Posts

Showing posts from August, 2025

✍️✍️ Police had arrested 26 cyber fraudsters in raids in Sigra and Luxa areas.

Image
फर्जी कॉल सेंटर चलाकर ठगी करने वाले आरोपितों को मिली जमानत   पुलिस ने सिगरा व लक्सा क्षेत्र में छापेमारी कर 26 साइबर आरोपितों को किया था गिरफ्तार वाराणसी।  फर्जी कॉल सेंटर चलाकर ठगी करने वाले 26 साइबर आरोपियों को कोर्ट से राहत मिल गई। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मनीष कुमार की अदालत ने स्पर्श गुप्ता समेत 26 आरोपियों को 25-25 हजार रुपए की दो जमानतें एवं बंधपत्र देने पर रिहा करने का आदेश दिया।  ""अदालत में बचाव पक्ष की ओर से वरिष्ठ फौजदारी अधिवक्ता अशोक कुमार यादव ने पक्ष रखा"" 👉 प्रकरण के अनुसार डीसीपी क्राइम सरवणन टी को सूचना मिली कि लक्सा व सिगरा थाना क्षेत्र में कुछ शातिर साइबर अपराधी शेयर मार्केट में ट्रेडिंग और इंवेस्टमेंट के नाम पर ठगी करते है। इसके अलावा इन आरोपियों द्वारा लोगों को ऑनलाइन इंवेस्टमेंट के अलग-अलग टिप्स देने के नाम पर फ्रॉड वीडियो और गलत टिप्स भेजकर क्यूआर कोड और ऑनलाइन पेमेंट के जरिए अलग-अलग तरीके से पैसे ऐंठते थे। ये सभी एंजल कंपनी में डीमैट अकाउंट खुलवाने के नाम पर फ्रॉड किया जाता था। जिसके बाद साइबर सेल के साथ ही सिगरा और लक्सा थाने की संयुक्त प...

✍️✍️ Bail granted to an accused in an illegal pistol case

Image
  अवैध पिस्टल के मामले में अभियुक्त को मिली जमानत वाराणसी।  अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रवीण कुमार की अदालत ने थाना कोतवाली में दर्ज गंभीर आपराधिक मामले में अभियुक्त सुमित यादव पुत्र बाबूलाल की ओर से प्रस्तुत जमानत प्रार्थना पत्र को स्वीकार कर लिया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना कोतवाली में धारा 3/25/29 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज था।  ""बचाव पक्ष की ओर से वरिष्ठ फौजदारी अधिवक्ता अजय गेठे ने पक्ष रखा"" 👉 मामले के अनुसार, बीते 4 अगस्त 2025 को थाना कोतवाली पुलिस टीम प्रभारी निरीक्षक पीयूष कुमार के नेतृत्व में शांति व्यवस्था ड्यूटी पर तैनात थी। इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति हरिश्चन्द्र पार्क स्थित पोखरे के पीछे अवैध असलहा लिए घटना कारित करने की फिराक में बैठे हैं। सूचना पर विश्वास करते हुए पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर दोनों युवकों को पकड़ लिया। 👉 पकड़े गए व्यक्तियों की पहचान सुमित यादव (23 वर्ष) निवासी हरतीरथ, थाना कोतवाली तथा मन्नू साव (22 वर्ष) निवासी तुलसीपुर, थाना भेलूपुर के रूप में हुई। तलाशी के दौरान सुमित यादव के पास से एक अदद 32 बोर ...

✍️✍️ Fraud call center scamsters get bail

Image
  फर्जी कॉल सेंटर चलाकर ठगी करने वाले आरोपितों को मिली जमानत   पुलिस ने सिगरा व लक्सा क्षेत्र में छापेमारी कर 26 साइबर आरोपितों को किया था गिरफ्तार वाराणसी।  फर्जी कॉल सेंटर चलाकर ठगी करने वाले 26 साइबर आरोपियों को कोर्ट से राहत मिल गई। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मनीष कुमार की अदालत ने किशन झा, शुभम राय, नीतीश कुमार राय, पवन कुमार पाण्डेय, शुभम जायसवाल, ज्ञानेंद्र राय, सूर्यांश गुप्ता, चंदन पाण्डेय समेत 26 आरोपियों को 25-25 हजार रुपए की दो जमानतें एवं बंधपत्र देने पर रिहा करने का आदेश दिया।  ""अदालत में बचाव पक्ष की ओर से वरिष्ठ फौजदारी अधिवक्ता अनुज यादव, बृजपाल सिंह यादव गुड्डू, नरेश यादव व संदीप यादव ने पक्ष रखा"" 👉 प्रकरण के अनुसार डीसीपी क्राइम सरवणन टी को सूचना मिली कि लक्सा व सिगरा थाना क्षेत्र में कुछ शातिर साइबर अपराधी शेयर मार्केट में ट्रेडिंग और इंवेस्टमेंट के नाम पर ठगी करते है। इसके अलावा इन आरोपियों द्वारा लोगों को ऑनलाइन इंवेस्टमेंट के अलग-अलग टिप्स देने के नाम पर फ्रॉड वीडियो और गलत टिप्स भेजकर क्यूआर कोड और ऑनलाइन पेमेंट के जरिए अलग-अलग तरीके से पैसे...

✍️✍️ Bail Granted to Accused in Abortion and Rape Case

Image
गर्भपात कराने और दुष्कर्म के मामले में आरोपी को मिली जमानत वाराणसी: जिला एवं सत्र न्यायालय (द्रुतगामी) प्रथम के न्यायाधीश कुलदीप सिंह की अदालत ने आजमगढ़ निवासी आरोपी मदन सिंह को गर्भपात कराने और बलात्कार के गंभीर मामले में जमानत दे दी। 👉 मामला मु.अ.सं. 125/2025 थाना चितईपुर, वाराणसी से संबंधित है। अभियुक्त पर वादी मुकदमा/पीड़िता ने आरोप लगाया था कि वर्ष 2016 में उसकी मुलाकात मदन सिंह से हुई। आरोपी ने उसे शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए। बाद में पीड़िता गर्भवती हो गई तो आरोपी ने कथित रूप से धोखे से दवा देकर गर्भपात करा दिया। इतना ही नहीं, पीड़िता और उसकी माता के साथ गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी भी दी। 👉 वादी मुकदमा द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी पर आरोपी के विरुद्ध धारा 69, 89, 115(2), 351(2), 352, 333 बी.एन.एस. में केस दर्ज किया गया था। बचाव पक्ष के तर्क 👉 आरोपी की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता नितिन श्रीवास्तव, सिद्धार्थ श्रीवास्तव,प्रशांत श्रीवास्तव और देव वर्धन ने पक्ष रखते हुए कहा कि—  यह अभियुक्त का प्रथम जमानत प्रार्थना पत्र है। किसी अन्य अदालत में इस संबंध में कोई जमानत ...

✍️✍️ "Corruption and dominance in Varanasi tehsil, attack on an advocate becomes a subject of headlines"

Image
वाराणसी तहसील में भ्रष्टाचार और दबदबा, अधिवक्ता पर हमला बना सुर्ख़ियों का विषय अधिवक्ता ने दर्ज कराई तहरीर वाराणसी: अधिवक्ता राजनाथ यादव ने थाना शिवपुर में तहरीर देकर गंभीर आरोप लगाए हैं कि सदर तहसील स्थित फूलवरिया कानूनगो कार्यालय में नामांतरण रिपोर्ट के संबंध में जानकारी लेने गए तो लेखपाल शिव श्याम ने उनसे 500 रुपए की रिश्वत मांगी। मना करने पर शिव श्याम और उनके साथ मौजूद 2-3 लोगों ने अधिवक्ता को धक्का देकर कमरे से बाहर कर दिया। 👉 इसके बाद, आरोप है कि लेखपाल कुंदन सिंह ने अन्य 4-5 लेखपालों के साथ मिलकर अधिवक्ता पर लाठी-डंडों से हमला किया और पिस्टल निकालकर जान से मारने की धमकी दी। इसी दौरान अधिवक्ता की जेब से 10,000 रुपए और आवश्यक दस्तावेज भी छीन लिए गए। 👉 थाना शिवपुर पुलिस ने अधिवक्ता की तहरीर पर बीएनएस की धारा 191(2), 115(2), 351(2) और 304(2) में मुकदमा दर्ज कर लिया है। लेखपालों का पलटवार – अधिवक्ता पर लगाया आरोप 👉 घटना के कुछ ही घंटे बाद,रात में लेखपाल कुंदन सिंह और अन्य कर्मचारियों ने भी अधिवक्ता के खिलाफ तहरीर दी। हालांकि अब तक अधिवक्ता पर कोई एफआईआर दर्ज नहीं हुई है। 👉 मीडिया...

✍️✍️ Man sentenced to 10 years in prison for raping a minor after promising marriage

Image
शादी का झांसा देकर नाबालिग से दुष्कर्म, आरोपी को 10 साल की सजा वाराणसी :  विशेष न्यायाधीश (पाक्सो) अजय कुमार तृतीय की अदालत ने झांसा देकर शादी का प्रलोभन देने और लगातार दुष्कर्म करने के मामले में आरोपी विक्रम उर्फ विक्की साहू निवासी हुकूलगंज, पांडेयपुर थाना कैंट को दोषी करार देते हुए 10 वर्ष के सश्रम कारावास और 50 हजार रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई। जुर्माना न देने पर एक वर्ष की अतिरिक्त कैद भुगतनी होगी। इस मामले की पैरवी विशेष लोक अभियोजक मधुकर उपाध्याय और सहयोगी संतोष कुमार तिवारी ने साक्ष्यों व गवाहों के आधार पर प्रभावी ढंग से की। अभियोजन के अनुसार पीड़िता गरीब परिवार की थी और आरोपी के घर बर्तन मांजने व साफ-सफाई का काम करती थी। विक्रम ने उसे शादी का झूठा वादा कर कई बार शारीरिक संबंध बनाए, जिससे वह गर्भवती हो गई। जब पीड़िता व उसकी मां ने आरोपी और उसकी पत्नी से शिकायत की तो उन्होंने गाली-गलौज कर भगा दिया। इसके बाद पीड़िता ने 10 फरवरी 2015 को थाना कैंट में तहरीर दी। पुलिस ने विवेचना के बाद आरोपी के खिलाफ धारा 313, 376, 323, 504 आईपीसी व धारा 5(जे)(2)/6 पाक्सो के तहत मुकदमा दर्ज किया थ...

✍️✍️ Bail Granted to Two Accused in SC/ST Act Case

Image
  एससी/एसटी एक्ट के मामले में दो अभियुक्तों को मिली जमानत वाराणसी।  विशेष न्यायालय (एससी/एसटी एक्ट) की न्यायाधीश संध्या श्रीवास्तव की अदालत ने थाना फूलपुर में दर्ज एक गंभीर आपराधिक मामले में अभियुक्त राकेश राजभर एवं लक्ष्मी नारायण उर्फ गोच्चा की ओर से प्रस्तुत जमानत प्रार्थना पत्र को स्वीकार कर लिया। ""अदालत में बचाव पक्ष की ओर से वरिष्ठ फौजदारी अधिवक्ता संतोष कुमार मिश्रा तथा अधिवक्ता नावेद अहमद, आशुतोष गर्ग व दीपक राकेश दुबे ने पैरवी की"" 👉 अभियोजन के अनुसार वादी नेवू लाल सोनकर ने थाने में तहरीर दी थी कि 24 जुलाई 2024 की रात लगभग 9:30 बजे जब वह ऑटो से घर जा रहे थे, तभी आरोपियों ने उनका रास्ता रोककर जातिसूचक गालियां दीं और मारपीट की। बीच बचाव करने आए उनके भाई मूलचंद को भी चोटें आईं तथा ऑटो को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। आरोप है कि आरोपियों ने जान से मारने की धमकी भी दी। 👉 मामले में थाना फूलपुर पुलिस ने बीएनएस की धारा 191(2), 352, 115(2), 324(2), 351(3) व एससी/एसटी एक्ट की धारा 3(1)(द), 3(1)(ध) एवं 3(2)(va) के तहत प्राथमिकी दर्ज की थी। NEWS IN ENGLISH  Bail Granted t...

✍️✍️ Senior advocates congratulate Principal Judge of Varanasi Family Court, as the election is held after seven years; Harender Bahadur Singh becomes state president.

Image
  वाराणसी परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश को अधिवक्ताओं ने दी बधाई, सात साल बाद संपन्न हुआ चुनाव, हरेंद्र बहादुर सिंह बने प्रदेश अध्यक्ष वाराणसी: उत्तर प्रदेश ज्यूडिशियल सर्विस एसोसिएशन का बहुप्रतीक्षित वार्षिक चुनाव रविवार को राजधानी लखनऊ में संपन्न हुआ। इस अवसर पर प्रदेशभर के न्यायिक अधिकारियों की उपस्थिति रही। चुनावी प्रक्रिया लंबे समय बाद संपन्न होने के कारण न्यायिक समुदाय में खासा उत्साह देखने को मिला। 👉 अध्यक्ष पद के लिए वाराणसी परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश हरेंद्र बहादुर सिंह सहित न्यायिक अधिकारी इरफान अहमद, रेखा अग्निहोत्री और महेश कुमार वर्मा प्रत्याशी के रूप में मैदान में थे। मतगणना के बाद हरेंद्र बहादुर सिंह को सर्वाधिक मत प्राप्त हुए और वे विजयी घोषित किए गए। इस जीत के साथ ही हरेंद्र बहादुर सिंह अब तीन वर्ष की अवधि के लिए एसोसिएशन के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभालेंगे। 👉 विशेष उल्लेखनीय तथ्य यह रहा कि यह चुनाव सात वर्षों बाद संपन्न हुआ है, जिस कारण इसे न्यायिक बिरादरी में ऐतिहासिक माना जा रहा है। अधिवक्ताओं ने किया सम्मान 👉 चुनाव में विजय के उपरांत शुक्रवा...

✍️✍️ Increasing Conflict and Violence Among Lawyers in Court Complex a Cause for Concern: Shrinath Tripathi

Image
कचहरी परिसर में अधिवक्ताओं के बीच विवाद चिंताजनक : श्रीनाथ त्रिपाठी वाराणसी: वाराणसी कचहरी परिसर में अधिवक्ताओं के बीच बढ़ते विवाद अब मारपीट का रूप ले चुका हैं। अधिवक्ताओं का आक्रामक रुख अधिवक्ता समाज के लिए न केवल दुखद बल्कि गंभीर चिंता का विषय बन गया है। यह कहना है बार कौंसिल ऑफ इंडिया के वरिष्ठ सदस्य एवं वरिष्ठ फौजदारी अधिवक्ता श्रीनाथ त्रिपाठी का। 👉 शुक्रवार को एक अनौपचारिक बातचीत में उन्होंने कहा कि बार एसोसिएशन द्वारा इन घटनाओं को गंभीरता से न लेना और उन्हें नजरंदाज करना ही विवाद बढ़ने का मुख्य कारण है। 👉 श्रीनाथ त्रिपाठी ने बताया कि आए दिन न केवल आपसी विवाद और मारपीट हो रही है, बल्कि वरिष्ठ अधिवक्ताओं की सलाह को दरकिनार करते हुए उनके साथ दुर्व्यवहार और सोशल मीडिया पर अमर्यादित टिप्पणी तक की जा रही है। उन्होंने कहा कि कई अधिवक्ता वकालत के मूल धर्म से हटकर व्यक्तिगत स्वार्थवश जमीनी विवादों और पारिवारिक मामलों में स्वयं पक्षकार बनकर सक्रिय हो रहे हैं, जो पेशे की गरिमा के विरुद्ध है। 👉 वरिष्ठ अधिवक्ता ने जोर देकर कहा कि बार एसोसिएशन को ऐसी घटनाओं की जांच कर दोषी अधिवक्ताओं की सदस...

✍️✍️ Relief for accused in organized crime case

Image
संगठित अपराध के मामले में आरोपी को राहत वाराणसी : न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रियम शर्मा की अदालत ने भेलूपुर थाने में दर्ज संगठित अपराध व धोखाधड़ी के गंभीर मामले में अभियुक्त नवीन कुमार गुप्ता की ओर से दाखिल जमानत अर्जी को स्वीकार कर लिया। ""अदालत में बचाव पक्ष की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता विधान चंद्र सिंह यादव, अधिवक्ता अमन राज गुप्ता एवं राघवेंद्र सिंह ने पक्ष रखा"" 👉 मामला जीवधीपुर, किरहिया निवासी वादी पंकज कुमार की तहरीर पर आधारित है। वादी ने आरोप लगाया था कि बीते दिनों उसकी दुकान पर आकर कुछ लोगों ने उसे लोन दिलवाने के बहाने खाता खुलवाने को कहा। वादी से आधार, पैन और हस्ताक्षरयुक्त फार्म लेकर अगले दिन उसका मोबाइल भी ले लिया गया। शाम को दस्तावेज व मोबाइल लौटाने से इनकार कर धमकी दी गई। 👉 पुलिस ने जांच के दौरान अभियुक्तों पर संगठित अपराध और धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज किया था। इस मामले में पहले से गिरफ्तार आयुष्मान यादव उर्फ अंश यादव के पास से भारी मात्रा में आधार कार्ड, पैन कार्ड और एटीएम कार्ड बरामद हुए थे। 👉 प्रकरण में भेलूपुर थाने में बीएनएस की धारा 112(2), 3...

✍️✍️ Accused in Fraud and Forgery Case Gets Bail

Image
  धोखाधड़ी व जालसाजी के मामले में आरोपित को मिली जमानत वाराणसी ।  संगठित गिरोह बनाकर लोन दिलाने का झांसा देकर दुकानदार के साथ धोखाधड़ी करते हुए उसका मोबाइल, आधार कार्ड व पैनकार्ड हड़प लेने के मामले में आरोपित को कोर्ट से राहत मिल गई। न्यायिक मजिस्ट्रेट (द्वितीय) प्रियल शर्मा की अदालत ने आरोपित आयुष्मान यादव उर्फ अंश यादव को 25-25 हजार रुपए की दो जमानतें एवं बंधपत्र देने पर रिहा करने का आदेश दिया।  ""अदालत में बचाव पक्ष की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता अनुज यादव, डीएन यादव, नरेश यादव व संदीप यादव ने पक्ष रखा"" अभियोजन पक्ष के अनुसार जीवधीपुर, किरहिया निवासी वादी पंकज कुमार ने 27 अगस्त 2025 को भेलूपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। आरोप था कि कुछ समय पूर्व जब वादी अपने दुकान पर बैठा था, तभी आकाश सोनकर, अरुण शर्मा, राहुल राय, नवीन, आयुष्मान उर्फ अंश यादव व विजय नाम का व्यक्ति एकत्र होकर उसकी दुकान पर आए और बोला की तुम्हारी दुकान के नाम पर तुम्हे लोन दिलवा दें, तुम अपना एक खाता खुलवा लो। उपरोक्त लोगो के कहने पर मैने अपना एक खाता खोलने के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड व फार्म में ...

✍️✍️ Fraud and Forgery Accused Granted Anticipatory Bail

Image
  धोखाधड़ी व कूटरचना के मामले में आरोपी को मिली अग्रिम जमानत वाराणसी।  धोखाधड़ी व कूटरचना कर मकान कब्जा करने के मामले में आरोपित को कोर्ट से राहत मिल गई। अपर जिला जज (चतुर्दश) सुधाकर राय की अदालत ने कोदई चौकी, दशाश्वमेध निवासी आरोपित सादिक उर्फ सोनू खान को पुलिस द्वारा गिरफ्तार करने की दशा में एक-एक लाख रुपए की दो जमानतें एवं बंधपत्र पत्र देने पर अग्रिम जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया।  अदालत में बचाव पक्ष की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता अनुज यादव, नरेश यादव, गिरजा शंकर यादव व संदीप यादव ने पक्ष रखा 👉 अभियोजन पक्ष के अनुसार गयासुद्दीन ने अदालत के आदेश पर दशाश्वमेध थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी कि वक्फ उपरोक्त की वक्फी जायदाद मकान नम्बर डी 39/17 व डी. 39/19 स्थित मोहल्ला कोदईचौकी, दशाश्वमेध के जुज भाग पर विपक्षीगण अब्दुल सलाम खान पुत्र स्व. युसुफ खान व उनके पुत्रगण सरफराज खान उर्फ भोलू व आसिफ खान व उसका दामाद सादिक उर्फ सोनू बतौर अवैध किरायेदार आबाद है। आरोप है विपक्षीगण की नियत शुरू से ही उक्त संपत्ति पर खराब है। जिसके चलते अब्दुल सलाम ने तथाकथित बैनामा 23 मार्च 1957 को जाहिर...

✍️✍️ Lawyers Upset with Judicial Officers' Behavior, Submit Memorandum

Image
न्यायिक अधिकारियों के रवैये से नाराज़ अधिवक्ता, ज्ञापन सौंपा वाराणसी 👉दी सेन्ट्रल बार एसोसिएशन वाराणसी के अध्यक्ष मंगलेश दुबे एवं महामंत्री राजेश कुमार गुप्ता के नेतृत्व में अधिवक्ताओं का प्रतिनिधिमंडल आज दोपहर जिला जज से मिला। 👉अधिवक्ताओं ने आरोप लगाया कि कई न्यायिक अधिकारी समय से अदालत में नहीं बैठते, कार्यवाही के दौरान बार-बार विश्राम कक्ष चले जाते हैं और कुछ अधिकारी अधिवक्ताओं के साथ अव्यवहारिक भाषा का प्रयोग करते हैं। इस रवैये से नाराज़ अधिवक्ताओं ने जिला जज को ज्ञापन सौंपते हुए चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं तो वे संबंधित न्यायिक अधिकारियों की अदालतों का बहिष्कार करेंगे। 👉जिला जज ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि पूरे मामले की जानकारी उच्च न्यायालय के प्रशासनिक न्यायमूर्ति को भेजी जाएगी तथा दस दिनों के भीतर सुधारात्मक कदम उठाए जाएंगे। 👉अधिवक्ताओं ने साफ कहा कि यदि तय समयसीमा में ठोस कार्रवाई नहीं हुई तो वे भ्रष्ट न्यायालयों का बहिष्कार करने को बाध्य होंगे। 👉 प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष व महामंत्री के अलावा वर्तमान अन्य पदाधिकारियों समेत अनेक अधिवक्तागण शामिल रह...

✍️✍️ Operator Granted Anticipatory Bail in Illicit Trafficking Case

Image
  अनैतिक देह व्यापार कराने के मामले में संचालक को मिली अग्रिम जमानत वाराणसी।  अनैतिक देह व्यापार कराने के मामले में आरोपित संचालक को कोर्ट से बड़ी राहत मिल गई। विशेष न्यायाधीश (पॉक्सो एक्ट द्वितीय) नितिन पाण्डेय की अदालत ने महमूरगंज, भेलूपुर निवासी आरोपित सुजीत तिवारी को 50 हजार रुपए की एक जमानत एवं बंधपत्र देने पर अग्रिम जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया।  ""अदालत में बचाव पक्ष की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता अनुज यादव, अभिषेक श्रीवास्तव पंकज, नरेश यादव व संदीप यादव ने पक्ष रखा"" 👉 प्रकरण के अनुसार डीसीपी क्राइम सरवणन टी को 4 अगस्त 2025 को मुखबिर से सूचना मिली कि चितईपुर थाना अंतर्गत संचालित दो स्पॉ सेंटर में स्पॉ की आड़ में देह व्यापार का धंधा चल रहा है। उक्त सूचना पर डीसीपी के नेतृत्व में काम कर रही एसओजी 2.0 ने सादे वर्दी में उक्त स्पॉ सेंटर पर ग्राहक बनकर पहुंची। बातचीत के दौरान जब यह पुख्ता हो गया कि यहां देह व्यापार का धंधा संचालित हो रहा है। इसके बाद दो दर्जन पुलिस बल के साथ घेराबंदी कर स्पॉ में मौजूद ग्राहक और कुछ युवतियों को पकड़ा। स्पॉ सेंटर का संचालन श्री राम क...

✍️✍️ Husband sentenced to ten years in prison for a fatal attack

Image
जानलेवा हमले के आरोप में पति को दस साल की कैद वाराणसी।  पत्नी पर गड़ासे से जानलेवा हमला करने के मामले में अभियुक्त पति को अदालत ने दंडित किया है। विशेष न्यायाधीश (भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम प्रथम) अवधेश कुमार की अदालत ने सूजाबाद, रामनगर निवासी अभियुक्त बेचूलाल साहनी को दोषी पाने पर दस वर्ष के कठोर कारावास व 30 हजार रुपए अर्थदंड की सजा सुनाई है।  ""अदालत में अभियोजन की ओर से एडीजीसी बच्चा रावत व सहयोगी सर्वेंद्र सिंह ने पक्ष रखा"" अभियोजन पक्ष के अनुसार रामनगर थाना क्षेत्र के सूजाबाद निवासी वादी विक्की साहनी ने रामनगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। आरोप था कि वह और उसके चार भाई मजदूरी करते है। वह 18 फरवरी 2021 को शाम करीब 8 बजे मजदूरी करके जब घर वापस आया तो देखा कि दरवाजे पर उसकी मां लहूलुहान स्थिति में पड़ी थी तथा उसके शरीर के विभिन्न हिस्सो से रक्त तेजी से फर्श पर फैल रहा था और उसकी मां बेहोश थी। उसी दौरान रास्ते से गुजर रही महिलाओं ने बताया कि उसकी मां मीरा देवी को उसके पिता बेचू लाल ने मछली काटने वाली गड़ासी से जान से मानने की नियत से हमला कर दिया था। आनन-फानन व...

✍️✍️ Inter-state arms smuggler granted bail

Image
  अंतर राज्यीय असलहा तस्कर को मिली जमानत वाराणसी।  अंतर राज्यीय असलहा तस्कर को कोर्ट से बड़ी राहत मिल गई। अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (तृतीय) श्रीकांत गौरव की अदालत ने कोइरीपुर खुर्द, बड़ागांव निवासी आरोपित प्रशांत सिंह उर्फ अखिलेश सिंह को 20-20 हजार रुपए की दो जमानतें एवं बंधपत्र देने पर रिहा करने का आदेश दिया।  ""अदालत में बचाव पक्ष की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता अनुज यादव, नरेश यादव, चंद्रबली पटेल व संदीप यादव ने पक्ष रखा"" 👉 प्रकरण के अनुसार लंका पुलिस को 24 अगस्त 2025 को मुखबिर से सूचना मिली कि दो असलहा तस्कर असलहाबकी तस्करी करने के लिए टिकरी गांव आने वाले है। इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक लंका राजकुमार शर्मा व चौकी प्रभारी रमना नवीन चतुर्वेदी ने वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी। इस बीच दो युवक कार के साथ सड़क पर खड़े थे। शक होने पर पुलिस ने जब सड़क किनारे खड़े कार की तलाशी ली तो उसमें दो युवक सवार थे। तलाशी में पकड़े गए युवकों ने अपना नाम हिमांशु मिश्रा नारायणपुर काजीसराय, बड़ागांव व कोइरीपुर खुर्द, बडगांव निवासी प्रशांत सिंह उर्फ अखिलेश सिंह बताया। तलाशी में हिमांशु के...

✍️✍️ Allahabad High Court Orders to Quash Assault and Attempt to Murder Case at Kapsethi Police Station

Image
  हाईकोर्ट के आदेश पर कपसेठी थाने का मारपीट व जानलेवा हमला प्रकरण समाप्त वाराणसी।  विशेष न्यायालय (भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम) कोर्ट संख्या चतुर्थ के न्यायाधीश ने थाना कपसेठी में दर्ज गंभीर आपराधिक मामले सरकार बनाम कमला सिंह व अन्य की संपूर्ण कार्यवाही को माननीय उच्च न्यायालय के आदेश के अनुपालन में समाप्त कर दिया है। 👉 वादी शुभम कुमार सिंह की तहरीर पर थाना कपसेठी में भारतीय दंड संहिता की धारा 323, 504, 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। विवेचना के दौरान इसमें धारा 307, 326 एवं 34 भी जोड़ी गई और आरोपपत्र न्यायालय में प्रस्तुत हुआ। आरोप था कि भूमि विवाद को लेकर अभियुक्तगण ने लाठी-डंडों से मारपीट कर वादी की माता व भाई को गंभीर चोटें पहुंचाई थीं। ""अदालत में बचाव पक्ष की ओर से वरिष्ठ फौजदारी अधिवक्ता स्वतंत्र सिंह एवं अधिवक्ता सुधीर कुमार चंचल ने पैरवी की"" 👉 अभियुक्त नीरज सिंह की ओर से प्रस्तुत प्रार्थनापत्र के अनुसार उच्च न्यायालय ने सत्र परीक्षण संख्या 935/2022 (मु.अ.सं. 225/2020) की समस्त कार्यवाही को 12 अगस्त 2025 को पारित आदेश द्वारा रद्द (quashed) कर दिया था। ...

✍️✍️ 85 Lakh Rupee Land Deal Fraud Case: Three Accused Granted Anticipatory Bail

Image
  85 लाख रुपये जमीन सौदे में धोखाधड़ी के मामले में तीन अभियुक्तों को मिली अग्रिम जमानत वाराणसी।  विशेष न्यायालय (भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम) के न्यायाधीश अनिल कुमार शुक्ल की अदालत ने एक महत्वपूर्ण आदेश पारित करते हुए भूमि सौदे से जुड़े धोखाधड़ी के मामले में अभियुक्ता ललदेई, तथा अभियुक्तगण सुधीर कुमार यादव उर्फ मन्नू यादव और सुशील कुमार यादव उर्फ छन्नू यादव को सशर्त अग्रिम जमानत प्रदान की है। ""अदालत में बचाव पक्ष कि ओर से फौजदारी अधिवक्ता अनुज कुमार श्रीवास्तव व सुशील मिश्रा ने पक्ष रखा"" 👉 प्रकरण के अनुसार वादी सचिन कुमार मिश्र, प्रोप्राइटर शुभम इंटरप्राइजेज, ने आरोप लगाया था कि अभियुक्तगण ने मौजा ताड़ीखास की 70 बिस्वा भूमि बेचने के नाम पर उनसे 85 लाख रुपये और लगभग 6 लाख रुपये जमीन समतलीकरण में लिए, किंतु न तो जमीन का विक्रय विलेख किया और न ही रुपये लौटाए। बाद में जब वादी ने रुपये और जमीन की मांग की तो कथित रूप से अभियुक्तगण ने गाली-गलौज, मारपीट और जान से मारने की धमकी दी। 👉 वादी की तहरीर पर थाना बड़ागांव में धारा 406, 506, 504, 323, 420 भा.दं.सं. के अंतर्गत अभियो...

✍️✍️ Man acquitted in 34-year-old case

Image
  34 साल पुराने मामले में,आरोपी बरी वाराणसी।  न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रियल शर्मा की अदालत ने थाना भेलूपुर में दर्ज 34 वर्ष पुराने एक गंभीर प्रकरण में आरोपी बंगे उर्फ कैलाश पुत्र टैगरी सरदार, निवासी तिलभाण्डेश्वर को साक्ष्य के आभाव में संदेह का लाभ देते हुए दोषमुक्त कर दिया। ""अदालत में बचाव पक्ष की ओर से फौजदारी अधिवक्ता श्यामसुंदर चौरसिया ने प्रभावी पैरवी की"" अभियोजन पक्ष का कथन 👉अभियोजन के अनुसार, दिनांक 06 नवम्बर 1991 को आरोपी ने वादिनी को अभद्र शब्दों का प्रयोग कर शर्मिंदा किया तथा जान से मारने की धमकी दी थी। इस संबंध में थाना भेलूपुर पर मुकदमा दर्ज हुआ। साक्ष्य प्रस्तुत करने में विफलता 👉 पत्रावली के अवलोकन से स्पष्ट हुआ कि अभियुक्त के विरुद्ध 13 दिसम्बर 2010 को आरोप तय किए गए थे। इसके बाद से अभियोजन पक्ष को कई अवसर दिए गए, किंतु लगातार आदेशों के बावजूद कोई भी गवाह न्यायालय में पेश नहीं किया गया। प्रकरण लंबे समय से लंबित रहा और गवाहों का कोई पता न चल पाने के कारण 06 अगस्त 2025 को अभियोजन पक्ष का अवसर समाप्त कर दिया गया। 👉 12 अगस्त 2025 को आरोपी का बयान दंड प्रक...