Posts

Showing posts from May, 2021

एडीजी, डीसीपी, एसीपी ने लिया संज्ञान, FIR दर्ज

Image
  ""रामनगर क्षेत्र मे UP67H2233 सफेद स्कोर्पियो सपा झण्डे लगे दबंगो के द्वारा मारपीट"" वाराणसी:-रामनगर थाना अंतर्गत दयावती मोदी एकेडमी स्कूल भीटी त्रिमुहानी पर दबंगों के द्वारा 30/05/2021 दोपहर 12:20 के लगभग एक व्यक्ति को बुरी तरह से मारा पीटा गया। घायल व्यक्ति के अनुसार मकान की शिफ्टिंग करने मैजिक से जा रहा था तभी जीवनाथपुर रोड की तरफ से एक सफेद स्कॉर्पियो गाड़ी संख्या यूपी 67 एच 2233 साठ- सत्तर की स्पीड से आ रही थी तभी मैजिक से उसकी साइड में हल्का टच हुआ। उतने में स्कॉर्पियो तेज ब्रेक लगाकर मैजिक गाड़ी के आगे रोककर सात आठ की संख्या में घायल व्यक्ति की तरफ बढ़े सभी पिए हुए थे उन लोगों ने मां बहन की गाली देते हुए मारने पीटने लगे। तभी उनमें से एक व्यक्ति ने किसी को फोन किया फोन करने के दो-तीन मिनट के उपरांत लोकल लड़के भी आकर मारने लगे। उनमें से एक लड़का बगल में रखे सीमेंट की सीट से भी प्राणघातक हमला किया ,पर घायल व्यक्ति बाल-बाल बच गया।मौके घटनास्थल से गुजर रहे एक पत्रकार ने घटना को देख  रामनगर थानाअध्यक्ष वेद प्रकाश राय को फोन किया फिर पत्रकार के द्वारा वीडियो और फो...

भेलूपुर पुलिस नही की कोई गिरफ्तारी,इंसाफ के लिए भटक रहा छात्र,लगाया आरोप

Image
    👉""परेशान छात्र  बार कौंसिल के पूर्व चेयरमैन व वरिष्ठ अधिवक्ता हरिशंकर सिंह से मिला और बताया पूरा प्रकरण"" 👉""मठ प्रबंधक और अध्यक्ष के खिलाफ़ यौन शोषण का मुकदमा दर्ज होने के बावजूद नहीं हुई गिरफ्तारी, छात्र इंसाफ के लिए भटक रहा दर- दर"" वाराणसी । श्रीब्रह्मा वेद विद्यालय, अस्सी, पुष्कर तालाब के प्रबंधक राम शरण दास व अध्यक्ष राम निरंजन दास पर पीड़ित बच्चों ने यौन शोषण का आरोप 8 फरवरी 2021 को लगाया था। इसके बाद आवाज उठाने पर 11 अप्रैल को बाहर से गुंडे बुलाकर पिटाई का आरोप लगाया था। इस मामले में पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने वाराणसी पुलिस को ट्वीट कर कार्रवाई करने की मांग की तो भेलूपुर की पुलिस ने अंतर्गत धारा 504, 506, 377 व 511 के तहत मुकदमा अपराध 245 दिनांक 12 मई 20121 दर्ज की। इस मुकदमे के बाद आजतक उक्त विपक्षीगण रामशरण दास व रामनिरंजन दास की गिरफ्तारी नहीं हुई। जिससे विपक्षीगण का हौसला बुलंद हो गया है और मन काफी बढ़ गया, जिसके कारण विपक्षीगण प्रार्थी वादी अभिषेक मिश्रा व उसके माता-पिता तथा उनके शुभचिंतकों को गाली गलौज दिया जा रहा है व जान स...

अधिवक्ताओं में रजिस्ट्री के खबर को लेकर व्यापक रोष, सोशल मीडिया पर पोस्ट डाल रोष किया ब्यक्त

Image
वाराणसी :- वाराणसी के अधिवक्ता अखबार में प्रकाशित एक समाचार को लेकर जिमसें लिखा है  " बिना अधिवक्ताओं के हो सकेगी तहसील में रजिस्ट्री" को लेकर सोशल मीडिया के फेसबुक, व्हाट्सएप्प, ट्विटर के माध्यम से लेख लिखकर सरकार के प्रति रोष प्रकट किया। अधिवक्ता अंकुर पटेल ने कहा कि सरकार दिन प्रतिदिन अधिवक्ताओ का कार्य निरंतर छीनते जा रही है।पिछले महामारी से अभी तक तमाम ऐसे अधिवक्ता है जिनको जीविकोपार्जन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। अधिवक्ता दूसरा कार्य भी नही कर सकता । न अधिवक्ता की सैलरी फिक्स है और न ही सरकार कभी अधिवक्ता हित में कार्य की। हमारे कचहरी के अधिवक्ता सत्त्ता में मंत्री पद पर है। अधिवक्ताओ को बड़ी उम्मीद थी कि हमारे बीच के अधिवक्ता मंत्री कुछ अधिवक्ता हित में कार्य करेंगे।  अधिवक्ता रवि श्रीवास्तव ने आरोप लगाया कि रजिस्ट्री ऑफिस में सब कुछ सही होने के बावजूद रजिस्टार को पैसा चाहता है। इन सब का विरोध केवल अधिवक्ता ही कर सकता है, जनता बेचारी क्या करेगी। बिना अधिवक्ता के जाएगी और शोषित होकर कार्य कराएगी।।  अधिवक्ता रवि प्रकाश श्रीवास्तव ने सवाल खड़े किए की क्या इस...

काशी में गंगा के पानी का रंग बदला

Image
वाराणसी : काशी  में गंगा के पानी का रंग बदला। काफी बड़े भाग में गंगा का पानी हरा हो गया है। BHU के न्यूरोलॉजिस्ट और गंगा की सेवा में लगे रहने वाले प्रोफेसर विजय नाथ मिश्रा ने भी सवाल उठाए हैं।  गंगा के पानी का सैंपल लेकर BHU वैज्ञानिक ने शुरू की जाँच। प्रोफेसर विजय नाथ मिश्रा ने गंगा के पानी के रंग को लेकर किया ट्वीट:- https://twitter.com/DrVNMishraa/status/1397244359037304837?s=19

योगी सरकार की फजीहत करवा रहे,सरकार के कई अफसर

Image
  यूपी में सिद्धार्थनगर जिले के डुमरियागंज में भारत समाचार चैनल के संवाददाता अमीन फारूकी को पीटा गया। मारपीट का वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है। https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=3790544704402020&id=100003395826222 यूपी के सिद्धार्थनगर में पत्रकार पर जानलेवा हमला हुआ। कोरोना की जमीनी हकीकत दिखाने पर पत्रकार को गुर्गों ने बेरहमी से पीटा। एसडीएम डुमरियागंज त्रिभुवन प्रसाद पर पिटवाने का लगा आरोप। CHC बेवा पर कवरेज के दौरान पत्रकार की, की गई पिटाई। जिले में कोरोना पर अव्यवस्था की खबर की कवरेज कर रहे पत्रकार की पिटाई उस वक्त कर दी गई जब Sdm और विधायक भी वहाँ थे मौजूद। ब्रजेश मिश्रा ने पत्रकार पर हमले की घटना की निंदा करते हुए यूपी के लॉ एंड ऑर्डर पर सवाल खड़े किए हैं। देखें ट्वीट- नीचे और भी देखे ट्वीट   https://twitter.com/Abhay_journo/status/1393886863941804033?s=19   https://twitter.com/Abhay_journo/status/1393939797438128133?s=19 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेवा डोमरियागंज पर पत्रकार के साथ हुई मारपीट की घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा दी ग...

जेलों में हथियार, रुपया और मादक पदार्थों को पहूंचाने वाले दोषी कौन ?

Image
  By RAJESH GUPTA (ADVOCATE) भारतीय कानून के अनुसार कोई भी अपराध में वांक्षित कोई व्यक्ति या अपराधी को जब पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया जाता है तो गिरफ्तारी के 24 घंटों के अन्दर उसे न्यायालय में प्रस्तुत किया जाता है, जहाँ उस अपराधी का न्यायालय में न्यायिक रिमांड न्यायालय द्वारा बनाकर उसे न्यायिक अभिरक्षा में लेकर कारागार में निरूद्ध किये जाने का आदेश निर्गत किया जाता है। जैसे ही व्यक्ति न्यायिक अभिरक्षा में चला जाता है तो अपरोक्ष रूप से वह व्यक्ति राज्य की सम्पत्ति माना जाता है। उसका चिकित्सीय देखभाल, खाना पीना, विधिक परामर्श, सुरक्षा की जिम्मेदारी राज्य सरकार की हो जाती है। कभी कभी अपराधी उपरोक्त परिक्रियाओं का दुरुपयोग करने लगते है और जेल प्रशासन के कुछ भ्रष्ट नौकरशाहों को अनैतिक लाभ देकर सुविधा का भोग कारागार में तो करते ही है साथ ही साथ अपराध का अपराधिक संचालन व व्यवस्था जेल से ही चलाने लगते है। अब हम चलते हैं सन 2002 की ओर जब पूर्वांचल में अपराधियों का मनोबल और आतंक अपने चरम सीमा पर व्याप्त था। सरेआम व्यापारियों की हत्या, रंगदारी, गैंगवार से दहशत का माहौल बना हुआ था। उसी दौरान अ...

जलाना और जल प्रवाह एक प्राकृतिक प्रकिया

Image
👉 ""प्रकृति से छेङछाङ और प्राकृतिक संसाधनो का दोहन आज की स्थिति के लिये जिम्मेदार,कानुन बनाकर रोक लगाये सरकार"" By Nityanand Rai (Advocate) करोना काल मे हिंदुओ द्वारा अंतिम संस्कार की दोनो मुख्य विधि जलाना और जल प्रवाह कराना तथाकथित प्रगतिशील विचारधारा के लोगो के निशाने पर है और इस पद्धति की आलोचना हो रही है।करोना काल मे जहा एकाएक लोगो के मरने की दर बढ गयी तो स्वाभाविक है हिंदु मतावलंबी अंतिम संस्कार के लिये घाटो पर ही पहुचेगे और निश्चित रूप से घाटो पर लकङियो की उपलब्धता पर इसका असर पङेगा।दुरदराज के गांवो मे लोगो ने वैकल्पिक तौर पर गंगाजी मे जल प्रवाह करना शुरु किया तो अचानक गंगाजी मे लाशो का अंबार लग गया और देश विदेश की मिडिया मे यह खबर ट्रेन्ड करने लगा। हिंदु धर्म सबसे प्राचीन और पुरातन धर्म है और इसका फैलाव हिंदुस्तान के आस पास के क्षेत्रो मे है ,हिंदुओ मे अंतिम संस्कार की दोनो मुख्य  विधि एक दम नैसर्गिक है और प्रकृति से जुङा हुआ है,जरा आप कल्पना करे जब मनु ने इस देश मे प्रथम मानव के रूप मे जन्म लिया और यह संख्या बढी ,स्वाभाविक है मृत शरीर को सम्मानजनक तरीके से ...

हत्या करने के प्रयास के मामले में आरोपितों को मिली जमानत

Image
वाराणसी :- प्रभारी अपर सत्र न्यायाधीश (प्रथम) के न्यायाधीश अशोक यादव की अदालत ने अपराध संख्या 39/2021 के अंतर्गत धारा 147,148,149,323,504,506,307 भा.द.स हत्या करनें के प्रयास के मामले में आरोपितो की जमानत अर्जी मंजूर कर ली। अदालत ने कोतवाली थाने के शंकर यादव,अनिल यादव व मुन्नू यादव पुत्रगण केदारनाथ यादव निवासी दारानगर थाना कोतवाली को पचास-पचास हजार रुपये का ब्यक्तिगत बंधपत्र व समान धनराशि की दो विश्वसनीय प्रतिभू मजिस्ट्रेट के अधीन प्रस्तुत करनें पर जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया। अदालत में बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता उमेश कुमार सेठ ने पक्ष रखा। अभियोजन के अनुसार वादी मनोज यादव द्वारा थाना कोतवाली में तहरीर दी गई की वह वार्ड नंबर 74 दारानगर का पार्षद है उसके साथ उसका भाई कृष्णा यादव व सतीश यादव जो कि पूर्व महामंत्री हरीशचंद्र कॉलेज का रह चुका है,होली मिलन के कार्यक्रम के बाद अपने घर लौट रहे थे तभी अपराधिक किस्म के मुन्नू यादव व उसके पुत्र आकाश उर्फ बादल यादव व रवि यादव व उसके साथ सूरज यादव, शुभम यादव, नीरज पटेल, भोला उर्फ शिवम यादव,सूरज यादव व 15 की संख्या में,कुछ अज्ञात 30 की संख्या ...

पूर्व चेयरमैन स्वस्थ होकर अधिवक्ता समाज व आम जनमानस हित के लिए की हवन-पूजन

Image
देश मे कोरोना महामारी से पूरी जनता त्रस्त है। लोग डर से अपने घरों से भी निकलने से परहेज कर रहे है। हर समुदाय के लोग घरों में इस भयावह आपदा की समाप्ति की प्रार्थना व दुआ माँग रहे है। आत्म तुष्टि के लिए लोग तरह तरह से उपाय कर रहे है।  आइए बात करते है उत्तर प्रदेश बार कॉउन्सिल के पूर्व चेयरमैन व सदस्य हरिशंकर सिंह जी की अधिवक्ता हरिशंकर सिंह जी को कुछ दिन पहले तबियत बिगड़ने का आभास हुआ, जांच कराने पर पता चला उनको कोरोना पॉजिटिव हो गया है। इसी दौरान उन्होंने अपने आपको घर मे अलग कर खुद को कोरेंटाईन किया, घर के नजदीकी डॉक्टर से परामर्श लेकर दवा शुरू की। कुछ दिन बाद स्वस्थ होकर घर पर ही पत्नी संग  सतनारायण भगवान का पाठ पूजन किया और समस्त अधिवक्ता समाज व आम जन मानस के सुखी, खुशी और स्वस्थ रहने की प्रार्थना की।

बलिया के लाल ने बनाई कोरोना की गेमचेंजर दवा

Image
उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के डॉ. अनिल कुमार मिश्रा की कोरोना वायरस की 2-डियोक्सी-डी-ग्लूकोज (2-डीजी) दवा इस समय पूरे देश में सुर्खियों में है। दरअसल क्लिनिकल परीक्षण के मुताबिक यह दवा अस्पताल में भर्ती मरीजों के तेजी से ठीक होने में काफी मदद करती है। इसके अलावा मरीजों की अतिरिक्त ऑक्सीजन पर निर्भरता को भी कम करती है। इस दवा को बनाने में डीआरडीओ के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. अनिल कुमार मिश्र ने अहम भूमिका निभाई है। डॉ. अनिल मिश्र के दावे के मुताबिक 2-डीजी दवा करोना संक्रमित बच्चों को भी दी जा सकती है। इस दवा से बच्चे भी जल्द ठीक हो रहे हैं। डीसीजीआई (DCGI) ने क्लीनिकल ट्रायल के बाद डीआरडीओ (DRDO) की इस कोविड रोधी दवा के इमरजेंसी इस्तेमाल को मंजूरी दे दी है। डीआरडीओ ने इस दवा को डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज के साथ मिलकर तैयार किया है। बनाई कोरोना की गेमचेंजर दवा कोरोना मरीजों के लिए इस तरह की गेमचेंजर दवा बनाने वाले डॉ. अनिल मिश्रा का जन्म उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में हुआ था। उन्होंने साल 1984 में गोरखपुर विश्वविद्यालय से M.Sc. और साल 1988 में बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) से रसायन विज्ञान विभाग...

जिम क्रीडा केन्द्र या स्वास्थ्य वर्धक केन्द्र?

Image
वर्तमान कोविड-19 की महामारी के समय अहमद फैसल महतो, अध्यक्ष उत्तर भारत, यूबीबीएफ एवं यूएफए,  व अध्यक्ष, काशी डिस्टिक बॉडी बिल्डिंग एण्ड फिटनेस एसोसियेशन,  उत्तर प्रदेश के समस्त आधुनिक जिम को एक क्रीडा केन्द्र से ऊपर आधुनिक स्वास्थ्य वर्धक केन्द्र के रूप में देखते हुए इसे कई बीमारियों के निदान के लिए आवश्यक उपचार केन्द्र बताते है। इस विचारधारा के  आधार पर प्रदेश सरकार से इस महामारी के समय अस्पतालों की तरह जिमो को खोलने और उसमें आने वाले युवाओ को बन्दी व लाक डाउन से छूट की अपील करते हुए अपने अभिकथन के समर्थन में निम्न दावे कर रहे हैं।   1- यह कि वर्तमान आधुनिक जिम एक स्वास्थ्य वर्धक केन्द्र के रूप में भी कार्य करते है। आधुनिक जिमो में आने वाला प्रत्येक युवा अपनी अनेको शारीरिक बिमारियो के प्रभाव से बचा रहता है।  2- यह कि कोविड से मरने वाले समस्त मरीज़ो की मौत का मुख्य कारण शारीरिक क्षमता की कमी बताया जा रहा है। जिसका जिमो में आने से प्रमुखता से विकास होता है।  3- यह कि अभी तक सम्पूर्ण भारत में किसी जिम जाने वाले युवा की कोविड से मौत का समाचार न होना बताते है।...

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद विचाराधीन कैदियों की जल्द होगी रिहाई

Image
वाराणसी:- दी सेन्ट्रल बार एसोसिएशन बनारस वाराणसी के महामंत्री कन्हैया लाल पटेल, वरिष्ठ अधिवक्तागण गोपाल कृष्ण, राजेश गुप्ता, चन्द्रशेखर सेठ व विनय सिंह पिन्टू ( संयुक्त मंत्री प्रशासन ) ने  उच्चतम न्यायालय के आदेश दिनांक 7 मई 2021 का स्वागत करते हुए जिला जज, वाराणसी से अपील किये है कि त्वरित माननीय सुप्रीमकोर्ट के आदेश का अनुपालन सुनिश्चित किये जाने के लिए जेल प्रशासन को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किये जाने की मांग किये हैं। अधिवक्ताओं ने कहाकि जेलों की स्थिति बहुत खराब है तथा जेलों में बहुतायत कैदी संक्रमित है अब सुप्रीमकोर्ट द्वारा जारी आदेश से जेलों में कैदियों की संख्या कम होगी तथा उनके संक्रमित होने का खतरा भी टलेगा। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की दूसरी लहर से 'भयावह' स्थिति बनी हुई है. मगर तमाम सख्तियों के बावजूद संक्रमण से हालात बिगड़ते जा रहे हैं. कोविड संक्रमण हर दिन एक नया रिकॉर्ड तोड़ रहा है. आलम यह है कि चार दीवारी के अंदर रहने वाले लोगों पर भी कोरोना ने हमला बोला है. तमाम जेलों के अंदर कैदियों के कोरोना से संक्रमित की खबरें आई हैं। कोरोना का साया राजधानी दिल्ली में ...

विचारधारा की राजनैतिक लडाई

Image
  By:-RAJESH GUPTA (ADVOCATE) विचार व्यक्ति व समाज को आईना दिखाता है और यह विचार ही है, जो किसी व्यक्ति या संगठन को खड़ा करता है या रसातल में ले जाता है। व्यक्ति का निर्माण भी विचार से ही होता है और विचार की लड़ाई लड़कर ही व्यक्तियों ने इतिहास में अपना नाम दर्ज करवाया है। महात्मा गांधी व्यक्ति के रूप में एक स्थूल काया थे और जब विचार बनकर समाज के सामने आए, तब 'राष्ट्रपिता' भी लोग कहने लगे। यही विचारधारा राष्ट्र व समाज की दिशाएं निर्धारित करती है और निर्माण और विनाश भी करती है। यहां मैं यह जरूर कहना चाहूंगा कि विचारधाराएं भिन्न होती हैं इसलिए मतांतर मान्य है, परंतु किसी भी विचार को इसलिए दरकिनार कर देना कि वो अपने खुद के विचारों से मेल नहीं खाता, लोकतांत्रिक नहीं कहा जा सकता है। अगर कोई व्यक्ति या संगठन किसी भी विचार को इसलिए सिरे से खारिज करता है कि वो विचार उसके स्वयं के विचार से मेल नहीं खाता तो ऐसे व्यक्ति को हम फासिस्ट या तानाशाह कह सकते हैं। कुछ ऐसी ही वैचारिक लड़ाई वर्तमान में भारतीय राजनीतिक पटल पर देखने को मिल रही है। जब से नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार भारत के क...

वर्चुअल कोर्ट में न्यायिक कार्य के संचालन में पारदर्शिता व मुकदमों की सुनवाई के लिए जानिए किसने क्या कहा और क्या माँग की?

Image
  वाराणसी:- विदित हो कि वर्तमान परिवेश में कोरोना संक्रमण के कारण देश की स्थिति काफी खराब है तथा वाराणसी में तमाम न्यायिक अधिकारियों के साथ ही साथ अधिवक्ता भी संक्रमित हुए हैं।  ऐसे में माननीय उच्च न्यायालय के आदेश के परिपेक्ष्य में जनपद न्यायालय बंद है तथा जेल में बंद अभियुक्तों के जमानत प्रार्थना पत्र की सुनवाई वर्चुअल कोर्ट के द्वारा सम्पादित किये जाने का प्रावधान बनाया गया है। कन्हैया लाल पटेल (महामंत्री, दी सेन्ट्रल बार एसोसिएशन, वाराणसी) ने  मेल के जरिए जनपद न्यायाधीश को अवगत कराया कि सत्र न्यायालय के अधीन सभी न्यायालयों के द्वारा समय पर जमानत प्रार्थना पत्र की सुनवाई के लिए तारीख व समय अधिवक्ताओं को SMS अथवा मैसेज के बाबत नहीं दे रहे हैं, जिस कारण अधिवक्ता साथी मुकदमों की तैयारी भी नहीं कर पा रहे है। एकाएक फोन से सम्बन्धित कोर्ट के बाबू द्वारा यह सूचना प्रेषित किया जा रहा है कि अभी एक घंटे बाद आपके बेल की सुनवाई होना है। उपरोक्त के कारण बहुत ही अव्यवस्था उत्पन्न हो गयी है।  महामंत्री कन्हैयालाल पटेल ने मांग किया कि न्याय हित में नित्यप्रतिदिन के मुकदमे की जो त...