✍️✍️ CBA/BBA चुनाव 2025-26: सेंट्रल बार में 77 और बनारस बार में 53 प्रत्याशी मैदान में, जानिए कितने अधिवक्ता करेंगे मतदान
वाराणसी। कचहरी परिसर की दो प्रमुख संस्थाओं—दी सेंट्रल बार एसोसिएशन और बनारस बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव 2025-26 की सरगर्मियां तेज हो गई हैं। दोनों बार एसोसिएशनों की चुनाव समितियों ने मतदान की तारीखों, मतदाताओं की संख्या और प्रत्याशियों की स्थिति स्पष्ट कर दी है। इस बार सेंट्रल बार में 7636 और बनारस बार में 5611 अधिवक्ता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। सेंट्रल बार एसोसिएशन: 20 पदों के लिए 77 प्रत्याशी मैदान में सेंट्रल बार एसोसिएशन के चुनाव चेयरमैन राधेलाल श्रीवास्तव ने वरिष्ठ समिति के सदस्यों की उपस्थिति में बताया कि चुनाव के लिए कुल 7636 मतदाता पंजीकृत हैं, जिनमें 4935 आजीवन और 2701 जनरल/ओल्ड मेंबर शामिल हैं। मतदान: 3 जनवरी 2026 (सुबह 10:00 से शाम 4:00 बजे तक) मतगणना: 4 जनवरी 2026 (सुबह 8:00 बजे से परिणाम आने तक) पद व प्रत्याशी: कुल 20 पदों पर 77 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। बनारस बार एसोसिएशन: 12 पदों पर 53 दिग्गजों में टक्कर बनारस बार एसोसिएशन के चेयरमैन अमर नाथ शर्मा ने बताया कि चुनाव को निष्पक्ष संपन्न कराने की तैयारी पूरी है। यहाँ कुल 5611 मतदाता हैं, जिनमें 3680 आजीवन...