Posts

Showing posts from May, 2024

✍️✍️ हत्या का मामला, अभियुक्त की जमानत खारिज

Image
वाराणसी:   पुरानी रंजिश को लेकर सब्जी कारोबारी की लाठी-डंडे से पीटकर हत्या करने के मामले में आरोपित को कोर्ट से राहत नहीं मिली। विशेष न्यायाधीश (एससी/एसटी एक्ट) अनिल कुमार पंचम की अदालत ने पुरानापुल, सारनाथ निवासी रोमियो उर्फ राजकुमार उर्फ अमित डोम उर्फ आर्यन उर्फ पाण्डेय की जमानत अर्जी अपराध की गंभीरता को देखते हुए खारिज कर दी।  ""अदालत में वादिनी की ओर से अधिवक्ता अनुज यादव, अजय पाल व मो. आसिफ ने पक्ष रखा"" 👉 प्रकरण के अनुसार वादिनी मुकदमा गुंजा देवी ने सारनाथ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। आरोप था कि उसके पति बबलू सोनकर 21 जुलाई 2023 को पहाड़िया मंडी के समीप स्थित पंचक्रोशी सब्जी शुभ कुंज लान के बगल में 9.20 बजे रात्रि खड़े थे। उसी दौरान पुरानी रंजिश को लेकर वहां पहले से घात लगाये लवकुश, नीरज डोम, रोमियो उर्फ अमित डोम, नत्थू सोनकर व शोएब एक राय होकर एक साथ मिलकर लाठी-डंडे व ईंट-पत्थर से उसके पति को बुरी तरह से मारने-पीटने लगे। जिससे उसके पति गंभीर रूप से घायल हो गए और मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई। अदालत में वादिनी के अधिवक्ताओं ने दलील दी कि आरोपितों ने पुरानी...

✍️✍️ पति को आत्महत्या के लिए उत्तप्रेरित करने के मामले में पत्नी की अग्रिम जमानत अर्जी खारिज

Image
  वाराणसी :  जिला व सत्र न्यायालय के न्यायाधीश संजीव पांडेय की अदालत ने थाना कोतवाली के एक मामले में पति को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में सुदामापुर थाना भेलूपुर निवासिनी अभियुक्ता/ पत्नी सुमन सेठ पत्नी स्व० विजय सेठ पुत्री विजय कुमार वर्मा की ओर से प्रस्तुत अग्रिम जमानत प्रार्थना पत्र को निरस्त कर दिया।  ""वादी की ओर से अदालत में जमानत प्रार्थना पत्र का विरोध अधिवक्ता श्याम सुंदर चौरसिया व विश्वाश कुमार सिंह ने किया"" 👉बता दें कि अभियोजन के अनुसार परिवादी के पुत्र विजय कुमार की शादी सुमन सेठ के साथ दिनांक 30.11.2014 को हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार हुई थी। परिवादी के पुत्र की पत्नी दूसरे दिन विदा होकर आई और हक जौजियात अदा करती रही और दोनों के नुत्फे से दिनांक 16.11.2015 को एक पुत्र अंकु पैदा हुआ। दिनांक 23.06.2016 को परिवादी के पुत्र की पत्नी अपने भाई रविशंकर वर्मा के साथ अपने मायके चली गयी, परिवादी अपनी बहु को राजी खुशी से विदा किया था। परिवादी की बहु अन्य विपक्षीगण के बहकावे में आकर थाना भेलूपुर में दिनांक 29.06.2016 को एक झूठा मुकदमा दहेज उत्पीड़न का परिवाद...

✍️✍️ गैर इरादतन हत्या करने के प्रयास के मामले में अभियुक्त की अग्रिम जमानत मंजूर

Image
वाराणसी : सत्र न्यायालय के न्यायाधीश संजीव पांडेय की अदालत ने थाना मंडुआडीह में दर्ज गैर इरादतन हत्या करने के प्रयास के मामले में अभियुक्त दिलीप सोनकर पुत्र स्व० बिशु सोनकर निवासी ग्राम डिहवा, थाना मण्डुवाडीह, जिला वाराणसी की ओर से प्रस्तुत अग्रिम जमानत प्रार्थना पत्र को स्वीकार करते हुए अग्रिम जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया।  ""बचाव पक्ष की ओर से अदालत में अधिवक्ता कलीम फरहत, नेयाज अहमद अंसारी व शक्ति सिंह ने पक्ष रखा"" 👉 बता दें कि वादिनी सावित्री देवी द्वारा प्रार्थना-पत्र अंतर्गत धारा 156(3) दं०प्र०सं० के माध्यम से दिलीप सोनकर, ज्वाला सोनकर व एक अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी कि वादिनी के पुत्र श्रवण कुमार को दिनांक 19-03-2022 को दिलीप सोनकर ने फोन करके बुलाया। वादिनी का पुत्र वादिनी को बताकर अपनी मोटर साइकिल बजाज पल्सर से दिलीप सोनकर से मिलने चला गया। वादिनी ने अपने पुत्र को रात्रि में मोबाइल पर फोन किया तो उसके पुत्र ने बोला मम्मी दिलीप सोनकर के बुआ के लड़के ज्वाला सोनकर की दुकान गाधी नगर में हूं घर आ रहा हू आधा घण्टा लगेगा। वादिनी का पुत्र फ...

✍️✍️ लूट व छिनैती के मामले में मिली जमानत

Image
वाराणसी : अपर सत्र न्यायालय/ दुतगामी के न्यायाधीश मनोज कुमार द्वितीय की अदालत ने थाना बड़ागांव में दर्ज मोबाइल व 75000 रुपए लुट व छिनैती के मामले में अभियुक्त प्रेमनाथ पटेल पुत्र दीनानाथ पटेल निवासी कृष्णापुर कला थाना बड़ागांव जिला वाराणसी द्वारा प्रस्तुत जमानत प्रार्थना पत्र को स्वीकार करते हुए जमानत रिहा करने का आदेश दिया।  ""बचाव पक्ष की ओर से अदालत में वरिष्ठ अधिवक्ता शशिकांत दुबे, प्रेम सागर चौबे सहयोगी अधिवक्ता आलोक सौरभ व अंकित ने पक्ष रखा"" 👉अभियोजन के अनुसार प्रार्थी राजेश कुमार पुत्र देवी चरण सिंह निवासी वीरापट्टी थाना बड़ागांव वाराणसी ने थाना बड़ागांव में तहरीर दि की दिनांक 14.2.2024 को जब वह सुबह करीब 4:30 बजे सब्जी मंडी हरहुआ से सब्जी लेने के लिए पहरिया मंडी जा रहा था की देसी शराब के दुकान के पास तीन अज्ञात मोटरसाइकिल सवारों ने उसका मोबाइल व लगभग 75000 रुपए ले लिया और भाग गए।

✍️✍️ Election commission को विधि प्रकोष्ठ काशी क्षेत्र ने भेजा EMAIL, जानिए क्या लिखा इलेक्शन कमीशन को......

Image
VARANASI : आगामी 1 जून को अंतिम चरण का मतदान होना है। चुनाव मतदान के पूर्व पार्टियों द्वारा अपने प्रत्याशियों के हक में वोट मांगने और बयान बाजी का सिलसिला जारी है,एक तरफ आखिरी चरण के चुनाव नजदीक आते ही प्रत्याशियों में सरगर्मी बढ़ी है तो वहीं दूसरी ओर चुनाव के पूर्व मौसम में गर्मी का मिजाज भी 47-48 डिग्री तक जा पहुंचा।   👉तापमान में लगातार डिग्री के बढ़ोतरी को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी विधि प्रकोष्ठ काशी क्षेत्र की ओर से निर्वाचन आयोग भारत को ईमेल भेज कर मतदान का समय शाम के समय को बढ़ाने का निवेदन किया गया है, जिसका संज्ञान निर्वाचन आयोग द्वारा लिया जा चुका है।  👉Email में लिखा गया की वाराणसी में टेंपरेचर इन दिनों 47- 48 डिग्री के आसपास है और मौसम विभाग ने भी दोपहर 12 से 3 के बीच में घर से बाहर निकलने के लिए विशेष चेतावनी जारी की है। अत्यधिक गर्मी के कारण मतदान के प्रतिशत पर असर पड़ सकता है,इसलिए भारतीय जनता पार्टी विधि प्रकोष्ठ काशी क्षेत्र के संयोजक शशांक शेखर त्रिपाठी द्वारा निर्वाचन आयोग को मतदान का समय शाम में बढ़ाने का निवेदन किया गया है,ताकि मतदान का प्रतिशत बढ़ाने...

✍️✍️ TOLL PLAZA पर मारपीट के मामले में 8 आरोपियों को मिलीं जमानत

Image
वाराणसी : टोल प्लाजा पर मारपीट के मामले में 8 आरोपियों को कोर्ट से राहत मिल गयी। सत्र न्यायाधीश (संजीव पांडेय) की अदालत ने नरायनपुर थाना चौबेपुर निवासी विनय चौहान, शहाबगंज चन्दौली निवासी रजनीकांत यादव, धानापुर चन्दौली निवासी सूरज वर्मा, मार्टिनगंज गाजीपुर निवासी सुरज कुमार, सिकन्दपुर बलिया निवासी अंकित कुमार, कादीपुर खुर्द, थाना चौबेपुर निवासी रामदुलार यादव, बेगुनिया पाण्डा, जिला गंजम निवासी कृष्णा सेठी व गिरधरपुर थाना चौबेपुर निवासी विमल कुमार चौबे को पचास पचास हजार रुपये की दो जमानते एवं बन्धपत्र देने पर रिहा करने का आदेश दिया।  ""अदालत में बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता विवेक शंकर तिवारी व मनोज कुमार दूबे ने पक्ष रखा"" 👉 अभियोजन पक्ष के अनुसार वादी राहुल राजभर ने चौबेपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी। आरोप था कि 4 मई 2024 को शाम 5:30 बजे वादी भाई रामशीष राजभर बोलैरो वाहन से अपने घर के लोगों को पूजा कराने के लिए शादियाबाद जिला गाजीपुर मार्ग से महादेव मंदिर कैथी वाराणसी गया था और दर्शन के बाद वापस आते समय कैथी प्लाजा पर टोल कटवाने के बावजूद टोल प्लाजा पर नियुक्त क...

✍️✍️ घर में घुसकर मारपीट करने के मामले में अभियुक्तगण को मिली अग्रिम जमानत

Image
वाराणसी : सत्र न्यायालय के न्यायाधीश संजीव पाण्डेय की अदालत ने थाना मिर्जामुराद में दर्ज मु.सं. 268/2023 गाली गलौज कर घर में घुसकर मारपीट करने के मामले में अभियुक्तगण देवनारायण, किरन, गुड्डन व खुशी निवासीगण ग्राम गौर, थाना मिर्जामुराद जिला वाराणसी की ओर से प्रस्तुत अग्रिम जमानत प्रार्थना पत्र को स्वीकार करते हुए अग्रिम जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया। ""बचाव पक्ष की ओर से अदालत में वरिष्ठ अधिवक्ता बागेश कुमार श्रीवास्तव व सहयोगी अधिवक्ता आशीष कुमार गुप्ता ने पक्ष रखा""  👉अभियोजन के अनुसार वादिनी कुसुम ग्राम गौर नियर थाना मिर्जामुराद जनपद वाराणसी की रहने वाली ने थाना मिर्जामुराद में तहरीर दिया कि दिनांक 22.11.2023 को सुबह 7:00 बजे विपक्षीगण देवनारायण ,किरण , गुड्डन व खुशी भद्दी भद्दी गाली देते हुऐ लाठी डंडा लेकर उसे घर में घुसकर मारने लगे। बीच बचाव करने पर पति प्रकाश चंद्र और कुसुम को चोटे आई। दांत से काट लिए हैं, जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। जेठानी अनीता पत्नी संतोष कुमार ने घटना देखा सुना व बीच बचाव किया।  👉अभियुक्त की ओर से अदालत में विद्वान अधिवक्ता द्वार...

✍️✍️ घोसी सांसद अतुल राय ने कोर्ट में किया समर्पण, गैंगस्टर एक् का मामला, कोर्ट ने भेजा जेल

Image
वाराणसी : कैंट थाने में दर्ज गैंगस्टर एक्ट के मामले में सोमवार को घोसी सांसद अतुल राय अपने अधिवक्ता अनुज यादव, दिलीप श्रीवास्तव व नरेश यादव के जरिए प्रभारी विशेष न्यायाधीश (एमपी-एमएलए) अजय कुमार द्वितीय की अदालत में पेश हुए।  ""सांसद अतुल राय अपने अधिवक्ता अनुज यादव, दिलीप श्रीवास्तव व नरेश यादव के जरिए कोर्ट में हुए पेश"" ""गंभीर बीमारी व जान के खतरे को देखते हुए कोर्ट ने सेंट्रल जेल शिवपुर में रखने का दिया आदेश"" 👉 अदालत में सांसद के जमानतदार हाथी बाजार जंसा निवासी ताड़केश्वर की ओर से इस आशय का प्रार्थनापत्र दिया गया कि वह अपने निजी कार्य से कुछ वर्षों के लिए बाहर जा रहा है, ऐसे में आरोपित अतुल राय की जमानत से मुक्त होना चाहता है। अदालत ने जमानतदार के प्रार्थनापत्र पर सुनवाई करते हुए उसे मंजूर कर लिया और घोसी सांसद को न्यायिक अभिरक्षा में ले लिया। वहीं घोसी सांसद अतुल राय द्वारा इस आशय का प्रार्थनापत्र अपने अधिवक्तागण अनुज यादव, दिलीप श्रीवास्तव व नरेश यादव के जरिए प्रस्तुत किया गया कि वह स्वास्थ कारणों व जीवन के खतरे को देखते हुए उसे वाराणसी ...

✍️✍️ लूट के आरोपों से आरोपीगण दोषमुक्त

Image
वाराणसी : न्यायिक मजिस्ट्रेट सुश्री जयति की अदालत ने थाना सारनाथ में दर्ज मुकदमा अपराध संख्या 48/1998 सोने की चैन व घड़ी लूट के मामले में अभियुक्तगण चरन उर्फ चरनजीत व जयप्रकाश उर्फ पिंटू श्रीवास्तव को संदेह का लाभ देते हुए दोषमुक्त कर दिया।  ""बचाव पक्ष की ओर से अदालत में अधिवक्ता संजय श्रीवास्तव, अजय कुमार मौर्या व अनुराग पांडेय ने पक्ष रखा"" 👉 अभियोजन कथानक के अनुसार वादी द्वारा थाना सारनाथ में तहरीर दिया की दिनांक 16/04/1998 को 07:25 शाम को जब वह शहर से अपने घर अपनी पत्नी के साथ मोटरसाइकिल से लौट रहा था तो हृदयपुर तिराहे से करीब 200 मीटर पूर्व दिशा में अपने घर की तरफ जाने पर तीन लड़कों ने रोक लिया तथा तमंचा दिखाकर वादी की पत्नी की सोने की चेन व हेनरी सेंडोज कलाई घड़ी छीन लिया। वादी द्वारा प्रतिरोध करने पर वादी की तरफ उनमें से एक ने कट्टे से फायर कर दिया। वादी संयोग वश बाल बाल बच गया। फिर वे पैदल हृदयपुर की तरफ चले गए।

✍️✍️ बलवा कर गैर इरादतन हत्या करने के प्रयास के मामले में अग्रिम जमानत मंजूर

Image
वाराणसी : विशेष न्यायालय (भ्र.नि.अधि) के न्यायाधीश रजत वर्मा की अदालत ने थाना कैंट मे दर्ज बलवा कर गैर इरादतन हत्या करने के प्रयास के मामले में अभियुक्त विशाल सरोज उर्फ विशाल कुमार पुत्र स्व फूलचंद, फुलवरिया थाना कैंट निवासी की ओर से प्रस्तुत अग्रिम जमानत प्रार्थना पत्र को स्वीकार करते हुए अग्रिम जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया।    ""बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता श्रीकांत प्रजापति,पराग कुमार एवं संजय कुमार विश्वकर्मा ने पक्ष रखा"" 👉अभियोजन के अनुसार वादी बाबू सलाम द्वारा दिनांक 08/08/2022 को थाना कैंट में तहरीर दिया गया कि दिनांक 07/08/2022 को रात में 9:30 बजे उसके घर के सामने विशाल सरोज, संदीप पटेल, विनोद सरोज, विकास मौर्या, गोलू सरोज गली में आकर बिना किसी वजह के विवाद करने लगे। इस विवाद को देखकर समझाने के लिए वारिस अंसारी, जमसुद अंसारी, दीपू हाशमी, मुमताज निकले तो उनसे विवाद करने लगे और देखते ही देखते उन पर ईट और किलदार लकड़ी के पटरी से वार कर दिए। जिससे यह सभी लोग गंभीर रूप से चोटिल हो गए। जाते-जाते गाली देते हुए जान से मारने की धमकी भी दिए।  👉अदालत में अभियुक्त...

✍️✍️ दलित उत्पीड़न व लुटपाट के मामले में क्षेत्राधिकारी को पुनः विवेचना का आदेश

Image
    वाराणसी : विशेष न्यायालय (एससी/ एसटी एक्ट) के न्यायाधीश अनिल कुमार पंचम की अदालत ने थाना लालपुर पांडेयपुर में दर्ज मुकदमा अपराध संख्या 163/2020 दलित उत्पीड़न व लूटपाट के मामले में वादी मुकदमा की पत्नी द्वारा अपने अधिवक्ता महेंद्र मोहन मिश्र, आलोक पाठक एव अमित त्रिपाठी के जरिए अंतिम रिपोर्ट के विरुद्ध आपत्ती प्रस्तुत किया था, जिसमें माननीय न्यायालय द्वारा अंतिम रिपोर्ट संख्या 177/2021 को निरस्त कर क्षेत्राधिकारी को पुनः विवेचना का आदेश दिया गया।  👉 बता दें कि आपत्ती प्रार्थना पत्र में कहा गया कि प्रार्थीनी के पति स्व मनोज कुमार मुकदमा के वादी हैं और उनका स्वर्गवास हो गया है उनके स्वर्गवास के बाद उनकी पत्नी होने की हैसियत से यह प्रोटेस्ट प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया जा रहा है, मुकदमा न्यायालय के आदेश से थाना लालपुर पांडेयपुर में कायम हुआ था, प्रार्थीनी अनुसूचित जाति की है और मुकदमा के अभियुक्तगण वैष्णव पांडेय, स्वतंत्र प्रकाश पुत्रगण देव प्रकाश पांडेय व संजय तिवारी सवर्ण जाति के हैं, प्रार्थीनी के पति दिनांक 01/07/2020 को सुबह पहरिया मंडी के पास सब्जी व फल लेने के लिए...

✍️✍️ राज\रार के तकरार में फँसी हित की लड़ाई

Image
लेख एक comment के रूप मे एकता जिन्दाबाद का नारा कहने और हित की लड़ाई लड़ने वाले आपस में ही राज काठ के चक्कर मे तकरार कर बैठे। पद व कुर्सी के पूर्व यही लोग तरह तरह के वादे किया करते थे, पद पर आशिन होते ही इनके राग व ब्यवहार में बदलाव देखने को मिलने लगा। अब यही इंसान अपने समाज में भी जाति धर्म के चक्कर में काम से ज्यादा भेद भाव और गुटबाजी कर आधा समय ब्यतित कर बैठे हैं। भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है, लेकिन उसको सुधारने के बजाय समय ब्यतित कर खुद की रोटी मिलकर सेकी जा रही हैं, युवाओं को अच्छी सीख देने के बजाए समाज में अपने कृत्यों से गलत मैसेज पहुंचाने को आतुर है। आए दिन परिसर मे हो रही घटना पर इनकी नज़र नही जाती, बैठने की जगह तो है नही, परिसर में दुकान पर दुकान खुल रही, बिना पंजीकरण के लोग फेसबुक पर समाज (संस्था) का नाम लिख कर उल्टे सीधे मेसेज और कंमेंट करते, परिसर मे धड़ल्ले से घूमते आदि नही दिखती, बस दिखती है तो वर्चस्व की लड़ाई और कौन अपने जात का है भाई। गोपनीयता तो अब गोपनीय रही नही,जो आठ लोगो के मध्य होनी थी, आख़िर वह सार्वजनिक पटल पर कैसे हो रही प्रसारित। हित की बात की नही जाती, यदि की ज...

✍️✍️ पुलिस भर्ती परीक्षा में धोखाधड़ी के मामले में आरोपित को मिली अंतरिम जमानत

Image
वाराणसी:   पुलिस भर्ती परीक्षा में धोखाधड़ी कर अपने स्थान पर दूसरे को भेजकर परीक्षा दिलाने के मामले में आरोपित को कोर्ट से राहत मिल गयी। विशेष न्यायाधीश (एससी/एसटी एक्ट) अनिल कुमार पंचम की अदालत ने बलिया निवासी आरोपित प्रवीण कुमार यादव को 25-25 हजार रुपए की दो जमानतें एवं बंधपत्र देने पर अंतरिम जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया है।  👉 नियमित जमानत के लिए अगली तिथि 7 जून  ""इसके पूर्व आरोपित ने अपने अधिवक्ता अनुज यादव, अजय पाल व सौरभ यादव के जरिए कोर्ट में आत्मसर्मपण कर जमानत के लिए अर्जी दी थी"" 👉 प्रकरण के अनुसार काशी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मिर्जामुराद में चार फरवरी 2024 को पुलिस भर्ती परीक्षा आयोजित की गयी थी। इस परीक्षा में परीक्षार्थी प्रवीण कुमार यादव के नाम पर एक अन्य आरोपित गोरखपुर निवासी आशीष त्रिपाठी असिस्टेंट रेडियो ऑपरेटर की परीक्षा देने पहुंचा था। इस दौरान ड्यूटी पर तैनात परीक्षा प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह ने जब उक्त छात्र की बायोमेट्रिक अटेंडेंस के साथ ही आधार कार्ड व फिंगर प्रिंट का मिलान किया जाने लगा तो आधार कार्ड व फिंगर प्रिंट मिसमैच पाया गया। शक...

✍️✍️ जानलेवा हमले के आरोपीगण को चार्ज शीट के उपरांत मिली अग्रिम जमानत

Image
    वाराणसी : जनपद न्यायाधीश संजीव पांडेय की अदालत ने जानलेवा हमले के मामले मे चार्ज सीट के उपरांत अर्दली बाजार निवासी आरोपीगण मोहम्मद जीशान उर्फ रिंकू तथा मोहम्मद बसर उर्फ बंटी द्वारा प्रस्तुत अग्रिम जमानत प्रार्थना पत्र स्वीकार करते हुए उन्हे दस दिन के भीतर अवर न्यायालय में 50-50 हजार के दो जमानत बंध पत्र प्रस्तुत करने का आदेश देते हुए मामले के विचारण तक अग्रिम जमानत दे दिया।   ""आरोपी की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता रवि प्रकाश श्रीवास्तव व संजय कुमार पटेल ने पक्ष रखा"" 👉 अभियोजन के अनुसार वादी मुकदमा मोहसीन खान की सारा कम्युनिकेशन नाम की दुकान है। 23 अप्रैल 2024 की शाम के समय करीब 6.30 बजे वह दुकान पर था तभी मोहम्मद एहसान (बाबू) दुकान पर आया और मोबाइल का रिचार्ज कराया। उस समय वहाँ पर वादी के बड़े भाई नसीम खान भी मौजूद थे। वादी ने रिचार्ज मोबाइल का पैसा बकाया माँगा जो कि बहुत समय से बाकी था। एहसान (बाबू) ने पैसा देने से इन्कार किया और मा बहन की गंदी गाली देकर वादी के भाई को बीच से फाड़ देने की धमकी दी तभी वादी और उसके भाई दुकान से बाहर निकले और गाली देने से मना किये तो ...

✍️✍️ महिला को मिली जमानत,धोखाधड़ी का मामला

Image
वाराणसी : युवती को बहला-फुसलाकर राजस्थान ले जाकर धोखाधड़ी कर उसकी शादी करा देने के मामले में महिला आरोपित को कोर्ट से राहत मिल गयी। फास्टट्रैक कोर्ट (द्वितीय) सुनील कुमार की अदालत ने मटेहरा, बलुआ (चंदौली) निवासिनी चंदा देवी को एक-एक लाख रुपए की दो जमानतें एवं बंधपत्र देने पर रिहा करने का आदेश दिया।  ""अदालत में बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता अनुज यादव, संदीप यादव व कृष्णा यादव ईलू ने पक्ष रखा"" 👉अभियोजन पक्ष के अनुसार वादिनी ने सारनाथ थाने में 6 मई 2024 को प्राथमिकी दर्ज करायी थी। आरोप था कि उसकी बेटी को दो अक्टूबर 2005 को विक्की जैसवाल उर्फ रोहित के साथ राजस्थान चली गयी थी। जहां पर उसकी बेदी को विक्की उर्फ रोहित ने अपने चार-पांच अन्य साथियों के साथ मिलकर धोखाधड़ी कर उसकी शादी करा दी थी। इसकी जानकारी जब उसकी बेटी ने उसे दी तो वह यहां से राजस्थान गयी और वहां पर लोकल थाने की मदद से अपनी बेटी को वापस लेकर आयी थी। विक्की उर्फ रोहित के द्वारा उसकी बेटी को वहला-फुसलाकर तथा धोखाधड़ी कर सुनियोजित तरीके से पहले से ही तय रणनीति के तहत चार-पांच लोग राजस्थान ले गये थे। इस मामले ...

✍️✍️ गुंडा एक्ट के मामले में मण्डुवाडीह निवासी बरी

Image
वाराणसी : न्यायालय संयुक्त पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी डॉ के एजिलरसन ने अभियुक्त अनिल राजभर उर्फ टाईगर निवासी गणेशपुर थाना मंडुआडीह जिला वाराणसी को गुंडा एक्ट के मामले से उन्नमोचित कर दिया। ""बचाव पक्ष की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता दीनुपाल,सलाउद्दीन फहीमुर्रमान ने पक्ष रखा""  👉प्रकरण के अनुसार पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन, कमिश्नरेट वाराणसी के माध्यम से थाना प्रभारी मण्डुवाडीह कमिश्नरेट वाराणसी की आख्या दिनांकित 20.04.2023 न्यायालय में प्राप्त हुई। जिसमें उल्लिखित किया गया है कि प्रतिवादी अनिल राजभर उर्फ टाईगर पुत्र बैजू राजभर निवासी गनेशपुर थाना मण्डुवाडीह कमिश्नरेट वाराणसी में निवास करता है उम्र करीब 25 वर्ष "गुण्डा" है अर्थात वह स्वयं या किसी गिरोह के सदस्य या सरगना के रूप में अभ्यस्ततः भा०द०वि० के अध्याय 16,17 व 22 के अधीन दण्डनीय अपराध करता है या कारित करने का प्रयास करता है या कारित करने के लिए दुष्प्रेरित करता है। यह एक मनबढ़, गुण्डा, सरहंग एवं आपराधिक प्रवृत्ति का शातिर अपराधी है। इसके द्वारा क्षेत्र में अपने वर्चस्व को लेकर आये दिन क्षेत्र में लूटपाट, ...

✍️✍️ चुनाव चिन्ह आवंटित,7 प्रत्यासी चुनाव मैदान में......

Image
वाराणसी : लोकसभा 77-वाराणसी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र हेतु नामांकन किये प्रत्याशियों के नाम वापसी के अंतिम दिन शुक्रवार को राष्ट्रीय समाजवादी जन क्रांति पार्टी के प्रत्याशी पारस नाथ केशरी ने अपना नाम वापस ले लिया👇 वाराणसी संसदीय क्षेत्र से अब सात प्रत्यासी लोकसभा 2024 में चुनाव मैदान में हैं👇   👉 जिन्हे चुनाव चिन्ह का आवंटन कर दिया गया👇 🖍️ अजय राय-इंडियन नेशनल कांग्रेस-हाथ 🖍️अतहर जमाल लारी-बहुजन समाज पार्टी-हाथी 🖍️नरेन्द्र मोदी-भारतीय जनता पार्टी-कमल 🖍️गगन प्रकाश यादव-अपना दल (कमेरावादी)-लिफाफा 🖍️कोली शेट्टी शिवकुमार-युग तुलसी पार्टी-रोड रोलर 🖍️संजय कुमार तिवारी-निर्दल- बांसुरी 🖍️दिनेश कुमार यादव-निर्दल-डंबल्स