Posts

Showing posts from November, 2021

✍️प्रबंध समिति के मनमानी के खिलाफ अधिवक्ताओं का धरना, दिया भूख हड़ताल का अल्टीमेटम

Image
                                                                        अंकुर पटेल वाराणसी:- वाराणसी कचहरी कलेक्ट्रेट परिसर में दी सेंट्रल बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा तीन दिन पहले बाइलॉज में संशोधन करके उपाध्यक्ष के दो पदों को समाप्त कर दिया गया था जिसके विरोध में सोमवार सेंट्रल बार के पूर्व महामंत्री अवधेश कुमार सिंह के नेतृत्व में दो दिवसीय धरना सेंट्रल बार बिल्डिंग के नीचे परिसर मे शुरू किया है। अधिवक्ताओं ने मांग नही माने जाने पर भूख हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी। बता दे की दी सेंट्रल बार वाराणसी के गेट पर स्थित गांधी प्रतिमा के पास  अपनी कई मांगो को लेकर अधिवक्ताओ ने दो दिवसीय धरना शुरू किया है। अधिवक्ताओ का आरोप है कि सेंट्रल बार के वर्तमान पदाधिकारियों ने अवैध तरीके से बार के गेट पर बनी सीढ़ी को तोड़ दिया और रास्ते के ऊपर अवैध तरीके से निर्माण काराया जा रहा है। इसके साथ ही 2022 के सेंट्रल बार क...

✍️ जानिए CBA में किस पद को किया गया निरस्त

Image
वाराणसी :- वाराणसी कचहरी कलेक्ट्रेट परिसर में काफी दिनों से अधिवक्ताओं व प्रत्याशियों में चर्चाओं का बाजार गर्म रहा। अधिवक्ताओं के बीच काफी दिनों से सोशल मीडिया व मुख द्वारा सेंट्रल बार एसोसिएशन के कुछ पदों को पदाधिकारियों के द्वारा निरस्त करने की खबर चल रही थी जो आज शुक्रवार को वर्तमान सेंट्रल बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा नोटिस बोर्ड पर चस्पा कर फाइनल कर दिया गया।

✍️ बनारस बार वार्षिक चुनाव की तिथि घोषित

Image
  वाराणसी :- वाराणसी कचहरी बनारस बार एसोसिएशन के प्रत्याशियों के लिए मुख्य खबर। चुनाव की तिथि हुई घोसित। साल भर से चुनाव की तैयारी करने वाले प्रत्याशियों के लिए अंतिम मेहनत के 18 दिन शेष। टेलिफोनिक वार्ता में बनारस बार एसोसिएशन के महामंत्री विवेक सिंह के द्वारा बताया गया कि बनारस बार एसोसिएशन की वार्षिक चुनाव 2022 की तिथि हम पदाधिकारियों ने मीटिंग करके घोषित कर दी है। 👉चुनाव की तिथि 15 दिसंबर 2022 👉 मतगणना की तिथि 16 दिसंबर 2022

✍️"दखल-दमन के खिलाफ लामबंद"बांटे पर्चे, चला हस्ताक्षर अभियान

Image
     (स्वतंत्र व निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए सपोर्ट व सहयोग करें: अंकुर पटेल)  👉(Google pay या Phone pay 9451268245)     वाराणसी :- वाराणसी कचहरी परिसर में महिला और ट्रांसजेंडर नागरिकों की असुविधा को देखते हुए दखल समूह ने की पहल। महिलाओं के लिए अलग सिटिंग बेंच, कॉमन रूम और काउंसलिंग रूम आदि के लिए समाजिक महिलाओं ने चलाया हस्ताक्षर अभियान बांटे पर्चे। बनारस शहर के कचहरी परिसर में युवतियों का एक समूह कुछ बेहद आकर्षक और गंभीर मांगो की तख्तियाँ गले में लटकाए हुए परिसर में पहुंचकर महिला वकीलों, वादकारियों के बीच लैंगिक मुद्दों पर बेहद जरुरी बिन्दुओ पर ध्यान आकर्षित करते हुए पर्चे का वितरण कर, हस्ताक्षर अभियान चलाया। साथ ही ट्रांसजेंडर नागरिकों और महिलाओं के लिए अलग सिटिंग बेंच, कॉमन रूम और काउंसलिंग रूम आदि के लिए डीएम वाराणसी को पत्रक के माध्यम से सूचित करने और ध्यान आकर्षित करने की बात कही। दख़ल समूह की ओर से प्रतिनिधिमंडल की एक सदस्य महिला ने कहा की सार्वजनिक स्थानों पर प्रायः पाया गया है कि महिलाओं और ट्रांसजेंडर नागरिकों के लिए शौचालय, यूरिनल और प्रसाधन कक्...

✍️UPTET ADMIT CARD Download करे

Image
  Uttar Pradesh Teacher Eligibility Test 2021 UPTET Exam Held on 28/11/2021 Admit Card Available Today #SarkariResult  Click to Download👇 https://www.sarkariresult.com/2021/uptet-admit-card/

✍️फ्लैट देनें के नाम पर धोखाधड़ी कर पैसा गबन करने के मामले में मिली जमानत

Image
👉""अदालत में बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता अनुज यादव, मेराज फारूकी जुग्गन व मनीष राय ने पक्ष रखा""        (स्वतंत्र व निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए सपोर्ट व सहयोग करें: अंकुर पटेल)  👉(Google pay या Phone pay 9451268245)                                                                  वाराणसी:-  फ्लैट देने के नाम पर धोखाधड़ी करने पर पैसे का गबन करने के मामले में आरोपित को जमानत मिल गयी। जिला जज डॉ. अजय कुमार विश्वेश की अदालत ने आरोपित भवन स्वामी श्यामजी वर्मा को 50-50 हजार रुपए की दो जमानतें एवं बंधपत्र देने पर रिहा करने का आदेश दिया।  👉 अभियोजन पक्ष के अनुसार वादी आदेश कुमार ने भेलूपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। आरोप था कि उसके साथ, प्रभात कुमार सिंह, संयोगिता दूबे, अमरेंद्र कुमार, अर्चना पांडेय व ममता मणि तिवारी ने बिल्डर नसरीन नूर प्रोपराइटर एनएन बिल्डर्स एंड डेवलपर्स व भूस्वामी श्याम...

✍️बर्खास्त डिप्टी एसपी अमरेश सिंह बघेल की जमानत याचिका खारिज

Image
         (स्वतंत्र व निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए सपोर्ट व सहयोग करें: अंकुर पटेल)  👉(Google pay या Phone pay 9451268245)                                                                  👉  रवि प्रकाश श्रीवास्तव विधिक संवाददाता वाराणसी :- बलात्कार पीड़िता द्वारा सर्वोच्च न्यायालय के पास तत्कालीन सीओ भेलूपुर अमरेश सिंह बघेल, सांसद अतुल राय पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर सहित अन्य पुलिस अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए आत्मदाह किया गया था । जांच में तत्कालीन सीओ अमरेश सिंह बघेल को दोषी पाते हुए उनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उन्हें पुलिस सेवा से बर्खास्त कर दिया गया। उपरोक्त मामले में बर्खास्त सीओ अमरेश सिंह बघेल द्वारा प्रस्तुत जमानत प्रार्थना पत्र जिला व सत्र न्यायाधीश अजय कृष्ण विश्वेश की अदालत ने नामंजूर करते हुए खारिज कर दिया । बर्खास्त सीओ द्वारा प्रस्तुत जमानत प्रार्थना पत्र का विरोध जिला शा...

✍️प्रोफेसर की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर उड़ाए रुपये

Image
  👉 ""मुगलसराय कोतवाली के रतनपुर गांव का मामला, संबंधियों से पैसे मांग रहा जालसाज"" संवाद न्यूज एजेंसी      (स्वतंत्र व निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए सपोर्ट व सहयोग करें: अंकुर पटेल)  👉(Google pay या Phone pay 9451268245)     पीडीडीयू नगर। मुगलसराय कोतवाली थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव के निवासी, हरिश्चंद्र स्नात्कोतर महाविद्यालय के प्रोफेसर और पत्रकार धीरेन्द्र कुमार पांडेय की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर जालसाज ने उनके संबंधियों और मित्रों के पैसे उड़ा दिए हैं। वह लगातार उनके मित्रों से पैसे की मांग भी कर रहा है। 👉थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव के निवासी धीरेन्द्र कुमार पांडेय हरिश्चंद स्नात्कोत्तर महाविद्यालय, वाराणसी में अंग्रेजी के प्रोफेसर हैं। वे स्वतंत्र पत्रकारिता से भी जुड़े हैं। शनिवार को अचानक उनके मोबाइल पर उनके संबंधियों ने फोन करना शुरू कर दिया और बताया कि उनके आईडी से फ्रेंड रिक्वेस्ट आया है। उन्होंने भी खोल कर देखा तो जैसी उनकी फेसबुक आईडी थी उसी तरह हूबहू किसी ने आईडी बनाकर उनकी वही फोटो प्रोफाइल में लगा दिया है। 👉उन्होंने अपने आईडी से ...

✍️अधिवक्ता व उसके भाई पर हुआ प्राणघातक हमला

Image
वाराणसी :- कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत मध्यमेश्वर दारानगर क्षेत्र के कृष्ण शंकर पांडेय को बीती रात कुछ लोग मार रहे थे, उधर से गुजर रहे  अधिवक्ता दिनेश कुमार पांडेय लगभग 8:30 बजे अपने घर जा रहा थे,अपने भाई को मार खाते देख जब उसने बीच बचाव किया तो वहां पर मौजूद मारपीट करने वाले दबंगो ने गाली देते हुए अधिवक्ता दिनेश पाण्डेय पर प्राणघातक हमला कर दिए, जिससे अधिवक्ता दिनेश पांडेय व उसके बड़े भाई कृष्ण शंकर पांडेय लहूलुहान हो गए। कृष्ण शंकर पांडेय के सर पर तथा दिनेश पांडेय के आंख के नजदीक गंभीर चोटे आई। मारपीट होता देख क्षेत्रीय कुछ लोगो ने दौड़कर बीच बचाव किया। आनन-फानन में घायल कृष्ण शंकर पांडेय व अधिवक्ता दिनेश पांडेय के परिजन व क्षेत्रीय लोग कोतवाली थाना पहुंचकर एफ आई आर दर्ज कराने की मांग करने लगे, तभी देखते-देखते काफी संख्या में जानकारी मिलने पर कोतवाली पर अधिवक्ताओ की भीड़ जुटने लगी। देर रात मेडिकल होने के पश्चात आठ लोगों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज पंजीकृत हुआ । गम्भीर चोट लगने के कारण कृष्ण शंकर पाण्डेय व अधिवक्ता दिनेश पाण्डेय को कबीरचौरा हॉस्पिटल में भर्ती किया गया।

✍️कोर्ट ने धारा हटाने को लेकर जांच अधिकारी से मांगा लिखित जबाब

Image
   👉 ""वादी कि ओर से वरिष्ट अधिवक्ता हरिशंकर सिंह के पैरवी पर अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट चतुर्थ के प्रभारी मुंसफ तृतीय ने I O से मांगा लिखित जबाब""         (स्वतंत्र व निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए सपोर्ट व सहयोग करें: अंकुर पटेल)  👉(Google pay या Phone pay 9451268245)                                                                  वाराणसी :- लोहता थाना क्षेत्र के अंतर्गत दिनांक 04/02/2021 को अभियुक्त आनन्द उर्फ राजवीर सिंह रघुवंशी और फूलचन्द प्रसाद के खिलाफ अपराध संख्या 37/2021 के अंतर्गत धारा 419,420,467,468,471,313,406  आईपीसी में एफआईआर दर्ज की गई। जिसमे जांच अधिकारी राजेश सिंह नियुक्त किये गए। जांच अधिकारी ने विवेचना दौरान फूलचन्द के खिलाफ धारा 420 को छोड़ बाकी सभी धारा को निकाल दिया।  👉 वादी कि ओर से वरिष्ट अधिवक्ता हरिशंकर सिंह के पैरवी पर अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ...

✍️धनतेरस के अवसर पर दीपको से रौशन हुआ कचहरी परिसर

Image
(स्वतंत्र व निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए सपोर्ट व सहयोग करें: अंकुर पटेल)  👉(Google pay या Phone pay 9451268245) वाराणसी :- दीवानी कचहरी परिसर में मंगलवार को दीपोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में अधिवक्ताओं ने बढ़-चढ़कर भाग लेते हुए संपूर्ण न्यायालय परिसर की साफ-सफाई के साथ मिट्टी के दीपों की दीप माला बनाकर न्याय को प्रकाश के प्रतिरुप में मानते हुए समाज को स्वच्छता और सबके लिए न्याय की कल्पना साकार करने का संदेश दिया। 👉जिला न्यायाधीश वाराणसी डा.अजय कृष्ण विश्वेश ने दीपोत्सव कार्यक्रम में प्रथम दीप जलाकर अधिवक्ताओं, न्यायिक अधिकारियों व कर्मचारियों को दीपावली की शुभकामना देते हुए समाज में आर्थिक रुप से कमजोर और निरीह लोगों को नि:शुल्क मदद करने का आह्वान किया । तत्पश्चात पूरे कचहरी परिसर में अधिवक्तागण द्वारा दीप प्रज्वलित कर परिसर को रौशन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन बनारस बार एसोसिएशन वाराणसी के तत्वाधान में आयोजित किया गया था ।  👉इस मौके पर न्यायिक अधिकारी सहित, उत्तरप्रदेश बार कॉउन्सिल के पूर्व चेयरमेन हरिशंकर सिंह, बनारस बार एसोसिएशन वाराणसी के अध्यक्ष विनोद...

✍️महिला को बेहोश कर जेवर चोरी के मामले में मिली जमानत

Image
👉 "" बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता सूरज चौबे ने पक्ष रखा।।"" (स्वतंत्र व निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए सपोर्ट व सहयोग करें: अंकुर पटेल)  👉(Google pay या Phone pay 9451268245) वाराणसी :- न्यायालय अपर सत्र न्यायाधीश शिखा श्रीवास्तव की अदालत ने रूकसाना पत्नी हमीद निवासिनी थाना जंसा जिला वाराणसी को अपराध सं० 479/2021 के अंतर्गत धारा 328,379,411 भा०द०सं० महिला को बेहोश कर जेवर चोरी के मामले में जमानत दे दी । अभियुक्ता द्वारा एक-एक लाख रूपये का व्यक्तिगत एवं समान राशि की दो प्रतिभू दाखिल करने पर संबंधित मजिस्ट्रेट की संतुष्टि व निम्न शर्त पर जमानत दिया की अभियुक्ता समान प्रकार के अपराध की पुनरावृत्ति नहीं करेगी। अभियुक्ता विवेचना में सहयोग करेगी तथा साक्षियों को प्रभावित नहीं करेगी।  👉 अभियोजन कथानक इस प्रकार है कि दिनांक 22.10.2021 को समय 07:11 बजे थाना रोहनियां, वाराणसी पर वादिनी श्रीमती सरोज देवी द्वारा इस आशय की सूचना दर्ज करायी गयी कि दिनांक 21.10.2021 को किशोर के दुकान (गोविन्दपुर) में अपने ब्यूटीपार्लर में थी, इसी दौरान लगभग 2 बजे दोपहर में एक महिला मुँह बांधे हुए ...