✍️✍️ Police had arrested 26 cyber fraudsters in raids in Sigra and Luxa areas.
फर्जी कॉल सेंटर चलाकर ठगी करने वाले आरोपितों को मिली जमानत पुलिस ने सिगरा व लक्सा क्षेत्र में छापेमारी कर 26 साइबर आरोपितों को किया था गिरफ्तार वाराणसी। फर्जी कॉल सेंटर चलाकर ठगी करने वाले 26 साइबर आरोपियों को कोर्ट से राहत मिल गई। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मनीष कुमार की अदालत ने स्पर्श गुप्ता समेत 26 आरोपियों को 25-25 हजार रुपए की दो जमानतें एवं बंधपत्र देने पर रिहा करने का आदेश दिया। ""अदालत में बचाव पक्ष की ओर से वरिष्ठ फौजदारी अधिवक्ता अशोक कुमार यादव ने पक्ष रखा"" 👉 प्रकरण के अनुसार डीसीपी क्राइम सरवणन टी को सूचना मिली कि लक्सा व सिगरा थाना क्षेत्र में कुछ शातिर साइबर अपराधी शेयर मार्केट में ट्रेडिंग और इंवेस्टमेंट के नाम पर ठगी करते है। इसके अलावा इन आरोपियों द्वारा लोगों को ऑनलाइन इंवेस्टमेंट के अलग-अलग टिप्स देने के नाम पर फ्रॉड वीडियो और गलत टिप्स भेजकर क्यूआर कोड और ऑनलाइन पेमेंट के जरिए अलग-अलग तरीके से पैसे ऐंठते थे। ये सभी एंजल कंपनी में डीमैट अकाउंट खुलवाने के नाम पर फ्रॉड किया जाता था। जिसके बाद साइबर सेल के साथ ही सिगरा और लक्सा थाने की संयुक्त प...