Posts

Showing posts from September, 2024

✍️✍️ पत्नी के पक्ष में एकपक्षिय डायवोर्स का हुआ आदेश

Image
  वाराणसी :  अपर प्रधान परिवार न्यायालय के न्यायाधीश तृतीय की अदालत ने याची कुशुम देवी पत्नी इन्द्रेव पुत्री स्व० सम्पत विश्वकर्मा निवासिनी ग्राम-बोंसडीह, अहरौरा, जनपद-मिर्जापुर, हालपता-मां वैष्णो विहार कॉलोनी, बेटावर करौंदी. रोहनिया, वाराणसी की ओर से प्रस्तुत माननीय न्यायालय में याचिका अंतर्गत धारा 13 हिविअधि प्रस्तुत की गई है की याचिका का विवाह इंद्रदेव विश्वकर्मा के साथ दिनांक 27.05.2003 को हिंदू धर्मशास्त्र व रीति रिवाज के अनुसार संपन्न हुआ था। याची विवाहोपरांत विदा होकर अपने ससुराल गई और प्रत्यार्थी के साथ बतौर पत्नी धर्म का पालन करने लगी । याची एवं प्रत्यार्थी से एक पुत्री स्वाति 17 वर्ष व एक पुत्र शिवम 14 वर्ष पैदा हुए। प्रत्यार्थी पुत्री पैदा होने के बाद से ही वाराणसी में किराये का मकान लेने के बाद आए दिन शराब पीकर याची एव बच्चो को मरता पिटता था। प्रत्यार्थी द्वारा याची के स्त्रीधन को भी अपने पास रख लिया गया। जब याची अपना स्त्रीधन मांगती तो प्रत्यार्थी उसे मरता पिटता था। इसी दौरान वर्ष 2014 में याची द्वारा प्रत्यार्थी को मात्र पहने हुए कपड़े में पुत्र व पुत्री को...

✍️✍️ बड़ागांव: प्रधान व जिला पंचायत सदस्य को मिली जमानत,मारपीट व लूट का प्रकरण

Image
  वाराणसी:   बर्थडे पार्टी मनाने जा रहे एक पत्रकार व उनके परिवार पर हमलाकर, लूटपाट करने के मामले में आरोपित ग्राम प्रधान व जिला पंचायत सदस्य को कोर्ट से राहत मिल गयी। अपर जिला जज (चतुदर्श) देवकांत शुक्ला की अदालत में आरोपित वाजिदपुर, बड़ागांव के ग्राम प्रधान लालमन यादव व उसके भाई जिला पंचायत सदस्य मूलचंद यादव को एक-एक लाख रुपए की दो जमानतें एवं बंधपत्र देने पर रिहा करने का आदेश दिया।  ""अदालत में बचाव पक्ष की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता अनुज यादव, नरेश यादव व कृष्णा यादव ईलू ने पक्ष रखा"" 👉 अभियोजन पक्ष के अनुसार लालपुर-पाण्डेयपुर थाना क्षेत्र के दौलतपुर निवासी अजीत कुमार सिंह ने बड़ागांव थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी। आरोप था कि पांच सितम्बर 2024 को वह अपनी बेटी का जन्मदिन मनाने के लिए परिवार के साथ अपनी कार से हरहुआ क्षेत्र में स्थित एक रेस्टोरेंट में जा रहे थे। वह जैसे ही वाजिदपुर गांव के समीप रिंग रोड पर पहुंचे तो एक ट्रक ने उनकी कार में जोरदार टक्कर मार दी। इस दौरान वह लोग गाड़ी रोककर ट्रक चालक को पकड़ लिये। इसी दौरान वहां वाजिदपुर गांव के प्रधान लालमन यादव अपने ...

✍️✍️ दहेज के लिए पत्नी से मारपीट एवं क्रूरता कर घर से निकालने का मामला,अग्रिम जमानत मंजूर

Image
वाराणसी : एफटीसी (14वां वित्त आयोग) के न्यायाधीश मनोज कुमार द्वितीय की अदालत ने थाना शिवपुर में दर्ज दहेज के लिए पत्नी से मारपीट एवं क्रूरता कर घर से निकालने के मामले में आरोपी विकास सोनकर पुत्र अमर नाथ सोनकर निवासी नरायनपुर,तरना थाना शिवपुर वाराणसी की ओर से प्रस्तुत अग्रिम जमानत प्रार्थना पत्र को स्वीकार करते हुए अग्रिम जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया। ""बचाव पक्ष की ओर से अदालत में अधिवक्ता शशिकांत दुबे व सहयोगी अधिवक्ता आलोक सौरभ पांडेय, अंकित दुबे व आकाश पांडेय ने पक्ष रखा"" 👉 प्रकरण के अनुसार वादिनी संध्या सोनकर ने थाने में तहरीर दिया कि विपक्षीगण विकास सोनकर, मुकेश सोनकर उर्फ जिम्मी पुत्रगण अमरनाथ सोनकर, अमरनाथ सोनकर पुत्र अज्ञात, श्रीमती शकुन्तला देवी पत्नी अमरनाथ सोनकर व पिन्की सोनकर पुत्री अमरनाथ सोनकर एक ही परिवार के सदस्य है। प्रार्थिनी का विवाह विपक्षी विकास सोनकर से दिनांक 06.05.2023 को सम्पन्न हुआ । बवक्त विवाह व बिदाई प्रार्थिनी के घर वालो, परिजनों व नाते व रिश्तेदारों ने उपहार स्वरूप प्रार्थिनी को 13 लाख रूपये, 6 लाख रूपये का समान सहित सोने चाँदी के...

✍️✍️ नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म करने के मामले में आरोपी दोषमुक्त

Image
वाराणसी:   नाबालिग किशोरी को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने और उसके साथ दुष्कर्म करने के मामले में आरोपित को राहत मिल गई। विशेष न्यायाधीश (पॉक्सो एक्ट) अजय कुमार की अदालत ने नोनरा, सुरेरी (जौनपुर) निवासी तिलकधारी को आरोप सिद्ध न होने पर संदेह का लाभ देते हुए दोषमुक्त कर दिया।  ""अदालत में बचाव की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता अनुज यादव, नरेश यादव व चंद्रबली पटेल ने पक्ष रखा"" 👉 अभियोजन पक्ष के अनुसार राजातालाब थाना क्षेत्र की रहने वाली वादिनी ने राजातालाब थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। आरोप था कि उसकी 17 वर्षीय पुत्री 21 जून 2022 को दोपहर करीब एक बजे कुछ सामान खरीदने के लिए घर से राजातालाब बाजार गयी थी। उसी दौरान रिश्तेदारी में आने वाला नोनरा, सुरेरी (जौनपुर) निवासी तिलकधारी उसको बहला-फुसलाकर अपने साथ कैंट स्टेशन ले गया। वहां से सिंगरौली, मध्यप्रदेश भगा ले गया। इस मामले में पुलिस ने विवेचना के दौरान छानबीन शुरू की तो आरोपित ने पीड़िता को करीब दस दिन बाद उसके घर लाकर छोड़ दिया। मेडिकल में पीड़िता से दुष्कर्म की पुष्टि होने पर पुलिस विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपित को गिरफ्...

✍️✍️ लॉरेंस विश्नोई गैंग के सक्रिय सदस्य हरीश विश्नोई की जमानत मंजूर

Image
वाराणसी :  अपर जिला एवं सत्र न्यायालय के न्यायाधीश विनोद कुमार सत्यम की अदालत ने थाना साइबर क्राइम में दर्ज 27.25 लाख रूपए साइबर क्राइम के जरिए ठगी के मामले में अभियुक्त हरीश उर्फ हरीश बिश्नोई पुत्र बाबू राम निवासी ग्राम व पोस्ट खाजूवाड़ा थाना दंतोर जनपद बीकानेर, राजस्थान की ओर से प्रस्तुत जमानत प्रार्थना पत्र को स्वीकार करते हुए जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया। ""बचाव पक्ष की ओर से अदालत में अधिवक्ता श्रीनाथ त्रिपाठी व सहयोगी अधिवक्ता मुकेश सिंह, दुर्गेश राम व सुशील सिंह ने पक्ष रखा"" 👉 प्रकरण के अनुसार वादी अजय कुमार श्रीवास्तव द्वारा संबंधित थाने मे तहरीर दी कि  वादी मुकदमा के मोबाईल पर दिनांक 29.05.2024 को शिक्षा प्रशिक्षण के उ‌द्देश्य से बी०आर०पी० देसाई के संपर्क में आया। बाद में उन्होंने उसे बताया कि वे संस्थागत निवेश प्राधिकरण के अंतर्गत आते हैं और शेयर बाजार में निवेश करते हैं। उन्होंने अपनी बेबसाईटें दी, जिनके माध्यम से वादी ने 27 लाख 25 हजार रूपये निवेश किया। वादी मुकदमा के ICICI बैंक खाता शाखा सिगरा वाराणसी से 5 लाख रूपये दो किश्तों में तथा कोटक बैंक खात...

✍️✍️ पूर्व पार्षद प्रकरण में आया नया मोड़

Image
  वादिनी समेत छह के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश वाराणसी : जमीन व मकान विक्रय करने का झांसा देकर लाखों रुपये हड़प लेने और पैसे वापस मांगने पर पूर्व सपा पार्षद समेत चार के खिलाफ रंगदारी का फर्ज़ी मुकदमा दर्ज करा देने के मामले में नया मोड़ आ गया हैं। इस मामले में अदालत ने छित्तूपुर, लंका निवासी दिनेश पटेल के प्रार्थना पत्र पर सुनवाई करते हुए रंगदारी का मुकदमा दर्ज कराने वाली वादिनी मीरा मिश्रा समेत 6 के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विवेचना करने का आदेश लंका थाना प्रभारी को दिया है।  👉 प्रकरण के अनुसार छित्तूपुर, लंका निवासी दिनेश पटेल ने अपने अधिवक्ता अनुज यादव, नरेश यादव व चंद्रबली पटेल के जरिये अदालत में बीएनएनएस की धारा 175(3) के तहत प्रार्थना पत्र दिया था। आरोप है कि प्रार्थी की मुलाकात चुप्पेपुर, शिवपुर निवासी संतोष पटेल से हुई। उसने बताया कि बृज इन्क्लेव, सुंदरपुर निवासी मीरा मिश्रा अपनी सराय सुर्जन में स्थित एक जमीन को उस पर बने मकान सहित बेचना चाहती है। इस पर प्रार्थी उक्त जमीन व मकान खरीदने को तैयार हो गया। बातचीत के बाद उक्त जमीन व मकान चार करोड़ में बिक्री करने की बात तय हुई ...

✍️✍️ कैंटोमेंट स्थित होटल में चोरी का मामला, अभियूक्त की जमानत मंजूर

Image
  वाराणसी : अपर सत्र न्यायालय के न्यायाधीश रवींद्र कुमार श्रीवास्तव की अदालत ने थाना कैंट में दर्ज कैंटोमेंट स्थित होटल में चोरी के एक मामले में अभियुक्त अजमत खान पुत्र इसाक खान निवासी बड़ी पियरी थाना चौक की ओर से प्रस्तुत जमानत प्रार्थना पत्र को स्वीकार करते हुए जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया। ""बचाव पक्ष की ओर से अदालत में अधिवक्ता जुनैद जाफरी, सैय्यद असद व आयुष चंद्र राजपूत ने पक्ष रखा""  👉 अभियोजन के अनुसार वादी मुकदमा की ओर से एक लिखित तहरीर थाना प्रभारी कैंट को इस से आशय दिया है कि उसके होटल रमाडा प्लाजा व जेएचवी माल स्थित कैण्टोमट, वाराणसी में जनवरी, 2022 से स्वीपर के पद पर अजमत खान नाम का व्यक्ति कार्यरत था। दिनांक 01.09.2024 को सुबह लगभग 6:27 बजे वह होटल के एडमिन बिल्डिंग के बेसमेंट में गया और चोरी करने की नियत से यहां के स्टोर का ताला तोड दिया जिसके बाद वहां पर लगे CCTV कैमरे को भी तोड़ दिया। यह सब वहां पर लगे CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गया है जिसकी फुटेज (तीन वीडियो क्लिप) पेन ड्राइव में इस प्रार्थना-पत्र के साथ संलग्न की जा रही है। ताला तोड़ने के बाद यह...

✍️✍️ व्यपहरण कर शादी का दबाव डालने का मामला, जमानत मंजूर

Image
वाराणसी : सत्र न्यायालय के न्यायाधीश संजीव पांडेय की अदालत ने थाना शिवपुर में दर्ज नाबालिक लड़की को बहला फुसला कर व्यपहरण कर शादी का दबाव डालने के एक मामले में अभियुक्त टिंकू पुत्र स्व जितेंद्र कुमार निवासी ग्राम चंदापुर पोस्ट उदयपुर थाना चोलापुर की ओर से प्रस्तुत जमानत प्रार्थना पत्र को स्वीकार करते हुए जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया।  ""बचाव पक्ष की ओर से अदालत में अधिवक्ता अभिषेक कुमार ने पक्ष रखा"" 👉 प्रकरण के अनुसार वादी मुकदमा ने थाना शिवपुर में तहरीर दी की उसकी पुत्री अपनी मां के साथ ननिहाल गई थी। उसकी पुत्री नाबालिक को टिंकू बहला फुसलाकर कहीं लेकर चला गया। उसने अपनी पुत्री के बारे में काफी खोजबीन की लेकिन पता नहीं चला टिंकू भी अपने घर पर मौजूद नहीं है।

✍️✍️ उ० प्र० राज्य वगैरह के खिलाफ़ निगरानी याचिका खारिज

Image
वाराणसी : सत्र न्यायालय के न्यायाधीश संजीव पांडेय की अदालत ने वादी विजय कुमार जायसवाल की ओर से दाखिल निगरानी याचिका विजय कुमार जायसवाल बनाम उत्तर प्रदेश राज्य वगैरह को निरस्त कर दिया।  ""अदालत में बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता प्रशांत पांडेय व अनुराग सिंह ने पक्ष रखा"" 👉 अभियोजन पक्ष के अनुसार निगरानीकर्ता/प्रार्थी विजय कुमार जायसवाल द्वारा प्रार्थना पत्र अंतर्गत धारा 156 (3) सी०आर०पी०सी विद्वाना अवर न्यायालय के समक्ष इस आशय का प्रस्तुत किया गया है कि प्रेम सिंह ने प्रार्थी का परिचय हनी बोहरा व रीतिका पत्नी हनी वोहरा से करवाया। दोनो ने प्रार्थी से कहा कि रामकुमार शास्त्री के पास बालू के जनन का पट्टा शासनादेश स्वीकृत है। बिजनेस पार्टनर बनने के लिए कहा। हनी एव रितिका ने प्रार्थी से बताया की ये लोग प्रत्यक्ष रूप से रामकुमार शास्त्री के साथ एग्रीमेंट कर बिजनेस नही कर सकते। इसीलिए अप्रत्यक्ष रूप से प्रार्थी विजय कुमार जायसवाल से एग्रीमेंट करवा कर अपनी धनराशि लगाएंगे प्रेम सिंह ने भी प्रार्थी विजय कुमार जायसवाल से कहा कि तुम केवल मोहरा रहोगे सारा पैसा हनी बोहरा व रितिका क...

✍️✍️ CONGRESS प्रदेश अध्यक्ष AJAY RAI का बयान दर्ज

Image
वाराणसी:    चेतगंज पुलिस द्वारा दर्ज एक दुकानदार की सम्पत्ति पर कब्जे के दौरान हुए मारपीट व फायरिंग के मामले में गैंगेस्टर एक्ट व आईपीसी के 14 साल पुराने मुकदमे में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय का बयान मुल्जिम दर्ज किया गया।  👉 विशेष न्यायाधीश (गैगेस्टर एक्ट) यजुवेंद्र विक्रम सिंह की अदालत में लंबित इस मुकदमे में शनिवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय अपने अधिवक्ता अनुज यादव के साथ उपस्थित हुए। जिसके बाद धारा 313 के तहत अदालत में उनका बयान दर्ज किया गया। बयान दर्ज होने के बाद अदालत ने इस मामले में शेष चार आरोपितों का धारा 313 के तहत बयान दर्ज करने के लिये अगली तिथि 23 सितम्बर नियत कर दी। 👉 प्रकरण के अनुसार जगतगंज निवासी भानु प्रताप सिंह ने 26 मार्च 2010 को चेतगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी। आरोप था कि उसकी सम्राट बीज कंपनी के नाम से जगतगंज में स्थित एक जमीन पर लगभग 25 वर्षों से दुकान हैं। इस बीच 26 मार्च 2010 को अपराह्न करीब 2.50 बजे कोलसला विधायक अजय राय के कहने पर उनके सहयोगी पार्षद संजय राय डॉक्टर, संतोष राय, विजय गुरु, चंद्रभूषण राय, सलील दूबे समित ल...

✍️✍️ 7/25 ARMS ACT का मामला, अभियुक्त की जमानत मंजूर

Image
वाराणसी : अपर सत्र न्यायालय के न्यायाधीश यजुवेंद्र विक्रम सिंह की अदालत ने थाना चोलापुर में दर्ज आर्म्स एक्ट के एक मामले में महेंद्र यादव पुत्र स्व० देवराज यादव निवासी ग्राम चमरूपुर थाना-सिंधोरा, जिला-वाराणसी की ओर से प्रस्तुत जमानत प्रार्थना पत्र को स्वीकार करते हुए जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया। ""बचाव पक्ष की ओर से अदालत में अधिवक्ता राजेंद्र प्रताप सिंह,विनय कुमार जायसवाल व सहयोगी अधिवक्ता दीप दर्शन प्रसाद,सरिता जायसवाल ने पक्ष रखा"" 👉 अभियोजन के अनुसार वादी मुकदमा उप निरीक्षक राम प्रकाश वर्मा ने प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी कि दिनांक 06.09.2024 को वह साथी पुलिस बल के साथ मु०अ०सं० 295/2024 की विवेचना में वादी मुकदमा महेन्द्र यादव के घर पहुँचे जहाँ वादी मुकदमा से घटना के संबंध में पूछताछ व जानकारी करना चाहा तो वादी मुकदमा द्वारा बताया गया कि उसने कर्ज में होने के कारण 45000/- रूपये की छिनैती की झूठी सूचना पुलिस को दिया था, बल्कि उसने अपना पैसा घर में सुरक्षित रखा है। इस पर पुलिस बल द्वारा जामा तलाशी लेने पर उसने आलमारी खोलकर एक नीले रंग का कागज का डिब्बा निक...

✍️✍️ धोखाधड़ी व जालसाजी के मामले में मिली जमानत

Image
वाराणसी:    धोखाधड़ी व जालसाजी करते हुए फर्जी दस्तावेजों के आधार पर निवास प्रमाणपत्र बनाने के मामले में आरोपित सहज जन सेवा केंद्र के संचालक को कोर्ट से राहत मिल गयी। चंदौली जनपद की फास्ट ट्रैक कोर्ट (प्रथम) श्याम बाबू की अदालत ने लेहरा, सकलडीहा (चंदौली) निवासी अवधेश सिंह यादव को 50-50 हजार रुपए की दो जमानतें एवं बंधपत्र देने पर रिहा करने का आदेश दिया।  ""अदालत में बचाव पक्ष की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता अनुज यादव, नरेश यादव व संदीप यादव ने पक्ष रखा"" 👉 अभियोजन पक्ष के अनुसार लेहरा क्षेत्र सिसौड़ा कला, परगना महाइच, तहसील सकलडीहा, जनपद चन्दौली पर कार्यरत लेखपाल बृजेश सिंह यादव ने 20 दिसंबर 2022 को सकलडीहा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। आरोप था कि ग्राम सिसोडा कला निवासी अरूण कुमार सिंहने अपना निवास प्रमाण पत्र बनवाने के लिए सहज जन सेवा केंद्र के संचालक अवधेश सिंह यादव के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत किया था। जिसके बाद सहज जनसेवा केंद्र के संचालक की मिलीभगत से आनलाइन प्रस्तुत आवेदन पत्र में गलत अभिलेखीय साक्ष्य प्रस्तुत कर उसे निर्गत करा लिया गया है। इसकी जानकारी होने ...

✍️✍️ छात्रसंघ चुनाव बहाली के लिए छात्रों ने कुलपति को दिया पत्रक

Image
Varanasi : महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव कराने के लिए छात्रों ने कुलपति प्रो० आनंद कुमार त्यागी को पत्रक दिया छात्रों का कहना है विगत वर्ष से चुनाव नहीं हो रहे हैं जिससे तमाम छात्रों को जो भी परेशानी हो रही है विश्वविद्यालय के अन्दर उनकी परेशानियाँ कोई नहीं सुन रहा छात्रसंघ हमारा अधिकार है लिंगदोह के अनुसार प्रवेश के समय छात्रसंघ चुनाव हेतु 100रु. प्रत्येक छात्रों से फीस जमा करते समय ही ले लिया जाता है बावजूद इसके चुनाव नहीं हो रहा वह पैसा कहाँ गया इसका जवाब दें।  👉 पत्रक देने में मुख्य रूप से अध्यक्ष पद प्रत्याशी आशुतोष कुमार तिवारी , छात्रनेता अंशुमान रघुवंशी 'अंशुम' , यशु उपाध्याय , विजय सोनकर आदि छात्र उपस्थित रहे।

✍️✍️ अपहरण कर दुष्कर्म के मामले में पिता-पुत्र दोषमुक्त

Image
वाराणसी:    युवती का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म करने के साथ ही अश्लील वीडियो व फोटो बनाकर ब्लैकमेल कर नगद व जेवरात हड़पने के मामले में पिता-पुत्र को कोर्ट से राहत मिल गयी। फास्ट ट्रैक कोर्ट द्वितीय) सुनील कुमार की अदालत ने मुकदमे के विचारण के बाद आरोप सिद्ध न होने पर चौबेपुर थाना क्षेत्र निवासी आरोपित वीरेन्द्र यादव व उसके पुत्र विशाल यादव को दोषमुक्त कर दिया।  ""अदालत में बचाव पक्ष की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता अनुज यादव, नरेश यादव व चंद्रबली पटेल ने पक्ष रखा"" 👉 अभियोजन पक्ष के अनुसार प्रार्थिनी के पड़ोस में रहने वाला विशाल यादव प्रार्थिनी पर गंदी व बुरी नियत रखता था तथा अश्लील हरकत करता था। प्रार्थिनी के पति सूरत में रहकर नौकरी करते थर। इस बात का फायदा उठाकर जब उसके सास-ससुर घर-गृहस्थी के कार्य में खेत पर गये थे। रात्रि में विशाल रात्रि 10 बजे प्रार्थिनी घर के अन्दर आकर उसको दबोच लिया तथा चाकू दिखाकर लड़के की हत्या की धमकी देते हुए प्रार्थिनी को निर्वस्त्र कर उसके साथ दुष्कर्म किया तथा अश्लील आपत्तिजनक मोबाइल में फोटो बनाया। साथ ही किसी को बताने पर उसे वायरल कर बेइज्जत...

✍️✍️ अखिलेश-ओवैसी के खिलाफ याचिका खारिज

Image
वाराणसी : ज्ञानवापी प्रकरण में सपा प्रमुख अखिलेश यादव, एआइएमआइएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी समेत अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग को लेकर दाखिल प्रार्थना पत्र पर लंबित पुनरीक्षण याचिका अपर जिला जज (नवम) विनोद कुमार की अदालत ने मंगलवार को निरस्त कर दिया। उक्त जानकारी बुधवार को कचहरी परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान सपा प्रमुख अखिलेश यादव के अधिवक्ता अनुज यादव ने दी।  अधिवक्ता अनुज यादव ने बताया कि पुनरीक्षण याचिकाकर्ता हरिशंकर पांडेय ने अखिलेश और ओवैसी के बयान को हेट स्पीच की श्रेणी में मानते हुए एसीजेएम पंचम (एमपी-एमएलए) उज्ज्वल उपाध्याय की अदालत में प्रार्थना पत्र दाखिल किया था। आरोप लगाया था कि इन नेताओं ने अमर्यादित एवं गैर कानूनी बयान देकर हिंदू समाज के प्रति घृणा फैलाने का आपराधिक कृत्य किया है। अदालत ने 14 फरवरी 2023 को प्रार्थना पत्र सुनवाई योग्य (पोषणीय) न मानते हुए निरस्त कर दिया था। इस आदेश के खिलाफ हरिशंकर पांडेय ने पुनरीक्षण याचिका दाखिल की थी। हरिशंकर पांडेय ने मामले में अखिलेश, ओवैसी के साथ मुफ्ती-ए- बनारस मौलाना अब्दुल बातिन नोमानी, अंजुमन इंऎजामिया के अध्य...

✍️✍️ घर में घुसकर रात्रि में चोरी का मामला, किशोर अपचारी अवमुक्त

Image
  ""बचाव पक्ष की ओर से अदालत में वरिष्ठ अधिवक्ता प्रवीण कुमार श्रीवास्तव, आशीष कुमार सिंह व गुलाब प्रसाद ने पक्ष रखा"" वाराणसी : विशेष न्यायालय (पॉक्सो अधिनियम) के न्यायाधीश अजय कुमार तृतीय की अदालत ने थाना शिवपुर में दर्ज किशोर अपचारी द्वारा रात्रि में घर में घुसकर चोरी करने के एक मामले में किशोर अपचारी को उसके नैसर्गिक संरक्षक के जरिए शर्तों के अधीन की नैसर्गिक संरक्षक एक लाख रूपए की दो जमानते व इसी धनराशि का मुचलका दाखिल करेगा कि वह किशोर अपचारी पर कड़ी नजर रखेगा जिससे कि वह किसी ज्ञात अथवा अज्ञात अपराधी के संसर्ग में न आए व इस तरह के अपराध अथवा अन्य अपराध में संलिप्त न हो इस शर्त का उल्लंघन करने पर बंधपत्र की धनराशि जब्त हो सकती है, शर्तों के अधीन जमानत पर अवमुक्त किए जाने का आदेश दिया।

✍️✍️ मालाबार शोरूम में हुई चोरी के अभियुक्त की अग्रिम जमानत मंजूर

Image
  ""बचाव पक्ष की ओर से अदालत में वरिष्ठ अधिवक्ता शशिकांत दुबे व सहयोगी अधिवक्ता आलोक सौरभ पांडे, अंकित दुबे व आकाश पांडे ने पक्ष रखा"" वाराणसी : विशेष न्यायालय गैंगस्टर एक्ट के न्यायाधीश मनोज कुमार द्वितीय की अदालत ने थाना सिगरा में दर्ज सोने की चेन अदला-बदली कर चोरी के मामले में अभियुक्त भूरे उर्फ अब्बास पुत्र मोहम्मद इलियास निवासी सूरत मुबारकपुर दिल्ली की ओर से प्रस्तुत अग्रिम जमानत प्रार्थना पत्र को स्वीकार करते हुए अग्रिम जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया।  

✍️✍️ पुलिस भर्ती परीक्षा में दुसरे की जगह बैठने के आरोपी को मिली जमानत

Image
वाराणसी : विशेष न्यायाधीश (भ्र.नि.अ) सपना शुक्ला की अदालत ने थाना लंका में दर्ज पुलिस भर्ती परीक्षा में दुसरे की जगह बैठने के मामले में आरोपी विशाल कुमार आनंद निवासी शंकरपुर, आजमगढ़ को जमानत दे दी।  ""बचाव पक्ष की ओर से अदालत में अधिवक्ता प्रशांत कुमार पांडेय व अनुराग सिंह ने पक्ष रखा"" 👉 अभियोजन के अनुसार, उप निरीक्षक रोहित सिंह यादव ने प्रभारी निरीक्षक थाना लंका कमिश्नरेट को इस आशय की सूचना दिया कि 31 अगस्त 2024 बीएचयू सेंटर में प्रथम पाली में परीक्षा के दौरान शंकरपुर, आजमगढ़ निवासी विशाल कुमार आनन्द के बायोमौट्रिक मिसमैच की सूचना प्राप्त हुई। इस सूचना पर वादी प्रभारी सेन्टर पुलिस अधिकारी स्टेटिक मजिस्ट्रेट (गामा सिंह यादव) व केन्द्र व्यवस्थापक (डा० राघव कुमार मिश्र) के साथ उपरोक्त अभियार्थी की पहचान सुनिश्चित करने के लिए बाद परीक्षा संदिग्ध अभ्यर्थी से पूछताछ की गई तो ज्ञात हुआ कि संदिग्ध अभ्यर्थी किसी अन्य के स्थान पर परीक्षा दे रहा है। पकड़े गए अभ्यर्थी से नाम पता पूछा गया तो बताया कि उसका नाम श्रीकांत कुमार पुत्र सुरेश महतो बिहार निवासी है तथा वह जिस व्यक्ति ...

✍️✍️ महिला अधिवक्ता को एसडीएम द्वारा हिरासत में रखने का आरोप, अधिवक्ताओं का हंगामा

Image
"महिला अधिवक्ता का आरोप एसडीएम के नाम पर एक लाख रूपए की मांग को कंफर्म के लिए पहुंची थीं एसडीएम चैंबर" "एसडीएम बोले लिफाफा देने का प्रयास कर रही थी महिला अधिवक्ता" वाराणसी : बृहस्पतिवार को सदर तहसील में एक महिला अधिवक्ता को दो घंटे तक एसडीम द्वारा हिरासत में रखे जाने का आरोप लगाकर अधिवक्ताओं ने जबरदस्त नारेबाजी व हंगामा किया। सूचना पाकर युपी बार काउन्सिल के सदस्य व सेंट्रल बार, बनारस बार के पदाधिकारी सहित कई अधिवक्ता भी मौके पर पहुंचे। हंगामे के दौरान एडीएम सिटी की मौजूदगी में एसडीएम सदर के कार्यालय में अधिवक्ताओं के संग बैठक हुई। जिसमें एक दूसरे के ऊपर आरोप प्रत्यारोप लगाया गया।  👉 एसडीएम सार्थक अग्रवाल का कहना था कि महिला अधिवक्ता लिफाफा देने का प्रयास कर रही थी।  👉लेकिन पीड़ित महिला अधिवक्ता द्वारा बताया गया कि एक फाइल जो की अपील में थी जिसमें पूर्व में लिखित व मौखिक बहस हो चुकी थी आदेश आना बाकी था जो काफी समय बीतने के बाद उनके क्लाइंट के द्वारा उस फाइल के बारे में बार-बार पूछे जाने पर उस फाइल की जानकारी लेने के लिए वहा के पेशकर को फोन किया पूछा साहब है तो मैं ...

✍️✍️ इंस्पेक्टर पति के ऊपर मुकदमा दर्ज़

Image
वाराणसी : थाना सारनाथ क्षेत्र की पीड़ित महिला ने दिनांक-02.08.2024 को जनसुनवाई के दौरान पुलिस आयुक्त वाराणसी के समक्ष स्वंय उपस्थित होकर एक किता शिकायती प्रार्थना-पत्र प्रस्तुत किया था जिसमें मुख्य रूप से अंकित था कि आवेदिका का पति पुलिस विभाग में कार्यरत है और किसी गैर महिला के साथ अवैध सम्बन्ध है, अपने परिवार तथा बच्चों के भरण-पोषण का खर्च वहन नही करता ,आवेदिका के साथ मार-पीट कर गाली गलौज करता है आदि गम्भीर प्रकृति के कतिपय तथ्य/आरोप अंकित करते हुए पति के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किये जाने का अनुरोध किया था। 👉 बता दें कि वरिष्ठ फौजदारी अधिवक्ता अनूप श्रीवास्तव व अधिवक्ता गौरव रघुवंशी के जरिए दिनांक-08.08.2024 को आवेदिका अधोहस्ताक्षरी कार्यालय उपस्थित होकर अपने पति से क्षुब्ध होकर गमगीन भाव से अपने पति के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत किये जाने हेतु पुनः अनुरोध किया, जिसपर अपर पुलिस उपायुक्त महिला अपराध कमिश्नेट वाराणसी ममता रानी के निर्देश पर प्रार्थना पत्र में अंकित तथ्य/ आरोप के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर कृत कार्रवाई की आख्या तीन दिवस में अधोहस्ताक्षरी प्रेषित करने का आदे...

✍️✍️ BJP के पूर्व सभासद को मिली जमानत

Image
वाराणसी:   नगर निगम में सदन की बैठक के दौरान नगर आयुक्त से मारपीट करने, तोड़फोड़ व बलवा करने के मामले में आरोपित रानीपुर वार्ड के पूर्व भाजपा सभासद को कोर्ट से राहत मिल गई। प्रभारी मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अश्वनी कुमार की अदालत ने रानीपुर, महमूरगंज निवासी पूर्व सभासद भरत लाल को 20-20 हजार रुपए की दो जमानतें एवं बंधपत्र देने पर रिहा करने का आदेश दिया है।  ""अदालत में बचाव पक्ष की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता अनुज यादव, नरेश यादव व चंद्रबली पटेल ने पक्ष रखा"" 👉 प्रकरण के अनुसार तत्कालीन नगर आयुक्त लालजी राय ने सिगरा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। आरोप था कि 18 अक्टूबर 2004 को अपराह्न 3 बजे नगर निगम की कार्यकारिणी समिति की बैठक चल रही थी। जिसमें महापौर सहित कार्यकारिणी समिति के सदस्य भी उपस्थित थे। साथ ही बैठक में वादी नगर आयुक्त के साथ उप नगर आयुक्त केएन राय, सुभाष पाण्डेय, सतीश चन्द्र मिश्र, रमेश चन्द्र सिंह, सहायक नगर आयुक्त आदि भी मौजूद थे उर सरकारी कार्य कर रहे थे। इस बीच पहले से सुनियोजित ढंग से कुछ लोग बैठक में हंगामा करने और गाली गलौज देने लगे। साथ ही बाहर से भी कु...

✍️✍️ नगर निगम के पूर्व उप सभापति को मिली जमानत

Image
वाराणसी : नगर निगम में सदन की बैठक के दौरान बलवा व मारपीट के मामले में आरोपित पूर्व उपसभापति को कोर्ट से राहत मिल गई। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मनीष कुमार की अदालत ने सोनारपुरा निवासी पूर्व उप सभापति शैलेंद्र यादव उर्फ बिल्लू को 20-20 हजार रुपए की दो जमानतें एवं बंधपत्र देने पर रिहा करने का आदेश दिया है।  ""अदालत में बचाव पक्ष की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता अनुज यादव, नरेश यादव व चंद्रबली पटेल ने पक्ष रखा"" 👉 प्रकरण के अनुसार तत्कालीन नगर आयुक्त लालजी राय ने सिगरा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। आरोप था कि 18 अक्टूबर 2004 को अपराह्न 3 बजे नगर निगम की कार्यकारिणी समिति की बैठक चल रही थी। जिसमें महापौर सहित कार्यकारिणी समिति के सदस्य भी उपस्थित थे। साथ ही बैठक में वादी भी नगर आयुक्त के रूप में और उसके साथ उप नगर आयुक्त केएन राय, सुभाष पाण्डेय, सतीश चन्द्र मिश्र, रमेश चन्द्र सिंह, सहायक नगर आयुक्त आदि भी मौजूद थे और सरकारी कार्य कर रहे थे। इस बीच पहले से सुनियोजित ढंग से कुछ लोग बैठक में हंगामा करने और गाली गलौज देने लगे। साथ ही बाहर से भी कुछ लोग वहां घुस आए और धमकी देने...

✍️✍️ SC/ST ACT में अभियुक्त को मिली अंतरिम जमानत

Image
वाराणसी : प्रभारी विशेष न्यायाधीश (एस.सी./एस.टी.) एक्ट की अदालत ने थाना बड़ागांव में दर्ज अन्तर्गत धारा 323,504,506 व 3(1)( द) 3(1)( घ) एस.सी./एस.टी एक्ट में अभियुक्त आदर्श पांडेय निवासी रसूलपुर थाना बड़ागांव को राहत देते हुए अंतरिम जमानत दे दी।   ""बचाव पक्ष की ओर से अदालत में अधिवक्ता रविंद्र कुमार,आशीष कुमार त्रिपाठी, अंकित पाण्डेय व सहयोगी अधिवक्ता प्रांशु तिवारी ने पक्ष रखा"" 👉 अभियोजन के अनुसार प्रार्थिनी रीता देवी पत्नी प्रभु दयाल निवासी रसुलपुर ने थाना बड़ागांव में तहरीर दी कि दिनाक 07/04/20 को प्रार्थिनी का लड़का अजीत व शनि जा रहे थे जो सविर टेंट हाउस पर काम करते हैं। रास्ते में अजीत व शनि को बुलाकर रसुलपुर के निवासी आदर्श पुत्र पप्पू पाण्डेय व पोनू पुत्र पढ़ई ने खींचकर मेरे दोनो लड़को को लात,मुक्का से मारे पिटे। बालक घर पर आकर अपने माता से सारी घटना बताया। प्रार्थिनी पूछने गई तो उसे उल्टा ही गाली गलौज देते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे ।

✍️✍️ बहुचर्चित मोहिनी तोमर हत्याकांड,अधिवक्ताओं ने जताया विरोध, सौपा पत्रक

Image
  वाराणसी : कासगंज बहुचर्चित अधिवक्ता मोहिनी तोमर हत्याकांड में कासगंज पुलिस ने शनिवार को सुबह आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी। वही महिला अधिवक्ता के हत्या के विरोध में शनिवार को बार काउन्सिल उत्तर प्रदेश के शिव किशोर गौड़ के आदेशानुसार व निर्देशानुसार प्रदेश के अधिवक्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। वही वाराणसी के भी अधिवक्तगण द्वारा यूपी बार काउन्सिल के पूर्व चेयरमैन व वर्तमान सदस्य हरीशंकर सिंह,सेंट्रल बार के अध्यक्ष व महामंत्री सुरेन्द्र नाथ पाण्डेय के नेतृत्व मे डीएम पोर्टिको मे जिलाधिकारी वाराणसी के द्वारा एसीएम द्वितीय के हाथो में मुख्यमंत्री को संबोधित एक पत्रक को सौंपा। जिसमें महिला अधिवक्ता की नृशन्स और ह्रदय विदारक हत्या की घोर निन्दा करते हुए मृतक अधिवक्ता के हत्यारो की अविलम्ब गिरफ्तारी व मृतका के परिवार को एक करोड़ रूपये मुआवजा व आश्रित को सरकारी नौकरी देने की मांग की गई अन्यथा वृहद आन्दोलन को बाध्य होने के चेतावनी दी गई।

✍️✍️ भेलूपुर: अग्रिम विवेचना के सम्बन्ध में तीसरा रिमाइंडर जरिए अधिवक्ता पीड़ित ने दिया प्रार्थना पत्र

Image
वाराणसी : भेलूपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एफआईआर संख्या 380 सन 2023 चंद्रभूषण सिंह बनाम संजय कुमार सिंह में पांच लोगो के ऊपर नामजद 1.संजय कुमार सिंह 2. शीतांशु सिंह उर्फ सत्यम सिंह 3. निशांत सिंह उर्फ शिवम सिंह निवासीगण लक्षमनपुर,थाना शिवपुर वाराणसी 4.बृजेश कुमार सिंह बीडीए कालोनी 5. धर्मदेव सिंह,ग्राम गुरेरा, चंदौली और एक अज्ञात के ऊपर अंतर्गत धारा 506, 504, 527, 381 आईपीसी में दर्ज हुआ था। जिस पर वादी मुकदमा द्वारा दिनांक 07/09/2024 को संयुक्त पुलिस आयुक्त, कमिशनरेट वाराणसी को तीसरा रिमाइंडर प्रार्थना पत्र जरिए अधिवक्ता देते हुए कहा कि "उक्त दौरान तत्कालीन विवेचक शिवम श्रीवास्तव द्वारा विपक्षी से मिलकर नाजायज लाभ लेकर अंतिम रिपोर्ट प्रेषित करने के कारण कार्यवाही करवाने के संबंध में" नामक विषय पर प्रार्थना पत्र दिया गया था,जिसमे शिवम श्रीवास्तव द्वारा 161 Cr.P.C. का बयान लिए बिना मौके का मुआयना किये बिना ही कानून को ताख़ पर रखते हुए ट्रांसफर के एक दिन पहले ही विवेचक शिवम श्रीवास्तव द्वारा अंतिम रिपोर्ट (FR) लगा दिया गया था। तत्पश्चात आप पुलिस आयुक्त महोदय द्वारा 173 (8) सीआर...

✍️✍️ महिला अधिवक्ता हत्या मामले में बनारस के अधिवक्ता सत्याग्रह आंदोलन पर

Image
  वाराणसी : कासगंज में महिला अधिवक्ता मोहिनी तोमर की हत्या को लेकर जनपद वाराणसी के अधिवक्ताओ ने शुक्रवार को प्रातः 10.30 से दी बनारस बार एसोसिएशन भवन से चलकर चौराहे पर स्थित अम्बेडकर मूर्ति पर एकत्र होकर नारेबाजी की, फिर जुलूस निकालकर सर्किट हाउस, कलेक्ट्रेट होते हुए, न्यायालय के गेट नं एक से कचहरी परिसर में पहुंचे, जहां पर दल सत्याग्रह पर बैठ गया। यह सत्याग्रह शुक्रवार और शनिवार को करने के बाद पुनः सोमवार को एक बैठक कर बार के लोग निर्णय लेंगे।  👉 सत्याग्रह पर बैठे लोगों ने पत्रकार बन्धु एवं छायाकार बंधुओ से कुछ बार पदाधिकारी नजरें चुराते हुए नजर आए। जिस पर कुछ अधिवक्ताओं ने पदाधिकारी पर ही आपत्ति व्यक्त करते हुए कहा कि जब कैमरे में आना ही नहीं चाहते है तो सत्याग्रह के मंच पर बैठे ही क्यों है।  👉 इस अवसर पर बनारस बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमारी सत्याग्रह को गम्भीरता से नहीं लिया जाता है तो हम अधिवक्ता आगामी 11 सितंबर से प्रदेश व्यापी हड़ताल एवं सत्याग्रह करेंगे। 

✍️✍️ पॉक्सो अधिनियम में बाल अपचारी अवमुक्त

Image
  ""बचाव पक्ष की ओर से अदालत में अधिवक्ता अजय गेठे ने पक्ष रखा"" VARANASI : विशेष न्यायालय (पॉक्सो अधिनियम) के न्यायाधीश अजय कुमार तृतीय की अदालत ने थाना लालपुर/ पांडेयपुर में दर्ज पॉक्सो एक्ट के एक मामले में बाल अपचारी के संरक्षिका माता द्वारा 75-75 हजार रुपए का व्यक्तिगत बंध पत्र व सामान धनराशि के दो प्रतिभु संबंधित बोर्ड की संतुष्टि तथा निम्न शर्तों के अंडरटेकिंग दाखिल करने पर किशोर अपचारी को उसके संरक्षक पिता के संरक्षण में अवमुक्त करने का आदेश दिया। साथ ही कहा कि संरक्षिका माता किशोर अपचारी को किसी अपराधी के संसर्ग/साहचर्य में आने से रोकेगी तथा किसी भी प्रकार की नैतिक,शारीरिक अथवा मनोवैज्ञानिक क्षति कारित कर सकने वाले परिस्थितियों से पृथक रखेगी व किशोर अपचारी के नैतिक, शारीरिक व मनोवैज्ञानिक विकास का पूर्ण ध्यान रखेगी।

✍️✍️ 14 सितंबर राष्ट्रीय लोक अदालत के पूर्व हुई बैठक

Image
VARANASI : राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण तथा जनपद न्यायाधीश /अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण वाराणसी संजीव पांडेय के निर्देशानुसार आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांकित 14 सितंबर 2024 को सफल बनाने के लिए शुक्रवार 6 सितंबर 2024 को प्रशासनिक अधिकारियों तथा बैंक के अधिकारियों की तृतीय बैठक आयोजित हुई, जिसमें प्रशासन एडीएम फाइनेंस बंदिता श्रीवास्तव तथा बैंकों के कर्मचारी अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के संबंध में व्यापक विचार विमर्श हुआ।  👉 इस अवसर पर सभी विभागों द्वारा अधिक से अधिक वादों को निस्तारण कराए जाने का आश्वासन दिया गया। यह बैठक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव / अपर जनपद न्यायाधीश विजय कुमार विश्वकर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।

✍️✍️ मारपीट व बलवा के मामले में आरोपी की अग्रिम जमानत मंजूर

Image
वाराणसी :विशेष न्यायालय (भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम) के न्यायाधीश रजत वर्मा की अदालत ने दीपक राजभर पुत्र विश्राम राजभर निवासी कछवा जनपद मिर्जापुर की ओर से प्रस्तुत अग्रिम जमानत प्रार्थना पत्र को स्वीकार करते हुए अग्रिम जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया।  ""बचाव पक्ष की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता महेंद्र मोहन मिश्र, आलोक पाठक व पूनम मिश्रा ने पक्ष रखा"" 👉 अभियोजन के अनुसार दिनांक 20/05/20 को दोपहर में कुछ लड़के गाय चराने गए थे,उस समय संग्राम राजभर के आम तोड़ने को लेकर कुछ विवाद व कहा सुनी हो गई थी जिसको आपस में सुलझा दिया गया था लेकिन शाम को 15 से 20 की संख्या में एकत्रित होकर लाठी और सरिया से लैस होकर एक राय होकर वादी मुकदमा के घर में घुसकर वादी मुकदमा की मां जिउता देवी को मारने की नीयत से लाठी डंडे व सरिया से प्रहार करके गंभीर रूप से घायल कर बेहोश कर दिया।वादी मुकदमा के ही गांव के सौरभ सिंह को भी मारपीट कर बेहोश कर दिया गांव में जो भी मिला उसे दौड़ा-दौड़कर मारे।

✍️✍️ कोर्ट ने पति-पत्नी के ऊपर मुकदमा दर्ज करने को किया आदेश

Image
वाराणसी : अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट वर्तिका शूभानंद की अदालत ने पीड़ित वीरेंद्र प्रताप सिंह द्वारा प्रस्तुत प्रार्थना पत्र अंतर्गत धारा 156(3) को स्वीकार करते हुए थानाध्यक्ष बड़ागांव को आदेशित किया कि प्रस्तुत प्रकरण में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर नियमानुसार विवेचना कर दो दिवस के अंदर प्रथम सूचना रिपोर्ट की प्रति न्यायालय में प्रेषित करें एवं मामले में नियमानुसार विवेचना कराए जाने के उपरांत धारा 173 दप्रस के अंतर्गत आख्या न्यायालय में प्रेषित करें। 👉 बता दे की पीड़ित द्वारा माननीय न्यायालय के समक्ष प्रार्थना पत्र अंतर्गत धारा 156(3) वरिष्ठ अधिवक्ता संजय साहनी व सहयोगी अधिवक्ता अखिलेश कुमार, शिव कुमार निषाद के जरिए दाखिल किया गया था। कथन में कहा गया कि अभियुक्ता पूनम सिंह व उसके पति मिथिलेश सिंह भूमाफिया किस्म के व्यक्ति है। गरीबी व असहाय व्यक्तियों को डरा व धमका कर कम दामो में जमीन खरीदकर उचित दामो में बेचना इनका मुख्य व्यवसाय है। अभियुक्ता पूनम सिंह के पति ने आवेदक को फिरौती के रूप में एक लाख रूपया का मांग किया और कहा कि यह बात किसी को पता नहीं चलना चाहिए। उसने व उसके पुत्र ने एक...

✍️✍️ मोबाइल लूट का मामला, आरोपी को मिली जमानत

Image
वाराणसी:   प्रभारी सत्र न्यायालय (रवींद्र कुमार श्रीवास्तव) की अदालत ने थाना बड़ागांव में दर्ज मोबाइल लूटपाट के मामले में बलिरामपुर निवासी आरोपी हिमांशु उर्फ हिमांशु गौड़ को 50-50 हजार रुपए की दो जमानते एवं बंधपत्र देने पर रिहा करने का आदेश दिया। ""अदालत में बचाव पक्ष की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता अनुज यादव, नरेश यादव व चंद्रवली पटेल ने पक्ष रखा"" 👉अभियोजन के अनुसार कुंभापुर, कुड़ी (बड़ागांव) निवासी वादी धीरज कुमार विश्वकर्मा ने बड़ागांव थाने में तहरीर दी थीं कि 11 अक्टूबर 2023 को वह बड़ागांव से काम करके अपने घर जा रहा था। कुड़ी नाले के पास तीन लोग अपाचे बाइक से झप्पटा मारकर मोबाइल और जेब में रखा रुपया ले लिए और कुड़ी की तरफ भाग गए।

✍️✍️ दहेज प्रताड़ना व मारपीट में पति को मिली अग्रिम जमानत

Image
वाराणसी : एफटीसी (14 वॉ वित्त आयोग) न्यायालय के न्यायाधीश मनोज कुमार द्वितीय की अदालत ने थाना मडुवाडीह में दर्ज दहेज प्रताड़ना व मारपीट के मामले में अभियुक्त विकास सिंह निवासी सूर्यनगर थाना सिविल लाइंस, जिला मेरठ की ओर से प्रस्तुत अग्रिम जमानत प्रार्थना पत्र को स्वीकार करते हुए अग्रिम जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया।  ""बचाव पक्ष की ओर से अदालत में अधिवक्ता शशिकांत दुबे व सहयोगी अधिवक्ता अंकित दुबे, कुण्डल कुमार शुक्ला, आलोक सौरभ, आकाश पांडेय ने पक्ष रखा"" 👉 प्रकरण के मुताबिक वादिनी के विवाह हेतु माता पिता द्वारा shaadi.com में पोर्टफोलियो सबमिट किया था, उसी के उपरांत विकास सिंह जोकि एचपी कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर नौकरी करता है से शादी हुई। कुछ समय बाद दहेज के लिए प्रताड़ित कर मारपीट की जाने लगी। जिसमें वादिनी ने पति विकास सिंह, सास पुष्पा सिंह व ससुर निर्मल सिंह के विरुद्ध थाना मंडुवाडीह में एफआईआर दर्ज कराया था।