Posts

Showing posts from August, 2021

✍️ रामनगर के आरोपी की जमानत मंजूर

Image
  👉""बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता श्रीकांत प्रजापति,संजय कुमार विश्वकर्मा  व शैलेंद्र केसरी ने पक्ष रखा"" वाराणसी:- प्रभारी सत्र न्यायाधीश वाराणसी की अदालत ने छेड़छाड़ के आरोप में रामनगर निवासी आरोपित सुदर्शन यादव पुत्र विश्वनाथ प्रसाद की जमानत याचिका मंजूर करते हुए उसे 30-30 हजार के दो जमानत बंद पत्र देने पर रिहा करने का आदेश दिया।  बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता श्रीकांत प्रजापति, शैलेंद्र केसरी व संजय कुमार विश्वकर्मा ने पक्ष रखा।  अभियोजन के अनुसार वादी आशा तारा फाउंडेशन का डायरेक्टर है 18 मई को 7:30 बजे उसका छोटा भाई रोशन रेखा जी के साथ गाड़ी से राहत कोष में दवा देने जा रहा था। रास्ते में सुभाष यादव अपने 10 साथियों के साथ गाड़ी रोक कर उसकी चाभी निकाल कर फेंक दिए और साथ में एनजीओ की मैनेजिंग डायरेक्टर के साथ अश्लील हरकत करने लगे। जब उसने उन लोगों को मना किया तो उन्होंने रोशन के साथ मारपीट शुरू कर दी। सूचना पाकर जब वादी वहां पहुंचा दो उसे भी लाठी-डंडे तथा धारदार हथियार से आरोपियों द्वारा पीटा गया। आयुर्वेदिक चिकित्सक (स्पेशलिस्ट)👇

✍️अधिवक्ता हरिशंकर सिंह की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर फैलाया जा रहा गलत अफवाह, एफआईआर दर्ज

Image
वाराणसी:- उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के पूर्व चेयरमैन अधिवक्ता हरिशंकर सिंह की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर गलत अफवाह फैलाकर बदनाम करने की कोशिश के मामले में कैण्ट थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गयी है।  👉जब फर्जी आईडी के मामले में पत्रकार ने हरिशंकर सिंह से पूछा तो कहा कि कुछ संबंधियों द्वारा आज मुझे फोन कर जानकारी दी गई की उनकी गलत आईडी बनाकर गलत पोस्ट व अफवाह फैलाई जा रही है, तत्पश्चात मैंने तत्काल इस संबंध में लिखित प्रार्थना पत्र कैंट थाने पर दिया।

✍️कचहरी में स्टांप की कालाबाजारी व भ्रष्टाचार रोकने के लिए डीएम को अधिवक्ताओं ने दिया तीन सूत्रीय मांग पत्र

Image
वाराणसी:- वाराणसी सहित विभिन्न जनपदों के कोषागार से आम जनता को 10, 20, 50 व 100 रूपयें के स्टांप व नोटरी टिकट नहीं मिलने के खिलाफ बुद्धवार को अधिवक्ता जुलूस के रूप में जिलाधिकारी कार्यालय पहुचकर धरने पर बैठ कर सभा करने लगे इसकी भनक जब प्रशासन को लगी तो उनमे खलबली मच गई आनन फानन मे अधिवक्ताओं के धरना स्थल पर एसीएमओ  एडीएम  फाईनेन्स सहित अन्य अधिकारी अधिवक्ताओं से ज्ञापन लेने पहुचे परन्तु अधिवक्ताओं ने यह कहकर इंकार कर दिया कि जबतक जिलाधिकारी स्वयम धरना स्थल पर आकर ज्ञापन नहीं लेते हम धरनास्थल से नहीं उठेगे अधिवक्ताओं के उग्र रूप को देखकर जिलाधिकारी ने बनारस बार के अध्यक्ष  से टेलिफोन पर वार्ता कर कहा कि मै बनारस के बाहर हू कल कलेक्ट्रेट परिसर मे 11  बजे उपस्थित होकर आपके ज्ञापन को लूगाअधिवक्ता धरना स्थल से हटे और आज बृहस्पतिवार को पहले से तय कार्यक्रम के तहतजिलाधिकारी से मिलकर अधिवक्ताओं ने अपना तीन सूत्रीय मांगपत्र दिया ।  बनारस बार एसोसिएशन व सेंट्रल बार एसोसिएशन के नेतृत्व मे डीएम पोर्टिको में बुधवार को विरोध प्रदर्शन के दौरान अधिवक्ता काफी आक्रोशित थे। 👉ज्ञा...

✍️पास्को एक्ट के आरोपी को मिली जमानत

Image
 👉""बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता दीपक कुमार सिंह, अंकुर पटेल व महताब आलम ने पक्ष रखा""               वाराणसी:- अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश / विशेष न्यायाधीश (पॉक्सो) द्वितीय की अदालत ने पास्को एक्ट के आरोपी कमलेश कुमार राव पुत्र श्यामदेव निवासी ग्राम भिसौड़ी दुल्हीपुर थाना मुगलसराय जिला चंदौली को अंतर्गत धारा 363,366 भा0दं0सं0 व धारा 7/8 लैंगिक अपराध में जमानत दे दी। अभियुक्त की ओर से न्यायालय के समक्ष पचास-पचास हजार रुपये का व्यक्तिगत बंद पत्र व इतनी ही धनराशि के दो प्रतिभू प्रस्तुत करने पर जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया।  👉अभियोजन कथानक के अनुसार वादिनी मुकदमा कान्ती देवी द्वारा दिनांक 09.03.2021 को थाना कोतवाली , वाराणसी पर प्रथम सूचना रिपोर्ट इस आशय से दर्ज कराया गया है कि दिनांक 08.03.2021 को समय लगभग शाम के 5,6 बजे के आस पास उसके घर से उसकी पौत्री उम्र 14 वर्ष जो शाम को घूमने के लिए गयी । परन्तु काफी खोजबीन किया , लेकिन नहीं मिली और नहीं घर वापस आयी । आशंका है कि उसकी पौत्री कमलेश पुत्र श्यामदेव निवासी दुल्हीपुर के साथ गयी है ।

✍️डीएम से वार्ता के बाद अधिवक्ताओं का धरना स्थगित, कल का दिया समय

Image
वाराणसी:-   वाराणसी सहित विभिन्न जनपदों के कोषागार से आम जनता को 10, 20, 50 व 100 रूपयें के स्टांप व नोटरी टिकट नहीं मिलने के खिलाफ धरना दे रहे वकील बिना पत्रक दिए वापस लौट गए, डीएम को पत्रक देने की जिद पर अड़े वकीलो से डीएम ने गुरुवार को 11 बजे पत्रक लेने का आश्वासन दिया तब शाम 5 बजे के बाद वकील लौट गए इसके पहले वकीलो ने एसीएम और एडीएम को पत्रक देने से इनकार कर दिया।  बनारस बार एसोसिएशन व सेंट्रल बार एसोसिएशन के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने डीएम पोर्टिको में बुधवार को विरोध प्रदर्शन किया और सरकार विरोधी नारे लगाए। 👉 बनारस बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विनोद पांडेय व महामंत्री विवेक सिंह ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में स्टाम्प किल्लतो को लेकर रोज हो रहीं दिक्कतों और काला बाजारी का जिक्र किया हैं। परिसर में ई स्टाम्प का सेंटर न होने के कारण कोर्ट परिसर से बाहर जाकर स्टाम्प लेना पड़ता है।    👉मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर अपनी बात रखी। कचहरी में स्टाम्प किल्लतो को लेकर रोज दिक्कत हो रहीं हैं। जिसके परिणामस्वरूप वेंडरों को भी स्टाम्प उपलब्ध नहीं हो पा रहा है और जिनके पास है...

✍️PCPNDT Act 1994, मुख्यमंत्री बाल योजना आदि विषयो पर विधिक सचिव वाराणसी द्वारा प्राइमरी स्कूल में जागरूकता शिविर का किया गया आयोजन

Image
  वाराणसी:- उ 0 प्र 0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण , लखनऊ व माननीय प्रभारी जनपद न्यायाधीश / अध्यक्ष , जिला विधिक सेवा प्राधिकरण , वाराणसी के आदेश के अनुपालन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण , वाराणसी की सचिव  श्रीमती कुमुद लता त्रिपाठी के दिशा निर्देशन में माडल प्राइमरी इग्लिश स्कूल सगुनहा , बाबतपुर , वाराणसी में राज्य कार्य योजना 2021-22 के तहत विधिक जागरूकता कार्यक्रम सोशल डिस्टेसिंग एवं Covid - 19 के बचाव हेतु शासन द्वारा जारी गाईड लाईन का नियमानुसार पालन करते हुये, 👉 बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं   ( With Special Reference to PCPNDT Act 1994 , Provision and benefits of ADR mechanism with special reference to Mediation and Lok Adalat  ) 👉महिलाओं तथा विधवा महिलाओं को प्राप्त कानूनी अधिकार ,  👉मुख्यमंत्री बालसेवा योजना ,  👉कोविङ -19 से बचाव ,  👉शासन द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओ  👉राष्ट्रीय लोक अदालत ,  👉ई - चालान  👉 पीडितो हेतु चलाई जा रही जा रही कल्याणकारी योजना  आदि की थीम पर आधारित विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन कि...

✍️जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ,वाराणसी के सचिव द्वारा जिला एव केन्द्रीय कारागार का वर्चुअल निरीक्षण

Image
  वाराणसी :- उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण एव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, वाराणसी के अध्यक्ष एव प्रभारी जनपद न्यायाधीश के आदेशानुसार जनपद के जिला कारागार एव केन्द्रीय कारागार का निरीक्षण एव विधिक जागरूकता शिविर  का आयोजन वर्चुअल माध्यम से श्रीमती कुमुद लता त्रिपाठी द्वारा किया गया। जिसमे जिला कारागार एव केन्द्रीय कारागार मे निरूक्त महिला एव पुरुष कैदियो एव उनके साथ  रह रहे 06 वर्ष से कम आयु के बच्चो को कोविड 19 के संक्रमण से बचाव एव सुरक्षित रहने के लिए   निर्देश डिप्टी जेलर एव अधीक्षक को दिया तथा उनके रहन सहन, खान-पान, एव लीगल एण्ड क्लीनिक एव उनके हितो से सम्बंधित जानकारी दिया । इस अवसर जिला कारागार मे निरूध्द रूबी नामक  महिला  कैदी एव पुरुष बन्दियो मे से रामप्रसाद, कोमल,गौतम घोष सहित कई बन्दीयो ने उनके मुकदमे की पैरवी के लिए अधिवक्ता न उपलब्ध होने की समस्याओ से अवगत कराया ,जिसपर सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने जेल अधीक्षक को निर्देशित किया कि इसके लिए  जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को पत्र लिख कर अधिवक्ता उपलब्ध  कराये ,इस द...

✍️सुल्तानपुर जनपद में पूर्व चेयरमैन का भव्य स्वागत

Image
  👉जनपद सुल्तानपुर के तहसील कादीपुर में शपथ ग्रहण समारोह में बनारस के अधिवक्ता हरिशंकर सिंह (पूर्व चेयरमैन व सदस्य बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश) का माल्यार्पण कर पुष्प गुच्छा और प्रतीक चिन्ह भेंटकर भव्य स्वागत किया गया ।  👉शपथ ग्रहण समारोह में जनपद सुल्तानपुर के जिला जज, जनपद सुल्तानपुर के बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष, वर्तमान अध्यक्ष तथा तहसील कादीपुर के अध्यक्ष व कार्य समिति के सदस्य गण व जनपद सुल्तानपुर के तमाम अधिवक्ता उपस्थित रहे।

✍️जिला न्यायालय निर्माण के लिए अधिवक्ताओं ने किया आंदोलन

Image
  चंदौली। जिला न्यायालय चन्दौली निर्माण के लिए अधिवक्ताओं ने आंदोलन को गति देने के लिए मंगलवार को बाइक जुलूस निकाला। इस दौरान अधिवक्ताओ ने सदर कचहरी परिसर से चंदौली नगर क्षेत्र में पुलिस सुरक्षा में भ्रमण कर चंदौली के दुकानदारों से मुलाकात कर बुधवार को मुख्यालय के विकास के लिए प्रस्तावित बाजार बंदी को सफल बनाने के लिए समर्थन व सहयोग देने का आह्वान किया।  इसके बाद सदर कचहरी पहुंचकर जिला प्रशासन व जनप्रतिनिधियों को जमकर निशाना साधा। इस दौरान व्यापार मंडल व दिव्यांग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष राकेश रौशन बाकी ने आंदोलन को समर्थन दिया।             👉 बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश के पूर्व चेयरमैन व सदस्य हरिशंकर सिंह न्यायालय निर्माण के मुद्दे पर जिला प्रशासन पर हमलावर रहे। उन्होंने ""कहा कि अभी तक न्यायालय निर्माण को लेकर दुराचार हो रहा है वह शर्म की बात है। जिले का बुद्धिजीवी समाज अधिवक्ता न्याय के मंदिर में अपनी जिज्ञासाए सजाए बैठे हैं। बावजूद इसके स्थानीय प्रशासन, पुलिस व जनप्रतिनिधि संवेदनहीन बने हुए है। न्यायालय निर्माण का मुद्दा अब कचहरी व ज...

✍️स्वास्थ्य विभाग लिपिक को नहीं मिली अग्रिम जमानत,आय से अधिक संपत्ति का मामला

Image
वाराणसी:- आय से अधिक संपत्ति मामले में विशेष न्यायाधीश भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम अवनीश गौतम की अदालत ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुबहड बलिया के कनिष्ठ लिपिक कृष्ण मोहन श्रीवास्तव की अग्रिम जमानत याचिका नामंजूर कर दी । जमानत प्रार्थना पत्र का विरोध सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी राजीव सिन्हा ने करते हुए बताया कि वादी मुकदमा निरीक्षक भ्रष्टाचार निवारण संगठन वाराणसी रामसागर द्वारा आरोपी के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कराते हुए कहा गया कि अनुसूची गृह गोपन अनुभाग 3 उत्तर प्रदेश शासन से प्राप्त पत्र के माध्यम से श्री कृष्ण मोहन श्रीवास्तव कनिष्ठ लिपिक समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुबहड बलिया के विरुद्ध आय से अधिक संपत्ति की विशेष जांच इस संगठन को दी गई। संगठन की जांच में पाया गया कि कृष्ण मोहन श्रीवास्तव द्वारा कुल 4719581 रुपए अब तक खर्च किया गया है जो कि आरोपी के वैध आय के स्रोत के सापेक्ष 1850376 अधिक है और आरोपी इस विषय में समाधानप्रद रूप से हिसाब नहीं दे सका। न्यायालय ने इस मामले को गंभीर प्रकृति का पाते हुए आरोपी द्वारा प्रस्तुत अग्रिम जमानत याचिका नामंजूर कर दिया।

✍️विद्युत कर्मी सहित पांच के विरुद्ध गैर जमानती वारंट

Image
वाराणसी:- मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट भारतेंद्र सिंह की अदालत ने जानलेवा हमला सहित अन्य आरोपों में दुर्गाकुंड निवासी विद्युत कर्मी अंकित श्रीवास्तव व अन्य चार आरोपियों के विरुद्ध गैर जमानती वारंट जारी किया । वादिनी द्वारा न्यायालय में अपने अधिवक्ता राजेंद्र नाथ पांडेय व रवि प्रकाश श्रीवास्तव के माध्यम से प्रार्थना पत्र देकर कहा गया कि विद्युत कर्मी अंकित श्रीवास्तव जो कि भिखारीपुर हेड ऑफिस में कार्यरत है उसका पति है वर्ष 2018 में उसने वादनी को जान से मारने की नियत से बुरी तरह से मारपीट कर उसे उसकी 5 वर्षीय बच्ची के साथ घर से निकाल दिया। घायल वादिनी और उसकी बच्ची का उपचार जिला राजकीय अस्पताल कबीरचौरा में हुआ और पुलिस ने दुर्गाकुंड मानस नगर निवासी आरोपित विद्युत कर्मी अंकित श्रीवास्तव, गीता श्रीवास्तव ,अंकुर श्रीवास्तव ,नेहा श्रीवास्तव व शिल्पी श्रीवास्तव के विरुद्ध जानलेवा हमला करने सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोप पत्र माननीय न्यायालय में प्रेषित कर दिया। बावजूद इसके आरोपित न्यायालय में उपस्थित नहीं हुए। गुरुवार को इस मामले में माननीय न्यायालय ने सुनवाई करते हुए आरोपित विद्युत कर...

✍️11 सितम्बर राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन,जाने क्या-क्या निस्तारण करा सकते है।

Image
  वाराणसी:- माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली  एवं  माननीय उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के आदेश के अनुक्रम में  दिनांक 11 -09-2021 को  राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। 👇 जिसमें निम्न निस्तारण कराया जा सकता है:-  👉(1) दांडिक शमनीय मामले       👉(2) एन आई एक्ट  👉(3) मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण के मामले   👉(4) वैवाहिक वाद /परिवार न्यायालय के मामले  👉(5) श्रम विवाद से संबंधित मामले  👉(6) भूमि अधिकरण मामलों   👉(7) दीवानी न्यायालय से संबंधित वाद जिसमें किराएदारी, बैंक बसूली, इजमेंट राइटवाद से संबंधित वसूली ट्रिब्यूनल के बाद  👉(8) राजस्व वाद  👉(9) ई- चालान 👉(10) विद्युत पानी व बिल से संबंधित वाद व विद्युत चोरी  👉(11) सेल्स टैक्स इनकम टैक्स इनडायरेक्ट टैक्स रेवेन्यू से संबंधित व अन्य कमर्शियल से संबंधित टैक्स  👉(12) सर्विस मैटर से संबंधित वाद  👉(13) वन अधिनियम से संबंधित मामले  👉(14) कैंटोनमेंट बोर्ड से संबंधित मामले  👉(15) रेलवे क्ल...

✍️"लेखपाल" को नहीं मिली "भ्रष्टाचार के आरोप में जमानत"

Image
वाराणसी:-  विशेष न्यायाधीश भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम (प्रथम) अवनीश गौतम की अदालत ने भ्रष्टाचार के आरोप में आरोपी लेखपाल पूरन सिंह की जमानत याचिका नामंजूर कर दी। आरोपी द्वारा प्रस्तुत जमानत प्रार्थना पत्र का विरोध सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता राजीव सिन्हा ने किया।  👉अभियोजन के अनुसार शिकायतकर्ता राजेश कुमार राय ने शिकायत करते हुए आरोप लगाया था कि उसके ग्राम सभा में माननीय मुख्यमंत्री के आदेश पर सर्वे के पश्चात स्वामित्व योजना के अंतर्गत मालिकाना हक दिया जाना है। उक्त योजना के अंतर्गत उसके ग्राम सभा में क्षेत्रीय लेखपाल पूरन सिंह द्वारा सर्वे के पश्चात मालिकाना हक दिए जाने की कार्रवाई की जा रही थी। उसके आराजी नंबर में लगभग 7 बिस्सा उसकी पुश्तैनी जमीन है जिसमें वह काबिज दाखिल है जिस पर उसका खपरैल का घर तथा बाउंड्री वाल भी है क्षेत्रीय लेखपाल पूरन सिंह द्वारा उससे ₹25 हजार रुपए घूस के रूप में मांगा गया और कहा गया कि यदि रिश्वत नहीं दोगे तो उक्त जमीन को बंजर लिख दूंगा और तुम्हारा मालिकाना हक समाप्त कर दूंगा। मजबूर होकर उसने ₹15 हजार पहले तथा ₹10 हजार काम होने के बाद देने की बात ल...

✍️नीलगिरी कंपनी द्वारा कोर्ट में 156(3) में वाद पर अमिताभ ठाकुर ने ट्वीट कर दिया वक्तव्य

Image
👉नीलगिरी कंपनी द्वारा अपने ऊपर धारा 156(3) सीआरपीसी में प्रस्तुत वाद के संबंध में अमिताभ ठाकुर ने कहा कि उनकी पहल पर वाराणसी पुलिस द्वारा असहाय निवेशकों का मुकदमा दर्ज करने के बाद नीलगिरी कंपनी द्वारा उन पर 50 लाख की रंगदारी मांगने का झूठा आरोप लगा कर कोर्ट में दाखिल मुकदमे के संबंध में वे न सिर्फ इन लोगों के खिलाफ क़ानूनी कार्यवाही करेंगे बल्कि कंपनी द्वारा ठगे गये सभी निवेशकों की पूरी सहायता करते हुए उन्हें न्याय भी दिलाएंगे ताकि उनका पूरा पैसा वापस हो सके। उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति इस कंपनी द्वारा ठगा गया है, वह उनसे इस संबंध में संपर्क कर सकता है।

✍️46 लाख लेकर सम्पत्ति बैनामे में धोखाधड़ी के आरोपी को मिली जमानत

Image
👉  ""बचाव पक्ष की ओर से विद्वान अधिवक्ता अमरनाथ मिश्रा व राजेश गुप्ता ने पक्ष रखा""    वाराणसी:- अपर जिला एवं सत्र न्यायालय (द्वितीय) के न्यायाधीश रोहित रघुवंशी की अदालत ने मुकदमा अपराध संख्या 1624/ 2019 अंतर्गत धारा 420,406,506 भारतीय दंड संहिता के आरोपी अखिलेश सिंह एवं रुद्राक्ष सिंह थाना कैंट की जमानत प्रार्थना पत्र स्वीकार कर ली  । अभियुक्त अखिलेश सिंह एवं रुद्राक्ष सिंह की ओर से एक-एक लाख रूपए प्रत्येक के द्वारा व्यक्तिगत बंधपत्र एवं समान धनराशि की दो दो जमानते प्रस्तुत करने पर सम्बन्धित मजिस्ट्रेट के संतुष्टि पर निम्न शर्ता के अधीन जमानत पर रिहा किया गया कि अभियुक्त जमानत पर रिहा के दौरान अपराध की पुनरावृत्ति नहीं करेगा,अभियुक्त न्यायालय में समय से उपस्थित होकर विचारण की कार्यवाही में सहयोग करेगा, अभियुक्त साक्ष्य प्रभावित करने का प्रयत्न नहीं करेगा तथा विचारण न्यायालय के समक्ष प्रत्येक तिथि पर स्वयं अथवा जरिये अधिवक्ता उपस्थित रहेगा।।          👉 अभियोजन कथानक के अनुसार वादी मुकदमा विनोद कुमार सिंह ने समय 18:43 बजे थाना कैण्ट ...

✍️कंपनी का लोगो कॉपीराइट व मिलावटी सीमेंट के मामले में आरोपी को मिली जमानत

Image
अंकुर पटेल 👉""बचाव पक्ष की ओर से विद्वान अधिवक्ता सूरज चौबे ने पक्ष रखा"" वाराणसी:- अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश / विशेष न्यायाधीश ( आ 0 वस्तु ० अधि o ) राकेश पाण्डेय की अदालत ने कंपनी का लोगो कॉपीराइट व मिलावटी सीमेंट के मामले में आरोपी आरिफ , कमरूद्दीन व इरफान निवासी शहाबाबाद थाना रोहनिया वाराणसी का जमानत प्रार्थना पत्र मंजूर कर लिया।   न्यायालय के समक्ष अभियुक्तगण द्वारा पचास-पचास हजार रूपये का व्यक्तिगत बन्धपत्र व इतनी ही धनराशि की दो प्रतिभू संबंधित मजिस्ट्रेट की संतुष्टि के अधीन निम्न शर्तो पर प्रस्तुत करने पर जमानत पर अवमुक्त किया गया कि  प्रार्थी जमानत पर रिहा रहने के दौरान अपराध की पुनरावृत्ति नहीं करेगें, प्रार्थी विवेचक / संबंधित न्यायालय में समय से उपस्थित होकर विवेचना व जॉच / विचारण कार्यवाही में सहयोग करेगें,प्रार्थी साक्षी प्रभावित करने का प्रयास नहीं करेगा तथा विचारण न्यायालय के समक्ष प्रत्येक तिथि पर उपस्थित होकर मामले का त्वरित निस्तारण कराएगा।।                  👉अभियोजन के अनुसार दिनांक -18.07.2021 को पुलि...

✍️पूर्व चेयरमैन हरिशंकर सिंह से औपचारिक मुलाकात करने पहुंचे स्टेम मंत्री

Image
वाराणसी:- वाराणसी में आज राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) स्टांप व न्यायालय शुल्क तथा पंजीयन विभाग रविंद जायसवाल पूर्व चेयरमैन व सदस्य बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश हरिशंकर सिंह के तहसील आवास पर पहुंच कर औपचारिक मुलाकात कर बधाई दिया। 👉इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन के आवास पर उपस्थित अधिवक्ता संजय सिंह दाढ़ी , शैलेंद्र सिंह सरदार , विंध्याचल सिंह, दिव्य सिंह , अमन सिंह ने स्टांप मंत्री रविंद्र जायसवाल का माल्यार्पण कर स्वागत किया ।

✍️सांकेतिक धरना देकर महंगाई , भष्ट्राचार , बेरोजगारी और लोकतांत्रिक मूल्यों की हत्या के खिलाफ जन अभियान की शुरुआत

Image
अन्नू श्रीवास्तव की रिपोर्ट वाराणसी:- गैर भाजपा विपक्षी दलों - सामाजिक संगठनों और मजदूर - किसान तथा छात्र युवाआंदोलनों के नेताओं ने आज टाउनहाल स्थित गांधी प्रतिमा पर सांकेतिक धरना देकर महंगाई , भष्ट्राचार , बेरोजगारी और लोकतांत्रिक मूल्यों की हत्या के खिलाफ  जन अभियान की शुरुआत की ।               👉गौर तलब है कि आज से ठीक 101 वर्ष पूर्व महात्मा गांधी ने ब्रिटिश साम्राज्य के खिलाफ असहयोग आंदोलन का शंखनाद किया था जिससे अंग्रेजी राज की नींव हिल गई थी । उस ऐतिहासिक आंदोलन को याद करते हुए धरने पर बैठे नेताओं ने गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया और देश की मौजूदा राजनीतिक , सामाजिक व आर्थिक  बदहाली पर गहरी चिंता व रोष व्यक्त करते सशक्त व अहिंसक आंदोलन छेड़ने का संकल्प दोहराया । 👉 प्रतिरोध धरना के दौरान नेताओं ने कहा कि   देश में बदतर हालात बन गए हैं । लोकतंत्र और व्यक्ति की आजादी खत्म की जा रही है । असहमति को कुचला जा रहा है, जिससे चौतरफा भय और आतंक का माहौल है । अर्थव्यवस्था तबाह और बर्बाद हो रही है । बेतह...

✍️सोशल मीडिया के पदाधिकारियों को वितरित किया गया प्रमाण पत्र

Image
वाराणसी:- वाराणसी में युवा कांग्रेस के नवनियुक्त जिला एवं विधानसभा सोशल मीडिया के कोऑर्डिनेटरो की ट्रेनिंग कैंप के तहत बैठक व प्रमाण पत्र वितरण समारोह नेशनल इंचार्ज वैभव वालिया, नेशनल कन्वेनर सुमित दुबे व प्रदेश अध्यक्ष कनिष्क पांडे के निर्देश पर मैदागिन पार्टी कार्यालय पर सम्पन हुई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस सोशल मीडिया के इंचार्ज अश्विन कुमार व विशिष्ट अतिथि महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे थे। सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को माला व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया । 👉 सम्मानित होने वालों में:-  जिला कोऑर्डिनेटर इशांक चौबे, नवीन पटवानी, पंकज चौबे,व विधानसभा कोऑर्डिनेटर नमन पांडेय,अभिषेक उपाध्याय, जीशान अमन खान,अभय गुप्ता,अरविंद सेठ,दीपक गिरी,विनय यादव,समीर अली,रोहित मिश्रा,अब्दुल रकीब,ओम प्रकाश मौर्य समेत कई साथी इत्यादि मौजूद थे । बैठक का संचालन स्टेट कोऑर्डिनेटर विनीत चौबे के द्वारा किया गया । 👉महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने कहा की 2022 विधानसभा चुनाव के संदर्भ में सोशल मीडिया के साथियों के साथ बैठक करके आगे की रणनीति को ...

✍️BHU में भर्ती के लिए 1.5 लाख वसूली,पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने FIR के लिए लिखा पत्र

Image
👉""अमिताभ ठाकुर तथा डॉ नूतन ठाकुर ने अजय कुमार मिश्रा की पत्नी के इलाज में धोखाधड़ी तथा भारी मेडिकल नेग्लिजेंस की एफआईआर की मांग की है"" Audio👇 https://www.youtube.com/watch?v=4YlIc_M60kA वाराणसी:- पुलिस कमिश्नर वाराणसी को भेजी शिकायत में उन्होंने कहा कि अजय मिश्रा के अनुसार उनकी पत्नी तनिमा मिश्रा को 27 अप्रैल 2021 को अशोक अस्पताल, भुडैला, चुरामनपुर में भर्ती कराया गया, जहाँ उनकी पत्नी की इलाज में भारी मेडिकल नेग्लिजेंस किया गया तथा रु० 40000 प्रति दिन बेड चार्ज के साथ हर प्रकार से उनसे अवैध ढंग से पैसे की उगाही की गयी। वहां से डिस्चार्ज करा कर संतुष्टि अस्पताल, सुन्दरपुर में भर्ती कराया जहाँ उनके साथ पूर्ववत लूट की गयी। उन्होंने अपनी पत्नी को संतुष्टि अस्पताल से डिस्चार्ज करवा कर 10 मई 2021 को बीएचयू के ईएनटी डॉक्टर सुशिल कुमार अग्रवाल से संपर्क किया तो डॉ अग्रवाल ने सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाने के बाद भी श्री मिश्रा से बेड के नाम पर रु० 1.5 लाख की अवैध वसूली की तथा उनकी पत्नी का 12 मई  को गैरकानूनी ढंग से ईएनटी के ओटी के स्थान पर आयुर्वेद के ओटी में ऑपरेशन कि...