Posts

Showing posts from January, 2025

✍️✍️ पत्नी की हत्या के मामले में पति सहित 3 अन्य को आजीवन कारावास

Image
  वाराणसी : विशेष न्यायालय (भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम) की न्यायाधीश सपना शुक्ला की अदालत ने थाना चौबेपुर में दर्ज पत्नी की हत्या के एक मामले में अभियुक्त पति राजेश व उसके भाई रजनीश तथा ममेरा भाई सतीश तथा राजेश की माता चंपा देवी को दोषसिद्ध करते हुए दंडित किया । ""अभियोजन की ओर से उक्त मामले की पैरवी सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता अपराधिक प्रथमेश पांडेय व विशेष लोक अभियोजक कमलेश यादव द्वारा किया गया"" 👉उक्त मामले का टर्निंग प्वाइंट यह रहा कि मृतक की पुत्री साक्षी इशिता जो घटना के समय मात्र 8 वर्ष की थी का बयान रहा जिसके आधार पर न्यायालय ने दोषसिद्ध का आदेश पारित किया। 👉अभियोजन के अनुसार वादी मुकदमा बलिराम राम पुत्र स्व० सुक्खनराम निवासी ग्राम करमपुर थाना खानपुर जिला गाजीपुर ने थानाध्यक्ष, चौबेपुर, वाराणसी के समक्ष तहरीर दिया कि, वह अपनी लड़की किरनवाला की शादी 1999 में राजेश कुमार पुत्र लालजी प्रसाद निवासी ग्राम डुडुवों (मीता का पुरा) थाना चौबेपुर जिला वाराणसी के साथ किया था। उसकी पुत्री की एक बेटी उम्र 8 वर्ष एवं दो लड़के कमशः 6 वर्ष एवं 4 वर्ष के है। लगभग सात वर्ष पूर...

✍️✍️ चर्चित शाइन सिटी मामले में अभियुक्त की जमानत अर्जी निरस्त

Image
वाराणसी : विशेष न्यायालय (भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम) के न्यायाधीश शैलेंद्र सिंह की अदालत ने थाना कैंट में दर्ज धोखाधड़ी व जालसाजी के मामले में विवेकखण्ड थाना गोमती नगर जिला लखनऊ निवासी अभियुक्त चमन लाल दिवाकर पुत्र स्वर्गीय सोनेलाल की ओर से उक्त न्यायालय में दो अलग-अलग दो क्राइम नंबर में जमानत प्रार्थना पत्र दाखिल किया गया था,जिसको माननीय न्यायालय द्वारा दोनों जमानत प्रार्थना पत्र को निरस्त कर दिया गया। ""अदालत में जमानत प्रार्थना पत्र का विरोध एडीजीसी क्रिमिनल रोहित मौर्य ने किया" " 👇दोनों क्राइम नंबर के अभियोजन का विवरण 👉 मुकदमा संख्या 451/2022 में वादिनि मुकदमा प्रियंका मिश्रा ने थाना कैण्ट, वाराणसी में तहरीर दिया कि शाइन सिटी कं० जिसके एम०डी० राशिद नसीम व आरिफ नसीन तथा सूर्योदय काम्प्लेक्स सिकरौल वाराणसी में स्थित कार्यालय को डायरेक्टर अमिताभ श्रीवास्तव संचालित करते थे। उसने प्रमोद पाठक के कहने पर झांसे में आकर उक्त कम्पनी के प्रोजेक्ट माउण्टेन हैवन प्लाट सी-71 मडियाउ मिर्जापुर हेतु प्रमोद को 40 हजार रुपए कैश दिया और उसके कहने पर साइन सिटी के अकाउंट में 3 लाख ...

✍️✍️ औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम मामले में दो आरोपियों को मिली अग्रिम ज़मानत

Image
  वाराणसी : अपर जिला एवं सत्र न्यायालय के न्यायाधीश अभय कृष्ण तिवारी की अदालत ने थाना सिगरा में दर्ज औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम मामले में दो आरोपितों को राहत दे दी। बता दें कि बंगाली टोला, थाना दशाश्वमेध निवासी आरोपी आकाश विश्वास व औसानगंज, थाना जैतपुरा निवासी आरोपी मिंटू कुमार कि ओर से अदालत में अग्रिम जमानत प्रार्थना पत्र जरिए अधिवक्ता प्रस्तुत किया गया था जिसको माननीय न्यायालय द्वारा स्वीकार कर अग्रिम जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया।  ""अदालत में बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता पीएन राय,संजय सिंह व अश्वनी यादव 'आशू' ने पक्ष रखा"" 👉 अभियोजन कथानक के अनुसार 3 नवंबर 2023 शाम 7:15 बजे के लगभग थाना-सिगरा के उप निरीक्षक कुमार बहादुर सिंह क्षेत्र में गश्त कर रहे थे कि मुखबिर की सूचना के आधार पर मलदहिया चौराहा के पास टाटा मालवाहक को रोका गया जिस पर एलोपैथिक दवा के कार्टून लोड के बिल बिल्टी की मांग करने पर वाहन का चालक सूरज राठौर ने बताया कि उसके पास कोई कागजात नहीं है, पीछे एक और बजाज एल्फो आटो आ रही है उस पर भी यही माल लोड है उसके चालक मिन्टू कुमार ने बताया क...

✍️✍️ धोखाधड़ी के मामले में नहीं मिली अंतरिम जमानत

Image
वाराणसी । धोखाधड़ी कर कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर खुद को नगर निगम का ठेका मिलने का झांसा देकर लोगों से धोखाधड़ी करने के मामले में आरोपित को कोर्ट से राहत नहीं मिली। विशेष न्यायाधीश (भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम) की अदालत ने हुकुलगंज, कैंट निवासी रामजी प्रसाद की अंतरिम जमानत अर्जी मामले की गंभीरता को देखते हुए खारिज कर दी।  ""अदालत में जमानत अर्जी का विरोध वादी के अधिवक्ता अनुज यादव व महेंद्र कुमार सिंह ने पक्ष रखा"" 👉 अभियोजन पक्ष के अनुसार वादी गोपालजी राय ने अदालत के माध्यम से कैंट थाने में एक जुलाई 2005 को प्राथमिकी दर्ज करायी थी। आरोप था कि उसने मृत जानवरों के शवों को निस्तारित करने के बाबत नगर निगम से एक ठेका 20 अप्रैल 2005 को लिया था। इस दौरान अभियुक्त हुकुलगंज, कैंट निवासी रामजी प्रसाद, रंजीत कुमार, रणधीर कुमार, अनिल कुमार, अरुण कुमार व धृतराज उर्फ टीपू ने आपस में मिलीभगत व साजिश करके खुद को नगर निगम से ठेका मिलने का झांसा देकर जनता के लोगों से धोखाधड़ी करते हुए शवों का निस्तारण करने लगे। साथ ही वादी को नगर निगम से मिले ठेके में नुकसान पहुंचाने की नियत से एक ...

✍️✍️ धोखाधड़ी कर 3.52 करोड़ हड़पने में एक और आरोपित की जमानत अर्जी खारिज

Image
वाराणसी । धोखाधड़ी व कूटरचना कर व्यापारी का 3.52 करोड़ रुपए हड़पने के मामले में आरोपित को कोर्ट से राहत नहीं मिली। फास्ट ट्रैक कोर्ट (प्रथम) कुलदीप सिंह की अदालत ने अहरौरा, मिर्जापुर निवासी आरोपी रंजीत सिंह उर्फ रणजीत सिंह की जमानत अर्जी मामले की गंभीरता को देखते हुए खारिज कर दी।  ""अदालत में जमानत अर्जी का विरोध वादी के अधिवक्ता अनुज यादव, रोहित यादव एवं अभियोजन की ओर से एडीजीसी मनोज गुप्ता ने किया"" 👉 प्रकरण के अनुसार वादी मुकदमा नितिन मित्तल ने मंडुआडीह थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। आरोप था कि उसने अपने फर्म के सामनों की सप्लाई व वसूली के लिए नैनी, इलाहाबाद निवासी आरोपी अरविंद कुमार केशरी को नौकरी पर रखा था। इस बीच अरविंद केशरी ने पैसे कमाने के लालच में कई दुकानदारों के नाम अलग-अलग बिल काटकर फर्जी जीएसटी नम्बर डालकर कम दाम में माल चन्द्रकान्त गुप्ता, रंजीत सिंह, युवराज सिंह व सत्येन्द्र जायसवाल ने आपस में षडयन्त्र करके स्वदेशी कोनिया, संजय जायसवाल ट्रेडिंग, मेसर्स बजाज नमकीन, सीताराम राधेश्याम, सोनू किराना स्टोर, शुमन किराना स्टोर, धीरज किराना स्टोर, आर्मी कै...

✍️✍️ राजस्व बार एसोसिएशन ने किया विधिक पत्रकारों का सम्मान

Image
वाराणसी । राजस्व बार एसोसिएशन ने वृहस्पतिवार को कलेक्ट्रेट परिसर में विधिक पत्रकारों का सम्मान किया। इस अवसर पर कलेक्ट्रेट राजस्व बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह व महामंत्री डॉ. जितेंद्र कुमार तिवारी ने विधिक पत्रकारों को विधि के क्षेत्र में किये गये उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए अंगवस्त्रम व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। 👉 इस अवसर पर कलेक्ट्रेट राजस्व बार एसोससिएशन के अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने कहा कि कचहरी परिसर में समाचारों का संकलन करने के लिए जिस लगन व मेहनत से विधिक पत्रकार कार्य करते हैं, वह काफी सराहनीय हैं। उनके इस उत्कृष्ट कार्य के लिए उन्हें सम्मानित कर हम खुद को गौरवान्वित करते हैं। वहीं इस अवसर पर राजस्व वार एसोसिएशन के महामंत्री डॉ. जितेंद्र कुमार तिवारी ने कहा कि विधिक पत्रकार कचहरी की रीढ़ हैं। वह बिना किसी भेदभाव के सभी समाचारों का संकलन कर उन्हें प्रकाशित करते हैं। उनके कार्यों के लिए उन्हें समय-समय पर सम्मानित किया जाना चाहिए। हम सभी इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बने और गौरवान्वित हैं कि हमें विधिक पत्रकारों को सम्मानित करने का अवसर मिला। सम्मानित होने वालों म...

✍️✍️ गैर-इरादतन हत्या का मामला, जमानत अर्जी निरस्त

Image
  वाराणसी : सत्र न्यायालय के न्यायाधीश संजीव पांडेय कि अदालत ने थाना सिगरा में दर्ज गैर-इरादतन हत्या के एक मामले में हरिनाथपुर, थाना जलालपुर जनपद जौनपुर निवासी अभियुक्त सूरज उर्फ आशीष पुत्र कैलाश पाल कि ओर से प्रस्तुत जमानत प्रार्थना पत्र को निरस्त कर दिया। "" अदालत में जमानत प्रार्थना पत्र का विरोध जिला शासकीय फौजदारी अधिवक्ता मुनीब सिंह चौहान ने किया"" 👉 अभियोजन के अनुसार वादिनी ने थाने में तहरीर दिया कि वादिनि राधा का पति सूरज नशेड़ी किस्म का आवारा व्यक्ति है। दिनांक 15 अप्रैल 2022 को वादिनि अपने भाई के घर मंडुवाडीह चली गई थी तथा अपने डेढ़ वर्ष के पुत्र बादल को अपने पति के पास छोड़ दी थी। वादिनि का पति जो नशेड़ी है नशा करके वादिनि के अबोध पुत्र बादल को जमीन पर दिया जिसके कारण वादिनि के पुत्र की मृत्यु हो गई। जब वादिनि अपने भाई के घर से वापस आई तो उसका अबोध पुत्र मरा मिला।

✍️✍️ महिला अभियुक्त की जमानत अर्जी निरस्त, हत्या का मामला

Image
  वाराणसी : सत्र न्यायालय के न्यायाधीश संजीव पांडेय कि अदालत ने थाना भेलूपुर में दर्ज हत्या के एक मामले में सुदामापुर भेलूपुर निवासीनी महिला अभियुक्त कुसुम देवी पत्नी स्व मुन्नालाल जायसवाल की ओर से प्रस्तुत जमानत प्रार्थना पत्र को निरस्त कर दिया। ""अदालत में जमानत प्रार्थना पत्र का विरोध जिला शासकीय फौजदारी अधिवक्ता मुनीब सिंह चौहान ने किया"" 👉 अभियोजन के अनुसार दिनांक 05-12-2024 को समय रात्रि 10.30 बजे वादी राजू राजभर के निवास के पास मनोज चौहान, विशाल सोनकर, कल्लू चौहान, विक्की जायसवाल, आर्यन सोनकर, सतीश सोनकर व अजय आये और वादी के छोटे भाई सुरेश राजभर को बुलाकर कहासुनी करने लगे। उसी दौरान इन लोगों द्वारा वादी के भाई को सीने व कनपटी पर गोली मार दी गयी जिसकी आवाज सुनकर वादी बाहर आया और अपने भाई को खून में लथपथ पाकर उसे तुरन्त बी०एच०यू० ट्रामा सेन्टर ले गया जहाँ पर डॉक्टर द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया। 👉 बता दें कि केस डायरी के पर्चा संख्या एक में वादी मुकदमा के बयान का विवरण दिया गया है, उक्त में उसके द्वारा प्रथम सूचना रिपोर्ट में किए गए कथनों का समर्थन किया गय...

✍️✍️ हत्या का मामला, अभियुक्त की जमानत अर्जी निरस्त

Image
वाराणसी : सत्र न्यायालय के न्यायाधीश संजीव पांडेय कि अदालत ने थाना फूलपुर में दर्ज अपहरण,हत्या व अपराध के साक्ष्य को गायब करने के मामले में अभियुक्त बाबूलाल पुत्र किशोरीलाल निवासी ग्राम रायतारा (पिंडरा), थाना फूलपुर जिला-वाराणसी की ओर से प्रस्तुत जमानत प्रार्थना पत्र को निरस्त कर दिया। ""अदालत में जमानत प्रार्थना पत्र का विरोध जिला शासकीय फौजदारी अधिवक्ता मुनीब सिंह चौहान ने किया"" 👉 अभियोजन के अनुसार दिनांक 19-10-2023 को कृष्ण कुमार जो 3 वर्ष का है अपने दादा के पास सोया था। सुबह 4 व 5 बजे के बीच उसके दादा शौचालय गये जब वह शौचालय से वापस आये तो देखे कि कृष्ण कुमार बिस्तर पर नहीं था। गांव के समस्त व्यक्तियों के खोजबीन के बाद भी नहीं मिला।

✍️✍️ हत्या के प्रयास का मामला, जमानत अर्जी निरस्त

Image
वाराणसी : सत्र न्यायालय के न्यायाधीश संजीव पाण्डेय की अदालत ने थाना चौबेपुर में दर्ज हत्या के प्रयास के मामले में मुस्तफाबाद, नई कोट, थाना चौबेपुर निवासी अभियुक्त शुभम यादव पुत्र मटरू यादव कि ओर से प्रस्तुत जमानत प्रार्थना पत्र को निरस्त कर दिया। ""अदालत में जमानत प्रार्थना पत्र का विरोध जिला शासकीय फौजदारी अधिवक्ता मुनीब सिंह चौहान ने किया"" 👉 अभियोजन के अनुसार दिनांक 16-06-2024 को समय करीब 9.30 बजे रात्रि में वादी मुकदमा महेन्द्र मिश्रा का पुत्र शिवम मिश्रा अपनी मोटरसाइकिल से गौरा बाजार से दवा लेकर अपने घर वापस आ रहा था। रास्ते में चांदपुर में अवस्थित मां शीतला माता मंदिर के पास पुरानी रंजिश को लेकर सुनील यादव उर्फ लोहा यादव,शुभम यादव, लाखू यादव व मटरू यादव वादी के पुत्र को मां बहन की भद्दी भद्दी गालियां देते हुए लाठी डंडे व धारदार हथियार से बुरी तरह मारे पीटे। विपक्षी सुनील यादव उर्फ लोहा यादव, वादी के पुत्र के सिर पर पिस्टल के बट से मारा। विपक्षीगण मोटरसाइ‌किल को भी पीटपीटकर क्षतिग्रस्त कर दिये। जाते समय विपक्षीगण जान से मारने की धमकी भी दिये।

✍️✍️ गृह-भेदन का मामला, जमानत मंजूर

Image
वाराणसी : प्रभारी/मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने थाना सिगरा में दर्ज गृह-भेदन के एक मामले में अमरजीत कुमार की ओर से प्रस्तुत जमानत प्रार्थना पत्र को स्वीकार करते हुए जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया। ""अदालत में बचाव पक्ष की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता अभय अग्निहोत्री ने पक्ष रखा"" 👉 प्रकरण के अनुसार परेड कोठी, मलदहिया निवासिनी प्रार्थिनी शारदा देवी पत्नी लक्खी राम ने थाना सिगरा में तहरीर दिया कि प्रार्थिनी का हाथ फ्रैक्चर होने के कारण अपने घर में ताला बन्द कर अपने पुत्र के साथ पाण्डेयपुर रहने गयी थी। दिनांक 12/01/2025 कि रात्रि व 13/01/2025 के सुर्योदय होने से पहले अंधेरे का लाभ उठाकर विजय सोनकर उर्फ काने, रितेश सोनकर उर्फ बाबू, अमित सोनकर, विशाल सोनकर उर्फ लाल, अमन सोनकर, आरती सुधा, मनीषा व कुछ अज्ञात लोगो के साथ घर का ताला तोड़कर घुस गए तथा मौजूद कीमती वस्तुए तथा अन्य सामान चोरी कर ले गए। उक्त लोगों को चोरी करते वक्त पास पड़ोस के लोगों ने भी देखा तथा जब प्रार्थिनी अपने घर गयी तो सभी वस्तुए बिखरी मिली। प्रार्थिनी के पूछताछ करने पर लोगों ने बताया कि उपरोक्त सभी लोगों ने आपक...

✍️✍️ 3.52 करोड़ धोखाधड़ी कर हड़पने के मामले मे दो आरोपितो की जमानत अर्जी खारिज

Image
वाराणसी :  धोखाधड़ी व कूटरचना कर व्यापारी का 3.52 करोड़ रुपए हड़पने के मामले में आरोपित को कोर्ट से राहत नहीं मिली। फास्ट ट्रैक कोर्ट (प्रथम) कुलदीप सिंह की अदालत ने तेवर, चोलापुर निवासी आरोपी युवराज सिंह व रंजीत सिंह की जमानत अर्जी मामले की गंभीरता को देखते हुए खारिज कर दी।  ""अदालत में जमानत अर्जी का विरोध वादी के अधिवक्ता अनुज यादव, रोहित यादव एवं अभियोजन की ओर से एडीजीसी मनोज गुप्ता ने किया"" 👉 प्रकरण के अनुसार वादी मुकदमा नितिन मित्तल ने मंडुआडीह थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। आरोप था कि उसने अपने फर्म के सामनों की सप्लाई व वसूली के लिए नैनी, इलाहाबाद निवासी आरोपी अरविंद कुमार केशरी को नौकरी पर रखा था। इस बीच अरविंद केशरी ने पैसे कमाने के लालच में कई दुकानदारों के नाम अलग-अलग बिल काटकर फर्जी जीएसटी नम्बर डालकर कम दाम में माल चन्द्रकान्त गुप्ता, रंजीत सिंह, युवराज सिंह व सत्येन्द्र जायसवाल ने आपस में षडयन्त्र करके स्वदेशी कोनिया, संजय जायसवाल ट्रेडिंग, मेसर्स बजाज नमकीन, सीताराम राधेश्याम, सोनू किराना स्टोर, शुमन किराना स्टोर, धीरज किराना स्टोर, आर्मी कैन्टीन...

✍️✍️ रेलवे अधिवक्ता के रूप में वाराणसी के अधिवक्ता हुए नियुक्त

Image
Varanasi : खुशीपुर, पोस्ट-बच्छाओन, वाराणसी के निवासी व वाराणसी कचहरी में प्रैक्टिस करने वाले अधिवक्ता अनुज कुमार को रेलवे विभाग द्वारा पैनल में शामिल कर जिला एवं अधीनस्थ न्यायालय, वाराणसी के लिए रेलवे अधिवक्ता के रूप में नियुक्त किया।  👉 बता दें कि अधिवक्ता अनुज कुमार पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा या उसके विरुद्ध दायर मामलों में भारत संघ का प्रतिनिधित्व कर सकेंगे ।

✍️✍️ धोखाधड़ी कर 1.13 करोड़ रुपए हड़पने के मामले में व्यवसाई दंपति की अग्रिम जमानत अर्जी खारिज

Image
  वाराणसी : धोखाधड़ी कर माल बिक्री का 1.13 करोड़ रुपए हड़पने के मामले में आरोपित दंपति को कोर्ट से राहत नहीं मिली। विशेष न्यायाधीश (भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम चतुर्थ) रविन्द्र कुमार श्रीवास्तव की अदालत ने लंका निवासी शरद भार्गव व उसकी पत्नी ऋचा भार्गव की अग्रिम जमानत अर्जी सुनवाई के बाद खारिज कर दी।  ""अदालत में अग्रिम जमानत अर्जी का विरोध वादी के अधिवक्ता अनुज यादव, आनंद तिवारी पंकज व नरेश यादव ने किया"" 👉 अभियोजन पक्ष के अनुसार संत रघुवर नगर कालोनी, महमूरगंज निवासी शंकर तोदी ने चेतगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। आरोप था कि वह अपने और अपने भाइयों अनिल तोदी व अनूप तोदी के साथ मिलकर कम्प्यूटर, प्रिन्टर, काटेज एवं एसेसरिज का होलसेल सप्लायर है। इस दौरान लंका स्थित विनायका रेजीडेंसी निवासी शरद भार्गव व उसकी पत्नी ऋतु भार्गव ने अपने फर्म रितु कम्प्यूटर एण्ड स्टेशनरी, नरायण कटरा, नीचीबाग एवं इनकी पत्नी रिचा भार्गव अपने एक अलग फर्म दुर्गा ट्रेडिंग कम्पनी के लिए उसकी फर्म से विभिन्न तिथियों पर रितु कम्प्यूटर एण्ड स्टेशनरी के मांग के आधार पर सप्लाई किया जाता रहा। इसी त...

✍️✍️ अधिवक्ताओं ने मनाया 76 वाँ गणतंत्र दिवस व ली शपथ

Image
वाराणसी : रविवार 26 जनवरी 2025 को अधिवक्ताओं ने 76वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया।  👉 इस दौरान सेंट्रल बार व बनारस बार में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। जिला जज ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम की शुरुआत की।  👉 वही कलेक्ट्रेट राजस्व बार द्वारा ध्वजारोहण के उपरान्त नव निर्वाचित पदाधिकारियों को संरक्षक सुशील चन्द मिश्र व डॉ जितेंद्र कुमार तिवारी द्वारा  🖍️ अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह  🖍️ महामंत्री डॉ जितेंद्र कुमार तिवारी,  🖍️ वरिष्ठ उपाध्यक्ष रवि प्रताप सिंह (साजन), 🖍️ उपाध्यक्ष (10 वर्ष से अधिक) पंकज कुमार सिंह,गुरु प्रसाद यादव, 🖍️ उपाध्यक्ष (10 वर्ष से कम) विजय कुमार उपाध्याय, 🖍️ कनिष्ठ उपाध्यक्ष ज्ञानेस्वर तिवारी, 🖍️ संयुक्त सचिव प्रशासन संजय कुमार वर्मा, 🖍️ कोषाध्यक्ष प्रियांक पारिक, 🖍️ पुस्तकालय सचिव राघवेन्द्र नाथ, 🖍️ आय-व्यय निरीक्षक चन्द्रकेश सिंह, 🖍️ सदस्य प्रबंध समिति  प्रभात कुमार सिंह' मिन्टू, महेश कुमार तिवारी, शशि कुमार सोनकर, डॉ चंदन मिश्रा, संजय कुमार चौबे, आनंद कुमार कुशवाहा , अनुज कुमार मौर्य , परवेज अख्तर शान...

✍️✍️ सेंट्रल बार के पदाधिकारियों को न्यायमूर्ति ने दिलाई गोपनीयता की शपथ

Image
  वाराणसी : वादकारियों और अधिवक्ताओ के बीच परस्पर विश्वास न्यायिक सिस्टम की बड़ी ताकत है, बार बेंच के सहयोग के बिना न्याय नहीं हो सकता ऐसे में दोनो के बीच सामंजस्य होना बहुत आवश्यक है ऐसे में अधिवक्ताओ के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता।   ☝️ वाराणसी जिला जज संजीव पांडेय  ☝️ हाईकोर्ट इलाहाबाद के न्यायमूर्ति राम मनोहर नारायण मिश्र मुख्य अतिथि 👉 यह विचार सेंट्रल बार एसोसिएशन सभागार में वर्ष 2025 के लिए निर्वाचित सेंट्रल बार के पदाधिकारियों के शपथग्रहण समारोह में शुक्रवार को हाईकोर्ट इलाहाबाद के न्यायमूर्ति राम मनोहर नारायण मिश्र ने मुख्य अतिथि पद से व्यक्त किया कहा कि वादकारी अधिवक्ता पर विश्वास करके सादे कागज पर भी हस्ताक्षर कर देता है ऐसे में वादकारियों को न्याय दिलाने की जिम्मेदारी वकीलों पर बढ़ जाती है न्यायिक अधिकारी भी वकीलों पर विश्वास करते है तभी न्याय मिलना संभव हो पाता है।  ☝️ हाईकोर्ट इलाहाबाद के न्यायमूर्ति राम मनोहर नारायण मिश्र मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति ने सेंट्रल बार अध्यक्ष मंगलेश दूबे महामंत्री राजेश गुप्ता वरिष्ठ उपाध्यक्ष शहनवाज खान समेत निर्वाचित अन्य...

✍️✍️ मतदाता दिवस पर जिलाधिकारी ने किया सम्मानित

Image
वाराणसी : जनपद में जिला निर्वाचन कार्यालय की ओर से शनिवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया। जिसका मुख्य आयोजन नमो घाट पर हुआ।  👉 यहां गीत, नुक्कड़, नाटक, चित्रकला, रंगोली आदि के बाद विजेताओं को सम्मानित किया गया।  👉 बेहतर कार्य करने वालों बीएलओ पुनीता शुक्ला और अन्य बीएलओ और सुपरवाइजर को भी जिलाधिकारी महोदय द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

✍️✍️ घर में घुसकर चोरी के मामले में मिली जमानत

Image
वाराणसी : विशेष न्यायालय (पॉक्सो) के न्यायाधीश विनोद कुमार की अदालत ने थाना लक्सा में दर्ज घर में घुसकर तार चोरी के एक मामले में अभियुक्त विजय सरोज पुत्र सुभाष चंद्र निवासी लहरतारा पसियाना गली थाना मंडूवाडीह वाराणसी की ओर से प्रस्तुत जमानत प्रार्थना पत्र को स्वीकार करते हुए जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया।  ""अदालत में बचाव पक्ष की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता अरविंद कुमार सिंह ने पक्ष रखा"" 👉 अभियोजन के अनुसार दिनांक-27.11.2024 को दिन में 03:05 मिनट पर एक अज्ञात व्यक्ति मकान के अंदर घुसकर मकान से एक बंडल तार जिसका कीमत 40,000 रुपया था, चोरी कर लिया था, जिसकी जानकारी होने पर प्रार्थी के निर्माणाधीन मकान के आस- पास लगे सीसीटीवी वीडियो को देखा तो तीन व्यक्ति स्कूटी से आकर प्रार्थी के मकान के पास रुके उसमें से एक व्यक्ति मकान के अंदर घुसकर तार लाकर स्कूटी पर बैठकर तीनों व्यक्ति चले गए, जिसकी सीसीटीवी वीडिओ मौजूद है। दि० 28.11.2024 को समय लगभग 03 बजे के आस-पास वहीं तीनों व्यक्ति में से एक व्यक्ति जो कल घर में घुसकर तार लाया था, पुनः यह व्यक्ति मेरे घर में घुस कर तार ले जा रहा...

✍️✍️ बुलेट चोरी के अभियुक्त को मिली जमानत

Image
  वाराणसी : विशेष न्यायालय (भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम) के न्यायाधीश रजत वर्मा की अदालत ने थाना सिगरा में दर्ज बुलेट चोरी के एक मामले में अभियुक्त जमन खान पुत्र अमन खान निवासी तुलसीपुर ज़ीटीवी नगर इलाहाबाद की ओर से प्रस्तुत जमानत प्रार्थना पत्र को स्वीकार करते हुए जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया।  ""बचाव पक्ष की ओर से अदालत में वरिष्ठ अधिवक्ता संजय साहनी व अखिलेश कुमार ने पक्ष रखा"" 👉 अभियोजन के अनुसार वादी मुकदमा मनीष कुमार गुप्ता निवासी परेड कोठी कैंट वाराणसी ने तहरीर दी कि उसके गेस्ट हाउस के सामने उसकी बुलेट दिनांक 18.12.2024 को खड़ी थी गाड़ी चोरी हो गई उसने ढूंढने का प्रयास किया किंतु नहीं मिली।