेश बार कौंसिल सदस्य

Image
 "अधिवक्ताओं में हर्ष, दी बधाई" वाराणसी  बनारस बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष विनोद कुमार पाण्डेय को उत्तर प्रदेश बार कौंसिल का सदस्य पद पर निर्वाचित किया गया है। श्री पाण्डेय के सदस्य निर्वाचित होने पर वाराणसी के अधिवक्ताओं में हर्ष व्याप्त है। इस दौरान बनारस बार के पूर्व अध्यक्ष राजेश मिश्रा, धीरेंद्र नाथ शर्मा, पूर्व उपाध्यक्ष अनुज यादव, पूर्व महामंत्री रत्नेश्वर पाण्डेय, विवेक सिंह, विकास सिंह, नित्यानंद राय, वपिन पाठक,पंकज उपाध्याय, अकुर पटेल एवं सुमित उपाध्याय समेत कई अधिवक्ताओं ने विनोद पांडेय को बधाई दी है। 👉बता दें कि बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के सदस्य व पूर्व अध्यक्ष अब्दुल रज्जाक खान के आकस्मिक मृत्यु के बाद रिक्त हुए एक सदस्य के पद पर रविवार को बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के को-आप्शन के एक पद के लिये चुनाव सम्पन्न हुआ। जिसमे कुल 6 प्रत्याशी क्रमश: अनिल प्रताप सिंह, भी अनिमेष मिल्लत, भानु प्रताप पांडेय, ओम नारायण त्रिपाठी, श्रवण सिंह व विनोद कुमार पाण्डेय प्रत्याशी रहे।

✍️ विश्व वैदिक सनातन संघ के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह बिसेन के ऊपर मुकदमा दर्ज

Image
  VARANASI :सोहन लाल आर्य को धोखा देकर जालसाजी करके रुपए लेकर हड़प करने व जान से मारने की धमकी देने के संदर्भ में विश्व वैदिक सनातन संघ के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह बिसेन के ऊपर थाना लक्सा जनपद वाराणसी में मुकदमा दर्ज हुआ।

✍️ अधिवक्ता कल्याण निधि का 354 करोड़ रुपए का भुगतान करें सरकार - विकास सिंह

Image
वाराणसी : अधिवक्ता कल्याण कोष में जमा धनराशि को लेकर अब अधिवक्ता आर-पार की लड़ाई के मूड में आ गए हैं। इलाहाबाद उच्च न्यायालय में  इस संबंध में एक जनहित याचिका भी दाखिल की गई है। जिस पर मुख्य न्यायमूर्ति राजेश बिंदल व न्यायमूर्ति जेजे मुनीर की बेंच ने सुनवाई करते हुए इस संबंध में राज्य सरकार से जवाब देने को कहा है।  👉युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव व अधिवक्ता विकास सिंह ने इस संबंध में एक विज्ञप्ति जारी कर कहा की प्रदेश सरकार अधिवक्ता हितों की अनदेखी कर रही है। वह अधिवक्ताओं के स्वास्थ्य, पेंशन योजना में खर्च किए जाने वाली अधिवक्ता कल्याण कोष में जमा धनराशि का भुगतान नहीं करके अधिवक्ताओं के साथ अन्याय कर रही है। जिसको लेकर अधिवक्ताओं में प्रदेश सरकार के प्रति आक्रोश व्याप्त है। उन्होंने कहा की यदि प्रदेश सरकार ने जल्द से जल्द उक्त धनराशि को अवमुक्त नहीं किया तो अधिवक्ता सड़क पर आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे और जब प्रदेश के लाखों अधिवक्ता अपने हक के लिए सड़क पर उतरेंगे तो प्रदेश सरकार को उनकी आवाज को दबा पाना मुश्किल हो जायेगा।  👉अधिवक्ता विकास सिंह ने कहा की अधिवक्ता ...

✍️ भेलूपुर मामला: झूठी शपथपत्र व 164 के बयान को लेकर महिला अधिवक्ता पहुंची एडिशनल पुलिस कमिश्नर के समक्ष

Image
"घटना स्थल पर चार-पांच सीसीटीवी कैमरा मौजूद,अभी तक कोई जांच नही,हो रहे बड़े बड़े अनावरण,खुद को फसती देख पुलिस, कर रही लीपापोती" 👉अब सवाल उठता है की अधिवक्ता व पुलिस के बीच हुई घटना में कौन सही है ?   👉क्यों सीसीटीवी फुटेज की अनदेखी की जा रही ?  👉क्या कोई बड़े लेनदेन कर या कराकर (अधिवक्ता या पुलिस) मामले को ठंडे बस्ते में डालने की तैयारी मे है या हो रही हैं ? अंकुर पटेल  वाराणसी : भेलूपुर थाना अन्तर्गत बीते 29 दिसम्बर 2022 को महिला अधिवक्ता के ऊपर बर्बरता में वहा के एसएचओ रमाकांत दुबे के ऊपर मुकदमा दर्ज किया गया था। 👉उसके बाद सोशल मीडिया पर एक हलफनामा सुलह का वायरल हुआ। 👉जिसको लेकर महिला अधिवक्ता ज्योति सिंह व जोजो सिंह ने एडीसीपी संतोष सिंह को एक प्रार्थना पत्र दिया।  👉प्रार्थना पत्र में कहा गया की मुकदमा दर्ज होने के बाद से अब तक विवेचक महोदय द्वारा ना कोई बयान दर्ज किया गया नाही 164 का बयान महिला अधिवक्ताओं का कराया जा रहा है। मुकदमा में पैरवी करने पर विपक्षी दलों द्वारा धमकी दी जा रही है कि ज्यादा मत उड़ो आप लोग नहीं तो आप लोगों को और आपके परिवार व परिचितों ...

✍️ जानिए वाराणसी में किसने पोती मंत्री चंद्रशेखर के फोटो पर कालिख

Image
  वाराणसी : कचहरी गोलघर चौराहे पर हिंदुओ के पवित्र ग्रंथ श्री रामचरित मानस के चौपाई के बारे अनर्गल प्रलाप और धार्मिक भावना को आहत करने के खिलाफ अधिवक्ता श्रीपति मिश्र के नेतृत्व में मंत्री चंद्रशेखर के फोटो के ऊपर कालिख पोती गई और बिहार सरकार से मांग की गई कि उनके ऊपर मुकदमा दर्ज कर तत्काल गिरफ्तारी की जाय। 👉उक्त प्रदर्शन में अधिवक्ता वत्स विनायक मिश्र, शिवेंद्र मनी त्रिपाठी, अनिरुद्ध सेठ व अन्य अधिवक्ता भी शामिल रहे।

✍️ हाई कोर्ट बार एसोसिएशन इलाहाबाद चुनाव 2023

Image
  प्रयागराज : हाई कोर्ट बार एसोसिएशन इलाहाबाद चुनाव 2023 में नई कार्यकारिणी के चुनाव के लिए कुल 195 अधिवक्ताओं ने अपनी दावेदारी पेश की है। इसके तहत अध्यक्ष पद के लिए 8 और महासचिव पद के लिए कुल 15 अधिवक्ताओं ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। 👉एल्डर्स कमेटी की चुनाव समिति ने नामांकन पूरा होने के बाद प्रत्याशियों की अनुमानित सूची जारी कर दी है। 👉चुनाव अधिकारी श्री अनिल भूषण, उप चुनाव अधिकारी श्री वशिष्ठ तिवारी ओर श्री महेंद्र बहादुर सिंह की ओर से जारी सूची में कहा गया कि दावेदारों को नाम वापसी केलिए एक दिन का समय दिया गया है। अगर दावेदार अपना नामांकन पत्र वापस लेता है तो इसके लिए जमा कराई गई सुरक्षा निधि चेक के माध्यम से वापस कर दी जाएगी। 👉अगर किसी प्रत्याशी का नामांकन पत्र बार एसोसिएशन की नियमावली में दिए गए निर्देशों का अनुपालन न करने अथवा किसी अन्य कारणों से चुनाव समिति की ओर से खारिज किया जाता है तो प्रत्याशी की ओर से जमा की गई सुरक्षा निधि को वापस नहीं किया जाएगा। इसके अलावा हाईकोर्ट परिसर और उसके बाहर स्वतंत्र चेतना प्रेस चौराहे से लेकर हनुमान मंदिर चौराहा, कानपुर रोड पर पानी की...

✍️ ""22 जनवरी को विशेष लोक अदालत और 11 फरवरी को लगेगी राष्ट्रीय लोक अदालत""

Image
  वाराणसी : राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली द्वारा विशेष लोक अदालत आर्बिट्रेशन 22 जनवरी तथा राष्ट्रीय लोक अदालत 11 फरवरी को आयोजित की जा रही है। जिसके संबंध में जनपद न्यायाधीश अजय कृष्ण विश्वेश (अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण वाराणसी) की अध्यक्षता में न्यायिक अधिकारियों, न्यायिक मजिस्ट्रेटों एवं सिविल जजों की बैठक आयोजित की गई।   ""22 जनवरी को विशेष लोक अदालत और 11 फरवरी को लगेगी राष्ट्रीय लोक अदालत""  👉जनपद न्यायाधीश द्वारा सभी न्यायिक अधिकारियों को विशेष लोक अदालत और राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने तथा ज्यादा से ज्यादा मुकदमों में नोटिस भेजने के निर्देश दिए गए l 👉नोडल अधिकारी लोकअदालत अपर जिला जज संजीव कुमार सिन्हा ने सभी न्यायिक अधिकारियों को आगामी लोक अदालत हेतु अधिक से अधिक संख्या में पेटी अफैँसिस, आपराधिक शमनीय, ई चालान, अंतिम आख्याऐ व एन.आई एक्ट के वादों को चिन्हित कर निस्तारित करने के निर्देश दिये तथा समस्त सिविल जजों से अधिक से अधिक संख्या में वादकारियों को सुलह समझौते के आधार पर मुकदमे को निपटाने हेतु प्रेरित करना एवं उत्तराधिकार वादों को न...

✍️ अवधेश राय हत्याकांड में बयान मुल्जिम दर्ज

Image
वाराणसी : प्रभारी विशेष न्यायाधीश (एमपी-एमएलए कोर्ट) अवनीश गौतम की अदालत में विचाराधीन चर्चित अवधेश राय हत्याकांड मुकदमे आरोपित मुख्तार अंसारी का बयान दर्ज किया गया। साथ ही इस मामले में लिखित बहस के लिए 23 जनवरी की तिथि नियत की गई। अदालत में सुनवाई के दौरान जरिये वीडियो कांफ्रेंसिंग आरोपित मुख्तार अंसारी को पेश किया गया। इस दौरान अदालत में उनके अधिवक्ता श्रीनाथ त्रिपाठी भी मौजूद रहे।  ""वादी अजय राय की ओर से अधिवक्ता अनुज यादव व विकास सिंह व अभियोजन की ओर से एडीजीसी विनय कुमार सिंह मौजूद रहे"" 👉 बता दें कि 3 अगस्त 1991 को लहुराबीर क्षेत्र में स्थित आवास के गेट पर ही अवधेश राय के ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग कर उनकी हत्या कर दी गई थी। अजय राय ने मुख्तार अंसारी,पूर्व विधायक अब्दुल कलाम, भीम सिंह, कमलेश सिंह व राकेश न्यायिक समेत अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। समाचार,लेख,विज्ञापन हेतु सम्पर्क करें 

✍️ छात्रसंघ अध्यक्ष प्रत्याशी समेत आठ दोषमुक्त

Image
वाराणसी:  घर में घुसकर मारपीट व तोड़फोड़ करने के मामले में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के छात्रसंघ अध्यक्ष प्रत्याशी समेत आठ आरोपितों को कोर्ट से बड़ी राहत मिल गयी। अपर सिविल जज (जू.डि.)/ न्यायिक मजिस्ट्रेट (षष्ठम) गौरव सिंह की अदालत ने साक्ष्य के आभाव में संदेह का लाभ देते हुए छात्रसंघ अध्यक्ष प्रत्याशी अखिलेश यादव, उसके भाई अखिल यादव, चंद्रजीत उर्फ बाबू, रमेश यादव, विकास उपाध्याय, दीपू पाण्डेय, नितीश यादव व प्रदीप पाठक को दोषमुक्त कर दिया।  अदालत में बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता अनुज यादव, अजय पाल व सौरभ यादव ने पक्ष रखा।   👉अभियोजन पक्ष के अनुसार डाफी लंका निवासी मंगलानंद यादव ने लंका थाने में तहरीर दी थी आरोप था कि आरोपित अखिलेश यादव उसके घर पर आकर उसके पुत्र को पीटने लगा। इस दौरान वादी व उसके परिजनों के विरोध पर उस समय तो वह चला गया, लेकिन 23 अक्टूबर 2022 को शाम 5 बजे के आसपास पर पुन: अखिलेश यादव अपने भाई अखिल यादव, चंद्रजीत उर्फ बाबू. रमेश यादव, विकास उपाध्याय, दीपू पाण्डेय, नितीश यादव, प्रदीप पाठक एवं 10-15 अज्ञात लोगों के साथ स्कार्पियों व मोटर साइकिल से उसके घर ...

✍️ ट्रेडमार्क एक्ट में कॉमर्शियल कोर्ट ने सुनाया फैसला

Image
वाराणसी : कॉमर्शियल कोर्ट ने मेसर्ज पटौडिया एक्सपोर्ट्स बनाम मेसर्ज हैंड्स पूरे शाम के मुकदमे में मेसर्ज पटौडिया एक्सपोर्ट्स को मेसर्ज हैंड्स पूरे शाम के खिलाफ व्यवसायिक प्रतीक चिन्ह का प्रयोग करने के मामले में स्थाई निषेधाज्ञा प्रदान कर दी। माननीय न्यायालय ने प्रतिवादी को वादी के पंजीकृत व्यापार चिन्ह का प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से किसी भी तरीके से अपने माल, सेवाओं व व्यापार , डोमेन नेम , प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में प्रचार में वादी के व्यापार चिन्ह का उपयोग करने के लिए स्थाई रूप से निषेधित करने का आदेश पारित किया। ""वादी मेसर्ज पटौडिया एक्सपोर्ट्स की तरफ से   विवेक कुमार सिंह व अधिवक्ता शुभम कुमार सिंह ने ट्रेडमार्क्स एक्ट के प्रावधानों के अंतर्गत वादी का पक्ष माननीय कॉमर्शियल कोर्ट के समक्ष रखा"" 👉 माननीय न्यायालय ने प्रतिवादी को यह भी आदेशित दिया कि वह वादी को ₹500000 वादी के व्यापार चिन्ह के उल्लंघन करने के क्षतिपूर्ति स्वरूप प्रदान करेगा। इसके अलावा ₹50000 वादी को अधिवक्ता शुल्क तथा अन्य खर्चों के हेतु प्रदान करने को आदेशित किया। प्रतिवादी को माननीय ...

✍️ अधिवक्ता पर प्राणघातक हमले के आरोपितों की अंतरिम जमानत खारिज

Image
वाराणसी : अधिवक्ता पर प्राणघातक हमले के मामले में आरोपितों को राहत नहीं मिली। जिला जज डॉ. अजय कृष्ण विश्वेश की अदालत ने ढाका, चौबेपुर निवासी पांच आरोपितों उपवन दूबे, उसके पिता घनश्याम दूबे, चाचा महेंद्र शंकर दूबे, दो चचेरे भाई धीरज दूबे और रंजन दूबे की अंतरिम जमानत अर्जी सुनवाई के बाद खारिज कर दी। साथ ही नियमित जमानत के लिए 12 जनवरी की तिथि नियत कर दी।  अदालत में जमानत अर्जी का विरोध वादी के अधिवक्ताओं अनुज यादव, बृजेश सोनकर व मो. आसिफ ने किया। 👉 अभियोजन पक्ष के अनुसार ढाका, कैथी (चौबेपुर) निवासी शालिनी देवी ने 31 जुलाई 2020 को चौबेपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। आरोप था कि सुबह 10 बजे उसके पड़ोस में रहने वाले घनश्याम दूबे, महेंद्र शंकर दूबे, श्याम सुंदर दूबे, पवन दूबे, उपवन दूबे, अतीश दूबे, धीरज दूबे व रंजन दूबे पुरानी रंजिश को लेकर उसके घर पर चढ़ आये और गालियां देने लगे। जब उसके परिवार वालों ने मना किया तो वह लोग उग्र हो गए और उनलोगों ने जान से मारने की नीयत से लाठी-डंडे से उसके पति अधिवक्ता रामाश्रय दूबे के साथ दो पुत्रों अवनीश दूबे व ज्ञानेंद्र दूबे को बुरी तरह से मारना-पीट...

✍️ अन्याय प्रतिकार यात्रा के दौरान हुए बवाल के मामले में नवसंघ अध्यक्ष समेत तीन को मिली अंतरिम जमानत

Image
वाराणसी:  अन्याय प्रतिकार यात्रा के दौरान हुए बवाल के मामले में फरार घोषित नवसंघ अध्यक्ष आसित कुमार दास, अमर बोस व पंकज सिंह उर्फ डब्ल्यू राय को प्रभारी विशेष न्यायाधीश (एमपी-एमएलए कोर्ट) अवनीश गौतम की अदालत से सोमवार को अंतरिम जमानत मिल गई। इसके पूर्व तीनों आरोपितों ने कोर्ट में सरेंडर किया था। जिसके बाद अदालत ने उन्हें 20-20 हजार रुपए की दो जमानतें एवं बंधपत्र देने पर रिहा करने का आदेश देते हुए नियमित जमानत पर सुनवाई के लिए 21 जनवरी की तिथि नियत कर दी। इस मामले में इसके पूर्व शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती, महंत संतोष दास व महंत बालक दास को जमानत मिल चुकी है। "" अदालत में आरोपितों की ओर से अधिवक्ता अनुज यादव, मनीष राय व सौरभ यादव ने पक्ष रखा।"" 👉बता दे कि गंगा में गणेश प्रतिमा के विसर्जन पर अड़े लोगों पर लाठीचार्ज किया गया था। इसके खिलाफ स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने 5 अक्टूबर 2015 को मैदागिन के टाउनहाल से गोदौलिया तक अन्याय प्रतिकार यात्रा निकाली थी। स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के आगे भी एक जत्था चल रहा था। जिसमें शामिल कुछ उपद्रवियों ने पहले पुल...