✍️मुख्यालय पर ट्रैफिक ब्रिगेड के जवान बैठे अनिश्चिकालीन भूख हड़ताल पर
वाराणसी :-बुधवार को वाराणसी मुख्यालय से प्रातः गृहमंत्री तथा डिप्टी सीएम के जाते ही लगभग डेढ़ घण्टे बाद मुख्यालय पर ही ट्रैफिक ब्रिगेड के जवान अनिश्चिकालीन भूख हड़ताल पर बैठ गए । ✍️""उन्होंने शासन-प्रशासन से मांग की की ट्रैफिक ब्रिगेड (टी०आर०बी०) के जवानों को होमगार्ड में समयोजन, श्री काशी विश्वनाथ न्यास, वाराणसी में सेवादार के पद पर अथवा उत्तर प्रदेश शासन के अधीन अन्यत्र विभाग में स्थायी/संविदा कर्मचारी के रूप में तृतीय/ चतुर्थ श्रेणी के पद पर नियुक्ति किया जाए।"" 👉ट्रैफिक ब्रिगेड (टी०आर०बी०) के जवान जय नारायण तिवारी मीडिया से बताया कि जवानों की नियुक्ति नवम्बर 2015 में पुलिस अधीक्षक यातायात वाराणसी एवं वाराणसी विकास समिति के सहयोग से हुआ था तत्पश्चात टी०आर०बी० के जवानों को यातायात पुलिस वाराणसी द्वारा प्रशिक्षणोपरान्त (यातायात के नियम) वाराणसी शहर के तिराहा, चौराहा एवं फैण्टम ड्यूटी पर लगाया गया था।टी०आर०बी० के जवानों से यातायात पुलिस वाराणसी द्वारा निःशुल्क ड्यूटी लिया जा रहा था। वाराणसी विकास समिति द्वारा टी०आर०बी० के जवानों को ड्यूटी के दौरान प्रति दिवस रू0 20...