✍️✍️ Accused Gets Bail in Two Cases of ATM Fraud
एटीएम धोखाधड़ी के दो मामलों में आरोपी को मिली जमानत वाराणसी। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मनीष कुमार द्वितीय की अदालत ने थाना कैंट में दर्ज एटीएम धोखाधड़ी से संबंधित दो अलग-अलग मुकदमों में आरोपी संकल्प कुमार आचार्य को जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया है। ""दोनों मामलों में आरोपी की ओर से वरिष्ठ फौजदारी अधिवक्ता रमेश यादव ने पैरवी की।"" 👉 अभियोजन के अनुसार, मुकदमा अपराध संख्या 611/2025 में वादी जितेन्द्र चौहान ने शिकायत दर्ज कराई थी कि 20 अक्टूबर 2025 की सुबह लगभग 11:58 बजे वाराणसी कचहरी स्थित एटीएम से धनराशि निकालने के दौरान दो अज्ञात व्यक्तियों ने उन्हें भ्रमित कर उनका एटीएम कार्ड बदल लिया और उनके खाते से ₹35,000 चार लेनदेन में निकाल लिए। 👉 वहीं मुकदमा अपराध संख्या 612/2025 में एक अन्य व्यक्ति, जो पेंशनभोगी हैं, ने आरोप लगाया कि 28 सितंबर 2025 को कचहरी स्थित एसबीआई एटीएम पर एक व्यक्ति ने बातों में फंसाकर उनका कार्ड बदल लिया और खाते से ₹20,000 की निकासी कर ली। NEWS IN ENGLISH ✍️✍️ Accused Gets Bail in Two Cases of ATM Fraud Varanasi . The court of Chief Judicial M...