Posts

Showing posts from December, 2021

✍️मुख्यालय पर ट्रैफिक ब्रिगेड के जवान बैठे अनिश्चिकालीन भूख हड़ताल पर

Image
वाराणसी :-बुधवार को वाराणसी मुख्यालय से प्रातः गृहमंत्री तथा डिप्टी सीएम के जाते ही लगभग डेढ़ घण्टे बाद मुख्यालय पर ही ट्रैफिक ब्रिगेड के जवान अनिश्चिकालीन भूख हड़ताल पर बैठ गए ।  ✍️""उन्होंने शासन-प्रशासन से मांग की की ट्रैफिक ब्रिगेड (टी०आर०बी०) के जवानों को होमगार्ड में समयोजन, श्री काशी विश्वनाथ न्यास, वाराणसी में सेवादार के पद पर अथवा उत्तर प्रदेश शासन के अधीन अन्यत्र विभाग में स्थायी/संविदा कर्मचारी के रूप में तृतीय/ चतुर्थ श्रेणी के पद पर नियुक्ति किया जाए।"" 👉ट्रैफिक ब्रिगेड (टी०आर०बी०) के जवान जय नारायण तिवारी मीडिया से बताया कि जवानों की नियुक्ति नवम्बर 2015 में पुलिस अधीक्षक यातायात वाराणसी एवं वाराणसी विकास समिति के सहयोग से हुआ था तत्पश्चात टी०आर०बी० के जवानों को यातायात पुलिस वाराणसी द्वारा प्रशिक्षणोपरान्त (यातायात के नियम) वाराणसी शहर के तिराहा, चौराहा एवं फैण्टम ड्यूटी पर लगाया गया था।टी०आर०बी० के जवानों से यातायात पुलिस वाराणसी द्वारा निःशुल्क ड्यूटी लिया जा रहा था। वाराणसी विकास समिति द्वारा टी०आर०बी० के जवानों को ड्यूटी के दौरान प्रति दिवस रू0 20...

✍️विद्यापीठ गंगापुर परिसर में युवाओं को सशक्तिकरण के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण

Image
Click वीडियो 👉 https://youtu.be/We6oyjcX8aQ वाराणसी : प्रदेश के युवाओं के सशक्तिकरण हेतु स्मार्ट फोन/टैबलेट वितरण योजनान्तर्गत मध्याहन 12 से 3 बजे के बीच शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम के सजीव प्रसारण में सम्मिलित होने के लिए, कुलपति प्रो.आनंद कुमार त्यागी के निर्देशानुसार, परिसर प्रभारी डॉ.नन्दू सिंह के कुशल निर्देशन में गंगापुर परिसर में दो स्थानों पर बड़ी एल.ई.डी. स्क्रीन के माध्यम से परिसर के विद्यार्थियों को उक्त कार्यक्रम से जोड़ने का प्रयास किया गया।  👉विद्यार्थियों की बड़ी संख्या होने के बावजूद, वे बड़े ही उत्साहित व अनुशासित ढंग से कार्यक्रम के शुरू से अन्त तक जूड़े रहे। इस दौरान सजीव प्रसारण में परिसर के कर्मचारी और सभी शिक्षक भी जूड़े रहे।

✍️पूर्व काशी नरेश के पुण्यतिथि पर गंगापुर परिसर में पौधारोपण कर मनाया स्मृति दिवस

Image
  वाराणसी:  गंगापुर परिसर में शनिवार को परिसर प्रभारी डॉ.नन्दू सिंह व अन्य शिक्षक एवं कर्मचारीगण ने पूर्व काशी नरेश डॉ.विभूति नारायण सिंह के पुण्यतिथि पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन् किया साथ ही परिसर को हराभरा करनें के उद्देश्य से विद्यार्थियों द्वारा पौधारोपण कराया गया। 👉परिसर प्रभारी डॉ.नन्दू सिंह पूर्व काशी नरेश के जीवन जूड़े तथ्यों और उनके द्वारा किये गये सामाजिक कार्यों पर प्रकाश डाला।

✍️वरिष्ठ अधिवक्ता व विधिक पत्रकार को किया गया सम्मानित

Image
वाराणसी :- बनारस बार एसोसिएशन ने शुक्रवार को बनारस बार के सभागार में भव्य कार्यक्रम आयोजित कर वरिष्ठ अधिवक्ताओं और विधिक पत्रकारों को स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्र देकर समान्नित किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश पी के सिंह  एवं मंचासीन बार काउंसिल ऑफ इंडिया के सदस्य श्रीनाथ त्रिपाठी, बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के पूर्व चेयरमैन व वर्तमान सदस्य हरिशंकर सिंह व अरुण त्रिपाठी को माल्यार्पण कर स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्र देकर सम्मानित करने के तत्पश्चात वरिष्ठ अधिवक्ता व विधिक पत्रकारों को सम्मानित किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता  बनारस बार के अध्यक्ष विनोद कुमार पाण्डेय व संचालन महामंत्री विवेक कुमार सिंह ने की। सम्मान समारोह में पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व महामंत्री लगभग दो सौ अधिवक्ताओं सहित विधिक पत्रकारों में मेराज फारूकी जुग्गन,  घनश्याम मिश्रा ,अमरेन्द्र तिवारी, मनोज तिवारी, वीरेंद्र सिंह,रवि प्रकाश श्रीवास्तव,अंकुर पटेल का सम्मान किया गया।  सम्मान समारोह में शैलेन्द्र कुमार सिंह, सुनिल कुमार मिश्रा, दिवाकर दूबे,धीरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, ...

✍️ CBA: अध्यक्ष मोहन यादव व महामंत्री अश्वनी राय निर्वाचित

Image
वाराणसी : पूर्वांचल के सबसे बड़े बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव का परिणाम गहमागहमी के बीच शुक्रवार देर शाम को घोषित किया गया। एल्डर्स कमेटी के अध्यक्ष शिवानंद पांडेय के अनुसार दी सेंट्रल बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव  2022 में अध्यक्ष पद पर मोहन यादव, उपाध्यक्ष उदय नाथ शर्मा व महामंत्री पद पर अश्वनी राय निर्वाचित हुए। 👉सेंट्रल बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव 2022 के लिए गुरूवार को मतदान हुआ था। शुक्रवार को सुबह कढ़ी सुरक्षा के बीच मतगणना प्रारंभ हुई विजयी प्रत्याशी शुरू से ही अपनी बढ़त बनाए रहे। घोषित परिणामों के अनुसार अध्यक्ष पद पर मोहन यादव 1756 मत पा कर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी प्रभु नारायण पांडेय को 618 वोटो से पराजित किए। जबकि वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर उदय नाथ शर्मा (1240) ने अपने प्रतिद्वंदी ग्रिजेश कुमार सिंह की 356 वोट से पराजित किया। वह उपाध्यक्ष 10 वर्ष से अधिक के 2 पदों पर अवधेश कुमार सिंह (1218) व सुनील चौहान (801) तथा 10 वर्ष से कम उपाध्यक्ष के दो पद पर मिथिलेश कुमार श्रीवास्तव (1079) देवेंद्र कुमार परमार (1527) निर्वाचित हुए। कोषाअध्यक्ष के एक पद पर 1317 मत पाकर अमित कुमार श...

✍️ NISM द्वारा दो दिवसीय वित्तीय शिक्षण व प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू

Image
वाराणसी : भारत सरकार की संस्था सेबी द्वारा समर्थित नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ सिक्योरिटी मार्केट (NISM)  द्वारा दो दिवसीय वित्तीय शिक्षण व प्रशिक्षण कार्यक्रम हरिश्चंद्र महाविद्यालय, वाराणसी में   वाणिज्य विभाग के छात्रों को सिक्योरिटी मार्केट की समझ विकसित कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से 10 घंटे का रोजगार प्रशिक्षण कार्यक्रम  महाविद्यालय के कमेटी कक्ष में किया जा रहा है। प्रशिक्षण के उपरांत सभी छात्रों को प्रतिभाग प्रमाण पत्र एवं एक परीक्षा कराकरके  उतीर्ण छात्रों को पासिंग प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा। इस कार्यक्रम का उद्घाटन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अनिल प्रताप सिं ह ने किया। इस कार्यक्रम में सेवी की तरफ मुख्य प्रशिक्षक के रूप में अनिल नारायण दुबे एवं दीपक कुमार ने बच्चों को महत्वपूर्ण वित्तीय जानकारी दी। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में वाणिज्य विभाग के छात्र छात्राओं के अतिरिक्त कार्यक्रम समन्वयक डॉ अशोक कुमार सिंह, डॉ. अतुल कुमार तिवारी, डॉ. बृजेश कुमार जायसवाल, डॉ. गजेंद्र दास, डॉ. जगदीश सिंह आदि उपस्थित रहे।

✍️हरिशचंद्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय के शिक्षक ने जताया आक्रोश

Image
  वाराणसी : पुरानी पेंशन योजना की बहाली, प्रोफेसर पदनाम व ग्रेड संबंधी विसंगतियों तथा पीएचडी के पांच इंक्रीमेंट प्रदान करने में सरकार द्वारा लगातार उदासीनता व वादाखिलाफी के विरुद्ध प्रदेश स्तर पर सभी महाविद्यालयों के शिक्षक संघ अपना आक्रोश प्रदर्शित कर रहे हैं। हरिश्चंद्र महाविद्यालय वाराणसी के शिक्षक साथी इकाई अध्यक्ष डॉ बृजेश कुमार जायसवाल के नेतृत्व में काली पट्टी के साथ विरोध प्रदर्शित किए । इस अवसर पर डॉ जायसवाल ने कहा कि सरकार को हठधर्मिता छोड़कर हमारी सभी जायज मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करके यथाशीघ्र निर्णय दे देना चाहिए | 👉महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ महाविद्यालय शिक्षक संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ जगदीश सिंह ने कहा कि प्रोफेसर पद नाम के लिए विसंगतियों को दूर कर सरकार को शीघ्र ही ड्यू डेट से देना चाहिए ताकि यह विवाद दूर हो सके व साथ ही शिक्षक साथियों की जो अन्य मांगे हैं उस पर सरकार को शीघ्र सहानुभूति पूर्वक विचार करना चाहिए ताकि सरकार और महाविद्यालय शिक्षकों के बीच जो गतिरोध बना हुआ है वह दूर हो सके | 👉इस अवसर पर महामंत्री डॉ शिवानंद यादव , डॉ अशोक कुमार सिंह वाणि...

CBA वाराणसी में 71.18 % हुआ मतदान

Image
  वाराणसी :- सेंट्रल बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव 2022 में गुरुवार को 71.18 प्रतिशत मतदान हुआ । कुल 6150 मतदाताओं में से 4378 अधिवक्ताओं ने मतदान में भाग लिया । कड़ी सुरक्षा में सुबह दस बजे से मतदान प्रारंभ होकर शाम चार बजे तक चला। इस दौरान सेंट्रल बार एसोसिएशन भवन स्थित मतदान स्थल के इर्द-गिर्द दिन भर गहमागहमी की स्तिथि बनी रही। पाबंदी के बावजूद मतदान के दौरान मतपत्रों की मोबाइल से फोटो खींचते मिले दो मतदाताओं के मतपत्र को निरस्त कर दिया गया ।मतदान समाप्त होने के बाद प्रत्याशियों का भाग्य 36 मतपेटिकाओं में सील कर बन्द कर दिया गया। मतगणना शुक्रवार को सुबह आठ बजे से शुरू होगी जो परिणाम आने तक जारी रहेगी। मतदान को सकुशल संपन्न कराने में वरिष्ठ समिति के चेयरमैन शिवानंद पांडेय, बच्चन सिंह, सुरेश कुमार श्रीवास्तव, मजाहीरूल हक खान, जय प्रकाश सिंह एवं विशेष आमंत्रित सदस्य क्षत्रधारी सिंह, प्रमोद कुमार पाठक, चुनाव पर्यवेक्षक विजय शंकर श्रीवास्तव, राधेश्याम चौबे, गुलाब सिंह, अशफाक एवं अजय बरनवाल, विजय प्रकाश शर्मा, अमित कुमार श्रीवास्तव,चंद्रकांत चौबे, प्रकाश चंद्र चौबे, नारायणम, विनोद कुम...

CBA (2022): न हो परेशान आज होगा मतदान

Image
  वाराणसी :- सेन्ट्रल बार एसोसिएशन वाराणसी की वार्षिक चुनाव 2022 बुधवार को प्रातः 10 बजे से शाम 4 बजे तक होनी है। वरिष्ट समिति के चेयरमेन शिवानन्द पाण्डेय ने बताया कि कुल 24 पदों के लिए 95 लोगो ने नामांकन किया था, जिसमे एक प्रत्याशी के नामांकन पत्र अवैध पाए गए व एक प्रत्याशी ने नामांकन पत्र वापस ले लिया। अब 24 पदों के लिए कुल 93 प्रत्याशी मैदान में है। कुल 24 पदों के लिए 6150 मतदाता है, जिसमे आजीवन सदस्य 4315 व साधारण सदस्य 1835 है। मतदान के लिए कुल 110 बूथ व 17 टेबल बनाये गए है, जिसमे आजीवन सदस्य के लिए 12 टेबल व साधारण सदस्य के लिए 5 टेबल निर्धारित किए गए है। मतदाताओं को मतदान के समय अपना बार कॉउन्सिल द्वारा जारी सीoओoपी कार्ड अथवा सीoओoपी प्रमाण पत्र की मूल प्रति के साथ मतदान दे सकते  है। मतदान के दिन बैनर, पोस्टर, कटआउट आदि प्रतिबंधित है। मतगणना शुक्रवार दिनांक 24 तारीख को प्रातः 8 बजे से प्रारम्भ होगी।

✍️कचहरी में बने नौ मंजिला न्यायालय भवन का शनिवार को होगा उद्घाटन

Image
  वाराणसी :- नवनिर्मित 16 न्यायालय कक्षीय नौ मंजिला भवन का लोकार्पण 18 दिसम्बर को इलाहाबाद हाइकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति राजेश बिंदल करेंगे। दीवानी कचहरी परिसर इस भवन का उद्घाटन सुबह 9.30 बजे किया जाएगा। लोकार्पण बाद मुख्य न्यायमूर्ति और वाराणसी के प्रशासनिक न्यायमूर्ति का बार एसोसिएशन की ओर से अभिनंदन किया जाएगा।

✍️मासूमों के साथ दुष्कर्म के प्रयास में दो अभियुक्तों को सजा, विशेष न्यायाधीश की कोर्ट ने सुनाया फैसला

Image
  वाराणसी। मासूमों के साथ दुष्कर्म का प्रयास करने के अलग-अलग मामलों में शुक्रवार को अदालत ने अभियुक्त बिहारी उर्फ चतुर साव व राजू वर्मा को दोषी करार देते हुए दोनों को दंडित किया। विशेष न्यायाधीश (पाक्सो एक्ट) शैलेन्द्र सिंह की अदालत ने रामनगर थाना क्षेत्र के सूजाबाद निवासी अभियुक्त बिहारी उर्फ चतुर साव को दस साल के सश्रम कारावास व 20 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई। जुर्माना न देने पर उसे एक वर्ष अतिरिक्त कारावास की सजा भुगतनी होगी। दूसरे मामले में विशेष न्यायाधीश (पाक्सो एक्ट) राजेंद्र प्रसाद त्रिपाठी की अदालत ने लंका थानान्तर्गत शिवाजीनगर कालोनी, मदरवा निवासी राजू वर्मा को सात वर्ष के सश्रम कारावास व दस हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई। अदालत ने अभियुक्त से जुर्माना वसूले जाने पर बतौर क्षतिपूर्ति पीडि़ता को आठ हजार देने का आदेश दिया है। जुर्माना न देने पर राजू वर्मा को भी एक वर्ष अतिरिक्त कारावास की सजा भुगतनी होगी। अदालत में अभियोजन पक्ष की ओर से विशेष लोक अभियोजक द्वय संदीप कुमार जायसवाल व मधुकर उपाध्याय ने पैरवी की। 👉अभियोजन के अनुसार 25 सितंबर 2019 को 52 वर्षीय अभियुक्त बिह...

✍️महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ : छात्रसंघ के विभिन्न पदों के लिए 27 प्रत्याशियों ने किया नामांकन

Image
वानामाक : महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में छात्रसंघ चुनाव के लिए विभिन्न पदों के लिए 27 छात्रों ने आनलाइन नामांकन किया। इसमें चार मुख्य पदों के लिए 16 व छह संकाय प्रतिनिधि के लिए 11 नामांकन किए गए। वहीं तीन प्रत्याशियों ने दो-दो बार पंजीकरण कराया है। ऐसे में नामांकन की संख्या 30 पहुंच गई है। आनलाइन नामांकन शुक्रवार को सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक हुआ। आनलाइन के मद्देनजर विद्यापीठ के आसपास के साइबर कैफे में प्रत्याशियों व उनकों समर्थकों की काफी भीड़ रही। चुनाव अधिकारी प्रो. आरपी सिंह ने बताया है कि अध्यक्ष पर चार, उपाध्यक्ष पर पांच, महामंत्री पर तीन और पुस्तकालय मंत्री के लिए चार प्रत्याशियों ने पर्चे दाखिल किए गए हैं। नामांकन पत्रों की जांच और सत्यापन 18 दिसंबर को मानविकी संकाय में सुबह नौ बजे से दोपहर एक बजे के बीच होगा। इस दौरान आनलाइन पंजीकरण कराने वाले प्रत्याशियों को नामांकन पत्रों की हार्ड कापी व मूल प्रमाणपत्र करना होगा जमा। इसी दिन दोपहर दो बजे के बाद वैध-अवैध प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी जाएगी। कहा कि नामांकन वापसी 19 दिसंबर को सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक आनलाइन किया जा ...

✍️शिक्षकों के उत्पीड़न से क्षुब्ध आश्रम पद्धति चन्दापुर के छात्रों ने एसीएम को सौंपा ज्ञापन

Image
  वाराणसी - पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय चंदापुर उदयपुर वाराणसी के सैकड़ों छात्रों ने प्रधानाचार्य व शिक्षकों के उत्पीड़न से क्षुब्ध होकर शुक्रवार को अपर नगर मजिस्ट्रेट चतुर्थ को ज्ञापन सौंपा।  छात्रों के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करते हुए छात्र रोहित कुमार ने कहा कि आश्रम पद्धति विद्यालय में पढ़ाई ठीक से नहीं हो रही है, हॉस्टल के छात्रों को घटिया किस्म का कीड़ा युक्त भोजन दिया जाता है, जिसकी शिकायत प्रधानाचार्य से करने पर हम छात्रों को बेंतो से पीटा जाता है और नाम काट कर निकाल देने की धमकी भी दिया जाता है। 👉 विद्यालय में पढ़ने वाले अनुसूचित जाति के छात्रों को जाति बोधक शब्दों का प्रयोग कर गाली भी दिया जाता है। यही नहीं घटित घटना की वीडियो बनाने पर प्रधानाचार्य द्वारा मोबाइल छीन लिया गया जिससे छात्रों में अपार आक्रोश व्याप्त है। छात्रों के प्रतिनिधिमंडल ने जिला प्रशासन से मांग किया है कि विद्यालय में पहुंच कर मामले की तह तक जांच करायी जाए ताकि हम सभी छात्रों का उत्पीड़न बन्द हो और अध्ययन सुचारू रूप से सामान्य हो सके। छात्रों के प्रतिनिधिमण्डल मे प्रमु...

✍️ BBA चुनाव : फोटो खींचते मिले सात वकीलों के मतपत्र हुए निरस्त, जानिए प्रत्येक घण्टे में मतदान दर क्या रहा ?

Image
वाराणसी :-बनारस बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव 2022 में बुधवार को लगभग 77.05 प्रतिशत मतदान हुआ। कुल 4645 मतदाताओं में से 3579 अधिवक्ताओं ने मतदान में भाग लिया । कड़ी सुरक्षा में सुबह दस बजे से मतदान प्रारंभ होकर शाम चार बजे तक चला। इस दौरान बनारस बार एसोसिएशन भवन स्थित मतदान स्थल के इर्द-गिर्द दिन भर गहमागहमी की स्तिथि बनी रही। ""पाबंदी के बावजूद मतदान के दौरान मतपत्रों की मोबाइल से फोटो खींचते मिले सात मतदाताओं का मतपत्र को निरस्त कर दिया गया।"" ""मतगणना के दौरान परिसर में जुलुस, नारेबाजी व गाजे-बाजे पर रहेगा प्रतिबंध"" मतदान समाप्त होने के बाद प्रत्याशियों का भाग्य मतपेटिकाओं में सील बंद कर दिया गया है। मतगणना गुरुवार को सुबह आठ बजे से शुरू होगी जो परिणाम आने तक जारी रहेगी। मतदान संपन्न होते ही अधिवक्ता अपने-अपने प्रत्याशियों की जीत का दावा करते हुए चले गए। मतदाताओं के रुझान को देखते हुए प्रतिष्ठापरक अध्यक्ष तथा महामंत्री पद पर रोचक मुकाबले के आसार हैं। "" बनारस बार भवन स्थित मतदान स्थल के बाहर बैरेकेडिंग की गई थी। बैरेकेडिंग के पास कत...

✍️ बनारस बार चुनाव की सारी तैयारियां पूरी,कल है मतदान

Image
वाराणसी :- बनारस बार एसोसिएशन वाराणसी की वार्षिक चुनाव 2022 बुधवार को प्रातः 10 बजे से शाम 4 बजे तक होनी है। वरिष्ट समिति के चेयरमेन क्षत्रधारी सिंह ने बताया कि कुल 23 पदों के लिए 66 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था जिसमे 3 लोगो ने नामांकन वापस ले लिया। अब 23 पदों के लिए कुल 63 प्रत्याशी मैदान में है। कुल 23 पदों के लिए 4645 मतदाता है, जिसमे आजीवन सदस्य 3074 व साधारण सदस्य 1371 है। मतदान के लिए कुल 60 बूथ व 19 टेबल बनाये गए है, जिसमे आजीवन सदस्य के लिए 13 टेबल व साधारण सदस्य के लिए 6 टेबल निर्धारित किए गए है। मतदाताओं को मतदान के समय अपना सीoओoपी कार्ड व जिनके पास सीoओoपी कार्ड नही है वो एoआईoबीoई प्रमाण पत्र की मूल प्रति के साथ मतदान दे सकते  है । मतदान के दिन बैनर, पोस्टर, कटआउट आदि प्रतिबंधित है । मतगणना बृहस्पतिवार दिनांक 16 तारीख को प्रातः 8 बजे से प्रारम्भ होगी। बता दे कि चुनाव समिति में मुख्य क्षत्रधारी सिंह (चेयरमेन वरिष्ठ समिति),रामानंद श्रीवास्तव, प्रमोद कुमार पाठक,अवधेश कुमार कुशवाहा, धमेंद्रनाथ शर्मा व परवेक्षक अधिकारी में सौरभ कुमार श्रीवास्तव, दीनानाथ सिंह, एखलाक अहम...

✍️CBA चुनाव 2022 के प्रत्याशियों की फाइनल सूची

Image
 

CBA... ✍️जानिए किस किस पद पर कितने प्रत्याशियों ने किया नामांकन?

Image
👉  CBA चुनाव 2022 में कुल 95 प्रत्याशियों ने किया नामांकन लिस्ट जारी 👇 ने किया नामांकन

✍️BBA प्रत्याशी चुनाव 2022 की अंतिम सूची जारी

Image
 

✍️रोटरी काशी की तरफ से डेक्सटॉप व आगामी कक्षा के लिए किसको मिला स्कूल फीस? जाने विस्तृत में...

Image
    स्वतंत्र व निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए सपोर्ट व सहयोग करें: अंकुर पटेल)  👉(Google pay या Phone pay 9451268245)     वाराणसी :-रविवार 5 दिसंबर को रोटरी काशी की तरफ से दो बच्चियां स्नेहा पांडेय एवं आर्या पांडेय पुत्री मनोज पांडेय जो क्रमश कक्षा 6 व 8 में है को इनके आगामी कक्षा 12 तक के पढाई के लिए स्कूल फीस रोटरी काशी के रो. आयुष्मान सुरेका के द्वारा देने का सुनिश्चित किया गया।   👉 आयुष्मान सुरेका ने कहा की समाज में हर सक्षम व्यक्ति को आगे आकर एक दूसरे की मदद कर नेक कार्य करनी चाहिए।  👉इस अवसर पर रोटरी काशी के सचिव रो. अरुण तिवारी की तरफ से दोनों बच्चियों के लिए डेक्सटॉप(कंप्यूटर) प्रदान किया गया।  👉इस अवसर पर रोटरी काशी के सदस्य एवं पूर्व मंडलाध्यक्ष रोटेरियन संजय अग्रवाल, अध्यक्ष डॉ. बृजेश कुमार जायसवाल,रो. श्याम जी रस्तोगी, रो. अनिल वर्मा ,  रो. अश्वनी श्रीवास्तव, रो. पूनम अग्रवाल,अनूपमा जायसवाल, विजया तिवारी, विवेचना वर्मा  एवं मंगल आदि लोग उपस्थित रहे।

✍️रोटरी काशी का प्लास्टिक मुक्त काशी एवं माक्स वितरण अभियान

Image
(स्वतंत्र व निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए सपोर्ट व सहयोग करें: अंकुर पटेल)  👉(Google pay या Phone pay 9451268245)     वाराणसी :- रोटरी काशी द्वारा 7 दिसंबर 2021 मंगलवार को अपने महत्वपूर्ण एवं नियमित अभियान प्लास्टिक मुक्त काशी के तहत सारनाथ क्षेत्र  के बौद्ध स्तूप के आसपास जन जागरूकता अभियान चलाया गया।  अभियान के तहत रोटरी के मेंबर फ़लो एवं सब्जियों के फुटकर विक्रेता के ठेलों पर विभिन्न स्लोगन वाले पोस्टर, बैनर एवं स्टीकर लगाकर जनता एवं दुकानदारों को अभियान की तहत जागरूक किया।  साथ ही कोविड महामारी से बचाव के लिए मास्क का वितरण भी किया गया। ओमीक्रोम नामक महामारी से बचाव को लेकर लोगों को सफाई के साथ सैनिटाइजर व मास्क लगाने के लिए प्रेरित किया ।  👉अभियान में रोटरी काशी के वाइस प्रेसिडेंट रो. माजिद खान के नेतृत्व में मिसेज अंबरीन खान, सारिक फर्ज, अमिश, दीपक गुप्ता एवं चौधरी आदि ने अपनी सक्रिय भूमिका अदा की।

✍️बाहुबली विधायक के भतीजे की हुई पेशी

Image
वाराणसी :-भदोही के डीघ ब्लाक प्रमुख को पुलिस ने मंगलवार की देर रात को गिरफ्तार किया। जिसकी पेशी बुधवार को अपर सिविल जज जूनियर डिवीजन की न्यायधीश निधि पांडे की अदालत में पेश किया गया। बता दें कि मनीष मिश्रा को थाना जैतपुरा अंतर्गत 13 सितंबर 2021 के एफ आई आर में अभियुक्त बनाया गया था। पेशी के तत्पश्चात आरोपित मनीष मिश्रा को न्यायिक अभिरक्षा में 14 दिन के लिए पुलिस कस्टडी में जेल भेज दिया गया। इस दौरान उनके कुछ समर्थकों की भीड़ जुटी रही। वही उनके अधिवक्ता विवेक शंकर तिवारी का कहना है कि मनीष मिश्रा न्यायालय में आज सरेंडर करने वाले थे परंतु देर रात को ही उनको पुलिस ने गिरफ्तारी कर ली। बता दे की बाहुबली विधायक विजय मिश्र के भतीजे और भदोही के डीघ ब्लाक के प्रमुख मनीष मिश्रा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गैंगरेप पीड़िता के घर में घुसकर उसे धमकाने और मारपीट सहित अन्य आरोपों के आरोपी मनीष मिश्रा को पकड़ कर भदोही जिले की पुलिस ने वाराणसी कमिश्नरेट की पुलिस सौंप दिया है। वाराणसी कमिश्नरेट की जैतपुरा थाने की पुलिस मनीष मिश्रा को बुधवार को अदालत में पेश किया। वाराणसी के जैतपुरा क्षेत्र की एक गायिका न...

✍️BBA में नामांकन सम्पन्न, जाने किसने किया नामांकन पर CBA में बायलाज को लेकर एल्डर कमेटी व अध्यक्ष में ठनी, प्रत्याशी में सरगर्मी तेज

Image
वाराणसी :- वाराणसी कचहरी चुनाव 2022 को लेकर अधिवक्ताओं में सरगर्मी इन दिनों काफी अधिक है। बनारस बार मे चुनाव की तिथि घोषित होते ही प्रत्याशी व उनके समर्थकों में चुनाव को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। वही बनारस बार मे नामांकन के लिए सोमवार व मंगलवार को प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ जन बल के साथ नामांकन किया । बता दे कि बनारस बार चुनाव के नामांकन के लिए दो दिन निर्धारित की गई है। मंगलवार 07 दिसम्बर को बनारस बार में नामांकन करने की अंतिम तिथि थी। वही सेन्ट्रल बार 2022 के चुनाव को लेकर अधिवक्ताओं में अभी भी उपाफोह की स्थिति बनी हुई है। 👉 BBA में कुल नामांकन प्रत्याशी पद सहित अध्यक्ष (1)पद हेतु  अरुण कुमार दुबे  अवधेश कुमार सिंह  धीरेंद्र नाथ शर्मा  नित्यानंद राय  रामप्रवेश सिंह  सजन लाल गुप्त  सत्येंद्र कुमार सिन्हा  विजय सिंह  वरिष्ठ उपाध्यक्ष (1) पद  अरविंद कुमार पांडेय  अनुप सिन्हा  ओमप्रकाश  ज्योति शंकर उपाध्याय  उपाध्यक्ष 10 वर्ष से अधिक (2) पद  दीपक कुमार मिश्रा  मुन्ना लाल यादव  राघवेंद्र नारायण द...

✍️बैंक मित्र का पैसा व स्कूटी लूटने के आरोप में बीकाॅम छात्र को मिलीं जमानत

Image
👉 ""अदालत में बचाव पक्ष की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता हरिशंकर सिंह ने पक्ष रखा"" वाराणसी:- सत्र न्यायाधीश डॉ अजय कृष्ण विश्वेश की अदालत ने चांदमारी, थाना शिवपुर निवासी आरोपित बीकाॅम छात्र मयंक सिंह उर्फ नितेश कुमार सिंह को राड से हमला कर बैंक आफ बड़ौदा के बैंक मित्र का बैग में रखे पैसे व स्कूटी लूटने के आरोप के मामले में जमानत दे दिया। आरोपित द्वारा 50-50 हजार रुपये की दो जमानते एवं व्यक्तिगत बंधपत्र देनें पर रिहा करने का आदेश दिया। अदालत में बचाव पक्ष की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता हरिशंकर सिंह ने पक्ष रखा। अभियोजन पक्ष के अनुसार वादी अमित कुमार सिंह शिवपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई की 6 नवंबर 2021 को समय तकरीबन 6:30 बजे रोज की भांति अपने बैंक ऑफ बड़ौदा, जिसमें वादी बैंक मित्र है। बैंक के वित्तीय लेन-देन को कर लमही से अपने भांजे रजित के जन्मदिन पार्टी में सम्मिलित होने के लिए मेहता नगर जा रहा था। जब अपनी स्कूटी से ग्रीन वैली स्कूल खुशहाल नगर चांदमारी पहुंचा तो अचानक पीछे से एक व्यक्ति ने उसके सिर पर रॉड जैसी चीज से हमला किया, जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आई और खून बहने ल...

✍️तथाकथित आर्मी कैप्टन के पिता की 420 IPC में जमानत अर्जी खारिज

Image
👉 ""अदालत में जमानत अर्जी का विरोध वरिष्ठ अधिवक्ता हरिशंकर सिंह ने किया"" वाराणसी:- अपर सत्र न्यायाधीश शिखा श्रीवास्तव की अदालत ने फर्जी प्रपत्रों के आधार पर शादी करने वाले आरोपी आर्मी कैप्टन के पिता फूलचंद प्रसाद पुत्र गरजू ग्राम कोइराजपुर, थाना बड़ागाव निवासी की जमानत अर्जी सुनवाई के बाद खारिज कर दी। अदालत में जमानत अर्जी का विरोध वरिष्ठ अधिवक्ता हरिशंकर सिंह ने किया। अभियोजन पक्ष के अनुसार वादिनी लोहता थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी। आरोप था कि वादिनी का विवाह 12 मई 2018 को हिंदू रीति रिवाज से मंदिर में समझ गवाहान राजवीर सिंह रघुवंशी पुत्र से हुई थी। चूँकि विपक्षी वादिनी की शादी से दो साल पूर्व में बाटा शोरूम में आर्मी की वर्दी में 3 स्टाल लगाए खुद को 39 जीटीसी वाराणसी में कैप्टन पद पर तैनात आर्मी का कार्ड दिखाते हुए बातचीत करने लगा और फोन नंबर भी दिया। वादिनी के पिता ने होली पर मिलने को बुलाया, उसके चार महीने बाद वादिनी के पिता से शादी की बात किया और उसके द्वारा वादिनी की पहली शादी का सच राजवीर सिंह से बताया गया। इसकी कोई बात नहीं कह कर दो साल बाद शादी करने...