Posts

Showing posts from June, 2021

धोखाधड़ी व बलात्कार के आरोपी की द्वितीय जमानत याचिका मंजूर

Image
👉""बचाव पक्ष की ओर से फौजदारी अधिवक्ता रवि प्रकाश श्रीवास्तव,संजय पटेल, अंकुर पटेल व अभय सिंह ने पक्ष रखा"" वाराणसी :-प्रभारी अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सप्तम) के न्यायाधीश नितेश कुमार सिन्हा की अदालत ने धोखाधड़ी व बलात्कार के आरोपी बिहार निवासी मोहम्मद जफर की जमानत याचिका मंजूर करते हुए उसे 25-25 हजार के दो जमानत बंद पत्र देने पर रिहा करने का आदेश दिया।   न्यायालय ने जमानत प्रार्थना पत्र स्वीकार करते हुए कहां की प्रथम सूचना रिपोर्ट बलात्कार व धोखाधड़ी के साथ अन्य धाराओं में दर्ज की गई थी अभियुक्त को उक्त धाराओं में न्यायिक अभिरक्षा में लिया गया था लेकिन विवेचना उपरांत बलात्कार व धोखाधड़ी के आरोप का साबित होना नहीं पाया गया वादिनी व अभियुक्त के बीच जमीन व मकान के विवाद होने के कारण फर्जी मुकदमा पंजीकृत करा दिए जाने की बात कही गई है वादी द्वारा अपनी स्वतंत्र सहमति से जाफर के साथ सन 2016 में शादी की गई है तथा दोनों के संबंध से 3 वर्ष की एक बच्ची भी है वादिनी के भाई व जाफर के बीच जमीन संबंधी विवाद होने के बाद में उक्त मुकदमा  गलत तत्वों के आधार पंजीकृत कराने की बात...

हरिश्चंद्र महाविद्यालय के नवनियुक्त प्राचार्य ने संभाला कार्यभार

Image
वाराणसी: -हरिश्चंद्र महाविद्यालय वाराणसी के वर्तमान प्राचार्या महोदया डॉ. ज्योत्स्ना चतुर्वेदी जी एवं भूतपूर्व प्राचार्य डॉ. ओम प्रकाश सिंह जी सेवानिवृत हो गये। डॉ. ज्योत्स्ना चतुर्वेदी जी के सेवानिवृति के फलस्वरूप हरिश्चन्द्र महाविद्यालय वाणिज्य विभाग के अध्यक्ष डॉ. अनिल प्रताप सिंह ने प्राचार्य पद के दायित्व पर पदभार ग्रहण किया।  नवनियुक्त प्राचार्य डॉ. अनिल प्रताप सिंह को हरिश्चंद्र महाविद्यालय वाराणसी के प्रबंधक विमल कुमार जैन ने पदभार ग्रहण कराया। नवनियुक्त प्राचार्य का महाविद्यालय के प्राध्यापकों, कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं ने बहुत गर्मजोशी से स्वागत किया। सेवानिवृत्त प्राचार्या डॉ. ज्योत्स्ना चतुर्वेदी एवं डॉ. ओम प्रकाश सिंह को नम आँखो से विदाई भी दिया गया।

👉पास्को एक्ट में अभियुक्त को मिली जमानत

Image
                           👉""बचाव पक्ष की ओर से वरिष्ठ व विद्वान अधिवक्ता हरिशंकर सिंह और उनके सहयोगी मिथिलेश मिश्रा व ज्योति सिंह ने पक्ष रखा""   वाराणसी:- न्यायालय विशेष न्यायाधीश (पास्को अधिनियम)/ अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश वाराणसी के न्यायधीश राजेंद्र त्रिपाठी की अदालत ने पास्को एक्ट 363,366,376 भाoदoसo व 3/4 पास्को एक्ट के बढ़ोतरी धाराओं 406,506 भाo दo सo में अभियुक्त कृष्ण पाल सिंह पुत्र ओमवीर सिंह निवासी ग्राम नागर थाना अछनेरा जनपद आगरा को जमानत दे दी।  👉अभियोजन के अनुसार थाना भेलूपुर में प्राथिमिकी दर्ज कराई गई की दिनांक 23/08/2020 की रात 3 बजे वादिनी की लड़की घर से कहीं चली गई। वह अपने साथ एक्टिवा स्कूटी up65 डी 9984 ब्राउन कलर भी लेकर गई। उसकी जन्म तिथि दिनांक 03/03/2003 है। पीड़िता ने धारा 161 दंo प्रoसंo के बयान में अमानत में खयानत के बिंदु पर कोई कथन नहीं किया है। पीड़िता ने धारा 164 दंo प्रoसंo के बयान में इस बिंदु पर यह बताया कि ओमवीर ने उसकी 10वीं की मार्कशीट सर्टिफिकेट व उसके बैग से पैसे ...

फर्जी अंकपत्र के मामले में आरोपित को मिली जमानत

Image
  👉""बचाव पक्ष की ओर से विद्वान व वरिष्ठ अधिवक्ता हरिशंकर सिंह व उनके सहयोगी मिथिलेश मिश्रा, ज्योति सिंह ने पक्ष रखा"" वाराणसी:- न्यायालय अपर सत्र न्यायाधीश (प्रथम) के न्यायाधीश संजीव सिन्हा की अदालत ने फर्जी अंकपत्र के मामले में धारा 419, 420, 467, 468, 471 भारतीय दंड संहिता के आरोपित मोहम्मद हम्माद उम्र 35 वर्ष पुत्र जलालुद्दीन निवासी गोपालपुर पोस्ट सरदहा थाना महाराजगंज आजमगढ़ को जमानत दे दी। आरोपित के द्वारा एक एक लाख का व्यक्तिगत बंधपत्र एवं समान राशि की दो जमानत संबंधित मजिस्ट्रेट के समक्ष दाखिल करने पर जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया। ✍️अभियोजन कथानक के अनुसार वादी डॉ प्रदीप कुमार संयुक्त शिक्षा निदेशक वाराणसी मंडल वाराणसी द्वारा थाना प्रभारी कैंट वाराणसी को संबोधित तहरीर प्रस्तुत करके इस आशय की प्राथमिकी दर्ज कराई गई कि शासनादेश संख्या 852/15/2/2015/34(100)/11 अगस्त 2015 के निर्देशानुसार शिक्षा निदेशक माध्यमिक लखनऊ के पत्रांक दिनांक 21/08/2015 के अनुपालन में अवगत कराया जाना है कि राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में प्रशिक्षित स्नातक वेतन क्रम पुरुष/महिला शाखा में...

👉केजीएन जिम के संचालक व समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने दिया ज्ञापन

Image
वाराणसी:- अपर जिला मजिस्ट्रेट वाराणसी को केजीएन जिम के मालिक मोहम्मद जुल्फिकार नेे जिम को खोलने को लेकर ज्ञापन दिया साथ मेे समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता दिलशाद अहमद साहब ,पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष कमाल अख्तर, अधिवक्ता समाज नगर अध्यक्ष जमाल अंसारी पार्षद, वरिष्ठ नेता अनिल सोनी, सैफ अंसारी, मोहम्मद इमाम शोएब खान , परवेज अंसारी आदि लोग उपस्थित थे।  केजीएन जिम संचालक मोहम्मद जुल्फीकार ने कहा कि लॉकडाउन केे उपरांत लगभग 3 महीने से जिम लगातार बंद है जिम बंद होने के कारण कमरे का किराया देना पड़ रहा है। ऐसे में जिम बंद होने पर हम लोगों को जीवन यापन करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। शासन प्रशासन को चाहिए कि जिम खोलने का भी आदेश दिया जाए जिससे युवा जिम जाकर एक्सरसााइज कर स्वस्थ रह सके और जिम खुलने से हम जिम संचालक की भी आर्थिक स्थितिि दुरस्त हो सके।

चेतगंज थाना अनैतिक देह व्यापार के मामले में जमानत मंजूर

Image
  👉""बचाव पक्ष की ओर से विद्वान अधिवक्ता रामजी श्रीवास्तव व सहयोगी हर्षित सिंह,विपिन पाठक, अंकुर पटेल ने पक्ष रखा"" वाराणसी:- न्यायालय अपर सत्र न्यायाधीश /द्रुतगामी न्यायालय वाराणसी के न्यायाधीश अशोक कुमार यादव की अदालत ने अनैतिक देह व्यापार के मामले में मुoअoसंo 77/2021  धारा- 3,4,5,6,7 अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम में आरोपित वंदना मुखर्जी पत्नी ज्ञान मुखर्जी पुत्र स्वर्गीय जयप्रकाश निवासी प्रीतम नगर थाना धूमगंज इलाहाबाद हाल पता कमलापति कॉलोनी औरंगाबाद थाना लक्सा वाराणसी व सुमन सोनी पत्नी काशीनाथ उपाध्याय पुत्री राम हरिक् प्रसाद शर्मा निवासी बुनकर कॉलोनी नाटी इमली थाना चेतगंज वाराणसी को जमानत दे दी। आरोपित के द्वारा न्यायालय मजिस्ट्रेट के समक्ष एक एक लाख का व्यक्तिगत बंद पत्र एवं समान राशि की दो दो  जमानते दाखिल करने पर जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया।  ✍️अभियोजन के अनुसार दिनांक 30/05/2021 को एसीपी चेतगंज नितेश प्रताप सिंह अपने सहयोगी पुलिस कर्मचारियों के साथ पैदल गस्त में तेलियाबाग तिराहे पर थे तो मुखबिर की सूचना पर की कैलगढ़ कॉलोनी में एक चार मंजिला मकान क...

जिला शासकीय अधिवक्ता के विरोध पर आरोपी की जमानत नामंजूर

Image
""जमानत प्रार्थना पत्र का विरोध सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी मुकेश कुमार श्रीवास्तव ने किया"" वाराणसी :- अपर सत्र न्यायाधीश तृतीय की अदालत ने धोखाधड़ी के आरोप में बिहार निवासी आरोपित रमजान अंसारी की जमानत याचिका नामंजूर कर दी।   अभियोजन के अनुसार उप निरीक्षक राजकुमार पांडेय मय हमराह पुलिसकर्मियों के साथ मौजूद थे तभी प्रभारी निरीक्षक लंका द्वारा अपराधियों के विरुद्ध संयुक्त चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया गया निर्देश के अनुपालन में विश्व सुंदरी पुल के नीचे पहुंचकर उपनिरीक्षक चेकिंग करने लगे जरिए मुखबीर सूचना प्राप्त हुई की कुछ लोग चोरी की मोटरसाइकिल बेचने व ठिकाने लगाने की फिराक में मुरारी चौक की तरफ से आकर मलेशिया होते हुए बिहार की तरफ जाने वाले हैं। मुखबिर की सूचना पर विश्वास करते हुए थोड़ी ही देर में मुरारी चौकी की तरफ से 45 मोटरसाइकिल सवार आते दिखाई दिए जिन्हें मुखबिर के इसारा करने पर टार्च की रोशनी व हाथ से रुकने का इशारा किया गया वह नहीं रुके और अपनी अपनी मोटरसाइकिल वापस मोड़ते हुए सामने घाट की तरफ भागने का प्रयास किए जिसमें दो तीन मोटरसाइकिल सवार फिस...

पास्को एक्ट के मामले में आरोपित को मिली अन्तरिम जमानत

Image
""बचाव पक्ष की ओर से विद्वान अधिवक्ता श्रीकांत प्रजापति व संजय कुमार विश्वकर्मा ने पक्ष रखा"" वाराणसी :-किशोर न्याय बोर्ड बड़ा लालपुर चांदमारी वाराणसी के न्यायाधीश उज्जवल उपाध्याय की अदालत ने पास्को एक्ट व छेड़छाड़ के मामले में  मुoअoसंo 141/21 की धारा 354,354घ भाo दo सo व 7/8 पास्को एक्ट में आयुष सिन्हा पुत्र प्रमोद सिंहा,निवासी बहेलिया टोला मच्छरहट्टा वार्ड रामनगर वाराणसी को अंतरिम जमानत दे दिया।  आरोपी द्वारा सम्बंधित मजिस्ट्रेट के समक्ष 20-20 हजार रुपये का स्वबन्धपत्र एवं इस आशय की अंडरटेकिंग दाखिला करने पर कि वह आठ सप्ताह 04/07/2021 की अंतरिम जमानत के पश्चात स्वयं बाल अपचारी को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष समय 10:30 बजे प्रस्तुत करेंगे। किशोर अपचारी को अंतरिम जमानत अवधि के दौरान किसी प्रकार की शारीरिक मानसिक खतरे में नहीं पड़ने देगा, किसी अन्य अपराध के संपर्क में नहीं आने देगा, किसी प्रकार के अपराध में लिप्त नहीं होने देगा तथा किसी गवाह को प्रभावित नहीं करेगा को दाखिल करने पर आठ सप्ताह दिनांक 04/07/2021 के लिए अंतरिम जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया।

एनडीपीएस एक्ट में आरोपित को मिली जमानत

Image
👉""बचाव पक्ष की ओर से विद्वान अधिवक्ता श्रीकांत प्रजापति, संजय कुमार विश्वकर्मा व विनोद यादव ने पक्ष रखा"" वाराणसी:- अपर सत्र न्यायाधीश/ विशेष न्यायधीश एनडीपीएस एक्ट (13) पीठासीन अधिकारी मनोज कुमार सिंह की अदालत ने एनडीपीएस एक्ट के  आरोपी  संदीप कुमार गौड़  पुत्र खूब लाल गौड़ निवासी निठूर महेरामपुर थाना चौरा जिला भदोही को मुoअo संख्या 348/2020,धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट   में आरोपित के द्वारा एक एक लाख रुपए की पी बी एवं समान धनराशि की दो विश्वसनीय प्रतिभू संबंधित न्यायालय/ मजिस्ट्रेट की संतुष्टि में प्रस्तुत किए जाने पर तथा इस आशय की अंडरटेकिंग दिए जाने पर जमानत पर रिहा किया जाए कि वह नियत तिथि पर विचारण न्यायालय के समक्ष उपस्थित रहेगा तथा आरोप साक्ष्य एवं धारा 313 दo प्रo सo के स्तर पर व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होता रहेगा तथा स्थगन नहीं लेगा।        👉अभियोजन के अनुसार दिनांक 18/09/2020 को थाना फूलपुर में अभियोग दर्ज हुआ कि उपनिरीक्षक हरिकेश सिंह मय हमराह कर्मचारी गण के साथ देखभाल क्षेत्र व चेकिंग मंगारी बाजार में मौजूद थे कि जरिए मुखबिर से सूच...

कैट ने अमिताभ ठाकुर जबरिया रिटायर केस में जवाब माँगा

Image
उत्तर प्रदेश के पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर द्वारा अपने जबरिया रिटायर के आदेश को दी गयी चुनौती पर  सूत्रों के अनुसार केंद्रीय प्रशासनिक अधिकरण (कैट) की लखनऊ बेंच ने आज केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार से जवाब माँगा हैं. उन्हें गृह मंत्रालय, भारत सरकार के आदेश के क्रम में  उत्तर प्रदेश शासन द्वारा 23 मार्च 2021 को अनिवार्य सेवानिवृति दी थी. यह आदेश प्रशासनिक सदस्य ए मुखोपाध्याय की बेंच ने अमिताभ, केंद्र सरकार की अधिवक्ता प्रयागमती गुप्ता तथा राज्य सरकार के अधिवक्ता एस एस राजावत को सुनने के बाद दिया. अमिताभ ने कैट को बताया कि यह आदेश पूरी तरह मनमाना तथा अस्पष्ट है जिसमे आदेश देने का कोई कारण नहीं बताया गया है. अतः उन्होंने भारत सरकार से इस संबंध में कारण पूछा किन्तु उन्हें अब तक कारण नहीं बताया गया है.  इतना ही नहीं उन्हें पहले आरटीआई एक्ट की  धारा 8(1)(आई) तथा बाद में धारा 8(1)(जे) में सूचना देने से मना कर दिया गया है. केंद्र व राज्य सरकार के अधिवक्ताओं ने जवाब के लिए 08 सप्ताह का समय माँगा जिसका अमिताभ द्वारा इस आदेश से उन्हें गंभीर सामाजिक एवं वित्तीय क्षति पहुंचने के आधा...

बनारस के वरिष्ठ अधिवक्ता को पूर्व चेयरमैन ने दिया मेडिकल क्लेम चेक

Image
वाराणसी :- कोरोना महामारी में जहाँ आम जनमानस के साथ साथ अधिवक्ता भी आर्थिक स्थिति से जूझ रहे है। वही अधिवक्ता हरिशंकर सिंह के द्वारा लगातार प्रयासों से आर्थिक सहायता चेक सहयोग धनराशि के रूप में अधिवक्ताओ को प्रदान किया जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार को वाराणसी जनपद के वरिष्ठ अधिवक्ता प्रदीप कुमार सिंह को पच्चीस हजार रुपया की आर्थिक सहायता चेक (मेडिकल क्लेम) वरिष्ट अधिवक्ता हरिशंकर सिंह (पूर्व चेयरमैन व सदस्य बार कॉउन्सिल ऑफ उत्तर प्रदेश) के द्वारा प्रदान किया गया। आर्थिक सहायता चेक प्राप्त करने के पश्चात अधिवक्ता प्रदीप कुमार सिंह ने अधिवक्ता हरिशंकर सिंह की हृदय से कोटि कोटि प्रशंसा की और कहा की पूर्व चेयरमैन अधिवक्ता हरिशंकर सिंह द्वारा पूर्व व वर्तमान में किए जा रहे कार्य काफी सराहनीय व प्रशंसनीय है। हमारी शुभकामना है कि वह ऐसे ही ऊर्जावान के साथ अधिवक्ता हित मे भविष्य में भी निरंतर कार्य करते रहे। इस मौके पर अधिवक्ता संजय सिंह दाढ़ी,राजीव रंजन मिश्रा,शशिकांत दुबे,राजेश मिश्रा,बृजेश सिंह, अभिषेक कुमार, मिथिलेश मिश्रा, नीरज पांडेय व अन्य अधिवक्तागण उपस्थित रहे।

""एडवोकेट्स प्रोटेक्शन एक्ट"" मंसौदा तैयार करने के लिए सात सदस्यों की टीम गठित

Image
वकीलों और उनके परिवार के सदस्यों पर हाल के हमलों को ध्यान में रखते हुए बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने वकीलों को उनके कर्तव्यों को पूरा करने में सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए "एडवोकेट्स_प्रोटेक्शन_एक्ट" का मसौदा तैयार करने के लिए सात सदस्यीय समिति का गठन किया।

विधिक पत्रकार एसोसिएशन व बार के पदाधिकारियों ने पत्रकार की मृत्यु पर शोक जताते हुए क्या कहा....

Image
  वाराणसी। प्रतापगढ़ में पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव की सन्दिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु पर सेंट्रल बार एसोसिएशन और विधिक पत्रकार एसोसिएशन ने संयुक्त रूप से बैठक कर कड़ी निंदा की है। सेंट्रल बार महामन्त्री कन्हैया लाल पटेल ने शोक जताते हुए कहा कि पत्रकार की मृत्यु सन्दिग्ध है ऐसे में उच्चस्तरीय जांच कराकर सच्चाई सामने आनी चाहिए,पत्रकार के आश्रित को नौकरी भी मिलनी चाहिए। वही विधिक पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष मेराज फारूकी जुग्गन व महामन्त्री घनश्याम मिश्र ने कहा कि यूपी में पत्रकारों का उत्पीड़न और हत्या बन्द होनी चाहिए और पत्रकार सुरक्षा कानून लागू होना चाहिए,साथ ही पत्रकार के आश्रित को 50 लाख मुआबजा और नौकरी मिलनी चाहिए,शोकसभा कर श्रद्धाजंलि दी गई। बैठक में रंजन मिश्र,वीरेंद्र सिंह,मनोज तिवारी,विनय सिंह पिंटू,राजा आनन्द ज्योति सिंह,सुजीत पाण्डेय,घनश्याम सिंह,अंकुर पटेल,देवेन्द्र परमार,बद्री पाण्डेय,अंशुमान सिंह आदि शामिल रहे। 👇वहीं प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया भी यूपी सरकार से मांगी रिपोर्ट

लोनी वायरल वीडियो मामले में ट्विटर, कुछ पत्रकारों और फैक्ट चेकर्स के ऊपर मुकदमा दर्ज

Image
  यूपी पुलिस ने लोनी वायरल वीडियो मामले में ट्विटर, कुछ पत्रकारों और फैक्ट चेकर्स के खिलाफ  अंतर्गत धारा 153, 153ए, 295ए, 505,120बी और 34 के तहत प्राथमिकी दर्ज की।

अमिताभ ठाकुर ने उठाए सवाल,भेलूपुर चैन स्नैचिंग मामला

Image
 वाराणसी :- रिटायर्ड आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने भेलूपुर थाना अंतर्गत क्षेत्र में महिला से चैन स्नैचिंग के मामले में भेलूपुर पुलिस के द्वारा किए गए खुलासे को लेकर ट्विटर के माध्यम से अमिताभ ठाकुर ने दस्तावेज डालकर सवाल खड़े कर दिए। 👇 https://twitter.com/Amitabhthakur/status/1404617890821644290?s=19 वही बृजेश श्रीवास्तव ने भी अमिताभ ठाकुर के ट्विटर पर कमेन्ट कर लोहता व भेलूपुर पुलिस पर सवाल उठाए, जो अपने टि्वटर हैंडल पर कुछ पुराने दस्तावेज डालकर कमेंट किए।👇 https://twitter.com/Brijesh32609559/status/1404700546032824320?s=19

वाराणसी के अधिवक्ता को मिला जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी महानगर अध्यक्ष का कमान

Image
वाराणसी:- जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के निर्देश पर वाराणसी महानगर अध्यक्ष अनूप कुमार सिंह एडवोकेट को नियुक्त किया गया है।  अधिवक्ता अनूप कुमार सिंह को जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी का महानगर अध्यक्ष बनाए जाने पर अधिवक्ताओं में खुशी की लहर है।  बता दें कि अनूप कुमार सिंह हरिश्चंद्र महाविद्यालय के पूर्व छात्र संघ महामंत्री व कचहरी में सेंट्रल बार एसोसिएशन के पूर्व सहायक सचिव प्रशासन के पद पर नियुक्त रह चुके हैं। इस बात की जानकारी पार्टी के जिला अध्यक्ष मनीष कुमार सिंह ने देते हुए कहा कि अनूप कुमार सिंह जी के पास राजनीतिक अनुभव है पार्टी में इनके नियुक्त होने से पार्टी को मजबूती प्रदान होगी।

मऊ के वरिष्ठ अधिवक्ता को पूर्व चेयरमैन ने दिया बीस हजार रुपये का चेक

Image
वाराणसी :- कोरोना महामारी में जहाँ आम जनमानस के साथ साथ अधिवक्ता भी आर्थिक स्थिति से जूझ रहे है। वही अधिवक्ता हरिशंकर सिंह के द्वारा लगातार प्रयासों से आर्थिक सहायता चेक सहयोग धनराशि के रूप में अधिवक्ताओ को प्रदान किया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को मऊ जनपद के वरिष्ठ अधिवक्ता ग्रिन चंद शर्मा को बीस हजार रुपया की आर्थिक सहायता चेक वरिष्ट अधिवक्ता हरिशंकर सिंह (पूर्व चेयरमैन व सदस्य बार कॉउन्सिल ऑफ उत्तर प्रदेश) जी के द्वारा प्रदान किया गया।  आर्थिक सहायता चेक प्राप्त करने के पश्चात अधिवक्ता ग्रिन चंद्र शर्मा ने अधिवक्ता हरिशंकर सिंह जी की भूरी भूरी प्रशंसा की और कहा की पूर्व चेयरमैन अधिवक्ता हरिशंकर सिंह द्वारा पूर्व व वर्तमान में किए जा रहे कार्य काफी सराहनीय व प्रशंसनीय है। हमारी शुभकामना है कि वह नित-प्रतिदिन ऐसे ही ऊर्जा के साथ अधिवक्ता हित मे भविष्य में भी निरंतर कार्य करते रहे।  इस मौके पर अधिवक्ता मिथिलेश मिश्रा, नीरज पांडे, अंकुर पटेल, वरुण कुमार पण्डित, संघर्ष तिवारी व अन्य अधिवक्तागण उपस्थित रहे।

अधिवक्ता की गाड़ी फोड़, अपनी बाइक छोड़,हमलावर हुआ फरार,वाराणसी मुख्यालय पर घटी घटना

Image
👉""बदमाशों ने अधिवक्ता की गाड़ी का शीशा तोड़ चालक पर किया हमला हुआ फरार"" 👉""पुलिस आफिस के सामने हुवा उचकागिरी मामला संदिग्ध""    वाराणसी:-:कैण्ट थाना क्षेत्र में जिला मुख्यालय पुलिस ऑफिस के ठीक सामने एक अधिवक्ता के ड्राइवर के साथ हौसला बुलंद बदमाशों ने किया मारपीट हुआ फरार | मामले की जब जानकारी ली गयी तो अधिवक्ता मान बहादुर सिंह ग्राम शाहपुर चौबेपुर निवासी ने बताया की मेरी स्विफ्ट डिजायर गाड़ी जिसका नम्बर (यूपी 65 डी पी 4243 ) है मेरी गाड़ी चंदन यादव युवक खुटहना चौबेपुर निवासी चलाया करता है जो रोज की भांति 10 जून गुरुवार दोपहर जिला मुख्यालय गेट के सामने दैत्राबीर मन्दिर के बगल में गाड़ी खड़ा करके अंदर बैठा था वही हम अधिवक्तागण कचहरी में अपना काम से गए हुए थे | हमलावर की बाइक👇   गाड़ी चालक चन्दन ने बताया की दोपहर दो बजे के आसपास दो बाइकों से चार हौसला बुलंद बदमाशों ने गाड़ी के पास आकर गाली-गलौज करते हुए मारपीट करना चाहा अपना बचाव करते हुए मै जिला मुख्यालय के अंदर भागकर जान बचाई, वही फेल होते देख बदमाशों ने अधिवक्ता की गाड़ी के आगे का शीशा मार्कर तो...

एसबीआई कचहरी में वैक्सीनेशन कैम्प का हुआ आयोजन,चंद्र भूषण कुमार सिंह (डीसीएम) ने किया उद्घाटन

Image
    ""नए उपमहाप्रबंधक श्री चंद्र भूषण कुमार सिंह के कर कमलों द्वारा किया गया उद्घाटन"" वाराणसी:- कचहरी स्थित एसबीआई के मुख्य कार्यालय में वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया इस अवसर पर आज बतौर डिजियम चंद्रभूषण कुमार सिंह ने जॉइनिंग किया और मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बताया कि हमारा एसबीआई वैक्सीनेशन में आगे चल रहा है और हमारे सेंटर पर लगभग 92 परसेंट लोगों ने वैक्सीनेशन करवा लिया है वही आज चंद्र भूषण कुमार सिंह बतौर मुख्य अतिथि को वैक्सीनेशन सेंटर का एसबीआई के मुख्य कार्यालय में उद्घाटन किया और मीडिया के माध्यम से संदेश पहुंचाते हुए उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है हमारे समस्त कर्मचारी का वैक्सीनेशन हूं और वही आमजन से हमारा सामंजस्य अच्छा बना रहे हम बेहतर सर्विस देने को तत्पर है | एसबीआई ट्रेनिंग सेंटर कचहरी एसबीआई आंचलिक कार्यालय के पीछे में किया गया है। उद्घाटन नए उपमहाप्रबंधक श्री चंद्र भूषण कुमार सिंह के कर कमलों द्वारा किया गया। इस अवसर पर चंद्र भूषण कुमार डीसीएम के अलावा अवंतिका  सिंह समाचार अखिलेश तिवारी संतोष कुमार प्रशांत कुमार सिंह आदि लोग शामिल रहे।

हरिश्चंद्र महाविद्यालय 2021-22 UG/PG प्रवेश सम्बन्धी नोटिफिकेशन जारी

Image
वाराणसी : हरिश्चंद्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय में स्नातक, स्नातकोत्तर एवं विधि (एल.एल.बी.) प्रथम वर्ष (सत्र 2021-22) में प्रवेश हेतु प्रवेश परीक्षा आवेदन ऑनलाइन भरे जा सकेंगे। ऑनलाइन आवेदन करने के लिये महाविद्यालय के वेबसाइट  www.hcpgcollege.edu.in पर लॉगिन करना होगा एवं दिये हुये लिंक पर जाकर आवेदन करना होगा। अभ्यर्थियों से विशेष आग्रह रहेगा  कि वे अपना आवेदन करने से पूर्व कॉलेज का (विवरण-पुस्तिका) Prospectus  डाउनलोड कर अच्छे से पढ़ लें। आवेदन करने वाले अभ्यर्थी किसी भी कक्षा में एक बार ही आवेदन करें। कभी-कभी सर्वर समस्या से तकनीकी समस्या आ सकती है यदि ऐसा होता है तो निर्धारित शुल्क भरने के 24 घण्टे बाद तक प्रतीक्षा करें उसके बाद भी आवेदन नहीं हो पा रहा है तो एजेन्सी के मेल पर सूचित करें दुबरा भुगतान न करें एजेंसी द्वारा समस्या का समाधान किया जायेगा। एजेंसी का मेल एड्रेस है  onlinehelpdesk11@gmail.com ।  यदि कोई अभ्यर्थ किसी कक्षा में सूचना के बाद भी दुबारा भुगतान करता है तो इसकी समस्त जिम्मेवारी उसकी स्वयं की होगी महाविद्यालय प्रशासन इसके लिये जिम्मेवार नहीं ...

कोविड19 की महामारी में अधिवक्ताओ की सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर्य रहेंगे, प्रण करते हैं:शम्भू शरण चौरसिया

Image
वाराणसी । कोरोना काल मे संक्रमण से बचाव में जहाँ प्रशासन हर तरह से कदम उठा रही है,वही तमाम सामाजिक संथाएँ भी इस कार्य मे अपने अपने तरीके से सहयोग करने में लग हुई हैं। आगामी कोर्ट खुलने पर कचहरी में अधिवक्ताओं की कामकाज की भीड़ को देखते अधिवक्ता शम्भू शरण चौरसिया ने बार कॉउन्सिल के पूर्व चेयरमैन व सदस्य हरिशंकर सिंह के हाथों अधिवक्ताओं में मास्क,पेन व सेनेटाइजर का वितरण कोरोना महामारी से वकीलों को निजात दिलाने के लिये दिया। पूर्व अध्यक्ष बनारस बार शम्भू शरण चौरासिया ने कहा कि हम लोगो ने पहले कुछ दिनों से लगातार वकीलों की चिंता करते हुए उनके बीच कोरोना से बचाव के समान वितरित करते चले आ रहे हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को भी कचहरी में 200 वकीलों को कोरोना से बचाव हेतु  मास्क एन 95, सेनेटाइजर व पेन बांटा गया। जब भी अधिवक्ता हित मे जो भी सहयोग सम्भव होगा वो करता रहूंगा। कोरोना की समाप्ति तक वकीलों के बीच बचाव के सामान वितरित करता रहूंगा। *""संघर्ष हमारा जीवन है कोरोना की महामारी में""* बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के पूर्व चेयरमैन हरिशंकर सिंह ने कहा कि पूर्व अध्यक्ष शम्भू श...

उपचुनाव को लेकर वाराणसी में सरगर्मी तेज,अधिवक्ता प्रत्याशी ने किया प्रचार-प्रसार

Image
वाराणसी :-उत्तर प्रदेश के त्रिस्तरीय चुनाव के परिणाम घोषित होने के उपरांत हारे हुए प्रत्याशी को निराशाजनक हार का सामना देखना पड़ा। कोविड-19 महामारी के अंतर्गत कुछ जगहों के नवनिर्वाचित प्रत्याशी की आकस्मिक मृत्यु होने के पश्चात उनकी पद खाली रह गई जिससे रिक्त पदों को लेकर शासन प्रशासन द्वारा उपचुनाव किए जाने को है। उपचुनाव को लेकर वहां के हारे हुए प्रत्याशीयो में फिर से सरगर्मी बढ़ गई। वाराणसी के ब्लॉक चिरईगांव सेक्टर नंबर 4 जिला पंचायत सदस्य की प्रत्याशी माधुरी कुमारी (अधिवक्ता) ने वाराणसी कचहरी परिसर में आकर अधिवक्ता गण के बीच प्रचार प्रसार किया।   बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के पूर्व चेयरमैन व सदस्य हरिशंकर सिंह से शिष्टाचार मुलाकात कर आशीर्वाद लिया व आगामी उपचुनाव में सहयोग करने व कराने का आग्रह भी किया। इस अवसर पर अधिवक्ता देवेंद्र परमार ,अंकुर पटेल, आदर्श यादव, पूर्व उपाध्यक्ष सेंट्रल बार राकेश पांडे व सुनील मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे।

अधिवक्ताओं द्वारा FIR स्पंज को लेकर ज्ञापन तो दूसरी तरफ मंत्री जी का खंडन पेपर 2018 के साथ

Image
वाराणसी । बार एसोसिएशन अध्यक्ष विनोद पांडे(9935772497) व कन्हैयालाल पटेल (9140523080) के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने पुलिस प्रशासन को चेतावनी दी है की शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन के बावजूद अधिवक्ताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया और जब तक एफआईआर वापस नहीं होता है तब तक हम लोग धरना प्रदर्शन करते रहेंगे ।  डीएम पोर्टेको पर प्रदर्शन करते अधिवक्ता अधिवक्ताओं ने आज बंदी के बाद भी काफी संख्या मे धरना, प्रदर्शन करने पंहुचे हुए थे, जबरदस्त गुस्से का इजहार किया, बनारस बार के सभागार मे सभा कर अधिवक्ताओं ने जुलूस निकालकर मंत्री रविंद्र जायसवाल के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। ज्ञापन देते वाराणसी अधिवक्ता अधिवक्ताओं द्वारा एसीपी विनय सिंह को पत्रक भी दिया गया, सभा की अध्यक्षता बनारस बार के अध्यक्ष विनोद पांडे व संचालन कन्हैया पटेल ने किया सभा में अधिवक्ताओं ने एक स्वर में पुलिस द्वारा दर्ज एफआईआर को मनमाना और फर्जी बताया और यह मांग की तत्काल एफआईआर को स्पंज किया जाए मंत्री अपने बयान का खंडन अधिवक्ताओं से मिल कर भी कर सकते थे, एसोसिएशन के अध्यक्ष विनोद पांडे ने कहा की राज्यमंत्री पहले वकील हैं औ...

मंत्री के पोस्टर पर कालिख पोतने पर अधिवक्ताओं के ऊपर FIR, जाने पूरी प्रकरण

Image
  वाराणसी : स्टाम्प मंत्री रविन्द्र जायसवाल के बयान को लेकर की "अधिवक्ता के बिना आमजन रजिस्ट्री करा सकेंगे" इस बात को लेकर अधिवक्ताओं में काफी रोष है। वाराणसी कचहरी के अधिवक्ता मंत्री जी के बयान को लेकर काफी आक्रोश थे । इस प्रकरण को लेकर अधिवक्ताओं ने रजिस्ट्री आफिस में तालाबंदी की। तो कुछ अधिवक्ता मंत्री जी के पोस्टर पर कालिख भी पोती। विरोध के पहले दिन तालाबंदी के बनारस बार अध्यक्ष विनोद पाण्डेय से विशेष बातचीत, जाने क्या कहा अध्यक्ष ने 👉 ""एक पत्रकार के टेलीफोनिक वार्तालाप में मंत्री जी ने अखबार में निकले अपने बयान को गलत ठहराया। जब पत्रकार ने बयान को खंडन की बात कही तो मंत्री जी खण्डन करने से इनकार कर दिया।"" अधिवक्ताओं ने दूसरे दिन अधिकारियों को ज्ञापन देकर विरोध जारी रखा दूसरे दिन ज्ञापन देने के बाद BBA अध्यक्ष की बाईट   मंत्री जी के बयान को लेकर दूसरे जिले में भी विरोध देखने को मिला । वाराणसी के अधिवक्ताओं के द्वारा कालिख पोतने को लेकर कैंट पुलिस ने FIR भी दर्ज की।