Posts

Showing posts from July, 2021

✍️पूर्व चेयरमैन हरिशंकर सिंह के हाथों कराया वृक्षारोपण

Image
  नोएडा:-  गौतमबुध नगर न्यायालय परिसर में हरिशंकर सिंह पूर्व चेयरमैन व सदस्य बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश द्वारा बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों एवं तमाम अधिवक्ताओं के साथ सावन माह में वृक्षारोपण का कार्य कराया गया।  वृक्षारोपण कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिवक्ता देवेंद्र सिंह आर्य, पूर्व अध्यक्ष राजकुमार नागर व विजय चौधरी, देवगिर वर्मा, सचिव पुंडीर सचिन भाटी आदि सैकड़ों अधिवक्ता वृक्षारोपण के दौरान मौजूद रहे।

✍️अमिताभ ठाकुर तथा डॉ नूतन ठाकुर ने लिखा पत्र, संतुष्टि अस्पताल द्वारा धोखाधड़ी के मामले में की FIR की मांग,

Image
अंकुर पटेल 👉""अमिताभ ठाकुर तथा डॉ नूतन ठाकुर ने संतुष्टि आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज, नेवादा, वाराणसी द्वारा छात्रों के साथ धोखाधड़ी करने के मामले में एफआईआर की मांग की है"" ""लिखा पुलिस कमिश्नर और जिलाधिकारी को पत्र"" अंकुर पटेल वाराणसी:-  अमिताभ ठाकुर तथा डॉ नूतन ठाकुर ने   पुलिस कमिश्नर वाराणसी को भेजी शिकायत में उन्होंने कहा कि संतुष्टि अस्पताल की वर्ष 2017 में मान्यता रद्द कर दी गयी, जिस पर उन्होंने इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच में याचिका दायर किया। जिसमे कोर्ट ने उन्हें इस शर्त के साथ एडमिशन की अनुमति दी कि 150 दिन में मान्यता प्राप्त कर लेंगे तथा सभी छात्रों को सशर्त एडमिशन की बात सूचित करेंगे। संतुष्टि कॉलेज ने पूरी तरह फ्रॉड करते हुए छात्रों को इन तथ्यों से अवगत नहीं कराया। उन्होंने वर्ष 2018-19 में 100 छात्र रखे लेकिन 150 दिन में मान्यता मिलने में असफल होने के बाद भी संतुष्टि मेडिकल ने इन तथ्यों से छात्रों तथा शासन को अवगत नहीं कराया और छात्रों को लगातार अँधेरे में रखा, संतुष्टि मेडिकल ने वर्ष 2019-20 में भी 100 छात्रों को एडमिशन दिया और...

✍️दहेज हत्या का आरोपी पति दोषमुक्त व अन्य को 10 वर्ष का श्रम कारावास

Image
अंकुर पटेल वाराणसी:- विशेष न्यायाधीश (भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम) पुष्कर उपाध्याय की कोर्ट ने दहेज हत्या के आरोप में आरोपित सास तारा चौबे, ससुर उमेश चंद्र चौबे, देवर मनीष एवं ननद अलका को दोषी पाते हुए दस- दस साल की सजा सुनाई गई।  साथ ही अदालत ने आरोपितों पर तीन-तीन हजार रुपया जुर्माना भी लगाया है। जबकि मृतका के पति आशीष चौबे को संदेह का लाभ देते हुए दहेज हत्या के आरोप से बरी कर दिया। अदालत में अभियोजन पक्ष की ओर से एडीजीसी विनय कुमार सिंह व कमलेश यादव ने पैरवी की।   👉अभियोजन पक्ष के अनुसार मऊ जिला के रानीपुर थानांतर्गत ब्राह्मणपुरा गांव निवासी अवधेश दूबे की पुत्री प्रियंका की तीन मार्च 2014 को वाराणसी के श्यामपुरी कालोनी, मीरापुर बसही (शिवपुर) निवासी उमेश चंद्र चौबे के बेटे आशीष चौबे के साथ  शादी हुई थी।  शादी के कुछ दिन बाद से ही दहेज में कार लाने की मांग करके ससुराल वाले उसे तरह तरह से प्रताड़ित करने लगे। शादी को एक साल भी नहीं बीता कि अभियुक्तों ने 17 सितंबर 2014 की शाम में प्रियंका के ऊपर मिट्टी का तेल डालकर उसे जला दिया। बाद में अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी ...

✍️किशोर न्यायालय बोर्ड को कचहरी परिसर में स्थापित किये जाने के संबध में एडीएम सिटि गुलाब चन्द को दिया ज्ञापन

Image
अंकुर पटेल वाराणसी:- चांदमारी स्थित किशोर न्यायालय बोर्ड को वाराणसी कचहरी परिसर मे स्थापित करने संबंधित एक ज्ञापन बनारस बार एसोसिएशन के पूर्व महामंत्री पं०धीरेन्द्र नाथ शर्मा के नेतृत्व में एडीएम सिटी गुलाब चन्द को अधिवक्ताओं ने सौपकर उनसे कचहरी परिसर मे स्थापित करने की मांग की। 👉संबधित प्रकरण में उचित कार्यवाही करने का भरोसा एडिएम सिटी ने अधिवक्ताओं के प्रतिनिधि मण्डल को दिया। 👉प्रतिनिधि मंडल में मुख्य रूप से बनारस बार के पूर्व महामंत्री पं धीरेन्द्र नाथ शर्मा सहित पूर्व महामंत्री अभय कुमार दीक्षित, आनंद मिश्रा, रंजन कुमार मिश्र, आनंद शंकर मिश्र ,शादाब अहमद, शिशिर सिंह, अमरेन्द्र मिश्रा ,अवधेश कुमार पांडेय सहित काफी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित थे।

✍️दुष्कर्मी को बीस साल की कड़ी कैद

Image
अंकुर पटेल वाराणसी :- छ: साल की मासूम बच्ची से रेप के सवा साल पुराने मामले में आरोपी करिया बनवासी को अदालत ने मंगलवार को दोषी पाया । करिया को विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट त्रिभुवन नाथ की अदालत ने 20 साल के कठोर कारावास से दंडित करने का आदेश दिया है। साथ ही अदालत ने दुष्कर्मी करिया को 50 हजार रुपए जुर्माने की सजा से भी दंडित किया है। जुर्माने की धनराशि पीड़िता को क्षतिपूर्ति के तौर पर देने का आदेश अदालत ने दिया है। 👉आजमगढ़ जिले के देवगांव थाना अंतर्गत ऊंचेगांव निवासी 52 वर्षीय करिया मार्च 2020 में चोलापुर क्षेत्र के एक गांव में अपनी रिश्तेदारी में आया था। डीजीसी आलोक चंद्र शुक्ला और एडीजीसी ज्योति शंकर उपध्याय के अनुसार पीड़िता के मां-बाप ईंट-भट्‌ठे पर काम करते थे। 4 मार्च 2020 को पीड़िता के मां-बाप बलुआ घाट स्थित ईंट भट्‌ठे पर काम करने चले गए थे और उनकी मासूम बच्ची घर पर अकेली थी। मासूम बच्ची को घर में अकेली देख करिया की नीयत खराब हुई और उसने वारदात को अंजाम दे दिया। शाम के समय काम से खाली होकर जब पिडीता के मां-बाप घर आए तो मासूम भीषण दर्द से परेशान थी। डर के मारे पहले तो वह कुछ बता ही न...

✍️माँ का फर्जी प्रमाण पत्र बनाकर पेंशन हड़पने के मामले में न्यायालय ने मुकदमा दर्ज करने का दिया आदेश

Image
अंकुर पटेल वाराणसी:- अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (दशम) की अदालत ने मां का फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनाकर पेंशन का पैसा हड़पने के मामले में न्यायालय वाराणसी ने प्रार्थी राजेश मिश्रा की ओर से प्रस्तुत प्रार्थनापत्र अंतर्गत धारा 156 ( 3 ) दं.प्र.सं. स्वीकार करते हुए समुचित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज करने का संबंधित थानाध्यक्ष को आदेशित किया। वादी की ओर से विद्वान अधिवक्ता संजय कुमार चौबे व सहयोगी अरुण कुमार जायसवाल और दीपिका चौबे द्वारा पक्ष रखा गया। 👉प्रार्थनापत्र मय शपथपत्र में प्रार्थी द्वारा कहा गया है कि प्रार्थी की चाची विद्यावती देवी , जो कि पेंशनभोगी थी , दिनांक 27/03/2017 से 03/04/2017 तक हॉस्पिटल में भर्ती रहीं तथा दिनांक 03/04/2017 को हृदयगति रूक जाने के कारण उनकी सामयिक मृत्यु हो गयी । प्रार्थी की चाची की मृत्योपरांत विपक्षीगण द्वारा एक साजिश के तहत इसकी सूचना ट्रेजरी कार्यालय को नहीं दिये तथा माह नवंबर 2017 तक का प्रार्थी की चाची का पेंशन उनकी मृत्यु के उपरांत लगभग सात माह तक उनके खाते में जाने दिये तथा जब जीवित प्रमाण पत्र देने की बात आयी तब विपक्षीगण फर्जी व फरेबी ढंग से...

✍️गर्मजोशी के साथ मनाया गया ""कारगिल विजय दिवस""

Image
वाराणसी/रामनगर 👉देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वo श्री लाल बहादुर शास्त्री जी के पैतृक स्थल व काशी की उपनगरी रामनगर, पीएसी 36 वी वाहिनी के समीप शहीद स्मारक मे युवाओं ने शहीदों को नमन किया। सन् 1999 में भारत-पाकिस्तान युद्ध में पाक सेना को पराजित करने वाली भारतीय सेना के शहीदों को "ऐतिहासिक शहीद स्मारक" में युवाओं द्वारा दीप प्रज्वलित कर याद किया गया।  👉कारगिल युद्ध के बाद विश्व पटल पर भारतीय सेना का शौर्य नए अध्याय के रूप में देखने को मिला। कारगिल युद्ध के शहीदों को नमन करते हुए रामनगर के युवाओ व समाजसेवीयो ने मोमबत्ती प्रज्वलित करने के पश्चात भारत माता के वीर सपूतों के सम्मान में जयकारे लगाएं।  👉 कार्यक्रम का नेतृत्वकर्ता गोविंद यादव व संचालन कर्ता दीपक शर्मा ने किया ।  वही शोध छात्र आनंद कुमार कश्यप ने भारत वर्ष के शहीद सैनिकों के सम्मान में भारत के युवाओं से यह आग्रह किया कि जो भी, जहां भी है, वह वही से अगर सैनिकों की शहादत को नमन करते है तो हमारे सीमा पर खड़े जवानों का हौसला बुलंद होगा और देश रक्षा में और भी युवाओं का मनोबल ऊंचा होगा। इस दौरान समाजसेवी धनंजय साहनी...

✍️ कलेक्ट्रेट राजस्व बार एसोसिएशन द्वैवर्षिय चुनाव सम्पन्न, परिणाम घोषित

Image
वाराणसी:- कलेक्ट्रेट राजस्व बार एसोसिएशन , वाराणसी का द्वैवर्षिय चुनाव, चुनाव अधिकारी चेगवारा रघुवंशी की देख - रेख में सम्पन्न किया गया । चुनाव अधिकारी चेगवारा रघुवंशी ने बताया कि कलेक्ट्रेट राजस्व बार एसोसिएशन , वाराणसी में कुल 496 सदस्यों को अपने मत का मताधिकार करना था। सभी पद पर एक - एक प्रत्याशी होने के कारण , चुनाव की आवश्यकता नही पड़ी। सभी पद के प्रत्याशी निर्विरोध घोषित किए गए।  नवनिर्वाचित पदाधिकारीओ की सूची कुछ इस प्रकार है:- 👉1 . अध्यक्ष - अशोक कुमार सिंह  👉2. महामंत्री - डा 0 जितेन्द्र कुमार तिवारी   👉3. वरिष्ठ उपाध्यक्ष - संजय कुमार पाण्डेय  👉4. उपाध्यक्ष ( दस वर्ष से अधिक ) दो पद सुनील दत्त मिश्रा सुधांशु मिश्रा  👉5. उपाध्यक्ष ( दस वर्ष से कम ) एक पद वेंक्टेश्वर कुमार सिंह ' मोनू '  👉6.  कनिष्ठ उपाध्यक्ष - रवि प्रताप सिंह साजन  👉7.  सहायक सचिव प्रशासन  - अम्बरीश सिंह   👉8.  कोषाध्यक्ष - पवन कुमार सिंह  👉9.  पुस्तकालय सचिव - मिथिलेश कुमार  👉10.  आय-व्यय निरीक्षक - रमेश कुमार   👉...

✍️सिटी कार्यालय आरटीओ अन्यत्र ले जाने के संबंध में बार ने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को लिखा पत्रक

Image
वाराणसी:- बार ने सिटी आरटीओ अन्यत्र स्थान पर ले जाने के संबंध में अपने पत्रक में लिखा कि   शहर के मध्य संकुल चौकाघाट मे ड्राइविंग लाइसेन्स बनाने हेतु शहरी लोगो की परेशानी को देखते हुए पिछली सरकार एवं बार के प्रयास से आफिस बनाया गया था । इसका स्पेशल पो 0 यू 0 पी 0 65 ए 0 के नाम से शासन स्वीकृत हुआ जो एक भागीरथी प्रयास था।  👉 1. विगत दिनो से ड्राइविंग मोटर ट्रेनिंग सेन्टर बना कर करौदी बी 0 एच 0 यू 0 के पास ले जाय जा रहा था जो सिटी से बहुत दुर है । जबकि एन 0 डी 0 आर 0 एफ 0 का कैम्पस ( मैदान ) जो ड्राइविंग टेस्ट के लिए पर्याप्त है ।  👉2. अधिकारियो की तानाशाही एवं एकछत्र राज करने की मंशा को शासन और प्रशासन से अवगत कराना है। पहले यहां 200 लोगो का प्रतिदिन डी 0 एल 0 बनता था अब स्लाड कम करके मात्र 36 कर दिया गया है यह अफसरो की आपसी खीच-तान का परिणाम है । इसकी सख्या स्लाड पूर्ववत किया जाना जनहित मे आवश्यक है ।  अधिवक्तागण ने प्रस्ताव पारित करके जिला अधिकारी बाराणसी, मा 0 मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ एवं वाराणसी संसदीय क्षेत्र के प्रतिनिधित्व कर रहे माननीय यशश्वी प्रधानमंत्री...

✍️अधिवक्ता परिषद वाराणसी ईकाई द्वारा मनाया गया स्थापना दिवस

Image
वाराणसी:- अधिवक्ता परिषद वाराणसी ईकाई द्वारा दी बनारस बार एसोसिएशन वाराणसी के पुस्तकालय कक्ष में परिषद का 29वां स्थापना दिवस मनाया गया । 👉कार्यक्रम का शुभारंभ अधिवक्ता परिषद वाराणसी ईकाई के अध्यक्ष सत्येन्द्र कुमार राय व बनारस बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विनोद कुमार पाण्डेय, महामंत्री  विवेक कुमार सिंह ने भारत माता के चित्र पर पुष्पांजली अर्पण कर किया । अध्यक्ष सत्येन्द्र कुमार राय ने अधिवक्ता परिषद के उद्देश्यों एवं कार्यों पर प्रकाश डाला व परिषद द्वारा विविध क्षेत्र में किये गये कार्यों का सविस्तार वर्णन किया । परिषद संरक्षक राजेश मिश्रा ने कहा कि अधिवक्ता परिषद का मूल मंत्र ""न्याय मम धर्मः"" है, जिसको वर्तमान में परिषद द्वारा साकार किया जा रहा है । तत्पश्चात् मुख्य वक्ता एवं वरिष्ठ अधिवक्ता विजय शंकर रस्तोगी ने अपने संबोधन में कहा कि अधिवक्ता परिषद के संस्थापक सदस्य दत्तोपन्त ठेंगङे एक सोशल इंजीनियर थे जिन्होने राष्ट्र के प्रति समर्पित अधिवक्ताओं के संगठन की आवश्यकताओं को महसूस किया। जिसके परिणाम स्वरूप अधिवक्ता परिषद साकार हो पाया । परिषद का कार्य अकिंचन तक न...

✍️दृष्टिबाधित छात्रों ने अधिवक्ता संग दिया जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना

Image
वाराणसी:- दृष्टि बाधित छात्रों ने कानूनी सलाहकार समिति के अध्यक्ष राजेश गुप्ता एडवोकेट के नेतृत्व में सैकड़ों अधिवक्ताओं के साथ अपनी मांगों को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना और प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे छात्रों और अधिवक्ताओं का कहना था कि अंध विद्यालय दुर्गाकुंड पूर्वांचल का एकमात्र विद्यालय है जहां दृष्टिबाधित छात्र पढ़ते हैं यहां छात्रों के लिए 250 सीट है लेकिन विद्यालय में अब 9वी कक्षा के ऊपर के बच्चों का एडमिशन लेना बंद कर दिया है साथ ही साथ हॉस्टल में रहने वाले छात्रों को जबरिया हॉस्टल से निकाल दिया गया है हॉस्टल से निकाले गए 70 छात्र विद्यालय के आसपास पटरियों पर सो रहे हैं तथा पशुओं की भांति पेट भर रहे हैं। धरनाराथ छात्रों और अधिवक्ता ने आरोप लगाया कि हॉस्टल से छात्रों को बेदखल करने के बाद एक उद्योगपति महोदय उसको गोदाम के तौर पर भी इस्तेमाल करने लगे हैं और विद्यालय के खेल मैदान को साइकिल स्टैंड बनाकर 200 की संख्या में साइकिल वगैरह भी रख कर धन अर्जित कर रहे हैं। छात्रों ने अपनी मांग से संबंधित एक ज्ञापन भी सौंपा जिसमें छात्रों को हॉस्टल में रखवाने तथा तत्काल अध्यापन की व्य...

✍️कलेक्ट्रेट राजस्व बार एसोसिएशन चुनाव की तिथि घोषित

Image
  वाराणसी:- कलेक्ट्रेट राजस्व बार एसोसिएशन , वाराणसी के द्वैवर्षिय चुनाव कोविड -19 महामारी के कारण निर्धारित समय सीमा अप्रैल 2021 में सम्पन्न होने वाले चुनाव की तिथि बढ़ाकर 24.07.2021 ई ० को होना सुनिश्चित किया गया है तथा सर्व सम्मति से कमल शंकर सिह रघुवंशी एडवोकेट को मुख्य चुनाव अधिकारी एवं चेगवारा रघुवंशी एडवोकेट को सहायक चुनाव अधिकारी नामित किया गया। उनके देख - रेख में चुनाव का कार्य सम्पन्न किया जायेगा ।

✍️ अधिवक्ता हित में कार्य करना मेरे लिए गौरव की बात:हरिशंकर सिंह

Image
  वाराणसी:- कचहरी कलेक्ट्रेट परिसर में बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के पूर्व चेयरमैन व सदस्य एवं वर्तमान में उत्तर प्रदेश अधिवक्ता हितकारी समिति के अध्यक्ष हरिशंकर सिंह को वाराणसी कचहरी परिसर में अधिवक्ता हित में निरंतर कार्य करने पर और बनारस का निरंतर गौरव बढ़ाने की खुशी में सुरेंद्र सिंह,शिबू सिंह व अन्य अधिवक्ता गण के द्वारा जोरदार स्वागत कर माल्यार्पण पहनाकर सम्मानित किया गया। बनारस के अधिवक्ता की उत्तर प्रदेश बार काउंसिल में जीत की खुशी में अधिवक्ताओं ने आपस में मिठाइयां खिलाकर खुशी जाहिर की। 👉इस अवसर पर अधिवक्ता आशीष सिंह,शैलेंद्र सिंह सरदार, पूर्व महामंत्री संजय सिंह दाढ़ी,पंकज पाठक,दीपिका चौबे,अंकिता सिंह,रंजन मिश्रा,ज्योति सिंह, मिथिलेश मिश्रा,दिब्य सिंह, अप्पू सिंह,रवि सिंह,अमरीश सिंह,शैलेन्द्र सरदार,आशीष सिंह  आदि अधिवक्ता गण उपस्थित रहे।  👉बार काउंसिल के पूर्व चेयरमैन हरिशंकर सिंह ने कहा कि यह हमारी जीत नहीं आप सभी अधिवक्ता भाई की जीत है, जो अधिवक्ता हित में कार्य करने का आप लोगों के द्वारा फल मिला है। जिसका मैं सदैव निर्वहन करता रहूंगा और अधिवक्ता हित में स...

✍️ फोर्जरी दस्तावेज के मामले में आरोपी को मिली अग्रिम जमानत

Image
👉 ""बचाव पक्ष की ओर से विद्वान व वरिष्ठ अधिवक्ता हरिशंकर सिंह ने पक्ष रखा""         वाराणसी:- न्यायालय अपर सत्र (प्रथम) के न्यायाधीश संजीव कुमार सिन्हा की अदालत ने फर्जी दस्तावेज के मामले में कुमुद राय पत्नी राजीव कुमार राय निवासी हरैया जनपद आजमगढ़ की अग्रिम जमानत मंजूर कर ली। आरोपी के द्वारा न्यायालय के समक्ष एक-एक लाख का व्यक्तिगत बंधपत्र व समान धनराशि के दो विश्वसनीय प्रतिभू दाखिल करने व शर्तो के अधीन की वह दौरान विवेचना पुलिस को अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करेगी, वह साक्ष्य से कोई छेड़छाड़ नहीं करेगी तथा साक्षीगण को भयभीत या प्रवाहित नहीं करेगी, विवेचना के द्वारा आहूत किए जाने पर उसके समक्ष उपस्थित होगी, विवेचना अवधि में न्यायालय अथवा विवेचक की पूर्व अनुमति के प्रदेश से बाहर नहीं जाएगी शर्त मानने पर अग्रिम जमानत प्रार्थना पत्र की मंजूर कर ली।।        👉अभियोजन कथानक इस प्रकार है कि वादी डा 0 प्रदीप कुमार , संयुक्त शिक्षा निदेशक , वाराणसी मण्डल , वाराणसी द्वारा थाना प्रभारी केण्ट वाराणसी को संबोधित तहरीर प्रस्तुत करके इस आशय की प्रथम सूचना...

👉नचिकेता प्रकरण में न्यायालय ने मुकदमा दर्ज कर, रिपोर्ट एक सप्ताह के भीतर न्यायालय को सूचित करने का थानाध्यक्ष को दिया आदेश

Image
वाराणसी:-  मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट भारतेंद्र सिंह की अदालत ने प्रार्थी पिता चेंगवारा रघुवंशी के 156 (3) के प्रार्थना पत्र को स्वीकार करते हुए लालपुर / पांडेयपुर थानाध्यक्ष को प्रार्थनापत्र में उल्लिखित तथ्यों /घटना के प्रकाश में सुसंगत धाराओं में प्रथम सूचना रिपोर्ट अंकित कर नियमानुसार विवेचना तथा कृत कार्यवाही से न्यायालय को एक सप्ताह के भीतर सूचित करने का आदेश दिया। वादी केेे ओर से अधिवक्ता ऋषि कान्त सिंह, रजत कांत सिंह, रूद्रकांत व अजय कुमार सिंह के दलील को सुनने के बाद न्यायालय ने थानाध्यक्ष को मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया।  👉 प्रार्थी के पिता का कथन है कि उसका एकलौता पुत्र उम्र 17 वर्ष श्री राम कान्वेंट स्कूल लेढूपुर का कक्षा 10 का छात्र था। जिसने 20 जनवरी 2021 को इहलीला समाप्त कर ली। प्रार्थी ने अपने पुत्र के मोबाइल की जांच किया तो ज्ञात हुआ कि 20 जनवरी 2021 को अपराध 2:39 बजे से 2:43 बजे के बीच मोबाइल नंबर 8818009130 से कई बार फोन आया था, जिससे प्रार्थी के पुत्र की तीन मिनट तक बातचीत हुई और उसके बाद उसके पुत्र ने फांसी लगाकर अपनी इहलीला समाप्त किया। इसी बीच थाना ल...

👉 अधिवक्ता हित में सदैव कार्य करता रहूंगा: हरिशंकर सिंह

Image
वाराणसी:- कचहरी कलेक्ट्रेट परिसर में बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के पूर्व चेयरमैन व सदस्य एवं वर्तमान में उत्तर प्रदेश अधिवक्ता हितकारी समिति के अध्यक्ष हरिशंकर सिंह को वाराणसी कचहरी परिसर में आशीष सिंह,शैलेंद्र सरदार व अन्य अधिवक्ता गण के द्वारा जोरदार स्वागत कर माल्यार्पण व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया,बनारस के अधिवक्ता की उत्तर प्रदेश बार काउंसिल में जीत की खुशी में अधिवक्ताओं ने आपस में मिठाइयां खिलाकर खुशी जाहिर की। 👉इस अवसर पर अधिवक्ता आशीष सिंह,शैलेंद्र सिंह सरदार, पूर्व महामंत्री संजय सिंह दाढ़ी,राजेंद्र सिंह, शशिकांत दुबे , अमित सिंह टाटा,ज्योति सिंह, अंकिता सिंह,रंजन मिश्रा, संजय लालवानी, अप्पू सिंह,रिंकू सिंह,बृजेश सिंह,सुनील मिश्रा, शशिकांत दुबे,ओम शंकर श्रीवास्तव,सुनील मिश्रा, विनय सिंह पिंटू(संयुक्त मंत्री प्रशासन) आदि अधिवक्ता गण उपस्थित रहे।  👉 बार काउंसिल के पूर्व चेयरमैन हरिशंकर सिंह ने कहा कि यह हमारी जीत नहीं आप सभी अधिवक्ता भाई की जीत है, जो अधिवक्ता हित में कार्य करने का आप लोगों के द्वारा फल मिला है, जिसका मैं सदैव निर्वहन करता रहूंगा और अधिवक्ता हित में...

👉सुरक्षा को लेकर अधिवक्ताओं ने एसीपी कैंट को सौंपा ज्ञापन

Image
वाराणसी:- कलेक्ट्रेट परिसर में अत्यधिक मात्रा में वाहन खड़ा होने से किसी बड़ी घटना की संभावना को व्यक्त करते हुए अधिवक्ताओं ने पुलिस आयुक्त को संबोधित ज्ञापन एसीपी कैंट अभिमन्यु मांगलिक को सौंपते हुए कहा कि कुछ दिन पूर्व लखनऊ में कुछ आतंकी पकड़े गए जो किसी बड़ी घटना को कारित करने के लिए आए हुए थे किंतु प्रशासन की सक्रियता से उनके मंसूबों पर पानी फिर गया विगत कुछ दिनों से वाराणसी कलेक्ट्रेट परिसर में हजारों की संख्या में वाहन आ जा रहे हैं। कलेक्ट्रेट परिसर में इस तरह से  वाहनों का आवागमन बड़ी घटना को चुनौती देने जैसा होगा। आगामी त्योहारों और 15 अगस्त के सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए वाहनों का प्रवेश अभिलंब वर्जित सुनिश्चित किया जाए।  अधिवक्ताओ ने ज्ञापन सौपते हुए कलेक्ट्रेट परिसर में वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाने की मांग की। इस दौरान सेंट्रल बार उपाध्यक्ष राजा आनंद ज्योति सिंह, सहायक सचिव प्रशासन विनय कुमार सिंह पिंटू, रवि प्रकाश श्रीवास्तव, विधिक पत्रकार अंकुर पटेल, संदीप सिंह,अंशुमान रघुवंशी, विवेक सोलंकी, अनुराग वर्मा गुड्डू, त्रिपुरारी चौहान, शिवानंद सिंह आदि अधिवक्ता गण उपस...

👉49 वे वैवाहिक वर्षगांठ पर स्व० उर्मिला चौबे की याद मे महिलाओं में साड़ी वितरण किया गया

Image
वाराणसी:- विगत 14 अप्रैल 2021 को जिला  कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष तथा चोला पुर के पूर्व ब्लाक प्रमुख पं०सतीश चौबे की धर्मपत्नी के हुये निधन तथा सतीश चौबे जी के 49 वे वैवाहिक वर्षगांठ पर अपनी धर्मपत्नी की याद मे  महिलाओं में उनके खजुरी स्थित आवास पर लगभग  300 महिलाओं में साड़ी तथा मिष्ठान वितरण कर एक ट्र्ष्ट की स्थापना कर अपनी पत्नी की याद में गरीब परिवार की कम से कम 10 कन्याओं के विवाह तथा कमजोर महिलाओं की उक्त ट्र्ष्ट के माध्यम से समय समय पर मदद करते रहने की घोषणा  सतीश चौबे ने की  49 वे वैवाहिक वर्षगांठ के  अवसर पर वहा उपस्थित लगभग 300 महिलाओं में साड़ी तथा मिष्ठान वितरण करते हुये मृतात्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई समारोह के मुख्य अतिथि नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख चोलापुर लक्षमिना देवी   नवनिर्वाचित चहनिया  चंदौली ब्लॉक प्रमुख अरुण जायसवाल विशिष्ट अतिथि बार कौशिंल आफ उ०प्र०के पूर्व चेयरमैन तथा वर्तमान सदस्य हरिशंकर सिंह बनारस बार एसोसिएशन के पूर्व महामंत्री पं०धीरेन्द्र नाथ शर्मा महानगर उद्योग ब्यापार समिति के अध्यक्ष प्रे...

👉चंदौली "गुड़िया" कांड: सीबीआई जाँच की मांग

Image
  👉अमिताभ ठाकुर तथा डॉ नूतन ठाकुर ने अकोढ्वा थाना बबुरी, चंदौली की “ गुडिया ” की अत्यंत रहस्यमय मौत के मामले में दर्ज हुए मुकदमे की विवेचना सीबीआई से कराने की मांग की है।  अपर मुख्य सचिव, गृह विभाग को भेजे अपने पत्र में उन्होंने कहा कि उन्होंने गुडिया की 12 जून 2021 की रात जिला चिकित्सालय, सोनभद्र में मौत होने तथा बिना पोस्टमोर्टेम अस्पताल द्वारा लाश देने सहित तमाम संदिग्ध तथ्यों के आधार पर बार-बार एफआईआर दर्ज कर दोषी अधिकारियों की जवाबदेही नियत करने की मांग की थी किन्तु किसी भी अफसर ने इनका कोई संज्ञान नहीं लिया था। इसी बीच बच्ची के बाबा ने स्पेशल कोर्ट (पोक्सो एक्ट) चंदौली के समक्ष धारा 156(3) सीआरपीसी में वाद दायर किया. उस वाद में भी थाना बबुरी ने अपनी आख्या दिनांक 04 जुलाई 2021 द्वारा दोषियों के बचाव का पूरा प्रयास किया जो कोर्ट के आदेश में भी लिखा है, लेकिन कोर्ट ने उस आख्या को पूरी तरह दरकिनार करते हुए एफआईआर दर्ज किये जाने के आदेश दिए. इसके बाद भी 07 दिन तक कोई एफआईआर दर्ज नहीं हुआ और अंत में 14 जुलाई को एफआईआर दर्ज हुआ। अमिताभ और नूतन ने कहा कि इस मामले में चंदौली पु...

👉रामनगर थाना क्षेत्र का प्रकरण,पीड़ित अधिवक्ता ने लगाया आरोप

Image
                                                                            वाराणसी:- रामनगर थाना क्षेत्र तपोवन क्षेत्र का मामला। पीड़ित गजानंद यादव अधिवक्ता पुत्र महेश यादव निवासी मकान नंबर 4/916 तपोवन थाना रामनगर वाराणसी मोबाइल नम्बर (9696996607) ने बताया कि दिनांक 4 जुलाई 2021 की समय लगभग रात 7:30 बजे प्रार्थी की जमीन पर  जबरदस्ती अवैध कब्जा के उद्देश्य से हमलावर प्रार्थी के मड़ई को तोड़फोड़ कर नष्ट कर दिया तथा मना करने पर बुरी तरह मारा पीटा, जिसके बाबत प्रार्थी ने तत्काल थाना रामनगर को लिखित प्रार्थना पत्र भी दिनांक 4 जुलाई 2021 को दिया लेकिन थाना रामनगर द्वारा प्रार्थी के प्रार्थना पत्र पर कोई संज्ञान न लेते हुए विपक्षी के द्वारा दिनांक 5 जुलाई 2021 को दिए प्रार्थना पत्र पर संज्ञान लेते हुए प्रार्थी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया।  मुकदमा का जांच क्षेत्राधिकारी महोदय द्वारा किया ...

👉अधिवक्ता राहुल राज के मामले में अधिवक्ताओं में रोष, गिरफ्तारी की मांग

Image
  वाराणसी:- बनारस बार एसोसिएशन व सेन्ट्रल बार एसोसिएशन वाराणसी की साधारण सभा की संयुक्त बैठक प्रस्तावक दिनेश कुमार दीक्षित के प्रस्ताव पर बनारस बार एसोसिएशन के सभागार में समय 11.30 बजे आहूत की गयी , जिसमें बनारस बार एसोसिएशन के सदस्य अधिवक्ता राहुल राज को कुछ दबंग बदमाशो द्वारा पिछले दिनों गोली मारी गयी थी । बैठक की अध्यक्षता बनारस बार अध्यक्ष विनोद कुमार पाण्डेय तथा संचालन महामंत्री विवेक कुमार सिंह ने किया । सभा में महामंत्री सेन्ट्रल बार कन्हैया लाल पटेल समेत बहुतायात में अधिवक्तागण उपस्थित रहें । पारित प्रस्ताव में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि तत्काल मुल्जिमानों की गिरफ्तारी की जाय। अधिवक्ता के ऊपर हमले को लेकर अधिवक्ता के हित में पूरा समर्थन करते हुये अधिवक्तागण सम्पूर्ण दिवस न्यायिक कार्य से विरत रहने का भी निर्णय लिया।