Posts

Showing posts from October, 2025

✍️✍️ Accused Gets Bail in Two Cases of ATM Fraud

Image
  एटीएम धोखाधड़ी के दो मामलों में आरोपी को मिली जमानत वाराणसी।  मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मनीष कुमार द्वितीय की अदालत ने थाना कैंट में दर्ज एटीएम धोखाधड़ी से संबंधित दो अलग-अलग मुकदमों में आरोपी संकल्प कुमार आचार्य को जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया है। ""दोनों मामलों में आरोपी की ओर से वरिष्ठ फौजदारी अधिवक्ता रमेश यादव ने पैरवी की।"" 👉 अभियोजन के अनुसार, मुकदमा अपराध संख्या 611/2025 में वादी जितेन्द्र चौहान ने शिकायत दर्ज कराई थी कि 20 अक्टूबर 2025 की सुबह लगभग 11:58 बजे वाराणसी कचहरी स्थित एटीएम से धनराशि निकालने के दौरान दो अज्ञात व्यक्तियों ने उन्हें भ्रमित कर उनका एटीएम कार्ड बदल लिया और उनके खाते से ₹35,000 चार लेनदेन में निकाल लिए। 👉 वहीं मुकदमा अपराध संख्या 612/2025 में एक अन्य व्यक्ति, जो पेंशनभोगी हैं, ने आरोप लगाया कि 28 सितंबर 2025 को कचहरी स्थित एसबीआई एटीएम पर एक व्यक्ति ने बातों में फंसाकर उनका कार्ड बदल लिया और खाते से ₹20,000 की निकासी कर ली। NEWS IN ENGLISH  ✍️✍️ Accused Gets Bail in Two Cases of ATM Fraud Varanasi .  The court of Chief Judicial M...

✍️✍️ Juvenile Granted Bail in Attempted Murder Case

Image
  हत्या के प्रयास में बाल अपचारी को मिली जमानत वाराणसी।  चिकन लेने गए युवकों पर जानलेवा हमला करने के मामले में बाल अपचारी को कोर्ट से राहत मिल गई। प्रधान मजिस्ट्रेट (किशोर न्याय बोर्ड) सौरभ शुक्ला व सदस्यगण त्र्यंबक नाथ शुक्ला एवं आरती सेठ की पीठ ने बाल अपचारी को 50-50 हजार रुपए की दो जमानतें एवं बंधपत्र देने पर उसके पिता के संरक्षण में रिहा करने का आदेश दिया।  ""अदालत में बचाव पक्ष की ओर से वरिष्ठ फौजदारी अधिवक्ता अनुज यादव, नरेश यादव, अजय पाल व संदीप यादव ने पक्ष रखा"" 👉 अभियोजन पक्ष के अनुसार अगस्तकुंडा, दशाश्वमेध निवासी अंशू माली ने भेलूपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। आरोप था कि वह 7 अक्टूबर 2025 को अपने दोस्तों पियूष और किशन लाल के साथ चिकन लेने के लिए गौरीगंज, भेलूपुर गये थे। वहां से वे लोग चिकन लेकर वापस आ रहे थे, तभी गौरीगंज तिराहे के पास कुछ लड़के खड़े थे और वह लोग हम लोगो कि गाड़ी रोककर गाड़ी में धक्का दे दिये तथा अकस्मात उसे जान से मारने की नियत से पंच व कड़े से उसपर ताबड़तोड़ हमला करने लगे। इस हमले से जब 2आह वह अचेत होकर जमीन पर गिर गया। इस पर उसके...

✍️✍️ Jewelry Trader Granted Bail,Jewels Worth Over Ten Lakhs Recovered

Image
सराफा कारोबारी को मिली जमानत,10 लाख से अधिक के जेवरात हुए थे बरामद वाराणसी।  जवाहर नगर एक्सटेंशन में रहने वाली महिला के घर से लाखों के जेवरात चोरी करने के मामले में सराफा कारोबारी को बड़ी राहत मिल गई। न्यायिक मजिस्ट्रेट (द्वितीय) प्रियल शर्मा की अदालत ने खोजवा, भेलूपुर निवासी सराफा कारोबारी विपिन सेठ को 25-25 हजार रुपए की दो जमानतें एवं बंधपत्र देने पर रिहा करने का आदेश दिया है।  ""अदालत में बचाव पक्ष की ओर से वरिष्ठ फौजदारी अधिवक्ता अनुज यादव, आनंद तिवारी पंकज, नरेश यादव व संदीप यादव ने पक्ष रखा"" 👉 अभियोजन पक्ष के अनुसार जवाहर नगर एक्सटेंशन निवासी सीमा गिनोडिया ने 22 अक्टूबर 2025 को भेलूपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। आरोप था कि 18 अक्टूबर को उसके घर में रखी उनकी आलमारी का चाभी चोरी कर लाखों के जेवर पार कर दिए गए हैं। उन्होंने उनके घर काम करने वाली नौकरानी गुंजा साहनी नामक महिला पर शक जताया था। इस मामले में पुलिस ने गूंजा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू की। विवेचना के दौरान पुलिस ने गुंजा साहनी, उसके पति आशीष साहनी व उनके निशानदेही पर सराफा कारोबारी विप...

✍️✍️ Court Grants Relief to Alleged Cow Smugglers, Five Bail Applications Accepted

Image
गौ तस्करी के आरोपितों को अदालत से राहत, पांच की जमानत मंजूर वाराणसी।  सत्र न्यायालय के न्यायाधीश संजीव शुक्ला की अदालत ने थाना रोहनिया में दर्ज एक गंभीर आपराधिक मामले में आरोपित निखिल धुरिया, गुलशन निषाद, दीपू धुरिया निवासी सुल्तानपुर और दो अन्य की ओर से प्रस्तुत जमानत प्रार्थना पत्र स्वीकार कर लिया। ""अभियुक्त निखिल धुरिया, गुलशन निषाद व दीपू धुरिया की ओर से वरिष्ठ फौजदारी अधिवक्ता अरुण कुमार सिंह, सहयोगी अधिवक्ता अभिषेक राय और कमलेश कुमार वर्मा ने अदालत में पक्ष रखा"" 👉 अभियोजन पक्ष के अनुसार, सात अक्टूबर 2025 को उपनिरीक्षक विशाल कुमार सिंह पशु तस्करी और मादक पदार्थ तस्करी पर रोकथाम के लिए अखरी बाईपास क्षेत्र में चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान मुखबिर की सूचना पर कई वाहनों को रोका गया। जांच में पाया गया कि छह बोलरो मैक्स वाहनों में कुल 35 गोवंश (18 गाय और 17 बछिया) निर्दयतापूर्वक एक के ऊपर एक लादे गए थे, जिनके मुंह और पैर रस्सियों से बंधे थे।पुलिस ने आरोपितों से गोवंश परिवहन के दस्तावेज मांगे तो उन्होंने रसीदें और मेडिकल प्रमाणपत्र दिखाए, जिनकी पुष्टि पर पता चला कि जन...

✍️✍️ Ransom Case of ₹5 Lakh, Bail Granted

Image
  5 लाख की रंगदारी का मामला, जमानत मंजूर वाराणसी।  सत्र न्यायालय के न्यायाधीश संजीव शुक्ला की अदालत ने थाना शिवपुर में दर्ज लड़की से जबरन शादी व 5 लाख रंगदारी मांगने के मामले में अभियुक्त आरिफ निवासी थाना लालपुर पांडेयपुर के जमानत प्रार्थना पत्र को स्वीकार कर लिया है। ""अभियुक्त की ओर से अदालत में पैरवी फौजदारी अधिवक्ता जुनैद जाफरी ने की"" 👉 अभियोजन के अनुसार, वादी ने अपनी तहरीर में आरोप लगाया था कि उनकी पुत्री, जो कक्षा-12 की छात्रा है, से अभियुक्त आरिफ पिछले कई दिनों से बातचीत करता था और अब जबरन शादी करने का प्रयास कर रहा है। वादी के अनुसार, अभियुक्त ने धमकी दी थी कि यदि शादी नहीं की गई या 5 लाख रुपये नहीं दिए गए तो लड़की को जान से मारकर बोरे में भरकर नदी में फेंक देगा। वादी की तहरीर पर पुलिस ने अभियुक्त के विरुद्ध धारा 352, 308(5), 351(3) भारतीय न्याय संहिता (BNS) के तहत मुकदमा पंजीकृत किया था। NEWS IN ENGLISH  Ransom Case of ₹5 Lakh, Bail Granted Varanasi .  The court of Sessions Judge Sanjeev Shukla has accepted the bail application of the accused, Arif, resid...

✍️✍️ Accused Who Waved Pistol and Issued Threat Gets Relief from Court

Image
पिस्टल लहराकर धमकी देने वाले अभियुक्त को कोर्ट से राहत वाराणसी।  भेलूपुर थाना क्षेत्र के कमच्छा सब्जी मंडी निवासी करन सोनकर को पिस्टल से धमकी देने के मामले में न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रियल शर्मा की अदालत से जमानत मिल गई है। ""अदालत में बचाव पक्ष की ओर से फौजदारी अधिवक्ता स्वतंत्र कुमार जायसवाल व राजेश कुमार ने पक्ष रखा" " 👉प्रकरण के अनुसार, प्रार्थी रवि सोनकर पुत्र मंगला प्रसाद सोनकर निवासी कमच्छा सब्जी मंडी ने थाना भेलूपुर में तहरीर दी थी कि वह 15 अक्तूबर की रात लगभग 9 बजे टहल रहे थे, तभी मोहल्ले में कुछ लोगों के बीच विवाद चल रहा था। विवाद में बीच-बचाव करने पर आकाश सोनकर और करन सोनकर ने उनके साथ मारपीट, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी दी। 👉 आरोप है कि इसी दौरान करन सोनकर ने अपनी कमर से पिस्टल निकालकर प्रार्थी पर निशाना साधते हुए जान से मारने की धमकी दी। मौके पर मौजूद लोगों ने हमलावर करन सोनकर को पकड़ लिया और पिस्टल छीन ली, जबकि उसका साथी आकाश सोनकर भीड़ का फायदा उठाकर फरार हो गया। सूचना पर 100 नंबर की पुलिस मौके पर पहुंची और करन सोनकर को पिस्टल सहित थाने लाया गया।...

✍️✍️ Accused Granted Relief by Court in Rape Attempt Case

Image
दुष्कर्म के मामले में आरोपी को कोर्ट से राहत वाराणसी। अपर जिला एवं सत्र न्यायालय द्रुतगामी प्रथम के न्यायाधीश कुलदीप सिंह द्वितीय की अदालत ने एक गंभीर प्रकरण में अभियुक्त प्रांशु सिंह उर्फ प्रियांशु सिंह को राहत प्रदान की है। अदालत ने अभियुक्त की ओर से प्रस्तुत जमानत प्रार्थना पत्र को स्वीकार करते हुए उसे एक एक लाख रुपए के निजी मुचलके एवं समान धनराशि के दो जमानतदारों पर रिहा करने का आदेश दिया। ""अदालत में बचाव पक्ष की ओर से वरिष्ठ फौजदारी अधिवक्ता सत्येंद्र कुमार राय, संतोष कुमार मिश्र, आशुतोष गर्ग व कृष्णा यादव ने पक्ष रखा"" 👉 मामला थाना जंसा का है, जिसमें अभियुक्त पर आरोप था कि दिनांक 06 सितंबर 2025 की रात लगभग 8 से 9 बजे के बीच जब वादी मुकदमा (पीड़िता) कचरा फेंकने बाहर गई थी, तभी अभियुक्त ने उसकी साड़ी खींचकर उसके साथ बलात्कार का प्रयास किया। 👉 वादिनी की ओर से दर्ज तहरीर के आधार पर अभियुक्त के विरुद्ध धारा 64(1), 351(3), 75(2), 76, 62 बी.एन.एस. में मुकदमा पंजीकृत किया गया था। NEWS IN ENGLISH  Accused Granted Relief by Court in Rape Attempt Case Varanasi. The co...

✍️✍️ Relief for Accused in GRP Varanasi Mobile Theft Case from Court

Image
जी.आर.पी. वाराणसी के मोबाइल चोरी केस में आरोपी को कोर्ट से राहत वाराणसी।  अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (पूर्वोत्तर रेलवे) प्रशांत मिश्रा द्वितीय की अदालत ने चोरी की मोबाइल फोन बरामदगी से संबंधित मामले में अभियुक्त मोहम्मद शाहिद पुत्र अजुला को जमानत पर रिहा किए जाने का आदेश दिया है।  ""अदालत में बचाव पक्ष की ओर से फौजदारी अधिवक्ता जुनैद जाफरी ने पक्ष रखा"" 👉 बता दें कि थाना जी.आर.पी. वाराणसी में दर्ज अपराध संख्या 52/2025, धारा 317(2) व 317(5) भारतीय न्याय संहिता (बी.एन.एस.) के अंतर्गत अभियुक्त मोहम्मद शाहिद की ओर से अधिवक्ता के माध्यम से जमानत प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया था। 👉 अदालत ने अभियुक्त पक्ष के अधिवक्ता की दलीलें सुनने के बाद प्रपत्रों का परिशीलन किया। बचाव पक्ष ने तर्क दिया कि अभियुक्त को झूठे आरोप में फँसाया गया है तथा उसने कोई अपराध नहीं किया। NEWS IN ENGLISH  Relief for Accused in GRP Varanasi Mobile Theft Case from Court Varanasi. The court of Additional Chief Judicial Magistrate (North Eastern Railway) Prashant Mishra II has ordered the release o...

✍️✍️ Rahul Gandhi gets big relief from court, application related to provocative statement dismissed

Image
  राहुल गांधी को कोर्ट से बड़ी राहत, भड़काऊ बयान से जुड़ा प्रार्थना पत्र हुआ खारिज वाराणसी।  विगत सितंबर माह में अमेरिका यात्रा के दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी द्वारा भारत में सिक्खों को लेकर दिए गए बयान को लेकर राहुल गांधी को बड़ी राहत मिल गया है। अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट चतुर्थ/एमपी-एमएलए कोर्ट ने इस मामले में लंबित प्रार्थना पत्र को सुनवाई के बाद खारिज कर दिया।  अदालत में राहुल गांधी की ओर से वरिष्ठ फौजदारी अधिवक्ता अनुज यादव, नरेश यादव व संदीप यादव ने पक्ष रखा। 👉 मालूम हो कि बीते वर्ष के सितम्बर माह में राहुल गांधी ने अमेरिका में भड़काऊ बयान देते हुए कहा था कि भारत में सिक्खों के लिए माहौल अच्छा नहीं है, क्या एक सिक्ख के रूप में पगड़ी बांधने, कड़ा पहनने और गुरुद्वारा जाने की अनुमति मिलेगी। इस बयान को तिलमापुर सारनाथ के नागेश्वर मिश्र ने देश में गृह युद्ध भड़काने की साज़िश करार देते हुए न्यायिक मजिस्ट्रेट (द्वितीय) की अदालत में वाद दाखिल किया था। जिसके बाद अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (एमपी-एमएलए) की अदालत ने इस वाद को सुनवाई के बाद खारिज कर दिया था। इस अवर न्...

✍️✍️ Anticipatory Bail Granted to Operator in Sex Racket Case

Image
  सेक्स रैकेट मामले में संचालक को मिली अग्रिम जमानत वाराणसी।  अपने मकान में भोली भाली लड़कियों को बुलाकर उनसे अनैतिक देह व्यापार कराने के मामले में आरोपित को कोर्ट से बड़ी राहत मिल गई। विशेष न्यायाधीश (पॉक्सो एक्ट द्वितीय) नितिन पाण्डेय की अदालत ने रोहतास, बिहार निवासी आरोपित अवधेश सिंह को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने की दशा में 50 हजार रुपए की एक जमानतदार एवं बंधपत्र देने पर अग्रिम जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया है। अदालत में बचाव पक्ष की ओर से वरिष्ठ फौजदारी अधिवक्ता अनुज यादव, नरेश यादव, गिरजा शंकर यादव व संदीप यादव ने पक्ष रखा।  👉 अभियोजन पक्ष के अनुसार सहायक पुलिस आयुक्त सारनाथ विजय प्रताप सिंह 18 मई 2025 को क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। उसी दौरान रात करीब 09.30 बजे मुखबिर से सूचना मिली कि शिवपुर थाना क्षेत्र में लिबर्टी शोरुम भोजूबीर तिराहे के पास बने मकान के तीसरे तल पर अनुराग सिंह व उनकी पत्नी खुशी सिंह के द्वारा भोली-भाली लड़कियों को काम का लालच देकर उक्त मकान में बुलाकर बन्धक बनाकर अनैतिक देह व्यापार का धन्धा चला रहे है। इस सूचना पर पुलिस टीम ने  मकान में...

✍️✍️ Anticipatory Bail Granted to Accused in Attempted Culpable Homicide Case

Image
गैर-इरादतन हत्या के प्रयास में आरोपी की अग्रिम जमानत मंजूर वाराणसी । अपर सत्र न्यायालय के न्यायाधीश देवकांत शुक्ला की अदालत ने थाना कैंट में दर्ज गैर-इरादतन हत्या के प्रयास से संबंधित एक मामले में आरोपित मायाशंकर यादव, विजयशंकर यादव व रमाशंकर यादव निवासी हुकुलगंज, थाना लालपुर पांडेयपुर की ओर से दायर अग्रिम जमानत प्रार्थना पत्र को स्वीकार कर लिया। ""अदालत में बचाव पक्ष की ओर से वरिष्ठ फौजदारी अधिवक्ता हरिशंकर सिंह ने प्रभावी पैरवी की"" अभियोजन के अनुसार, वादी संतोष कुमार यादव निवासी ग्राम हुकुलगंज ने आरोप लगाया कि वह दिनांक 24 अगस्त 2023 को अपने भाई संदीप कुमार यादव के साथ किसी शिकायत के सिलसिले में कमिश्नर वाराणसी के कार्यालय गया था। उसी दौरान विपक्षीगण—मायाशंकर, विजयशंकर, आनंदशंकर, सुजीत कुमार, रमाशंकर तथा छह अज्ञात व्यक्तियों—ने पुरानी रंजिश के चलते उन्हें रोकने और मारपीट करने का प्रयास किया। वादी के अनुसार, हमलावरों ने लात-घूसे और ईंट-पत्थर से हमला किया, जिससे उसे हल्की चोटें आईं जबकि उसके भाई संदीप कुमार यादव गंभीर रूप से घायल होकर बेहोश हो गया। बाद में उसे दीनद...

✍️✍️ Young Man Caught with Heroin Granted Bail by Fast Track Court

Image
  हेरोइन के साथ पकड़े गए युवक को फास्ट ट्रैक कोर्ट ने दी जमानत वाराणसी।  फास्ट ट्रैक कोर्ट (14वाँ वित्त आयोग) के न्यायाधीश मनोज कुमार द्वितीय की अदालत ने थाना लालपुर पांडेयपुर में दर्ज एनडीपीएस एक्ट के एक गंभीर प्रकरण में अभियुक्त मो. राशिद पुत्र जब्बार अली, निवासी ग्राम सिकटिया परशुरामपुर, थाना अलीनगर, जनपद चंदौली की ओर से प्रस्तुत जमानत प्रार्थना पत्र को स्वीकार कर लिया। ""अदालत में बचाव पक्ष की ओर से फौजदारी अधिवक्ता श्रीकान्त प्रजापति,विनोद कुमार यादव व धनंजय साहनी ने पक्ष रखा"" 👉 अभियोजन के अनुसार, दिनांक 28 सितंबर 2025 को उप निरीक्षक महेश मिश्रा मय हमराह पुलिस बल पहड़िया चौराहे पर संदिग्ध व्यक्ति व वाहन चेकिंग में लगे थे। इस दौरान मुखबिर खास से सूचना मिली कि एक व्यक्ति नई बस्ती, पंचकोशी रोड पर हेरोइन बेचने के लिए घूम रहा है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँची और एक व्यक्ति को भागते हुए पकड़ लिया, जिसने पूछताछ में अपना नाम मो. राशिद बताया। तलाशी के दौरान अभियुक्त के लोवर की जेब से 25 ग्राम हेरोइन, एक ओप्पो मोबाइल फोन और 310 रुपये नकद बरामद हुए।  👉 पुलिस के अनुसार ...

✍️✍️ Bail Granted in Finance Company Robbery Case

Image
  फाइनेंस कंपनी में लूट के मामले में मिली जमानत वाराणसी।  फाइनेंस ऑफिस में घुसकर लूट करने के मामले में आरोपित को कोर्ट से राहत मिल गई। जिला जज संजीव शुक्ला की अदालत ने झहिरगपुर, भदोही निवासी आरोपित सुमित यादव को 50-50 हजार रुपए की दो जमानतें एवं बंधपत्र देने पर रिहा करने का आदेश दिया।  ""अदालत में बचाव पक्ष की ओर से वरिष्ठ फौजदारी अधिवक्ता अनुज यादव, अभिषेक श्रीवास्तव पंकज, नरेश यादव व संदीप यादव ने पक्ष रखा"" 👉 अभियोजन पक्ष के अनुसार कोईरीपुर, बड़ागाँव निवासी वादी अंकित सिंह ने मिर्जामुराद थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। आरोप था कि 28 अप्रैल 2025 को जब वह अपने फाइनेंस कंपनी रसते माइको केडिट प्रा. लि. कछवा रोड, मिर्जामुराद के आफिस में बैठा था। उसी दौरान करीब 1 बजे दो आज्ञात लोग जो हेलमेट पहने हुए थे आफिस मे आये। उनलोगों ने उसे असलहा दिखाकर डराते हुए ऑफिस के अलमारी मे रखे 26181 रुपए लूटकर वहां से भाग निकले। इस मामले में मिर्जामुराद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू की। विवेचना के दौरान पुलिस ने इस मामले में सह अभियुक्त प्रद्युम्न यादव को मुखबिर सूचना पर ठठरा गां...

✍️✍️ Accused Gets Relief from Court in POCSO Act Case

Image
  पॉक्सो एक्ट के मामले में आरोपी को कोर्ट से मिली राहत वाराणसी। विशेष न्यायालय पॉक्सो एक्ट के न्यायाधीश नितिन पांडेय की अदालत ने थाना चौबेपुर में दर्ज एक गंभीर आपराधिक मामले में अभियुक्त सुनील कुमार उर्फ सोनू पुत्र बिरजू निवासी संदहा कला, थाना चौबेपुर की ओर से प्रस्तुत जमानत प्रार्थना पत्र को स्वीकार कर लिया। ""अदालत में बचाव पक्ष की ओर से फौजदारी अधिवक्ता मुन्ना लाल यादव व सबल वर्मा ने पक्ष रखा"" 👉 अभियोजन पक्ष के अनुसार, घटना 31 अक्टूबर 2019 की सुबह लगभग 5 बजे की है। वादी मुकदमा की पुत्री, जिसकी उम्र 18 वर्ष बताई गई है, घर पर अकेली थी। उसी दौरान पड़ोसी अभियुक्तगण घर की चहारदीवारी फांदकर अंदर घुस आए और उससे बदनीयती से छेड़छाड़ करने लगे। विरोध करने पर अभियुक्तों ने वादी की पुत्री के साथ मारपीट कर अंदरूनी चोटें पहुँचाईं। 👉 शोर सुनकर उसकी माँ और बहन जब बचाने आईं तो अभियुक्तों ने उनके साथ भी बाल नोचकर मारपीट और अभद्र गालियाँ दीं। वादी मुकदमा उस समय राजवारी स्थित श्यामा हरिवंश महाविद्यालय में रात्रि ड्यूटी पर था, जबकि पुत्र सुबह दौड़ने गया हुआ था। घर में पुरुषों की अन...

✍️✍️ Accused gets relief from court in motorcycle theft case

Image
मोटर साइकिल चोरी के मामले में आरोपी को कोर्ट से राहत वाराणसी।  अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट विवेक चौधरी की अदालत ने थाना जैतपुरा में दर्ज एक गंभीर आपराधिक मामले में बजरडीहा निवासी अभियुक्त मोहम्मद इरशाद की ओर से प्रस्तुत जमानत प्रार्थना पत्र को स्वीकार कर लिया। ""अदालत में बचाव पक्ष की ओर से फौजदारी अधिवक्ता जुनैद जाफरी ने पक्ष रखा"" 👉अभियोजन के अनुसार, वादी सज्जाद अली पुत्र स्व. छवील हुसैन निवासी दोषीपुरा, थाना जैतपुरा ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि दिनांक 21 अगस्त 2025 की रात वह टाटा कंपनी के पास स्थित चाय की दुकान पर अपने भतीजे वसी हसन की मोटरसाइकिल से चाय पीने गया था। चाय पीने के बाद जब वह वापस लौटा, तो मोटरसाइकिल मौके से गायब थी। आसपास तलाश करने के बावजूद वाहन का कोई सुराग नहीं मिला। 👉वादी की तहरीर पर थाना जैतपुरा पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 303(2) के तहत मुकदमा दर्ज कर आवश्यक विवेचना प्रारंभ की थी। जिसमें विवेचना के दौरान बाद में 317(2) BNS की धारा बढ़ोतरी की गई। NEWS IN ENGLISH  Accused gets relief from court in ...

✍️✍️ SC/ST Act and Serious Charges of Loot, Court Grants Relief

Image
  एससी/एसटी एक्ट और लूट के गंभीर आरोप,कोर्ट ने दी राहत वाराणसी।  विशेष न्यायालय एससी/एसटी एक्ट की न्यायाधीश संध्या श्रीवास्तव की अदालत ने थाना कैंट क्षेत्र के एक गंभीर आपराधिक मामले में ग्राम सरैया, फुलवरिया निवासी अभियुक्त रंजन पटेल की ओर से प्रस्तुत जमानत प्रार्थना पत्र स्वीकार कर लिया। ""बचाव पक्ष की ओर से फौजदारी अधिवक्ता कौशल कुमार ने पक्ष रखा"" 👉मामले में परिवादी प्रकाश आनन्द राव, जो अनुसूचित जाति के हैं, ने आरोप लगाया था कि अभियुक्त व अन्य सह-अभियुक्तगण ने 14 नवम्बर 2023 को उनके घर में घुसकर जातिसूचक शब्दों से अपमानित किया, मारपीट की, सामान तोड़ा, और 1750 रुपये लूट लिए। 👉वहीं, बचाव पक्ष ने दलील दी कि मुकदमा पूर्व रंजिश और प्रतिशोध के तहत दायर किया गया है। अभियुक्त की पत्नी द्वारा परिवादी के विरुद्ध पहले से बलात्कार के प्रयास का मुकदमा दर्ज कराया गया था, जिसकी वजह से यह परिवाद बदले की कार्रवाई के रूप में दाखिल हुआ। 👉अदालत ने दोनों पक्षों के तर्कों को सुनने के बाद अभियुक्त रंजन पटेल को जमानत प्रदान की। 👉मामला परिवाद संख्या-19/2024, थाना कैंट, वाराणसी से संब...

✍️✍️ POCSO Court Grants Relief to Three Accused, Anticipatory Bail Approved

Image
पॉक्सो कोर्ट से तीन आरोपियों को मिली राहत, अग्रिम जमानत मंजूर वाराणसी।  विशेष न्यायालय पॉक्सो एक्ट के न्यायाधीश नितिन पांडेय की अदालत ने थाना लोहता में दर्ज एक गंभीर आपराधिक मामले में अभियुक्तगण मुमताज, मुन्ना उर्फ मुर्तजा अली तथा बबलू उर्फ मोहम्मद एजाज की ओर से प्रस्तुत अग्रिम जमानत प्रार्थना पत्र को स्वीकार कर लिया। ""बचाव पक्ष की ओर से फौजदारी अधिवक्ता स्वतंत्र कुमार जायसवाल ने पक्ष रखा"" 👉 अभियोजन के अनुसार, वादिनी एक गरीब महिला है जो मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करती है। उसने अपनी पुत्री की शादी के लिए 50 हजार रूपए जमा किए थे, जिसे विपक्षीगण में से एक मुमताज ने व्यापार हेतु उधार लिया। जब वादिनी ने पैसा वापस मांगा, तो उसे गाली-गलौज कर घर से निकाल दिया गया। 👉 दिनांक 31 दिसंबर 2019 को वादिनी अपनी नाबालिग पुत्री के साथ घर पर अकेली थी, तभी सभी अभियुक्तगण घर में जबरन घुस आए और मारपीट की। आरोप है कि अभियुक्त शहजाद आलम ने वादिनी की पुत्री के साथ अश्लील हरकतें कीं और बलात्कार का प्रयास किया। शोर मचाने पर आस-पड़ोस के लोग इकट्ठा हुए, जिसके बाद सभी अभियुक्त जान से म...

✍️✍️ Anticipatory Bail Granted to Accused of Fraud in the Name of Marriage

Image
शादी के नाम पर धोखाधड़ी के आरोपी को मिली अग्रिम जमानत वाराणसी। विशेष न्यायालय भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के न्यायाधीश अवधेश कुमार द्वितीय की अदालत ने थाना फूलपुर में दर्ज एक गंभीर आपराधिक मामले में अभियुक्त महेंद्र की ओर से प्रस्तुत अग्रिम जमानत प्रार्थना पत्र को स्वीकार कर लिया है। ""अदालत में बचाव पक्ष की ओर से फौजदारी अधिवक्ता श्रीकान्त प्रजापति एवं विजेंद्र सिंह ने अभियुक्त की ओर से पक्ष रखा"" 👉 अभियोजन पक्ष के अनुसार, पीड़ित पेमा राम पुत्र गैला राम निवासी राणानास, थाना सिरपारी, जिला पाली (राजस्थान) ने थाना फूलपुर में तहरीर देकर आरोप लगाया कि उसने अपने बड़े भाई रामलाल की शादी के लिए सोनभद्र निवासी महेंद्र से संपर्क किया था। 👉 महेंद्र ने विवाह के नाम पर ₹90,000 रुपये सुनील कुमार को गूगल पे के माध्यम से और ₹1,30,000 रुपये नकद लिए। इसके बाद उसने विवाह हेतु अनिता पत्नी सरजु निवासी रईया थाना रायपुर, सोनभद्र को बुलाया और पीड़ित को बाबतपुर एयरपोर्ट पर बुलाया। 👉 जब महेंद्र और उसके सहयोगी योगेंद्र पुत्र राजेंद्र (ग्राम जैसोलिया, थाना रायपुर, सोनभद्र) वहां से चले गए, तभ...

✍️✍️ ग्राम पंचायत भोहर के प्रधान पद की पुनः मतगणना का आदेश

Image
""न्यायालय ने एक वोट के अंतर पर मतगणना प्रक्रिया पर जताई शंका"" वाराणसी: उप जिलाधिकारी (सदर) नितिन सिंह की अदालत ने ग्राम पंचायत भोहर, क्षेत्र पंचायत हरहुआ, वाराणसी के वर्ष 2021 के प्रधान पद के निर्वाचन में अनियमितता के आरोपों पर सुनवाई करते हुए पुनः मतगणना कराने का आदेश दिया है। न्यायालय ने यह निर्णय वादिनी विमला पत्नी रामपाल द्वारा दाखिल चुनाव याचिका पर सुनवाई के उपरांत दिया। बता दें कि वादिनि की ओर से "वरिष्ठ अधिवक्ता के के त्रिपाठी, आर एस पाल व राणा प्रताप सिंह" ने पैरवी की वाद का पृष्ठभूमि 👉 विमला ने 26 जुलाई 2021 को पंचायत राज अधिनियम 1947 की धारा 12(ग) के अंतर्गत चुनाव याचिका दायर की थी, जिसमें उन्होंने रानी पत्नी राजेश कुमार गुप्ता, प्रीति जायसवाल व अन्य को विपक्षी बनाते हुए ग्राम पंचायत भोहर के प्रधान पद के परिणाम दिनांक 2 मई 2021 को चुनौती दी थी। 👉 पूर्व में इस मामले में दिनांक 07 अगस्त 2024 को न्यायालय ने पुनर्मतगणना का आदेश दिया था, जिसे बाद में उच्च न्यायालय के आदेश पर पुनः सुनवाई हेतु निरस्त कर दिया गया था। वाद की सुनवाई और तर्क-वितर्क 👉 ...