Posts

Showing posts from June, 2022

✍️✍️ कुटरचित दस्तावेज द्वारा सिम लेने का मामला, मिली जमानत

Image
"बचाव पक्ष की ओर से अदालत में अधिवक्ता जुनैद जाफरी ने पक्ष रखा" वाराणसी : प्रभारी सत्र न्यायालय के न्यायाधीश ने फर्जी आईडी के द्वारा दूसरे के नाम पर सिम लेने के मामले में अभियुक्त समीर आर्य निवासी पटना,बिहार को जमानत दे दी। बचाव पक्ष की ओर से अदालत में अधिवक्ता जुनैद जाफरी ने पक्ष रखा। 👉अभियोजन कथानक के अनुसार वादी अमित त्रिपाठी (भारत संचार निगम लि०, महाप्रबन्धक दूरसंचार) द्वारा थाना कैन्ट पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी की  उनके कार्यालय में दो व्यक्ति आये व मोबाईल नंबर बताए जिसका सिम डाक्टर संजय कुमार के नाम पर जारी हुआ है, कहीं खो गया है। उसके बदले उनको दूसरा सिम दिया जाये, जिस पर उन लोगो से पहचान पत्र के रूप में आई०डी० मांगी गयी तो एक ने अपना नाम समीर आर्य व दूसरे ने अपना नाम डाक्टर संजय कुमार बताया। संजय ने अपने पहचान पत्र के रूप में आधार कार्ड दिया जिस पर फोटो भिन्न पायी गयी तो उनके मोबाईल नंबर पर काल किया तो स्वयं डाक्टर संजय कुमार से बात हुई जिन्होने बताया कि सिम उनके पास ही है एवं किसी को डुप्लिकेट सिम के लिए कार्यालय नहीं भेजा है। उनके पास विभिन्न फर्जी आई०डी० पायी गयी...

✍️जीआरपी में पंजीकृत चोरी के मामले के आरोपी की जमानत मंजूर

Image
  वाराणसी : अपर सत्र/विशेष न्यायालय के न्यायाधीश आलोक कुमार सिंह की अदालत ने जीआरपी में पंजीकृत चोरी के मामले में आरोपी सन्नी यादव उर्फ सन्नी सिंह आशापुरा जौनपुर निवासी को  जमानत दे दी।  👉सन्नी पिछले 15 दिनों से जिला जेल में बंद था। सन्नी के खिलाफ भ0.द0.स0 की धारा 380, 411 के तहत थाना जीआरपी कैंट वाराणसी में मुकदमा दर्ज था । 👉 ""अदालत में आरोपी की ओर से अधिवक्ता विवेक सिंह और अम्बरीष सिंह व आलोक तिवारी बाला ने पक्ष रखा"" 👉अभियोजन के अनुसार प्रार्थी सुर्यकान्त त्रिपाठी पुत्र राम आसरे त्रिपाठी ग्राम टिकरा, पोस्ट लालगोपालगंज, थाना नवागंज, इलाहाबाद प्रयागराज का निवासी ने एफआईआर दर्ज कराया कि मेरी सास आरती दुबे पत्नी ओम प्रकाश दूबे निवासी मुगराबादशाहपुर जनपद जौनपुर की निवासिनी है, मेरी सासु मां चारबाग रेलवे स्टेशन से लखनऊ वाराणसी इण्टरसिटी 04270 दिनांक 22.10.2021 को मुगराबादशाहपुर के लिए यात्रा कर रही थी, जब कि गाडी मुगराबादशाहपुर खड़ी हुई तो मेरी सासु मां उतर गयी और अपना ट्राली बैग देखा तो कटा हुआ था, ट्राली बैग से छोटा पर्स निकाल लिया गया था जो कि चोरी हो गया जिसमें...

✍️वाराणसी डीएम ने सम्पूर्ण ग्रामीण क्षेत्र में लगायी धारा-144

Image
  👉 ""24 जून से प्रभावी होकर 20 अगस्त की रात्रि तक तक प्रभावी रहेगा"" 👉 ""प्रतिबन्धों की अवहेलना भारतीय दण्ड विधान की धारा 188 के अन्तर्गत दण्डनीय अपराध होगा""       वाराणसी । जिला मजिस्ट्रेट कौशल राज शर्मा ने जनपद वाराणसी के सम्पूर्ण ग्रामीण क्षेत्र में आदेश अन्तर्गत धारा 144 दण्ड प्रक्रिया संहिता लागू किया है ।  👉अपने आदेश में उन्होंने बताया कि इदुज्जुहा (बकरीद) मोहर्रम, रक्षाबन्धन, स्वतंत्रता दिवस एवं जन्माष्टमी आदि पर्व परम्परागत रूप से मनाया जायेगा। इसके अतिरिक्त संघ लोक सेवा आयोग नई दिल्ली, कर्मचारी चयन आयोग प्रयागराज, उ०प्र० लोक सेवा आयोग प्रयागराज, परीक्षा नियामक आयोग प्रयागराज एवं उ०प्र० अधीनस्थ सेवा चयन आयोग लखनऊ द्वारा आयोजित प्रतियोगी परीक्षायें भी आयोजित होना प्रस्तावित हैं। इस अवसर पर कतिपय अराजक तत्वो गतिविधियों से जनसुरक्षा, शांति व्यवस्था एवं प्रतियोगी परीक्षाओं की शुचिता को प्रभावित किए जाने के प्रयास की सम्भावना से इन्कार नहीं किया जा सकता है।       👉उक्त के दृष्टिगत उन्होंने जनपद वाराणसी के सम्पूर्ण ग्रामीण क्षेत्र में सुर...

✍️दुष्कर्मी आरोपी की अग्रिम जमानत याचिका खारिज

Image
  वाराणसी :सत्र न्यायालय वाराणसी के न्यायाधीश डॉ अजय कृष्ण विश्वेश की अदालत ने शादी का झांसा देकर महिला से दुष्कर्म करने के मामले में जेल में बंद आरोपी कालीचरण (अभियोजन द्वारा कथित नाम गौरव शर्मा) पुत्र उदयभान सिंह निवासी (अभियोजन द्वारा कथित पता धन्वन्तरी हास्टल, बी०एच०यू०, लंका, काशी कमिश्नरेट) ग्राम अजनर पोस्ट अजनर थाना अजनर, जिला महोबा, उत्तर प्रदेश की अग्रिम जमानत प्रार्थना पत्र को निरस्त कर दिया। अदालत ने जिला शासकीय अधिवक्ता (क्रिमिनल) आलोक चंद शुक्ला की दलीलों को सुनने के बाद आरोपी की जमानत याचिका को खारिज कर दिया । 👉अभियोजन के अनुसार आरोपी गौरव शर्मा बीएचयू के आयुर्वेद संकाय चिकत्सा विज्ञान संकाय में इंटर्नशिप करता था। 30 जुलाई 2020 को पीड़ित महिला इलाज के लिए बीएचयू गई थी। इसी दौरान आरोपी और पीड़िता में दोस्ती हुई थी। 20 अगस्त को पीड़िता जब अपना चेकअप कराने बीएचयू गई तो पता चला कि मुहर्रम की वजह से हॉस्पिटल बंद था। आरोपी पीड़िता को बाइक पर बैठाकर धन्वंतरी हॉस्टल अपने कमरे में ले गया और वहां उसके साथ जबरदस्ती करने लगा। जब पीड़िता ने विरोध किया तो शादी करने का झांसा देकर ...

✍️फोटो स्टेट केस डायरी कोर्ट में की गई दाखिल,अवधेश राय हत्याकांड

Image
  ""मुकदमे की सुनवाई के लिए अगली तिथि 2 जुलाई "" ""अभियोजन पक्ष की ओर से एडीजीसी ज्योतिशंकर उपाध्याय एवं वादी के अधिवक्ता अनुज यादव व विकास सिंह  ने फोटो स्टेट केस डायरी के आधार पर ही सुनवाई जारी रखने की अदालत से अपील की"" वाराणसी : चर्चित अवधेश राय हत्याकांड (लगभग 31 साल पूर्व) मुकदमे में मुकदमे की पत्रावली की मूल केस डायरी नहीं हैं।जानकारी उस समय हुई जब न्यायालय के आदेश पर इलाहाबाद में विचाराधीन सरकार बनाम राकेश न्यायिक व अन्य के मुकदमे से मूल केस डायरी की सत्य प्रतिलिपि लाकर वाराणसी में मुख्तार अंसारी के खिलाफ विचाराधीन मुकदमे में दाखिल करने के आदेश पर वहां की पत्रावली में दाखिल फोटो स्टेट केस डायरी की फोटो कॉपी गुरुवार को चेतगंज थाना प्रभारी द्वारा लाकर विशेष न्यायाधीश (एमपी/एमएलए) सियाराम चौरसिया की अदालत में दाखिल की गई। अदालत में फोटो स्टेट केस डायरी दाखिल किए जाने पर मुख्तार अंसारी के अधिवक्ता श्रीनाथ त्रिपाठी ने आपत्ति करते हुए मूल केस डायरी नही मिलने तक सुनवाई नही किये जाने की अदालत से अपील की। वहीं अभियोजन पक्ष की ओर से एडीजीसी ज्योत...

✍️चतुर्थ शनिवार को खुली रहेगी कि वाराणसी कचहरी

Image
  वाराणसी : माननीय उच्च न्यायालय के पत्र सं० 225 / Admin. ( Services)/2022:Allahabad: Dated 25.05.2022 के अनुपालन में जनपद वाराणसी के न्यायिक अधिकारीगण को प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने का अवसर प्रदान करने हेतु दिनांक 28.05.2022 को न्यायिक अधिकारियों के लिए अवकाश घोषित किया गया था । 👉इसी क्रम में जनपद न्यायालय वाराणसी में माह जून 2022 के चतुर्थ शनिवार दिनांक 25.06.2022 को कार्य दिवस घोषित किया जाता है।

✍️मैथिल समाज, उत्तर प्रदेश ने किया डीआईजी का सम्मान

Image
   Varanasi : 23 जून,वाराणसी कि अग्रणी साहित्यिक, सामाजिक और सांस्कृतिक संस्था मैथिल समाज, उत्तर प्रदेश के पदाधिकारियों ने महाराष्ट्र आरपीएफ के डीआईजी डा अच्युतानन्द झा के वाराणसी आगमन पर वाराणसी कैंट परिसर में स्थित कैलाश गेस्ट हाउस में मिथिला के परम्परा अनुसार मिथिला पाग,मिथिला दुपट्टा, महाकवि विद्यापति का मोमेंटम और संस्था द्वारा प्रकाशित मिथिला-मोद पत्रिका देकर सम्मानित किया। 👉अपने सम्मान से अभिभूत डा झा ने कहा कि सूदूर मिथिला से आकर वाराणसी में संस्था द्वारा मैथिली भाषा के प्रथम कवि विद्यापति महोत्सव,मैथिली भाषा के प्रथम पत्रिका मिथिला-मोद का पुनर्प्रकाशन, मिथिला कैलेंडर का प्रकाशन करके संस्था द्वारा मिथिला के संस्कृति को जीवंत बनाये रखने का जो कार्य किया जा रहा उसकी जितनी प्रशंसा की जाय कम है, संस्था के पदाधिकारीगण इसके लिए साधुवाद के पात्र हैं। 👉कार्यक्रम में प्रमुख रूप से संस्था के अध्यक्ष निरसन कुमार झा (एडवोकेट), गौतम कुमार झा (एडवोकेट), सुधीर चौधरी, दास पुष्कर, भोगेन्द्र झा आदि लोग शामिल रहे|

✍️कंपनी की नकली व मिलावटी खाद्य तेल के मामले में आरोपी की जमानत अर्जी निरस्त

Image
  वाराणसी : सत्र न्यायालय वाराणसी के न्यायाधीश डॉ अजय कृष्ण विश्वेश की अदालत ने कंपनियों के नकली व मिलावटी खाद्य तेल के मामले में आरोपी ओम प्रकाश जायसवाल उर्फ पुतुल पुत्र रामशरण जायसवाल निवासी कतुआपुरा थाना कोतवाली जिला वाराणसी की जमानत प्रार्थना पत्र निरस्त कर दी। न्यायालय में जमानत प्रार्थना पत्र का विरोध फौजदारी जिला शासकीय अधिवक्ता आलोक चंद्र शुक्ला व सहयोगी अधिवक्ता निशा चक्रवाल ने किया। 👉अभियोजन के अनुसार वादी रिशु मिश्रा द्वारा इस आशय की प्राथमिकी थाना कोतवाली पर दर्ज कराई गई कि वह अडानी विल्मर लिमिटेड कंपनी का अधिकृत प्रतिनिधि है। दिनांक 20 मई 2022 को उसे आईपी आरगस से सूचना मिली कि कतुआपूरा मोहल्ले में ओम प्रकाश जायसवाल उर्फ पुतुल जायसवाल द्वारा अपने गोदाम में मिलावटी फॉर्चून सोयाबीन आयल बनाकर बेचा जा रहा है इस सूचना पर वह मय पुलिस कर्मचारीगण व खाद्य सुरक्षा अधिकारी के साथ कतुआपूरा स्थित गोदाम पर पहुंचा तो देखा कि एक व्यक्ति तेल के टीन में एक प्लास्टिक के ड्रम से निकालकर टीनों में तेल भर रहा था। खाद सुरक्षा अधिकारी महातिम यादव द्वारा नाम पूछने पर अपना नाम ओम प्रकाश जायसवाल...

✍️अधिवक्ता के ऊपर जानलेवा हमलावर की जमानत प्रार्थना पत्र निरस्त

Image
  वाराणसी : सत्र न्यायालय वाराणसी के न्यायाधीश डॉ अजय कृष्ण विश्वेश की अदालत ने अधिवक्ता के ऊपर जानलेवा हमला करने वाले आरोपी रविन्द्रनाथ उर्फ पप्पू पुत्र रामकिशुन सिंह निवासी मध्यमेश्वर थाना कोतवाली जिला वाराणसी की जमानत प्रार्थना पत्र निरस्त कर दी। न्यायालय में जमानत प्रार्थना पत्र का घोर विरोध फौजदारी जिला शासकीय अधिवक्ता आलोक चंद्र शुक्ला व फौजदारी अधिवक्ता अनुज यादव व सहयोगी अधिवक्ता विपिन पाठक, हर्षित सिंह,अंकुर पटेल, विनय प्रकाश श्रीवास्तव, अभिषेक पांडेय ने किया। 👉अभियोजन के अनुसार दिनेश पाण्डेय अधिवक्ता द्वारा थाना कोतवाली में सूचना दर्ज करायी गयी कि दिनांक 08.11.2021 को शाम 8:30 बजे वह अपने घर जा रहा था, तभी देखा कि उसके घर के सामने रविन्द्रनाथ सिंह पप्पू, दुर्गेश यादव, ऋषि यादव, गोलू यादव, डोलू यादव, संजय यादव, रामकिशुन यादव वादी के बड़े भाई कृष्ण शंकर पाण्डेय को मार रहें थे। जब वादी बीच बचाव किया तो सभी ने बोला कि बहुत आँख दिखाता हैं इसकी आँख फोड़ दो। तभी रविन्द्र सिंह के ललकारने पर पप्पू यादव अपनी लाईसेंसी पिस्टल से व उसे साथ गोलू यादव जान से मारने की नियत से पिस्टल ...

✍️नेशनल कांक्लेव 2022 उत्तर प्रदेश बजट पर अर्थशास्त्रियों द्वारा मंथन

Image
 प्रकाशनार्थ: वाराणसी : इंडियन इकोनामिक एसोसिएशन (भारतीय आर्थिक संघ )और अर्थशास्त्र विभाग- हरिशचंद्र पी जी कॉलेज वाराणसी के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 19 जून 2022 को वर्चुअल मोड में देश के अर्थशास्त्रियों द्वारा "उत्तर प्रदेश बजट 2022 - 23 विकास की संभावनाएं एवं चुनौतियां " पर किया गया मंथन l कार्यक्रम का प्रारंभ सरस्वती वंदना से हुआ l इसके बाद हरिशचंद्र पी जी कॉलेज वाराणसी के अर्थशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष एवं कार्यक्रम के कन्वीनर एवं रीजनल ज्वाइंट सेक्रेट्री इंडियन इकोनामिक एसोसिएशन- प्रोफ़ेसर जगदीश सिंह ने सभी अतिथियों एवं अर्थशास्त्रियों तथा वक्ताओं का स्वागत किया और बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार का यह विशाल बजट विभिन्न प्रकार की योजनाओं के माध्यम से एवं आधारभूत संरचना के विकास के माध्यम से उत्तर प्रदेश को विकास के पथ पर आगे ले जाएगा l 👉प्रोफ़ेसर  इंदु वार्ष्णेय - प्राचार्य एवं इंडियन इकोनामिक एसोसिएशन की कोषाध्यक्ष ने कार्यक्रम के संचालन की भूमिका निभाई और बताया कि उत्तर प्रदेश का 6,15,518 करोड़ का यह विशाल बजट बनाकर सरकार ने विकास की रूपरेखा तय की है l यह भी बताया क...

✍️पूर्व अध्यक्ष BC-UP का वाराणसी में हुआ भब्य स्वागत

Image
वाराणसी : दिनांक 14 जून 2022 को समय लगभग 2:00 बजे दोपहर में बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के पूर्व अध्यक्ष व सदस्य पांचू राम मौर्य वाराणसी कचहरी में शिष्टाचार मुलाकात हेतु बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के पूर्व चेयरमैन व सदस्य हरिशंकर सिंह से मिलने आए। इस दौरान अधिवक्ताओं द्वारा वाराणसी कचहरी में पांचू राम मौर्या जी का माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया गया। ततपश्चात हरिशंकर सिंह और पांचू राम मौर्य के मध्य लगभग घंटों बातचीत चली जिसमें आगामी सत्र में अधिवक्ता हित के तमाम बिंदु पर बातचीत हुई। इस दौरान अधिवक्ता अब्दुल सत्तार, ओम श्रीवास्तव, हरिश्चन्द्र मौर्या, मिथिलेश मिश्रा, संघर्ष प्रकाश तिवारी,उमेष तिवारी व महिला अधिवक्ता जोजो सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।

✍️चुराई हुई मोबाइल के साथ पकड़ाए आरोपी की जमानत मंजूर

Image
""बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता दीपक सिंह, अंकुर पटेल एवं सुमित कुमार मद्धेशिया ने पक्ष रखा"" वाराणसी : सत्र न्यायालय वाराणसी के न्यायाधीश डॉ अजय कृष्ण विश्वेश की अदालत ने चुराई हुई मोबाइल के साथ पकड़ाए अभियुक्त मोहम्मद शोएब पुत्र  रियाजुद्दीन पता सरायसूफी शाहिद थाना जैतपुरा वाराणसी को जमानत दे दी। बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता दीपक सिंह, अंकुर पटेल एवं सुमित कुमार मद्धेशिया ने पक्ष रखा। अभियोजन के अनुसार दिनांक 07/05/2022 को उपनिरीक्षक राहुल रंजन मय हमराह पुलिस बल के साथ देखभाल क्षेत्र व चेकिंग संदिग्ध वाहन/ व्यक्ति भदउ चुंगी पर मौजूद था, जरिए मुखबिर से सूचना मिली कि एक ब्यक्ति राजघाट पुल से होते हुए इसी तरफ आ रहा है जिसके पास एक झोले में काफी मोबाइल है जिन्हें बेचने के लिए ले आ रहा है उक्त सूचना पर विश्वास कर मैं हमराही फोर्स के साथ आसनाये राह से रेलवे डॉट पुल के पास पहुंचकर मुखबीर को साथ लेकर पहुंचे तभी एक व्यक्ति राजघाट पुल की तरफ से आता हुआ दिखाई दिया जिसको देखकर मुखबिर द्वारा इशारा कर के हट गया। पुलिस वालों को देखकर व्यक्ति ने भागने का प्रयास किया लेकिन चारों ओर स...

गैर इरादतन हत्या के मामले में अभियुक्त को मिली जमानत

Image
  वाराणसी : सत्र न्यायालय के न्यायाधीश डॉ अजय कृष्ण विश्वेश की अदालत ने गैर इरादतन हत्या के मामले में अभियुक्त नफीस अहमद पुत्र हबीबुल्लाह निवासी मकबूल आलम रोड पक्की बाजार खजूरी थाना कैंट वाराणसी को जमानत दे दी। बचाव पक्ष की ओर से वरिष्ठ फौजदारी अधिवक्ता हरिशंकर सिंह व सहयोगी अधिवक्ता संजय सिंह दाढ़ी ने पक्ष रखा। अभियोजन के अनुसार वादिनी मेहरबानो द्वारा इस आशय की प्राथमिकी थाना कैंट पर दर्ज कराई जाएगी वादिनी व दानिश के मध्य दुकान कि किराएदारी को लेकर विवाद था। दिनांक 20 मार्च 2022 को समय लगभग 10:00 बजे रात्रि जब वह अपनी दुकान के सामने खड़ी होकर किराया मांगी तो दानिश, नफीस, बाबू दुकान से ही गाली गुप्ता देते हुए भगा दिए और घर के अंदर घुस कर दानिश, नफीस सोनू,नसीम व बाबू अपने 5-6 साथियों के साथ गाली गुप्ता दिए व सज्जाद अहमद, फैयाज अहमद, सैफ, जहान, नरगिस बानो को लाठी-डंडे और पत्थर से मारे पिटे जिससे काफी गंभीर चोटे आई। जाते समय अभियुक्त गण जान से मारने की धमकी भी दी है।