Posts

Showing posts from June, 2023

✍️ BBA: 26 सदस्यीय जांच टीम का हुआ गठन

Image
"1 जुलाई से पुनः शुरू होगा जॉच अभियान" "पकड़े जाने पर तथाकथितो पर दर्ज होंगे मुकदमे" VARANASI : दी बनारस बार एसोसिएशन द्वारा शुक्रवार को 26 सदस्यीय जॉच समिति का गठन किया गया है। जिसमें ओम शंकर श्रीवास्तव के नेतृत्व में प्रमुख रूप से अरविन्द पाण्डेय, राजेश प्रजापति, मंगला तिवारी, प्रेम नारायण राय, नूर फातिमा, जयश्री पाठक,यामिनी शर्मा एवम अन्य जांच समिति के सदस्यगण करेंगे जॉच।  दी बनारस बार एसोसिएशन वाराणसी के अध्यक्ष / महामंत्री कक्ष में जांच दल की बैठक हुई। जिसमें पूर्व की भांति अधिवक्ताओं के ड्रेस कोड तथा परिचय पत्र की जॉच सुचारू रूप से जारी रखने की बात हुई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया की अधिवक्ताओं के परिचय पत्र व ड्रेस कोड की जांच का अभियान कड़ाई से चलाया जायेगा तथा कोई भी व्यक्ति फर्जी तरीके से विधि व्यवसाय करता पाया गया तो उसके विरूद्ध आवश्यक विधिक कानूनी कार्यवाही की जायेगी।  इस दौरान मिटिंग में जांच दल के सभी सदस्य उपस्थित रहे। मिटिंग की अध्यक्षता बनारस बार के अध्यक्ष रामप्रवेश सिंह ने किया तथा संचालन महामंत्री प्रदीप कुमार राय ने किया। 👉 बेबाक ल...

✍️ चार को हुई सजा, मामला गैर इरादतन हत्या का

Image
अदालत में अभियोजन की ओर से एडीजीसी रोहित मौर्य ने और वादी की ओर से अधिवक्ता अनुज यादव व बृजपाल सिंह यादव ने पक्ष रखा। वाराणसी : समरसेबुल चलाने के विवाद में लाठी-डंडे व रंभा से मारकर गैर इरादतन हत्या करने के मामले में अदालत ने चार अभियुक्तों को दंडित किया है। विशेष न्यायाधीश (भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम) अभय कृष्ण तिवारी की अदालत ने रखौना, मिर्जामुराद निवासी अभियुक्तगण उमाशंकर, उसके भाई दयाशंकर को दोषी पाने पर सात-सात साल के कठोर कारावास व 25-25 हजार रुपए अर्थदंड की सजा सुनाई है। वहीं उसी गांव के अभियुक्तगण तिलकधारी व उसके पुत्र बृजेश को दोषी पाने पर पांच-पांच वर्ष के कठोर कारावास व दस-दस हजार रुपए अर्थदंड की सजा सुनाई है। साथ ही अदालत ने अर्थदंड की धनराशि में से आधी धनराशि मृतक कि पत्नी व उसके जीवित न रहने पर मृतक के भाई को देने का आदेश दिया है। अदालत में अभियोजन की ओर से एडीजीसी रोहित मौर्य ने और वादी की ओर से अधिवक्ता अनुज यादव व बृजपाल सिंह यादव ने पक्ष रखा। 👉अभियोजन पक्ष के अनुसार राखौना, मिर्जामुराद निवासी वादी मुकदमा मुकेश ने मिर्जामुराद थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। आरोप थ...

✍️ नफरत के सौदागरो को मोहब्बत का पैगाम पसंद नहीं : अशोक सिंह

Image
मणिपुर में अस्सी दिन से लगातार हो रही हिंसा आगजनी व खूनखराबे में लगभग 200 से ज्यादा लोग मारे गए एक लाख से अधिक लोग टेंट में जीवन यापन कर रहे हैं तथा इतने लोग दूसरे राज्यों में भाग कर विस्थापित की जिंदगी जी रहे हैं। 3000 घर जला दिए गए उन घरों में रहने वाले जिंदा हैं या जल कर मर गये कुछ पता नहीं डबल इंजन की सरकार मणिपुर का " म " अक्षर भी बोलने को तैयार नहीं और साथ में मणिपुर का कोई आंकड़ा भी पेश नहीं कर रही है ऐसी परिस्थिति में मणिपुर में अमन चैन कायम करने के लिए मोहब्बत का पैगाम लेकर मणिपुर जा रहे राहुल गांधी जी का रास्ता भाजपा की डबल इंजन सरकार ने रोक दिया है ।  👉उपरोक्त कथन उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी विधि विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह एडवोकेट ने अपने धौरहरा आवास पर एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहीं । प्रदेश उपाध्यक्ष जी ने आगे कहा कि भाजपाई नफरत के सौदागर है इन्हें मोहब्बत का पैगाम पसंद नहीं है क्योंकि भाजपा देश में नफरत फैलाकर वोट का ध्रुवीकरण करना चाहती हैं जैसा कि हमेशा करते चले आ रहे हैं लेकिन देश की जनता सब समझ गई है और जनता भाजपा की नफरत की दूकान को बंद ...

✍️ सेल्फी व सुसाइड पॉइंट बनी बनारस की दो पुल

Image
वाराणसी: आज के नए युग मे युवा पीढ़ी के साथ-साथ मध्यम एवं उम्र दराज़ लोगो मे मोबाइल से सेल्फी और वीडियो बनाने की होड़ मची हुई है। लोग तरह- तरह के सेल्फी और वीडियो बनाने के लिए जोखिम भरे तरीके अपनाते जा रहे है। अगर बात की जाए बनारस की तो बनारस शहर को जोड़ने वाली दो पुले राजघाट पुल व सामनेघाट पुल इन दिनों काफी चर्चा मे है। राजघाट पुल के बगल मे नमो घाट नवनिर्मित है जिसकी झलक कैमरे मे कैद करने, सेल्फी लेने व विडियो बनाने के लिए राजघाट पुल पर से गुजने वाले लोग दो पहिया व चार पहियों वाली गाड़ियों को रोक कर सेल्फी और वीडियो बनाते है। वही उनके वजह से भले ही पुल पर जाम लगे या कोई दुर्घटना हो ऊन लोगो को फर्क नहीं पड़ता। मजे की बात यह है कि पुल पर लोग सेल्फी बनाने के लिए खड़े हैं या अपनी ईहलीला समाप्त करने के लिए कोई बता नही सकता। पिछले कुछ साल व महीनो में पुल से कूदने की घटना बढ़ती जा रही है। पुलिस और प्रशासन भी क्या कर सकता है, उनके मना करने के बावजूद कुछ चंद लोगो के ढीठपन से उनके उपर भी उंगली उठाई जाती हैं। स्थानीय पुलिस और आरटीओ पुलिस द्वारा मना करने पर भी उनसे बचने के लिए बीच पुल पर गाड़ी खड...

✍️ छेड़खानी व मारपीट के मामले में आरोपित को मिली अग्रिम जमानत

Image
  अदालत में बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता अनुज यादव, नरेश यादव व चंद्रवली पटेल ने पक्ष रखा। वाराणसी : शापिंग मॉल से घर जा रही युवती से छेड़खानी व मारपीट करने के मामले में आरोपित को राहत मिल गयी। अपर जिला जज (चतुर्दश) देवकांत शुक्ला की अदालत ने ऐढ़े लमही, कैंट निवासी आरोपित आदेश पाठक को अग्रिम जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया। अदालत में बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता अनुज यादव, नरेश यादव व चंद्रवली पटेल ने पक्ष रखा। 👉अभियोजन पक्ष के अनुसार वादिनी मानसी राय ने कैंट थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी। आरोप था कि सात मई 2023 को रात 10.10 बजे वह अपने चाचा के साथ जेएचवी मॉल से शापिंग कर घर जा रही थी। उसी दौरान वादिनी के स्कूल में पढ़ने वाला आरोपित आदेश पाठक नामक लड़का बार-बार फोन करके परेशान कर रहा था। इस दौरान जब वह पुलिस लाइन के सामने पाण्डेयपुर ओवरब्रिज के समीप पहुंची तो आदेश पाठक अपने तीन अन्य दोस्तों के साथ फॉर्च्यूनर गाड़ी से वहां पहुंचा और उसके साथ छेड़खानी करने लगा। जब उसने व उसके चाचा ने विरोध किया तो वह मारपीट करते हुए अपने पास रखे असलहा निकालकर जान से मारने की धमकी देने लगा। शोर मचान...

✍️ केंद्रीय कारागार में मनाया गया "योग दिवस"

Image
वाराणसी :अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सेंट्रल जेल तथा जिला जेल वाराणसी में सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण वाराणसी विजय कुमार विश्वकर्मा तथा मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट नीतीश कुमार सिंह तथा डिफेंस काउंसिल के उपस्थिति में जिला कारागार में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान निरुद्ध बंदियो द्वारा भी प्रतिभाग किया गया।   योग दिवस के अवसर पर विधिक सचिव विजय कुमार विश्वकर्मा ने बताया की भारत को योग गुरु कहा जाता है। शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए योग लाभकारी है। योग का अभ्यास शरीर को रोगमुक्त रखता है और मन को शांति देता है। भारत में ऋषि मुनियों के दौर से योगाभ्यास होता आ रहा है। योग भारतीय संस्कृति से जुड़ा है, जिसका प्रसार अब विदेशों तक हो रहा है। विदेशों तक योग के प्रसार का श्रेय योग गुरुओं को जाता है। भारतीय योग गुरुओं ने विदेशी जमीन पर योग की उपयोगिता और महत्व के बारे में जागरूक किया। आज दुनियाभर में योग को लोग अपने जीवन में शामिल कर रहे हैं और योगासनों के अभ्यास से स्वस्थ मन और तन की प्राप्ति का प्रयास कर रहे हैं। योग की इसी उपयोगिता से सभी को जागरूक करने के लिए ...

✍️ सकलडीहा विधायक प्रभु नारायण यादव की सजा पर लगी रोक

Image
"कोर्ट ने अपील निस्तारण तक लगाई रोक, मिली जमानत" "अदालत में बचाव पक्ष की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता अनुज यादव व संदीप यादव ने पक्ष रखा" वाराणसी:  तत्कालीन सकलडीहा व वर्तमान सैयदराजा विधायक सुशील सिंह के पर हमला करने, बवाल करने व आवागमन बाधित करने के मामले में आरोपित सकलडीहा विधायक प्रभुनारायण यादव समेत दो आरोपितों को कोर्ट से बड़ी राहत मिल गई है। अपर जिला जज (प्रथम) चंदौली की अदालत ने प्रभुनारायण सिंह यादव व अनिल यादव को निचली अदालत द्वारा सुनाए गए तीन माह के कारावास व अर्थदंड की सजा पर रोक लगाते हुए उनकी ओर से दाखिल अपील के निस्तारण तक उन्हें 25-25 हजार रुपए की दो जमानतें एवं बंधपत्र देने पर रिहा करने का आदेश दिया है। अदालत में बचाव पक्ष की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता अनुज यादव व संदीप यादव ने सकलडीहा विधायक प्रभुनारायण यादव व उनके भाई अनिल यादव की ओर से अपील दाखिल करते हुए उनका पक्ष रखा। 👉अभियोजन पक्ष के अनुसार तत्कालीन सकलडीहा विधायक व वर्तमान में सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने चंदौली जनपद के बलुआ थाने पर 25 अक्टूबर 2015 को प्राथमिकी दर्ज कराई थी। आरोप था कि 24 अक्टूबर 2015...

✍️ आदिपुरुष: निदेशक व लेखक समेत पांच के खिलाफ कोर्ट में दी गई अर्जी

Image
"कोर्ट मे अगली सुनवाई  27 जून " "फिल्म आदिपुरुष के राम, सीता और रावण भी आरोपी" "डायरेक्टर और राइटर के साथ एक्टर प्रभास (राम) सैफ अली खान (रावण) और कीर्ति सैनन को भी आरोपी बनाया" वाराणसी : विवादित फिल्म आदिपुरूष के निर्माता- निर्देशक ओम राउत, लेखक मनोज मुंतशिर समेत पांच के खिलाफ आदमपुर थाना क्षेत्र निवासी अधिवक्ता श्रीपति मिश्र ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट उज्जवल उपाध्याय की अदालत में प्रार्थना पत्र दाखिल किया।  👉अधिवक्ता ने फिल्म में अमर्यादित शब्दों का प्रयोग किए जाने पर आपत्ति दर्ज कराते हुए सभी के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए अदालत से अपील की है। आरोप लगाया गया है कि उक्त फिल्म हिन्दू धर्म के पवित्र ग्रंथ रामचरित मानस पर आधारित है। फिल्म के निर्माता निर्देशक व लेखक द्वारा रामायण के शब्दों में छेड़छाड़ किया गया है और वास्तविक शब्दों को बदल दिया गया है। फिल्म में किरदारों के चरित्र चित्रण को लेकर भी सवाल उठाया गया है। फिल्म को लेकर पुलिस से शिकायत की, लेकिन पुलिस द्वारा कोई कारवाई नही की गई। अदालत ने अधिवक्ता के प्रार्थना पत्र को संज्ञान में लेते हुए कैंट ...

✍️ छेड़खानी व जानलेवा हमला के मामले में आरोपित की जमानत अर्जी खारिज

Image
अदालत में वादी की ओर से अधिवक्ता अनुज यादव, बृजपाल सिंह यादव व अजय पाल ने पक्ष रखा। वाराणसी : सरसों ले जाने के विरोध करने पर छेड़खानी व जानलेवा हमला करने के मामले में आरोपित को कोर्ट से राहत नहीं मिली। प्रभारी जिला जज (संजीव कुमार सिन्हा) की अदालत ने जगरनाथपुर (रामपुर) थाना चौरी, भदोही निवासी आरोपित चंदन कुमार मिश्र की जमानत अर्जी सुनवाई के बाद खारिज कर दी।  अदालत में वादी की ओर से अधिवक्ता अनुज यादव, बृजपाल सिंह यादव व अजय पाल ने पक्ष रखा।  👉अभियोजन पक्ष के नहवानीपुर थाना कपसेठी निवासी वादी सुशील कुमार यादव ने 26 फरवरी 2023 को कपसेठी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। आरोप था कि वह अपने चाचा हरिशंकर, चाची सीता देवी, मा फुलेसरा देवी व चचेरे भाई प्रेम कुमार यादव के साथ खेद में सरसों काट रहा था, उसी दौरान जगरनाथपुर (रामपुर) थाना चौरी, भदोही निवासी पवन मिश्रा, चंदन मिश्रा, दीपक मिश्रा व दीनानाथ मिश्रा उर्फ अवधनारायण मिश्रा खेत पर आये जबरदस्ती सरसों लेकर जाने लगे, जब वादी ने इसका विरोध किया तो वह लोग लाठी डंडे, ईट व धारधार हथियार से हमला कर दिये, जिससे वादी व उसके चचेरे भाई का सिर ...

✍️ अखिलेश-ओवैसी हेट स्पीच मामला

Image
"7 जुलाई को होगी सुनवाई" "कोर्ट पहुंचे अखिलेश के अधिवक्ता अनुज यादव" ज्ञानवापी मस्जिद के वजूखाने में मिले कथित शिवलिंग को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी द्वारा दिए गए हेट स्पीच मामले में सुनवाई अब 7 जुलाई को होगी। शनिवार को अपर जिला जज नवम विनोद कुमार सिंह ने इस मामले में अगली तारीख दे दी। शनिवार को कोर्ट में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के अधिवक्ता अनुज यादव ने कोर्ट में अपना वकालतनामा दाखिल किया।  👉 अपर जिला जज नवम विनोद कुमार सिंह ने की सुनवाई अखिलेश-ओवैसी हेट स्पीच और अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद कमेटी द्वारा कथित शिवलिंग के स्थान पर गन्दगी फैलाने की निगरानी याचिका पर अपर जिला जज नवम विनोद कुमार सिंह की अदालत में शनिवार को सुनवाई हुई। इस सुनवाई में कोर्ट में अखिलेश यादव के अधिवक्ता अनुज यादव, लखनऊ खंडपीठ के अधिवक्ता दिनेश उपाध्याय और अंजुमन इंतजामिया मसाजिद कमेटी व अन्य की तरफ से श्रीनाथ त्रिपाठी ने वकालतनामा दाखिल किया। । सभी ने आपत्ति के लिए निगरानी याचिका की प्रति की मांग की। इसके बाद कोर्ट ने 7 जुलाई अगली तारीख दे दी है। 👉...

✍️ जुगाड़ से चलती है,बनारस की गाड़िया

Image
वाराणसी : संपूर्ण विश्व मे प्रचलित "जुगाड़" शब्द उत्तरप्रदेश के वाराणसी जिले की देन है। भारत का लगभग प्रत्येक व्यक्ति किसी न किसी जुगाड़ मे लगा रहता है। अगर बात की जाए तो वाराणसी में इन दिनों गाड़ी चालको द्वारा ई-चालान से बचने के लिए लोग तरह तरह के जुगाड अपनाए हुए है। आम नागरिक से लेकर सरकारी मानहित भी चालान से बचने के लिए अपने अपने तरह के जुगाड़ लगा रखे है। कुछ लोग गाड़ी के नंबर प्लेट में अल्फाबेट तो कुछ लोग तो एक नंबर गायब या नंबर चार को घिसकर एक कर दिए है। कुछ लोग तो नए नंबर प्लेट लगवाने के नाम पर पूरे नंबर प्लेट को ही रंगवा कर धड्डले से घूम रहे हैं। आश्चर्य है की कानून की व्यवस्था व पैरवी करने वाले भी जुगाड़ से चलते हैं। अब बात की जाए अपराध जगत की तो इस तरह के फॉल्स नंबर प्लेट लगे गाडियों को ट्रेस करना व पकड़ना मुस्किल सा हो जाता है। जब से ई-चालान की व्यवस्था द्वारा चालान काटा जा रहा है तब से जुगाड़ी फॉल्स नंबर प्लेट वाले लोगो की शहर में झड़ी सी लग गई है। भले ही लोग अपने जुगाड़ में चालान से बच रहे हो,पर वो एक बड़ी घटना को बढ़ावा भी दे रहे हैं। ट्रैफिक सिग्नल से आगे जाते ह...

✍️ किस एकता की बात करते हो ?

Image
वाराणसी : एकता के नाम पर हर कोई व्यक्ति की अपनी अपनी राय है। लेकिन मेरा मानना है की समाज में 80 प्रतिशत लोग अपने घर परिवार के बाहर ही एकता का मार्ग दिखाने में लगे रहते हैं। ये समाज के ऐसे लोग होते जो समाज में कम समय में खुद को इस बल पर चर्चित होने की लालसा रखते है। अगर बात की जाए धर्म, जाति, राजनीति की तो अधिकतर लोग इन मुद्दों को लेकर ज्यादातर एकजुट बनाकर एकता की बात करते रहते है। खुद के घर परिवार में एकता न हो लेकिन समाज में एकता का पाठ ऐसे पढ़ते और पढ़ाते हैं जैसे इन्होने इस शब्द पर पीएचडी कर रखी हो। राजनिती  में धर्म के नाम पर लड़ना और लड़ाना,कभी जाति के नाम पर लड़ना और लड़ाना । क्या इसी को एकता कहते हैं। 👉बड़े दुख की बात है "भारतीय एकता" शीर्षक न होकर इनको जाति, राजनीति और धर्म की एकता प्रमुख लगती है। व्यवसाय भी इससे अछूता नहीं रह गया। हर विभाग में एक यूनियन बनी है।  यहां इंसानियत नही देखी जाती,बस सामने वाला कितना भी गलत क्यों न हो अगर वो उनके विभाग का हो तो उसको बचाने का पुरा प्रयास उन्ही के विभाग वालो द्वारा किया जाता है।  यहां इन्सान ही इन्सान का दुश्मन है और इन्...

✍️ कलेक्ट्रेट परिसर में खुले आम बिकता,पान-गुटखा

Image
👉"ऑन रिकॉर्ड दुकानों से अधिक है दुकानों की संख्या" 👉"कलेक्ट्रेट परिसर में प्रतिबंधित है पान गुटखा" 👉"एलॉट दुकानों में भी बिकती है पान गुटखा" वाराणसी : कलेक्ट्रेट परिसर में खुले आम बिकता है गुटखा और पान। बता दे की कलेक्ट्रेट परिसर में कुल 13 दुकाने ऑन रिकॉर्ड है, जिसकी नीलामी एडीएम प्रशासन के द्वारा प्रतिवर्ष राइफल क्लब में कराई जाती है। लेकिन दुकानों की बात की जाए तो परिसर के अंदर दुकानों की संख्या 13 से अधिक है जो अवैध रूप से संचालित होते है। कुछ दुकानों को छोड़कर अधिकांश दुकानों पर गुटखो की टंगी लड़ी देखने को मिल जाएगी, कुछ दुकानों पर पान और सिगरेट की भी बिक्री होती नजर आएगी। दुकानों की नीलामी के समय नीलामी जिस सामग्री को बेचने की होती है,लेकिन बिकता है कुछ और। बता दे की कलेक्ट्रेट परिसर में अधिकारियो का आवागमन हमेशा होता रहता है। तमाम आलाधिकारियों द्वारा समय समय पर डेवलपमेंट को लेकर निरीक्षण किया जाता रहा है परन्तु दुकानदारों द्वारा बेखौफ बिक्री संचालित है।

✍️ हे राम! कितना बदल गया इंसान?

Image
वाराणसी : आधुनिक युग में क्या जमाना आ गया है,आज के युग में लोग कितने बदल गए, हर एक इंसान बदल गया है। पति-पत्नी के रिश्ते बदल गया, बाप बेटे का रिश्ता बदल गया और भाई बहन का रिश्ता बदल गया,दोस्त -दोस्ती के लिए बदल गया,प्रेमी प्रेमिका के लिए बदल गया। हर रिश्ता और हर इंसान इस कल युग मे बदलता नजर आ रहा है। शिष्टाचार व नैतिकता तो अब बीती बात हो गयी। शायद कहीं किताबों में दिख जाय परन्तु मानवीय व्यवहार में अब उसके अंश मौजूद नहीं है। नए सदी का मानव है, चाँद और मंगल पर अपना आशियाना तलाश रहा है पर अपनी धरा पर इस मानव के कृत्य तो देखो – सिर शर्म से झुक जायेगा। एक तरफ हम काली, दुर्गा, सरस्वती, लक्ष्मी के रूप में स्त्रियों का पूजन करते हैं तो दूसरी तरफ उनके तन पर भी गन्दी नज़र रखते हैं। अपनी संस्कृति की दुहाई देने वाला ये भारतवर्ष जहाँ रोज एक स्त्री की आबरू लूटी जाती है वो भी 21वीं सदी में रहने वाले खुद को पढ़े लिखे कहने वाले मानवों के द्वारा। काश की उनकी भूख यहीं मिट जाती पर वहशी नजरें तो 4 साल की बच्ची में भी जिस्म लताश लेतीं हैं। क्या ये मानव नन्हें बच्चों को भी अपना शिकार बनाता रहेगा या फिर कुछ सु...

✍️ G20: आर्टिफिशियल व अस्थाई कार्य से पट गई बनारस

Image
वाराणसी : जी20 की चमक धमक इन दिनों देव नगरी वाराणसी में देखी जा सकती है। जहा देखो जी20 की चर्चा आम लोगो में शुमार है, लेकिन रुको भाई ये वाहबाई वाली चर्चा नही है। यदि गौर कि जाए तो जहा कभी नही हुआ करते थे पौधे,आज वहा पौधे के साथ साथ आर्टिफिशियल हरे जानवर की प्रतिक देखने को भी मिल जाएगी। कज्जाकपुरा से बढ़ते समय नमो घाट के पहले अंडरपासिंग पुल में कभी लाइट नही लगाई गई,वहा आर्टिफिशियल बैलून में लगे लाइट दिखेंगे। उसी पुल के बगल में मिट्टी को हरे कॉरपेट से ढका देखने को मिल जाएगा। चौकाघाट से आगे गोलगड्डा के तरफ जाने वाले रोड के किनारे लंबी कतार के साइन बोर्ड लगे दिखेंगे। न जाने मेहमानों के लिए साजो सज्जा में कितने करोड़ की बिल बनी होगी। आखिर क्यों बनावटी साजो सज्जा में पैसा ऐसे खर्च हो रहे है। जब सभी कार्यक्रम पहले से प्रस्तावित था तो अस्थाई आर्टिफिशियल से अच्छा स्थाई कार्य दिखाए गए होते, कम से कम जनता भी देखती आपकी कार्य। आपकी प्रशंसा करते नही थकते लोग। गरीबी और गंदगी को ढकने के लिए सड़क किनारे लगा दिए गए है बड़े बड़े कटआउट होल्डिग बैनर जिसे चौकाघाट वाले मार्ग पर देखा जा सकता है, लकड़ी व्यवसा...

✍️ अधिवक्ताओं के मांग और हड़ताल का सरकार पर कोई असर नहीं

Image
वाराणसी :  अधिवक्ता अपनी मांगों को लेकर कभी कभार आंदोलित होता है। लेकिन वर्तमान में देखा जाए तो वाराणसी न्यायालय को स्थानांतरण करने की शोर जोरो पर है। यह जिन्न जानकारी के अनुसार 2017 से ही उफान मचाए है,थोड़ी बहुत कसर दैनिक अखबारों में खबर छपने के बाद पूरी हो जाती है, जिसे पढ़कर अधिवक्ता अपनी मांगों को रखने के लिए आंदोलन भी कर चूके है। शासन प्रशासन से भी इस मामले में जवाब अस्पष्ट था। अभी मामला शांत ही था की कुछ दिन पहले ग्रामीण न्यायालय का मुद्दा उठा, फिर नेतागिरी बोलिए या अधिवक्ता हित की बात करने वाले एक दिन फिर परिसर में नारेबाजी करने लगे, लेकिन हुआ कुछ नही। राजनीति के इस दौर में कौन अपना है कौन पराया यह कहना मुश्किल है। लेकिन आश्चर्य तब होता है जब यूपी काउंसिल के चार मेंबर बनारस के हैं,जिनके द्वारा अधिवक्ता हित की कोई पहल ऊंचे स्तर पर लिखित रूप से या मीटिंग के दौरान कही रखी भी गई है या नही हम इस बात की पुष्टि नहीं करते। बीसीआई भी कुछ मामलों में मौन धारण किए हुए हैं। हालाकि मैं भी इसी संस्था से जुड़ा हू कहने में अच्छा तो लगता नही लेकिन 2024 बार काउंसिल का चुनाव भी आ गया है। देखते ...

✍️ 08 जुलाई को विशेष लोक अदालत का आयोजन

Image
  वाराणसी : माननीय राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार मोटर वाहन दुर्घटना से संबन्धित विशेष लोक अदालत का आयोजन दिनांक 08 जुलाई को ट्रिब्यूनल के पीठासीन अधिकारी अश्वनी कुमार दूबे के दिशा निर्देशन में आयोजित किया जायेगा।  👉जिला विधिक सेवा प्राधिकरण वाराणसी के सचिव / अपर जनपद न्यायाधीश विजय कुमार विश्वकर्मा द्वारा समस्त जनता से अपील करते हुये यह कहा गया है कि विशेष लोक अदालत के माध्यम से अपने वादों का निस्तारण सुलह समझौते के आधार पर अधिक से अधिक संख्या में करायें।

✍️ गॉलब्लैडर में पथरी की जगह निकाला बच्चेदानी, मुकदमा दर्ज करने का आदेश

Image
वाराणसी : विशेष मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट उज्जवल उपाध्याय की अदालत गॉलब्लैडर में पथरी के ऑपरेशन के नाम पर बच्चेदानी निकाले जाने के मामले में चिकित्सक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है। अदालत ने यह आदेश चोलापुर निवासी गोविन्द मौर्या की ओर से दिए गये प्रार्थना पत्र पर सुनवाई के बाद दिया। 👉प्रकरण के अनुसार चोलापुर निवासी गोविन्द मौर्या ने अपने अधिवक्ता अनुराग पांडेय व संजय श्रीवास्तव के माध्यम से अदालत में दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 156 (6) के तहत प्रार्थना पत्र दिया था। आरोप था कि उसकी पत्नी उषा मौर्या को 21 अप्रैल 2020 को पेट में काफी दर्द होने लगा। जिस पर उसने गांव की आशा कार्यकर्ती आशा यादव से सम्पर्क किया तो वह उसकी पत्नी को लेकर ओम हास्पिटल एण्ड सर्जिकल सेन्टर गयी। वहां हास्पिटल के हेड व मालिक डॉ. प्रवीण तिवारी ने जांच के बाद बताया कि उसके गॉलब्लैडर में पथरी है और उसका ऑपरेशन करने की बात कही। जिसके बाद 28 मई 2020 चिकित्सक ने ऊषा मौर्या के गॉलब्लैडर का आपरेशन किया व अपने हास्पिटल में एक हफ्ते तक भर्ती रखा। बाद में 70 हजार रुपए दवा व अन्य खर्च का लेकर उसे डिस्चार्ज कर दिया...

✍️ "सुरक्षा" ढकोसला या ड्यूटी कोरम: अंकुर पटेल

Image
                              अंकुर पटेल वाराणसी : बीते दिनों लखनऊ कोर्ट में मुख्तार अंसारी के करीबी संजीव को दिनदहाड़े गोली मार के हत्या कर दी गई थी, उसके बाद से ही पूरे प्रदेश के कोर्ट मे हाईअलर्ट जारी कर दिया गया। बता दे की देश मे इस तरह की घटना पूर्व मे भी घटित हो चुकि है। देश - प्रदेश मे जब कोई बड़ी घटना होती है तब शासन प्रशासन की आँखे खुलती है और सुरक्षा के नाम पर दो तीन दिन तक चेकिंग अभियान चलाकर सुरक्षा के नाम पर फोटो शूट कर शोसल मीडिया पर डालकर ड्यूटी कोरम को पूरी की जाती है। अगर बात की जाए वाराणसी कोर्ट की तो गेट पर मौजूद सुरक्षा कर्मी तो है लेकिन वह भी कुर्सी तोड़ते नज़र आयेगे। 👉परिसर मे मेटल डिक्टेक्टर लगे तो है लेकिन मशीन की कार्यप्रणाली व उसमे से प्रवेश करते हुए व्यक्ति की जॉच की देख रेख भी राम भरोसे ही है। परिसर के अंदर खुले आम गाडियो का प्रवेश करना व खुले स्टॉल लगाकर व फेरी बनकर समान बेचना बिना जॉच किए परिसर में प्रवेश करना सुरक्षा के दृष्टि के मायने से भविष्य में खतरनाक साबित हो सकत...

✍️ ग्रीष्मकालीन विधि इंटर्नशिप प्रोग्राम का हुआ शुभारंभ

Image
  वाराणसी : विधि छात्रों के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आयोजित ग्रीष्म कालीन इंटर्न शिप का उदघाटन जिला जज डॉ अजय कृष्ण विश्वेश ने सिविल कोर्ट परिसर स्थित मनोरंजन कक्ष में किया। इस अवसर पर नोडल अधिकारी संजीव कुमार सिन्हा,अपर जिला जज देवकांत शुक्ला व अवधेश कुमार, लघुवाद न्यायाधीश अश्वनी कुमार मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालक प्राधिकरण सचिव अपर जिला जज अश्वनी कुमार ने किया। बता दे की यह शिविर जिले के विधि छात्रों के लिए 30 जून तक आयोजित कि गई है। उद्घाटन के दौरान चयनित छात्र व छात्राओं के चेहरे पर उत्साह देखने को मिला।

✍️ शादी का झांसा देकर बलात्कार करने के मामले में आरोपी की जमानत याचिका खारिज

Image
""अदालत में जमानत का विरोध जिला शासकीय अधिवक्ता (फौजदारी) व वादिनी की ओर से अधिवक्ता विवेक कुमार सिंह, अधिवक्ता आकाश गौतम व अधिवक्ता शुभम सिंह ने किया"" वाराणसी : चितईपुर थाना में  अपराध संख्या 69/2023 अंतर्गत धारा 313,323,376,504,506 आईपीसी में एक मुकदमा दर्ज किया गया था। उक्त मुकदमे में शादी का झांसा देकर बलात्कार करने व जबरन गर्भपात कराने के मामले में आरोपी गौतम पटेल निवासी अवलेशपुर सुसुवाही की जमानत याचिका जिला सत्र न्यायालय के न्यायाधीश डॉ अजय कृष्ण विश्वेश की अदालत ने दोनों पक्षों की दलीलो को सुनने के बाद अस्वीकार कर दी।  👉अभियोजन के अनुसार 2021 में दयाल टावर दुर्गाकुंड में काम करने वाली वादिनी की मुलाकात गौतम पटेल से हुई। गौतम पटेल ने वादिनी को विश्वास दिलाया कि वह कुंवारा है तथा उससे शादी करने को तैयार है। शादी करने का झांसा देकर अभियुक्त गौतम पटेल लगातार वादिनी के साथ जबरन संबंध स्थापित करने लगा। जब वादिनी गर्भवती हो गई तो अभियुक्त ने 2021 एवं 2022 में दो बार वादिनी का जबरन गर्भपात भी कराया। जब वादिनी को मालूम हुआ कि अभियुक्त शादीशुदा है तो तो...

✍️ AIBE 17: Second round of OMR rechecking begins; Apply before June 15

Image
The Bar Council of India has enabled window for AIBE 17 OMR sheet rechecking process from June 5, 2023 onwards. Candidates who have not applied for result rechecking/ answer sheet rechecking for the first time, and their result shows FAIL status can apply now in online mode - https://allindiabarexamination.com .  👉The last date of applying for AIBE 17 answer sheet rechecking is June 15, 2023.

✍️ विधि इंटर्नशिप छात्रों की सूची जारी

Image
वाराणसी :   जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा विधि छात्रों के लिए 8 सितंबर से आयोजित ग्रीष्म कालीन इंटर्नशिप कार्यक्रम के लिए चयनित छात्रों की सूची जारी कर दी गई है।  👉 चयनित छात्रों की सूची निम्न है:👇 👉सूची अस्पष्ट होने की दशा में:👇          विधिक सेवा प्राधिकरण के सिविल कोर्ट मनोरंजन कक्ष स्थित कार्यालय में देख जा सकती है।  👉प्राधिकरण के सचिव अपर जिला जज विजय कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि चयनित छात्रों को 8 जून की सुबह 9 बजे एक फोटो और कालेज के परिचय पत्र आधार,पैन,डीएल के साथ उपस्थित होना है।