Posts

Showing posts from November, 2024

✍️✍️ चुनाव UPDATE CBA 2025: जानिए कब से मिलेंगे नामांकन पत्र,कब होंगे नामांकन व किन किन पदों पर क्या होगी इस वर्ष सिक्योरिटी मनी ?

Image
वाराणसी : दी सेंट्रल बार एसोसिएशन 'बनारस' 2025 के चुनाव को लेकर शनिवार को एल्डर कमेटी द्वारा बैठक किया गया।  बैठक में चुनाव एल्डर कमेटी के चेयरमैन विजय नारायण सिंह "लल्लू बाबू", वरिष्ठ समिति सदस्य अधिवक्ता सभाजीत सिंह, झारखंडे सिंह, विजय शंकर लाल श्रीवास्तव व प्रमोद कुमार पाठक उपस्थित रहे।  इसके अलावा विशेष आमंत्रित सदस्य में रामानन्द श्रीवास्तव, श्याम बिहारी सिंह, मोहन यादव, बिंध्याचल चौबे व ब्रजेश कुमार मिश्र को भी शामिल किया गया है। चुनाव कमेटी के चेयरमैन विजय नारायण सिंह "लल्लू बाबू" ने बताया कि प्रत्येक पद पर चुनाव लड़ने के लिए एक मानक सिक्योरिटी मनी तय की गई है और प्रत्येक नामांकन फॉर्म का मूल्य 1500 रूपए रखा गया है। 👇❓❓❓❓❓👇 जानिए किस पद पर कितना है सिक्योरिटी मनी  👉 अध्यक्ष (एक) पद हेतु (संस्था का सदस्य जो वाराणसी न्यायालय में कम से कम 25 वर्ष से नियमित वकालत में हो) सिक्योरिटी मनी 12000 रुपया  👉 वरिष्ठ उपाध्यक्ष (एक) पद हेतु (संस्था का सदस्य जो वाराणसी न्यायालय में कम से कम 20 वर्ष से नियमित वकालत में हो) सिक्योरिटी मनी 11000 रुपया 👉 कनिष्ठ ...

✍️✍️ चोरी के मामले में अभियुक्त की जमानत मंजूर

Image
वाराणसी : अपर सत्र न्यायालय\फास्ट ट्रैक कार्ट के न्यायाधीश सुनिल कुमार तृतीय की अदालत ने थाना भेलूपुर में दर्ज चोरी के एक मामले में अभियुक्त सोनू गुप्ता पुत्र गणेश गुप्ता निवासी सोना तालाब थाना लालपुर,पांडेयपुर की ओर से प्रस्तुत जमानत प्रार्थना पत्र को स्वीकार करते हुए जमानत रिहा करने का आदेश दिया गया।  "" बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता जुनैद जाफरी ने पक्ष रखा "" 👉 प्रकरण के अनुसार प्यारे लाल पुत्र छाँगूर विश्वकर्मा निवासी जानकी नगर कालोनी के पास ही उसकी आटो रिक्सा रिपेयर का दूकान है। दिनांक 29-10-2024 को आटो न० UP65D17998 का पहिया अज्ञात लोगों द्वारा चोरी कर लिया गया था। 👉 अभियुक्त की ओर से विद्वान अधिवक्ता द्वारा प्रथम जमानत प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर कथन किया गया है कि प्रथम सूचना रिपोर्ट अज्ञात में पाँच दिन विलम्ब से दर्ज करायी गयी है। विलम्ब का कोई स्पष्ट कारण भी नहीं बताया गया है,अभियुक्त का उपरोक्त मुकदमे से कोई वास्ता सरोकार नहीं है। पुलिस द्वारा झूठा फंसा दिया गया है। अभियुक्त ने कोई चोरी नहीं की है। उसके पास से दिखायी गयी बरामदगी झूठी है। अभियुक्त...

✍️✍️ दुष्कर्म के मामले में बाल अपचारी की जमानत अर्जी खारिज

Image
वाराणसी । सोशल मीडिया पर युवती से दोस्ती कर उसके साथ दुष्कर्म करने के एक मामले में किशोर अपचारी को कोर्ट से राहत नहीं मिली। विशेष न्यायाधीश (पॉक्सो एक्ट) अजय कुमार की अदालत ने मामले की गंभीरता को देखते हुए किशोर अपचारी की जमानत की अपील सुनवाई के बाद खारिज कर दी।  "" अदालत  में  पीड़िता  की  ओर  से  अधिवक्ता  अनुज  यादव,  नरेश यादव  व  रोहित  यादव  ने  पक्ष  रखा "" 👉 अभियोजन पक्ष के अनुसार पीड़िता ने भेलूपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। आरोप था कि मार्च महीने में उसके इंस्टाग्राम पर किशोर अपचारी द्वारा फ्रेन्ड रिक्वेस्ट भेजा गया था। बातचीत के दौरान किशोर अपचारी पीड़िता से प्यार भरी बाते करने लगा तथा कहने लगा कि वह प्रार्थिनी को बहुत पसन्द करता है। इसी दौरान 05 अप्रैल 2024 को किशोर अपचारी ने पीड़िता को फोन कर कुछ जरूरी बाते करने के लिये सिंह मेडिकल रिसर्च सेन्टर के पास बुलाया तथा बात करते-करते पास में स्थित एक मकान, जो देखने में होटलनुमा लग रहा था ले जाने लगा। जिस पर प्रार्थिनी ने जाने से मना किया। इस पर ...

✍️✍️ हत्या के प्रयास के मामले में 3 अभियुक्त को कोर्ट से मिली राहत

Image
  वाराणसी : अपर सत्र न्यायालय/ विशेष न्यायालय (भ्र. नि. अधि) के न्यायाधीश रजत वर्मा की अदालत ने थाना जंसा में दर्ज हत्या के प्रयास के मामले में अभियुक्त अनिकेत सिंह की ओर से न्यायालय में अग्रिम जमानत प्रार्थना पत्र व इसी मुकदमे में अभियुक्तगण रवि पटेल व भोलू उर्फ भोनू की ओर से जमानत प्रार्थना पत्र दाखिला किया गया था, जिसको माननीय न्यायालय द्वारा स्वीकार कर तीनों अभियुक्तगणों को राहत दे दिया गया। "" बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता अंकित पांडेय, आशीष त्रिपाठी व प्रांशु तिवारी ने पक्ष रखा "" 👉 अभियोजन के अनुसार शिकायतकर्ति स्वाति सिंह पत्नी विवेक कुमार सिंह ग्राम गंजारी थाना जन्सा जिला वाराणसी ने थाने में तहरीर दी कि दिनांक 13-10-2024 को ग्राम प्रधान अमित वर्मा पुत्र मोहन वर्मा व रवि पटेल पुत्र पंचम पटेल व भोलू व अनिकेत व इन्देश पुत्र रवि पटेल व भोलू बगैरह लोग शाम समय करीब 7 बजे उसके पति को प्रधान व अन्य लोग अपनी गाड़ी में जबरजस्ती अपहरण करके सड़क पर जान से मारने की नियत से लाठी डन्डे से मारकर मरा समझ छोड़ कर चले गए और जाते समय पिस्टल लहराते हुए गाली-गलौज ...

✍️✍️ चुनाव UPDATE BBA 2025: तीसरे शुक्रवार VOTING, COUNTING चौथे रविवार

Image
 ""BBA व CBA की मतगणना एक ही दिन 22 दिसंबर"" वाराणसी : दी बनारस बार एसोसिएशन के अध्यक्ष/महामंत्री कक्ष में दी बनारस बार एसोसिएशन के पदाधिकारीगण व प्रबन्ध समिति की बैठक पूर्व सूचनानुसार आहूत की गई, जिसमें सर्व सम्मति से वर्ष 2025 के लिये होने वाली वार्षिक चुनाव के लिये मतदान की तिथि 20 दिसंबर एवं मतगणना की तिथि 22 दिसंबर को नियत की गयी।  👉 साथ ही साथ बैठक में सर्व सम्मति से वार्षिक चुनाव को सुचारू रूप से सम्पन्न कराने के लिये वरिष्ठ समिति का भी गठन किया गया।  👉 बैठक में निर्णय लिया गया कि वरिष्ठ समिति पूर्ववत रखते हुये कोई भी परिवर्तन नहीं किया जायेगा, जिसमें चुनाव कमेटी के चेयरमैंन अशफाक अहमद (एडवोकेट) व वरिष्ठ समिति सदस्य क्षत्रधारी सिंह (एडवोकेट), राधे मोहन त्रिपाठी (एडवोकेट),अवधेश कुमार कुशवाहा (एडवोकेट) व धर्मेन्द्र नाथ शर्मा "गुड्डू (एडवोकेट) यथावत वरिष्ठ समिति में बने रहेगें।

✍️✍️ दुकान का शटर तोड़कर संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का मामला, जमानत मंजूर

Image
वाराणसी :  प्रभारी मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट शिखा यादव की अदालत ने थाना सिगरा में दर्ज दुकान का शटर तोड़कर चल-अचल संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के मामले में अभियुक्त विकास मेहरा की ओर से प्रस्तुत जमानत प्रार्थना पत्र को स्वीकार करते हुए जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया।   "" बचाव  पक्ष  की  ओर  से  अधिवक्ता  प्रभु  नारायण  यादव   ने  पक्ष  रखा "" 👉 प्रकरण के अनुसार प्रार्थिनी का कथन है कि दिनांक 03.08.2013/04.08.2013 की रात में लगभग तीन बजे विपक्षी एवं कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा प्रार्थिनी के दुकान का शटर तोड़ दिया गया व दुकान में रखे काफी सामान पचास हजार रुपए उठा कर ले गये और प्रार्थिनी की दुकान को गिरवा दिया गया। जब प्रार्थीनी द्वारा विपक्षी से इस सम्बन्ध में पूछा गया तो विपक्षी ने कहा कि यह दुकान निगम ने गिरवाई है। उसके द्वारा नही गिराई गयी है। जब प्रार्थिनी ने नगर निगम से प्रश्न उत्तर लिया तो नगर निगम द्वारा दुकान को तोड़े जाने से इन्कार किया। प्रार्थीनी का कहना है कि विपक्षी द्वारा अपने साथियों की मदद से उसकी दुकान...

✍️✍️ 28 नवम्बर को अधिवक्ता प्रीमियर लीग T-10 क्रिकेट टूर्नामेन्ट का उद्घाटन

Image
वाराणसी : पूर्वाचल क्रिकेट ग्राउण्ड ऐढे, वाराणसी में अधिवक्ताओं के मध्य मैत्री क्रिकेट का आयोजन किया जा रहा है।  👉आयोजक रवि तिवारी, संदीप यादव, मनीन्द्र तिवारी,कृष्ण मोहन पाण्डेय, पियूष सिंह व एजाज अहमद द्वारा बताया गया कि अधिवक्ता प्रीमियर लीग T-10 क्रिकेट टूर्नामेन्ट पूर्वाचल क्रिकेट ग्राउण्ड ऐढे, वाराणसी में आयोजित होना है।  👉आयोजक द्वारा आगे बताया गया कि अधिवक्ता प्रीमियर लीग T-10 क्रिकेट टूर्नामेन्ट दिनांक - 28 नवम्बर से 01 दिसम्बर 2024 तक होना है। कुल आठ टीमों ने इस साल क्रिकेट टूर्नामेन्ट में हिस्सा लिया है। सभी मैच दिन में आयोजित होनी है सिर्फ फाइनल मैच रात्रि को आयोजित की जाएगी।  👉टूर्नामेंट को सफल आयोजित कराने में मुख्य रूप से अधिवक्ता सौरभ गुप्ता, मुकेश सिंह, रोहित दुबे, शिव शंकर चौहान, शुभम जायसवाल, शिवेंद्र मणि त्रिपाठी, संकल्प गुप्ता, वत्स विनायक मिश्रा, शशिकांत शर्मा व अनिरुद्ध सेठ की भी सहभागिता रहेगी। टीमों के मध्य होने वाले मैच का विवरण👇 👉 SNT HITTERS                Vs   VINAYAK CHAMBER DATE 28/11/20...

✍️✍️ चुनाव UPDATE CBA 2025: तीसरे शनिवार VOTING, COUNTING चौथे रविवार

Image
वाराणसी : सेंट्रल बार एसोसिएशन ने दिसंबर में होने वाले वर्ष 2025 के वार्षिक चुनाव की तिथि घोषित कर दिया। 👉 सेंट्रल बार एसोसिएशन के वर्तमान अध्यक्ष मुरलीधर सिंह व महामंत्री सुरेंद्रनाथ पांडेय ने बताया कि वर्ष 2025 के वार्षिक चुनाव की तिथि सदस्यों के द्वारा एकमत होकर घोषित की गई है।  21 दिसम्बर को मतदान व दूसरे दिन यानी 22 दिसंबर को मतगणना होंगी।  👉 चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन विजय नरायन सिंह उर्फ लल्लू बाबू और सदस्य झारखंडे सिंह पटेल, सभाजीत सिंह, विजय शंकर लाल श्रीवास्तव व प्रमोद कुमार पाठक  मनोनीत किए गए है। इसके अलावा विशेष आमंत्रित सदस्य बिंध्याचल चौबे, श्याम बिहारी सिंह, मोहन यादव, महफूज आलम व ब्रजेश कुमार मिश्र को मनोनीत किया गया है ।

✍️✍️ एससी/एसटी एक्ट में अभियुक्त की जमानत स्वीकृत

Image
वाराणसी :  विशेष न्यायालय (एससी/एसटी एक्ट) के न्यायाधीश देवकांत शुक्ला की अदालत ने थाना दशाश्वमेध में दर्ज एससी/एसटी एक्ट व लुट के मामले में अभियुक्त पवन साहनी की ओर से प्रस्तुत जमानत प्रार्थना पत्र को स्वीकार करते हुए जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया।  ""बचाव पक्ष की ओर से अदालत में वरिष्ठ अधिवक्ता आनंद पाठक व चंद्रभान गिरी व सहयोगी अधिवक्ता अक्षय द्विवेदी एवं मयूर त्रिपाठी ने पक्ष रखा"" 👉 बता दे कि थाना दशाश्वमेध में दिनांक 19/03/2015 को पांच नामजद व अज्ञात के विरुद्ध अंतर्गत धारा 147,323,392,504,506 आईपीसी व अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (नृशंसता निवारण) अधिनियम में पंजीकृत हुआ था। जिसमें अभियुक्त पवन साहनी द्वारा उक्त दौरान जमानत लिया जा चुका था, जमानत बाद अभियुक्त पवन साहनी द्वारा न्यायालय में उपस्थित न होने  पर अभियुक्त के खिलाफ गैर जमानतीय वारंट व धारा 82 द. प्र. सं. की कार्यवाही की गई। जिसके बाद अभियुक्त के द्वारा न्यायालय में आत्म समर्पण किया गया, तत्पश्चात जेल भेज दिया गया था।

✍️✍️ कूटरचित व जालसाजी कर संपत्ति हड़पने का मामला, जमानत मंजूर

Image
  वाराणसी : विशेष न्यायालय (भ्र. नि. अधि) के न्यायाधीश रवींद्र कुमार श्रीवास्तव की अदालत ने थाना शिवपुर में दर्ज कूटरचित व जालसाजी कर संपत्ति हड़पने के मामले में अभियुक्तगण जवाहर यादव व राधेश्याम यादव निवासीगण भोजूबीर चौराहा थाना कैंट वाराणसी की ओर से प्रस्तुत जमानत प्रार्थना पत्र को स्वीकार करते हुए जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया। "" बचाव पक्ष की ओर से अदालत में वरिष्ठ अधिवक्ता अजय गेठें ने पक्ष रखा "" 👉 अभियोजन के अनुसार वादिनी मुकदमा शकुन्तला देवी की ओर से तहरीर दिया गया कि प्रार्थिनी द्वारा 1360 वर्गफीट जमीन आनं० 667 मौजा दान्दूपुर, तहसील सदर, जनपद वाराणसी को दिनांक 26.03.2002 को अजय कुमार पुत्र हरिराम निवासी मीरापुर बसही, जनपद वाराणसी से एक लाख नौ हजार रुपये में खरीदा था जिसकी खारिज दाखिला भी हो चुका है तथा प्रार्थिनी बयनामा (क्रय) करने के बाद उसी में कमरा बनवाकर अपना व्यवसाय भी करती है तथा निवास भी करती है प्रार्थिनी की सम्पत्ति हड़पने की नियत से जालसाजी रचकर छल करने के उद्देश्य से प्रतिरुपण कर, कूटरचित आराजी से अधिक शून्य जमीन का दस्तावेज तैयार...

✍️✍️ अपहरण का मामला, आरोपी की जमानत मंजूर

Image
"" बचाव पक्ष की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता अजय गेठें ने पक्ष रखा ""   वाराणसी : सत्र न्यायालय के न्यायाधीश संजीव पांडेय की अदालत ने थाना लालपुर/ पांडेयपुर में दर्ज अपहरण के एक मामले में अभियुक्त फैज पुत्र राजू उर्फ वसीम खान निवासी हुकूलगंज थाना लालपुर,पांडेयपुर की ओर से प्रस्तुत जमानत प्रार्थना पत्र को स्वीकार करते हुए जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया। 👉 अभियुक्त की ओर से विद्वान अधिवक्ता द्वारा तर्क दिया गया कि अभियुक्त को झूठा फसाया गया है उसके द्वारा कोई अपराध कारित नहीं किया गया है। अभियोजन कथानक बिल्कुल गलत व निराधार है। वास्तविकता यह है कि वादिनी की लड़की अक्सर प्रार्थी/अभियुक्त के घर पर आती जाती रही है तथा उसके दोस्ताना सम्बन्ध थे जिसकी वजह से वह भी उसके घर आता जाता रहा है। वादिनी की लड़की प्रार्थी/अभियुक्त के साथ मेला देखने गयी थी और देर रात आयी जिसको लेकर उसकी मां से कहासुनी हुई थी जिसके कारण फर्जी कहानी बनाकर यह झूठा मुकदमा पंजीकृत कराया गया है। प्रार्थी / अभियुक्त निर्दोष है।

✍️✍️ बिजली विभाग के ठेकेदार से करोड़ों रुपए गबन करने के मामले में मिली अग्रिम जमानत

Image
""विद्युत पोल व केबिल देने के नाम पर हड़पे करोड़ों रुपए"" वाराणसी:   धोखाधड़ी करते हुए बिजली विभाग के ठेकदार से विद्युत पोल व केबिल देने के नाम पर करोड़ों रुपए हड़पने के मामले में आरोपिता को कोर्ट से बड़ी राहत मिल गयी। फास्ट ट्रैक कोर्ट (द्वितीय) सुनील कुमार की अदालत ने लंका निवासिनी आरोपिता खुशबू सिंहको पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये जाने की दशा में एक-एक लाख रुपए की दो जमानतें एवं बंधपत्र देने पर रिहा करने का आदेश दिया।  "" अदालत  में  बचाव  पक्ष  की  ओर  से  वरिष्ठ  अधिवक्ता  अनुज  यादव,  नरेश  यादव  व  वरुण  प्रताप  सिंह  ने  पक्ष  रखा "" 👉 अभियोजन पक्ष के अनुसार मेसर्स अजय बिल्डर्स एंड कन्स्ट्रक्शंस ओपीसी प्रा.लि. लखनऊ द्वारा भेलूपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी आरोप था कि रविन्द्रपुरी कॉलोनी में स्थित लक्ष्मी इक्रूपमेंट एंड सर्विसेज प्रा. लि. फर्म के दिलीप कुमार मौर्य व उनकी पत्नी की फर्म 02के स्विच मेसर्स एंड इक्यूपमेंट प्रा.लि. द्वारा बिजली के केबिल के लिए अपनी व अप...

✍️✍️ अवैध गैस रिफिलिंग के मामले में अभियुक्त की अग्रिम जमानत स्वीकृत

Image
  वाराणसी : विशेष न्यायालय (आवश्यक वस्तु अधिनियम) के न्यायाधीश मनोज कुमार सिंह द्वितीय की अदालत ने थाना रामनगर में दर्ज आवश्यक वस्तु अधिनियम के अंतर्गत बृहद स्तर पर अवैध गैस रिफिलिंग के मामले में अभियुक्त शमशेर खान पुत्र अनवर खान निवासी मच्छरहट्टा वार्ड साहित्यनाका मोड थाना रामनगर जिला वाराणसी की ओर से प्रस्तुत अग्रिम जमानत प्रार्थना पत्र को स्वीकार करते हुए अग्रिम जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया। "" बचाव पक्ष की ओर से अदालत में अधिवक्ता श्रीकांत प्रजापति व संजय कुमार विश्वकर्मा ने पक्ष रखा "" 👉 प्रकरण के अनुसार दिनांक 17.10.2024 को थाना रामनगर में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी गयी कि दिनांक 15.10.2024 को समय 09:30 बजे मुखबिर के माध्यम से सूचना पर भीटी बाईपास रामनगर निकट उत्कर्ष फाइनेंस बैंक के पास एक टीनशेट कमरे में वृहद स्तर पर अवैध गैस रिफिलिंग की जानकारी होने पर आकस्मिक निरीक्षण करते हुए संयुक्त टीम द्वारा छापा मारा गया,मौके पर उपस्थित शमशेर से पूंछतांछ करने पर बताया गया कि उनके द्वारा गैस रिफिलिंग का कार्य किया जाता है परंतु छापा मिलने की जानक...

✍️✍️ एससी/एसटी एक्ट में मिली जमानत

Image
  वाराणसी : विशेष न्यायालय (एससी/एसटी एक्ट) के न्यायाधीश देवकांत शुक्ला की अदालत ने थाना कैंट में दर्ज एससी/एसटी एक्ट व मारपीट के मामले में अभियुक्त डब्लू यादव उर्फ संदीप यादव निवासी नई बस्ती पांडेयपुर जिला वाराणसी की ओर से प्रस्तुत जमानत प्रार्थना पत्र को स्वीकार करते हुए जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया।  "" बचाव  पक्ष  की  ओर  से  अधिवक्ता  शशिकांत  दुबे  व  सहयोगी   अधिवक्ता  आलोक  सौरभ  पांडेय, अंकित  दुबे  व  विकास  यादव  ने  पक्ष  रखा "" 👉 अभियोजन कथानक के अनुसार वादी मुकदमा अजय कुमार द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, वाराणसी को तहरीर प्रस्तुत किया गया कि वह डोम जाति का है। लेकिन टोटो चलाता है। दिनांक- 27/10/19 रात्री 8 बजे डब्लू यादव पुत्र अज्ञात, आकाश चौरसिया व दो आदमी अज्ञात वादी को बुलाये और डब्लू यादव कहा कि उनके घर का लैट्रीन जाम हो गया है चलो सफाई कर दो। वादी ने कहा कि वह सफाई का काम नहीं करता है, वह टोटो चलाता है और आज दिपावली का त्यौहार है यह काम संभव नहीं है इसी...

✍️✍️ हत्या के मामले में आरोपी दोषमुक्त

Image
वाराणसी : अपर जिला एवं सत्र न्यायालय (एससी/एसटी एक्ट) के न्यायाधीश देव कांत शुक्ला की अदालत ने थाना कैंट में दर्ज हत्या व एससी/एसटी एक्ट के एक मामले में आरोपी गिरधारी कुशवाहा पुत्र रामजनम निवासी ग्राम बाघी करंडा जिला गाजीपुर को संदेह का लाभ देते हुए दोषमुक्त कर दिया।  "" अभियुक्त  की  ओर  से  अदालत  में  वरिष्ठ  फौजदारी  अधिवक्ता  संतोष  कुमार  मौर्य  व  सहयोगी  अधिवक्ता  मीरा  यादव  एवं  पुष्पा  चौबे  ने  पक्ष  रखा "" 👉 अभियोजन पक्ष के अनुसार वादी मुकदमा सुनील कुमार पुत्र रामलक्षन ग्राम सरौली उर्फ पहेतीया थाना जंगीपुरा जिला गाजीपुर द्वारा प्रभारी निरीक्षक थाना-कैण्ट, जनपद वाराणसी को इस आशय की तहरीर दी गयी कि उसके पिता रामलक्षन सर्किट हाउस, वाराणसी में मजदूरी का काम पिछले लगभग दो माह से सुपरवाइजर धर्मेन्द्र सिंह बघेल के अण्डर में काम कर रहे थे। मुझे पैसे की आवश्यकता पड़ने पर चार दिन पहले मैं यहाँ आया हूँ। मैं भी अपने पिता जी के साथ सर्किट हाउस में मजदूरी का काम करने लगा त...

✍️✍️ पैरवी न करने की धमकी देते हुए अधिवक्ता पर हमला, मुकदमा दर्ज

Image
वाराणसी : थाना कैंट में अधिवक्ता के ऊपर हमला करने के मामले में सात लोगों के ऊपर नामजद व चार अज्ञात के खिलाफ बीएनएस की धारा 191(2), 115(2), 351(2), 352,126(2) के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया।पीड़ित ने थाना कैंट में तहरीर दिया कि प्रार्थी अनूप कुमार तिवारी पुत्र श्री कृष्णकांत तिवारी ग्राम मनोरथपुर नेवादा थाना चौबेपुर वाराणसी का निवासी है तथा पेशे से अधिवक्ता है। प्रार्थी के गांव के ही विपक्षीगण ज्ञानेश्वर, राजकुमार,अजय पुत्रगण कमलाकांत तिवारी, रौनक पुत्र अजय, प्रांजल पुत्र राजकुमार व आशीष तिवारी पुत्र रामनिधि निवासीगण मनोरथपुर नेवादा चौबेपुर वाराणसी व रोशन पाण्डेय पुत्र हरिशंकर पाण्डेय निवासी अकथा सारनाथ वाराणसी व तीन-चार नाम पता अज्ञात व्यक्ति मेरे परिवार वालों को मारे पिटे थे, जिसके संबंध में मेरे बड़े भाई आशीष तिवारी द्वारा थाना चौबेपुर वाराणसी में मु.अ. सख्या 735/2024 कायम कराया गया था। घटना दिनांक 21/11/2024 को सुबह 11.30 बजे प्राथी सर्किट हाउस के सामने बरगद के पास पहुंचा था कि विपक्षीगण उपरोक्त ने मुझे गाड़ी से रोक कर धक्का देखकर गिरा दिया तथा मां बहन की गालियां देते हुए लात...

✍️✍️ आतंकी हमले के 17 साल पूर्ण,अधिवक्ताओं ने मनाई बरसी

Image
  वाराणसी : सीरियल ब्लास्ट के 17 साल पूरे होने पर कलेक्ट्रेट व दीवानी परिसर में अधिवक्ताओं ने आतंकी हमले में शहीद हुए अधिवक्ताओ के स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित कर कैंडल जलाकर शोक सभा किया। 👉 बता दें कि 23 नवंबर 2007 के दिन प्रदेश की तीन कचहरी परिसर में बम धमाकों की वजह से जान गंवाने वालों को आज श्रद्धांजलि दी गई। फैजाबाद, लखनऊ के साथ ही वाराणसी की कचहरी में हुए बम विस्फोट की बरसी पर वाराणसी की कचहरी परिसर में भी शनिवार को अधिवक्ताओं ने श्रद्धांजलि दी। वहीं कचहरी बम धमाके की 17 वीं बरसी पर अधिवक्ताओं ने श्रद्धांजलि के साथ ही परिसर की सुरक्षा की मांग भी उठाई है। 23 नवंबर 2007 को लखनऊ और अयोध्या सहित वाराणसी की कचहरी परिसर में सीरियल ब्लास्ट में काशी में तीन वकील समेत कुल नौ लोगों की वारदात में जान चली गई थी। वहीं इसी हादसे में 50 से ज्यादा लोग घायल हुए थे। दीवानी कचहरी परिसर का माहौल अन्य दिनों की भांति ही 23 नवंबर 2007 को भी सामान्य था। पूर्व विधायक अजय राय अपने बड़े भाई की हत्या के मामले में गवाही देने के लिए कचहरी पहुंचे थे। इसी दौरान दोपहर में लगातार दो धमाके हुए तो लोगों को लगा...

✍️✍️ गैर इरादतन हत्या के प्रयास के मामले में अभियुक्तगण को मिली जमानत

Image
  वाराणसी : विशेष न्यायालय(भ्र.नि.अधि.) के न्यायाधीश विनोद कुमार की अदालत ने थाना चौबेपुर में दर्ज गैर इरादतन हत्या के प्रयास के मामले में अभियुक्तगण राजकुमार व संजय निवासीगण ग्राम रमना चौबेपुर वाराणसी की ओर से प्रस्तुत जमानत प्रार्थना पत्र को स्वीकार करते हुए जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया।  "" बचाव  पक्ष  की  ओर  से  वरिष्ठ  अधिवक्ता  अजय  गेठें  ने   पक्ष  रखा "" 👉 अभियोजन के अनुसार वादी मुकदमा दिनेश कुमार द्वारा थाना चौबेपुर वाराणसी में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई गई है की संजय, अजय, राजकुमार, मनोज उर्फ मन्नू , धन्नू उर्फ शिवकुमार, कैलाश, धीरेंद्र उर्फ बाबा, मल्लू तथा सोनू दिनांक 24/05/2024 को समय 6 बजे सांय भैंस कटवाने के लिए जा रहे थे। एक भैंस प्रार्थी के खेत में आ गई। प्रार्थी द्वारा मना करने पर विपक्षीगण आग बबूला हो गए और मां बहन की भद्दी भद्दी गालियां देते हुए मेरे भाई उमेश कुमार व रमेश तथा बहन सीमा कुमारी को लाठी व राड से बुरी तरह मारे पीटे। जिससे भाई उमेश कुमार को विपक्षीगण द्वारा राड़ से सर पर मारने क...

✍️✍️ जानलेवा हमले के मामले में आरोपी को मिली जमानत

Image
वाराणसी : पुरानी रंजिश को लेकर कार से कुचलकर वृद्ध पर जानलेवा हमला करने के मामले आरोपित को कोर्ट से राहत मिल गई। विशेष न्यायाधीश (भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम) रवींद्र कुमार श्रीवास्तव की अदालत ने सुरही, फूलपुर निवासी आरोपी अरुण कुमार दूबे को एक-एक लाख रुपए की दो जमानतें एवं बंधपत्र देने पर रिहा करने का आदेश दिया।   "" अदालत  में  बचाव  पक्ष  की  ओर  से  वरिष्ठ  अधिवक्ता  अनुज  यादव,  नरेश  यादव  व  चंद्रबली  पटेल  ने  पक्ष  रखा "" 👉 अभियोजन पक्ष के अनुसार वादी विजय कुमार पाण्डेय ने फूलपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। आरोप था कि वह 30 मार्च 2024 को अपने पिता रविन्द्र कुमार पाण्डेय के साथ बाइक से एसडीएम पिंडरा के कार्यालय में गए थे। वहां से वापस लौटते समय वह लोग जैसे ही कैथोली गांव के समीप पहुंचा, तभीपीछे से आ रही इंडिगो कार ने उसके पिता की बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही पिता-पुत्र दोनों बाइक समेत सड़क पर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गए। इस दौरान कार चला रहे अरुण कुमार दूबे, उसके...

✍️✍️ 3.52 करोड़ धोखाधड़ी कर हड़पने का मामला, अग्रिम जमानत अर्जी खारिज

Image
वाराणसी :  धोखाधड़ी व कूटरचना कर व्यापारी का 3.52 करोड़ रुपए हड़पने के मामले में आरोपित को कोर्ट से राहत नहीं मिली। फास्ट ट्रैक कोर्ट (प्रथम) कुलदीप सिंह की अदालत ने हरहुआ, बड़ागांव निवासी आरोपी चंद्रकांत गुप्ता की अग्रिम जमानत अर्जी मामले की गंभीरता को देखते हुए खारिज कर दी।  "" अदालत में अग्रिम जमानत अर्जी का विरोध वादी के अधिवक्ता अनुज यादव व एडीजीसी मनोज गुप्ता ने किया "" 👉 प्रकरण के अनुसार वादी मुकदमा नितिन मित्तल ने मंडुआडीह थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। आरोप था कि उसने अपने फर्म के सामनों की सप्लाई व वसूली के लिए नैनी, इलाहाबाद निवासी आरोपी अरविंद कुमार केशरी को नौकरी पर रखा था। इस बीच अरविंद केशरी ने पैसे कमाने के लालच में कई दुकानदारों के नाम अलग-अलग बिल काटकर फर्जी जीएसटी नम्बर डाल कर कम दाम में माल चन्द्रकान्त गुप्ता, रंजीत सिंह, युवराज सिंह व सत्येन्द्र जायसवाल ने आपस में षडयन्त्र करके स्वदेशी कोनिया, संजय जायसवाल ट्रेडिंग, मेसर्स बजाज नमकीन, सीताराम राधेश्याम, सोनू किराना स्टोर, शुमन किराना स्टोर, धीरज किराना स्टोर, आर्मी कैन्टीन सत...

✍️✍️ गैर इरादतन हत्या के प्रयास के आरोपीगण की अग्रिम जमानत मंजूर

Image
वाराणसी : प्रभारी सत्र न्यायालय के न्यायाधीश रजत वर्मा की अदालत ने थाना जैतपुरा में दर्ज गैर इरादतन हत्या के प्रयास के मामले में आरोपीगण आईलन उर्फ आर्यन व नीतीश उर्फ वितिश निवासीगण सिधवाघाट थाना जैतपुरा जिला वाराणसी की ओर से प्रस्तुत अग्रिम जमानत प्रार्थना पत्र को स्वीकार करते हुए अग्रिम जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया।   "" बचाव  पक्ष  की  ओर  से  अधिवक्ता  शशिकांत  दुबे  व सहयोगी अधिवक्ता आलोक सौरभ पांडेय, अंकित दुबे, आकाश पांडेय  ने  पक्ष  रखा "" 👉 अभियोजन के अनुसार दिनांक 22/8/2024 को 11:30 बजे नक्खीघाट पुल के पास मनीष, रितेश उर्फ माफिया, आर्यन, मनीष पुत्र संजय, प्रिंस और उसके दोस्त मिलकर किसी बात को लेकर वादी मुकदमा अरविंद कुमार के पुत्र अनुराग से गाली गलौज व मारपीट करने लगे, जिससे वादी के पुत्र के सिर पर गहरी चोट लग गई जिससे वह बेहोश हो गया ।

✍️✍️ लूट के नियत से फायरिंग के मामले में आरोपी की जमानत मंजूर

Image
वाराणसी : प्रभारी सत्र न्यायालय के न्यायाधीश रविंद्र कुमार श्रीवास्तव की अदालत ने थाना रोहनिया में दर्ज लूट के नियत से फायरिंग करने के मामले में ग्राम बटेवर थाना रोहनिया निवासी गोलू यादव उर्फ सुदीप यादव की ओर से प्रस्तुत जमानत प्रार्थना पत्र को स्वीकार करते हुए जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया।  "" बचाव  पक्ष  की  ओर  से  अदालत  में  अधिवक्ता  श्रीकांत  प्रजापति  व  संजय  कुमार  विश्वकर्मा  ने  पक्ष  रखा "" 👉 अभियोजन के अनुसार वादी मुकदमा गौरव कुमार दिनांक-08-08-2024 को अपनी गाड़ी टाटा 407 नंबर- यू० पी० 72 पी- 9751 गोदाम से डायपर लोडकर आदर्श ढाबा के पास सर्विस लेन पर गाड़ी खड़ी कर कण्डक्टर बृजेश कुमार के साथ गाड़ी के केबिन में खाना बना रहा था तभी शाम 8.00 बजे दो व्यक्ति अज्ञात उसकी गाड़ी के पास कट्टा लेकर आये और उसे धमकाते हुए पैसा जल्दी निकालने के लिये कहे, मना करने पर उसके ऊपर जान से मारने की नीयत से फायर कर दिये। वादी बायें तरफ झुककर अपनी जान बचाया तथा उसको धक्का देते हुए केबिन से निकलकर पीछे की तरफ...

✍️✍️ षड्यंत्र कर हत्या का प्रयास करने का मामला, आरोपी की जमानत मंजूर

Image
  VARANASI : सिगरेट का पैसा मांगने पर दुकानदार को जान से मारने की नियत से पिस्टल से फायर करने के मामले में आरोपित को मिली राहत।  👉 प्रभारी सत्र न्यायालय के न्यायाधीश रजत वर्मा की अदालत ने ग्राम बेटावर थाना रोहनिया निवासी गोलू यादव उर्फ सुदीप यादव को 50-50 हजार रुपये की दो जमानते एवं बन्धपत्र देने पर रिहा करने का आदेश दिया।  ""अदालत में बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता श्रीकांत प्रजापति व संजय कुमार विश्वकर्मा ने पक्ष रखा"" 👉 अभियोजन पक्ष के अनुसार अवलेशपुर रोहनिया निवासी अमन कुमार ने रोहनिया थाने में 4 सितम्बर 2024 को प्राथमिकी दर्ज कराई थी। आरोप था कि उसकी चाय-पान की दुकान अमरा चौराहे पर है। 4 सितंबर 2024 को वह अपनी दुकान पर अपनी मां इंद्रावती, पिता राजेन्द्र प्रसाद व बड़े भाई प्रदीप कुमार के साथ बैठा था। उसी दौरान रात्री 8 बजे बेटावर निवासी गोलू यादव अपने साथी पूर्णमासी उर्फ पुनवासी व एक अज्ञात के साथ दुकान पर आये और तीन सिगरेट लिया और दुकान के बाहर खड़े होकर तीनों लोग सिगरेट पीकर जाने लगे। इसपर उसने जब पैसा मांगा तो वे लोग गालियाँ देने लगे। इस पर जब ...

✍️✍️ धोखाधड़ी कर 3.52 करोड़ हड़पने के आरोपित की अग्रिम जमानत अर्जी खारिज

Image
  वाराणसी :  धोखाधड़ी व कूटरचना कर व्यापारी का 3.52 करोड़ रुपए हड़पने के मामले में आरोपित को कोर्ट से राहत नहीं मिली। फास्ट ट्रैक कोर्ट (प्रथम) कुलदीप सिंह की अदालत ने नैनी, इलाहाबाद निवासी आरोपी अरविंद कुमार केशरी की अग्रिम जमानत अर्जी मामले की गंभीरता को देखते हुए खारिज कर दी।  "" अदालत  में  अग्रिम  जमानत  अर्जी  का  विरोध  वादी  के  अधिवक्ता  अनुज  यादव  व  एडीजीसी  मनोज  गुप्ता  ने  किया "" 👉 प्रकरण के अनुसार वादी मुकदमा नितिन मित्तल ने मंडुआडीह थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। आरोप था कि उसने अपने फर्म के सामनों की सप्लाई व वसूली के लिए नैनी, इलाहाबाद निवासी आरोपी अरविंद कुमार केशरी को नौकरी पर रखा था। इस बीच अरविंद केशरी ने पैसे कमाने के लालच में कई दुकानदारों के नाम अलग-अलग बिल काटकर फर्जी जीएसटी नम्बर डाल कर कम दाम में माल चन्द्रकान्त गुप्ता, रंजीत सिंह, युवराज सिंह व सत्येन्द्र जायसवाल ने आपस में षडयन्त्र करके स्वदेशी कोनिया, संजय जायसवाल ट्रेडिंग, मेसर्स बजाज नमकीन, सीताराम रा...

✍️✍️ 6 ड्रम केबल चोरी के मामले में मिली जमानत

Image
वाराणसी : सरकारी कार्य के लिए रखे छह ड्रम केबल चोरी व बरामदगी के मामले में आरोपित को कोर्ट से राहत मिल गई। सिविल जज (सीनियर डिविजन/फास्ट ट्रैक कोर्ट) युगल शंभू की अदालत ने आरोपित विनोद कुमार चौबे को 25-25 हजार रुपए की दो जमानतें एवं बंधपत्र देने पर रिहा करने का आदेश दिया।  "" अदालत में बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता स्वतंत्र सिंह ने पक्ष रखा "" 👉 अभियोजन पक्ष के अनुसार करखियांव, फूलपुर निवासी चंदन कुमार सिंह ने लालपुर-पाण्डेयपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। आरोप था कि वह अजय बिल्डर्स इंजिनियर्स एण्ड कन्स्ट्रक्शन (ओपीसी) प्रा. लि. में परियोजना प्रबंधक पद पर कार्यरत है। उसकी कम्पनी का कार्य काली माता मंदिर रोड पर 2 लेन एवं पाण्डेयपुर चौराहे से रिंग रोड तक 4 लेन में सड़क चौड़ीकरण, सुदृढीकरण, सीवर लाइन का कार्य, पेयजल आपूर्ति के पाइप लाइन डालने का कार्य एवं विद्युत ओमटहेड लाइन को भूमिगत करने का कार्य किया जा रहा है। जिसके लिए उसकी कम्पनी द्वारा बावन विघा के पास 36 ड्रम केबल के रखे गये थे। इस बीच दिपावली एवं छठ पूजा के समय उसके देखरेख करने वाले कर्मचारी अव...

✍️✍️ चुराई हुई संपत्ति का अभ्यस्तः व्यापार करने का मामला, जमानत मंजूर

Image
  वाराणसी : अपर सत्र न्यायालय के न्यायाधीश यजुवेंद्र विक्रम सिंह की अदालत ने थाना सिगरा में दर्ज चुराई हुई संपत्ति का अभ्यस्तः व्यापार करने के मामले में अभियुक्त सूरज जायसवाल उर्फ जावेद पुत्र सुरेंद्र कुमार निवासी सोनिया थाना सिगरा वाराणसी की ओर से प्रस्तुत जमानत प्रार्थना पत्र को स्वीकार करते हुए जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया। ""अदालत  में  बचाव  पक्ष  की  ओर  से  अधिवक्ता  श्रीकांत  प्रजापति,  संजय  कुमार  विश्वकर्मा  व  विनोद  कुमार  यादव  ने  पक्ष  रखा"" 👉 अभियोजन के अनुसार वादी मुकदमा परवेज अहमद ने थाना सिगरा में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी कि वादी का ई रिक्शा जिसका गाड़ी नम्बर UP 65 MT 7374 दिनांक 12/10/2024 को भोर में पिचास मोचन देत्रा बीर बाबा रोड से चोरी हो गया। बहुत तलाश किया पर नही मिला। दौरान विवेचना दिनांक 17- 10-2024 को उप निरीक्षक पंकज पांडेय द्वारा मुखबिर खास से सूचना पर पुलिसबल के साथ मालगोदाम रोड कैंट के पास से अभियुक्त व सहअभियुक्त आकाश खरवार को एक आटो स० UP 65 H...

✍️✍️ देह व्यापार मामले में अग्रिम जमानत मंजूर

Image
  प्रयागराज : थाना सिगरा वाराणसी में दर्ज देह व्यापार के मामले में अभियुक्त सनी पाठक उर्फ अजय पाठक निवासी मिसिर पोखर थाना लक्सा जिला वाराणसी को अग्रिम जमानत देकर प्रयागराज हाई कोर्ट ने राहत दे दी।  ""अभियुक्त  की  ओर  से  हाइकोर्ट अधिवक्ता राजीव  चौधरी, बनारस अधिवक्ता आनंद  कुमार  पाठक,  चंद्रभान  गिरी  व  अक्षय  द्विवेदी  ने  पैरवी  की"" 👉 अभियोजन के अनुसार होटल रंजीत एंड रेस्टोरेंट एचएचआई होटल में वेश्यावृत्ति का धंधा संचालित हो रहा था,जिस पर जरिए मुखबिर खास की सूचना पर दिनांक 4.8.2024 को पुलिस बल के साथ छापेमारी हुई, होटल के रिसेप्शन पर मौजूद रजिस्टर को चेक करने पर उक्त तिथि में किसी भी व्यक्ति के आने जाने का अंकन नहीं मिला, प्रथम तल व द्वितीय तल के विभिन्न कमरों को खुलवाने पर सात पुरुष व 10 महिलाएं नग्न अवस्था व आपत्तिजनक स्थिति में मौजूद मिले,जिन्हें पकड़ कर होटल के मालिक रंजीत सिंह व अमित सिंह के बारे में पता करने पर पता चला कि दोनों लोग यहां नहीं रहते है, होटल को राजेश गिरी व शनि पाठक से चलवाते...

✍️✍️ सेंट्रल बार के सभागार में लगभग 400 अधिवक्ताओं ने कराया जॉच

Image
वाराणसी : सेंट्रल बार के सभागार में आरडी हॉस्पिटल पांडेयपुर के द्वारा सेंट्रल बार के पदाधिकारीगण के नेतृत्व में हड्डी रोग से संबंधित कैंप का आयोजन किया गया। कैंप का उद्घाटन जिला जज संजीव पांडेय ने किया।  👉 इस अवसर पर सेंट्रल बार के अध्यक्ष मुरलीधर सिंह व महामंत्री सुरेंद्रनाथ पांडेय सहित पूर्व महामंत्री संजय सिंह दाढ़ी व अन्य अधिवक्तागण मौजूद रहे।  👉 बता दें कि आर डी हॉस्पिटल पांडेयपुर के सीएमडी ओपी द्विवेदी, चेयरपर्सन रजनी द्विवेदी, एमडी हिमांशु द्विवेदी (ऑर्थोपेडिक्स कंसल्टेंट), डॉ तृप्ति दुबे (एस्थेटिक मेडिसिन कंसल्टेंट कॉस्मोलॉजिस्ट), स्तुति पांडेय (एच आर - एडमिन), पुनीत व प्रगति (मैनेजर),दीप नारायण, सुनीता व शिखा (नर्सिंग), आरएमओ डॉ चंद्र विक्रम व डॉ आकाश एवं सपोर्टिंग स्टाफ रिचा व आर्या के द्वारा अधिवक्तागण का चेकअप कर दवा वितरण किया गया।