एडीजी, डीसीपी, एसीपी ने लिया संज्ञान, FIR दर्ज
""रामनगर क्षेत्र मे UP67H2233 सफेद स्कोर्पियो सपा झण्डे लगे दबंगो के द्वारा मारपीट"" वाराणसी:-रामनगर थाना अंतर्गत दयावती मोदी एकेडमी स्कूल भीटी त्रिमुहानी पर दबंगों के द्वारा 30/05/2021 दोपहर 12:20 के लगभग एक व्यक्ति को बुरी तरह से मारा पीटा गया। घायल व्यक्ति के अनुसार मकान की शिफ्टिंग करने मैजिक से जा रहा था तभी जीवनाथपुर रोड की तरफ से एक सफेद स्कॉर्पियो गाड़ी संख्या यूपी 67 एच 2233 साठ- सत्तर की स्पीड से आ रही थी तभी मैजिक से उसकी साइड में हल्का टच हुआ। उतने में स्कॉर्पियो तेज ब्रेक लगाकर मैजिक गाड़ी के आगे रोककर सात आठ की संख्या में घायल व्यक्ति की तरफ बढ़े सभी पिए हुए थे उन लोगों ने मां बहन की गाली देते हुए मारने पीटने लगे। तभी उनमें से एक व्यक्ति ने किसी को फोन किया फोन करने के दो-तीन मिनट के उपरांत लोकल लड़के भी आकर मारने लगे। उनमें से एक लड़का बगल में रखे सीमेंट की सीट से भी प्राणघातक हमला किया ,पर घायल व्यक्ति बाल-बाल बच गया।मौके घटनास्थल से गुजर रहे एक पत्रकार ने घटना को देख रामनगर थानाअध्यक्ष वेद प्रकाश राय को फोन किया फिर पत्रकार के द्वारा वीडियो और फो...