Posts

Showing posts from August, 2024

✍️✍️ लूट,धोखाधड़ी व आपराधिक न्यास भांग का मामला, अभियुक्तगण की जमानत मंजूर

Image
  वाराणसी : अपर सत्र न्यायालय के न्यायाधीश रविंद्र कुमार श्रीवास्तव की अदालत ने थाना चोलापुर में दर्ज मुकदमा अपराध संख्या 246/2024 अंतर्गत धारा 317(2), 316(2), 318(4), 309(4) बीएनएस में अभियुक्तगण लक्ष्मण सोनी व अनिल कुमार सोनी उर्फ बच्चा निवासीगण कोनार थाना फूलपुर जिला प्रयागराज को जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया। ""बचाव पक्ष की ओर से अदालत में अधिवक्ता श्रीकांत प्रजापति, मो सुलेमान खान व संजय कुमार विश्वकर्मा ने पक्ष रखा""  👉 अभियोजन कथानक के अनुसार वादिनी मुकदमा लालमणि देवी द्वारा एक तहरीर थानाध्यक्ष चोलापुर को दिया कि दिनांक 24-07-2024 को शाम के समय दो अज्ञात व्यक्ति हमारे मकान पर आए और किराये के लिए मकान मांगने लगे तो उसने आधार मांगा, सुबह देने की बात कहकर चले गए और दिनांक 25-07-2024 को सुबह लगभग 11 बजे आकर कमरा खुलवाए। अपना कुछ सामान झोले में लाए थे। उसके द्वारा फिर से आधार मांगने पर बोले कि पूजा कर लेते हैं तो देते हैं। इसके बाद उसके मंगलसूत्र का डिजाइन देखने के लिए मांगे हाथ में लेते ही कुंडी पर से तोड़ दिए, फिर बोहनी के नाम पर कुछ पैसे मांगने के लिए ऊपर भे...

✍️✍️ पुलिस टीम पर हमले में तीन छात्र नेताओं को मिली अग्रिम जमानत

Image
वाराणसी : विशेष न्यायालय (पॉक्सो एक्ट) के न्यायाधीश अनुभव द्विवेदी की अदालत ने थाना सिगरा में दर्ज नामांकन के दौरान पुलिस के ऊपर ईट पत्थर से हमला करने के मामले में काशी विद्यापीठ के तीन छात्र नेताओ सोनू शुक्ला उर्फ कुंडल कुमार शुक्ला, अभिषेक यादव तथा अंशु कुमार मिश्रा की ओर से प्रस्तुत अग्रिम जमानत प्रार्थना पत्र को स्वीकार करते हुए अग्रिम जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया।  ""बचाव पक्ष की ओर से अदालत में अधिवक्ता शशिकांत दुबे व सहयोगी अधिवक्ता आलोक पांडे, अंकित दुबे एवं आकाश पांडे ने पक्ष रखा"" 👉 अभियोजन के अनुसार दिनांक 20.11.2019 को वादी मुकदमा प्रभारी निरीक्षक आशुतोष कुमार ओझा महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी छात्र संघ चुनाव वर्ष 2019 2020 के नामांकन तथा मूल प्रमाण पत्र सत्यापन हेतु जमा किए जाने के संबंध में शांति व्यवस्था ड्यूटी में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में मौजूद थे समय लगभग 1:30 बजे दिन में छात्रों का एक गुट जिसमें अभियुक्तगण अनिल यादव सहित अन्य छात्रों के साथ भारत माता मंदिर के सामने पहुंचकर नारेबाजी हूटिंग व गाली गलौज करने लगे, ऐसा करता देख वादी म...

✍️✍️ मीरघाट गोलीकांड में थानाध्यक्ष दशास्वमेध को कोर्ट ने मुकदमा दर्ज करने का दिया आदेश

Image
  वाराणसी : अपर सिविल जज (सी.डि)/अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अलका की अदालत ने पीड़िता सुमन यादव की ओर से प्रस्तुत प्रार्थना पत्र अन्तर्गत धारा (175)3 बीएनएसएस को स्वीकार करते हुए थानाध्यक्ष दशास्वमेध वाराणसी को समुचित धाराओं के प्रकाश में अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार विवेचना किया जाना सुनिश्चित करने का आदेश दिया। 👉 बता दे की पीड़िता ने माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत प्रार्थना पत्र अन्तर्गत धारा (175)3 बीएनएसएस वरिष्ठ फौजदारी अधिवक्ता श्रीनाथ त्रिपाठी व मयंक मिश्रा के जरिए दाखिल किया था, जिसमें कथन कहा गया कि दिनांक 30.06.2024 को दोपहर करीब 12 बजे प्रार्थिनी का पुत्र गोविन्द यादव, विजय यादव पुत्र स्वर्गीय सुखदेव प्रसाद यादव निवासी मकान नम्बर डी-3/70 मीरघाट, थाना दशाश्वमेध, जिला वाराणसी द्वारा पूर्व के एक विवाद में पंचायत के लिए बुलाने पर उसके घर की तरफ जा रहा था कि पूर्व से की गयी साजिश व षड्यन्त्र के तहत गोविन्द यादव को मीरघाट की गली में देखते ही विजय यादव, उसके तीनों लड़के गोलू यादव, पुन्ना यादव व सुमित यादव, उसकी पत्नी नाम अज्ञात, अजय यादव पुत्र सुखदेव, चिकू पुत्र अज्ञात, आ...

✍️✍️ नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी के आरोपितों की अग्रिम जमानत मंजूर

Image
वाराणसी : एफटीसी (14 वाँ वित्त आयोग) न्यायालय के न्यायाधीश मनोज कुमार द्वितीय की अदालत ने थाना साइबर क्राइम में दर्ज नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी के मामले में अभियुक्ता प्रियंका दुबे व अभियुक्त बैजनाथ उर्फ बैजनाथ दुबे निवासीगण चोचकपुर थाना करंडा जिला गाजीपुर की ओर से प्रस्तुत अग्रिम जमानत प्रार्थना पत्र को स्वीकार करते हुए अग्रिम जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया।  ""बचाव पक्ष की ओर से अदालत में वरिष्ठ फौजदारी अधिवक्ता श्रीनाथ त्रिपाठी, मुकेश सिंह व सुशील सिंह ने पक्ष रखा"" 👉 अभियोजन के अनुसार प्रार्थी अशोक कुमार पुत्र सजीवन राम निवासी ग्राम रूक्कापुर, थाना विरनो, गाजीपुर का रहने वाला है। वह फूलवरिया थाना कैण्ट वाराणसी में केदार यादव के मकान पर किराये पर रहता है। उसकी मुलाकात स्वेतांक नामक व्यक्ति से गाजीपुर अस्पताल में हुई तथा वाराणसी में पाण्डेयपुर में भी मुलाकात होती रहती थी, मुलाकात के दौरान ही स्वेतांक द्वारा बताया गया कि उसका जुगाड़ स्वास्थ्य विभाग में है। वह आपकी नौकरी लगवा देगा, स्वेतांक द्वारा नौकरी के नाम पर उसे झांसे में लेकर कुल लगभग 15,50,000 रुपये जि...

✍️✍️ शराब कारोबारी को मिली अंतरिम अग्रिम जमानत, धोखाधड़ी का मामला

Image
वाराणसी : धोखाधड़ी व कूटरचना कर शराब बिक्री का आवंटन प्राप्त करने के मामले में आरोपित शराब व्यवसायी को कोर्ट से राहत मिल गयी। प्रभारी जिला जज अनिल कुमार पंचम की अदालत ने आरोपित जतन कुमार सिंह को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये जाने की दशा में 50-50 हजार रुपए की दो जमानतें एवं बंधपत्र देने पर अंतरिम अग्रिम जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया। साथ ही नियमित अग्रिम जमानत के लिए 4 सितम्बर की तिथि नियत कर दी।  ""अदालत में बचाव पक्ष की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता अनुज यादव, नरेश यादव व चंद्रबली पटेल ने पक्ष रखा"" 👉 अभियोजन पक्ष के अनुसार सोनभद्र निवासी ओमप्रकाश सिंह ने क्षेत्राधिकारी कैंट को 30 जून 2020 को लिखित तहरीर दिया था। आरोप था कि अकथा तिराहा, सारनाथ निवासी जतन कुमार सिंह ने धोखाधड़ी व कूटरचना करते हुए अपनी आपराधिक पृष्ठभूमि को छिपाते हुए अंग्रेजी शराव की दुकान का आवंटन अपने नाम से करा लिया है। जबकि जतन कुमार सिंह के खिलाफ सारनाथ थाने में विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज है। जिसका विचारण अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सप्तम) की न्यायालय में चल रहा है। बावजूद इसके जतन कुमार सिंह ने ...

✍️✍️ योगा,संगीत,प्रेरक कहानी आदि का कार्यक्रम प्रतिदिन सुनिश्चित किया जाय: जनपद न्यायाधीश

Image
वाराणसी : मंगलवार को माननीय उच्च न्यायालय के निर्देशों के अनुपालन में वाराणसी जनपद न्यायाधीश व अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण संजीव पांडेय द्वारा बाल संप्रेषण गृह, बालक बाल गृह तथा बालिका गृह रामनगर का मासिक निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के समय जनपद न्यायाधीश के साथ सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण विजय कुमार विश्वकर्मा ,मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट वाराणसी मनीष कुमार, माल कलेक्टर सदर तथा क्षेत्रा अधिकारी कोतवाली डीपीओ सुधाकर पांडेय तथा एडीपीओ नम्रता उपस्थित रही । 👉 जनपद न्यायाधीश द्वारा बाल संप्रेषण गृह के अधीक्षक को निर्देशित किया गया कि माननीय उच्च न्यायालय के निर्देशों के अनुपालन मे प्रतिदिन योगा, म्यूजिक,संगीत, प्रेरक कहानी आदि का कार्यक्रम सुनिश्चित किया जाय। जनपद न्यायाधीश ने अधीक्षक को बच्चों को गुणवत्ता परक भोजन तथा साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने हेतु निर्देशित भी किया। इसी के साथ जनपद न्यायाधीश ने बाल संप्रेषण , बालक बालगृह तथा बालिका गृह में रहने वाले बच्चों के शिक्षा व्यवस्था पर भी विशेष बल दिया। 👉 निरीक्षण के दौरान बालक बाल गृह में एक बालक का जन्मदिन भी जनपद न्यायाधीश की उपस्थ...

✍️✍️ ऑर्डरशीट से छेड़छाड़ प्रकीर्ण प्रार्थना पत्र पर सुनवाई आज

Image
वाराणसी : अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वितीय में दाखिल प्रकीर्ण प्रार्थना पत्र 1749/24 पर सुनवाई होगी आज। 👉 बता दें कि एनसीआर संख्या 68/2010 मुकदमा संख्या 1481/2012 थाना लक्सा के मामले में माननीय न्यायालय एसीजेएम द्वितीय में दिनांक 10/07/2024 को प्रकीर्णवाद दायर किया गया था, जिसमे पीड़ित द्वारा प्रार्थना पत्र में कहा गया कि प्रकरण की जानकारी होने पर अपने अधिवक्ता से मिलकर दिनांक 15/06/2024 को उक्त पत्रावली का मुआयना जरिए अधिवक्ता कराया तो पता चला की विपक्षीगण आपस में मिलकर जिस पत्रावली से इनका कोई वास्ता सरोकार नहीं है पक्ष नहीं है अधिवक्ता नहीं है फिर भी पत्रावली से छेड़छाड़ किया गया तथा पत्रावली में दाखिल मुकदमा वापसी प्रार्थना पत्र/राजीनामा को निकाल लिया गया और आर्डर सीट का पृष्ठ बदल दिया गया, ऑर्डर सीट का अवलोकन करने से स्पष्ट होता है कि प्रार्थी के विरूद्ध दिनांक 30/07/2022 को एनबीडब्ल्यू जारी किया गया,किंतु जारी तिथि में ऑर्डर सीट में माननीय न्यायाधीश का हस्ताक्षर नहीं है, क्लर्क से मांगे गए प्रश्नोत्तरी में उक्त तिथि को एनबीडब्ल्यू जारी होने से इनकार भी किया जा रहा है। ऐसे तम...

✍️✍️ अनैतिक देह व्यापार के मामले में अभियुक्तगण को मिलीं जमानत

Image
  वाराणसी : विशेष न्यायालय के न्यायाधीश (भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम) शैलेंद्र सिंह की अदालत ने थाना सिगरा में दर्ज अनैतिक देह व्यापार के मामले में जिला जौनपुर निवासी अभियुक्तगण चेतन साहू, कलीम व मोहम्मद जामी को एक-एक लाख रुपये की दो जमानते एवं बन्धपत्र देने पर रिहा करने का आदेश दिया।  ""अदालत में बचाव पक्ष की ओर से अदालत में अधिवक्ता राजेंद्र प्रताप सिंह, विनय कुमार जायसवाल व सहयोगी अधिवक्ता दीपदर्शन प्रसाद ने पक्ष रखा"" 👉 अभियोजन पक्ष के अनुसार प्रभारी निरीक्षक थाना सिगरा मनोज कुमार मिश्र ने प्राथमिकी दर्ज करायी कि 4 अगस्त 2024 को मुखबिर द्वारा सूचना मिलीं की मलदहिया स्थित होटल हिन्दुस्तान इंटरनेशनल के पीछे होटल रंजित एवं रेस्टोरेंट में वैश्यावृत्ति हो रही है। हमराही पुलिस बल एवं मुखबिर के साथ उक्त स्थान पर पहुंचकर मौके पर उपस्थित सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज के निर्देशन में हमराही पुलिस बल के साथ होटल रंजीत एण्ड रेस्टोरेंट में छापेमारी किया तथा होटल के रिसेप्सन पर मौजूद आगंतुक रजिस्टर को चेक किया तो उसमें किसी की भी आने वाले व्यक्ति का अंकन उक्त तिथि को नहीं पाया गय...

✍️✍️ दहेज प्रताड़ना व मारपीट में दो अभियुक्तों को मिली जमानत

Image
वाराणसी : एफटीसी (14 वॉ वित्त आयोग) न्यायालय के न्यायाधीश मनोज कुमार द्वितीय की अदालत ने थाना मडुवाडीह में दर्ज दहेज प्रताड़ना व मारपीट के मामले में अभियुक्तगण निर्मल सिंह व पुष्पा सिंह निवासीगण सूर्यनगर थाना सिविल लाइंस, जिला मेरठ की ओर से प्रस्तुत अग्रिम जमानत प्रार्थना पत्र को स्वीकार करते हुए अग्रिम जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया।  ""बचाव पक्ष की ओर से अदालत में अधिवक्ता शशिकांत दुबे व सहयोगी अधिवक्ता अंकित दुबे, आलोक सौरभ, आकाश पांडेय ने पक्ष रखा"" 👉 प्रकरण के मुताबिक वादिनी के विवाह हेतु माता पिता द्वारा shaadi.com में पोर्टफोलियो सबमिट किया था, उसी के उपरांत विकास सिंह से शादी हुई। कुछ समय बाद दहेज के लिए प्रताड़ित कर मारपीट की जाने लगी। जिसमें वादिनी ने पति विकास सिंह, सास पुष्पा सिंह व ससुर निर्मल सिंह के विरुद्ध थाना मंडुवाडीह में एफआईआर दर्ज कराया था।

✍️✍️ 9.60 लाख रुपए लूट का मामला, आरोपित को मिली जमानत

Image
वाराणसी । बैंक से रुपए निकालकर जा रहे व्यापारी को असलहे से आतंकित कर उसका 9.60 लाख रुपए लूटने के मामले में आरोपित को कोर्ट से राहत मिल गई। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मनीष कुमार की अदालत ने आरोपित राजेश यादव उर्फ फूटे को 25-25 हजार रुपए की दो जमानतें एवं बंधपत्र देने पर रिहा करने का आदेश दिया।  ""अदालत में बचाव पक्ष की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता अनुज यादव, नरेश यादव व चंद्रबली पटेल ने पक्ष रखा"" 👉 अभियोजन पक्ष के अनुसार सिद्धगिरिबाग सिगरा निवासी वादी विश्वनाथ साह ने सिगरा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। आरोप था कि वादी अपने साथी गोरखनाथ मुखर्जी के साथ 13 सितंबर 2013 को सिगरा क्षेत्र में स्थित बैंक ऑफ इंडिया की शाखा से 9.60 लाख रुपए निकाल कर अपने घर आ रहा था। उसी दौरान रस्ते में अज्ञात बदमाशों बने असलहे से उनपर फायरिंग करके उनसे रुपयों से भरा बैग लूटकर वहां से भाग निकले। इस मामले में विवेचना के दौरान पुलिस ने आरोपित का नाम प्रकाश में आने पर उसे गिरफ्तार कर उसके पास से 1.33 लाख रुपए बरामद कर उसे जेल भेज दिया था। अदालत में बचाव पक्ष की ओर से दलील दी गई कि घटना वर्ष 2013 की ह...

✍️✍️ ट्रैक्टर व केबिल चोरी के मामले में अभियुक्त को मिली जमानत

Image
  वाराणसी : प्रभारी सत्र न्यायालय के न्यायाधीश अनिल कुमार पंचम की अदालत ने ट्रेक्टर ट्राली पर लदे तीन ड्रम ए.बी.सी.केबिल चोरी के मामले आरोपी ग्राम द्वारकापुर ,थाना औराई जनपद भदोही निवासी विशाल विश्वकर्मा को जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया।  ""बचाव पक्ष की ओर से अदालत में वरिष्ठ अधिवक्ता सगीर अहमद एवं सहयोगी अधिवक्ता आशीष कुमार तिवारी ने पक्ष रखा"" 👉 अभियोजन के अनुसार वादी सुनील कुमार, ट्रैक्टर नं० यू०पी० 65 बी०सी० 1090 जो उसकी बहन के ससुर स्वः कान्ता पटेल के नाम पर है, को लेकर भाड़े पर चलाता है। दिनांक 4/5-08-2024 को रात्रि में वादी के निवास स्थान बीरभानपुर राजातालाब, वाराणसी से किसी अज्ञात चोर द्वारा ट्रैक्टर व ट्राली में लदे केबल ३ ड्रम ए.बी.सी. केबल को चोरी कर लिया जिसकी कीमत 15-15 लाख रूपये है। वादी द्वारा खोजबीन करने पर भी उसका ट्रैक्टर व केबल नहीं मिला। 👉 अभियुक्त की ओर से अदालत में विद्वान अधिवक्ता द्वारा तर्क दिया गया कि पुलिस ने उसे गलत ढंग से आरोपित कर अभियुक्त बना दिया है जबकि उसने कोई अपराध नहीं किया है। प्राथमिकी अज्ञात में दर्ज करायी गयी है। वास्तविक...

✍️✍️ नाबालिक संग दुष्कर्म के मामले में जमानत मंजूर

Image
  वाराणसी : विशेष न्यायालय (पॉक्सो अधिनियम) के न्यायाधीश अजय कुमार तृतीय की अदालत ने थाना रामनगर में दर्ज अन्तर्गत धारा 376 (झ) 504, 506 (2) भा.द.स व 3(ख)/4 पॉक्सो एक्ट में साहित्यनाका थाना रामनगर निवासी अभियुक्त राहुल गुप्ता पुत्र विजय कुमार गुप्ता को जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया।  ""बचाव पक्ष की ओर से अदालत में अधिवक्ता श्रीकान्त प्रजापति व संजय कुमार विश्वकर्मा ने पक्ष रखा"" 👉 अभियोजन के अनुसार वादी ने थाना रामनगर में तहरीर दी कि दिनांक 02/04/18 को रात्रि के समय राहुल घर में घुसकर वादी के नाबालिक पुत्री से अश्लील हरकते करने लगा, पुत्री के चिल्लाने पर उसका मुंह दबा दिया, इतने में वादी के पुत्र की नीद खुल गई,जो जमीन पर सोया था, वह भी हरकत को देखकर चिल्लाने लगा, इतने में अभियुक्त घर से भागते समय दोनो को धमकी भी दिया, घर से भागते समय कुछ लोगो ने भी देखा। वादी जब दुसरे दिन 03/04/18 को सुबह साहपुर शादी से पत्नि के साथ घर आया तो सारी बातें पुत्र और पुत्री द्वारा बताया गया।

✍️✍️ पुलिस वालो पर हत्या का प्रयत्न व सरकारी कार्य में बाधा डालने के मामले में, जमानत मंजूर

Image
वाराणसी : प्रभारी सत्र न्यायालय के न्यायाधीश अनिल कुमार पंचम की अदालत ने थाना चौबेपुर में दर्ज पुलिस वालो पर हत्या का प्रयत्न व सरकारी कार्य में बाधा डालने के मामले में अभियुक्त मंगरू उर्फ बृजेश तिवारी पुत्र स्व० लालजी तिवारी निवासी मौजा मनोरथपुर, थाना चौबेपुर, जिला-वाराणसी को जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया।  ""बचाव पक्ष की ओर से अदालत में अधिवक्ता हरिकेश गुप्ता ने पक्ष रखा"" 👉 अभियोजन के अनुसार वादी मुकदमा हे०कां० पप्पू कुमार,होम गार्ड सुरेन्द्र पटेल के साथ ड्यूटी पर तैनात था। दिनांक 01-08-2024 को समय 19.03 बजे कालर बबलू कुमार ने बताया कि विपक्षी के द्वारा लाठी डण्डे के साथ मारपीट की गयी है, सिर में चोट आयी है। इस सूचना पर वादी मुकदमा मय हमराह सुरेन्द्र पटेल के साथ मौके पर पहुंचा तो कालर बबलू कुमार घायल अवस्था में मिला जिसने बताया कि मेरे साथ मारपीट करने वाले कुछ दूर आगे ग्राम घुघरी पर मौजूद है। वादी पीड़ित बबलू के साथ घुघरी पहुंचा तो वहां पर मौजूद लोगो से पूछताछ कर रहा था कि एकाएक प्रखर उपाध्याय व मंगरू उर्फ बृजेश तिवारी तथा इनके दो अन्य साथी एक राय होकर लाठी डण...

✍️✍️ 6 साल की कड़ी कैद,नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी का मामला

Image
वाराणसी : नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने के मामले में अदालत ने एक अभियुक्त को दंडित किया है। विशेष न्यायाधीश (एससी/एसटी एक्ट) अनिल कुमार पंचम की अदालत ने अस्सी घाट, थाना भेलूपुर निवासी अभियुक्त मनीष उपाध्याय को दोषी पाने पर छह वर्ष के कठोर कारावास व डेढ़ लाख रुपये अर्थदंड से दंडित किया है। अर्थदंड अदा न करने पर अभियुक्त को एक वर्ष के अतिरिक्त कारावास की और सजा भुगतनी पड़ेगी।  ""अदालत में वादी की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता अनुज यादव, विकास यादव व नितेश सिंह ने पक्ष रखा"" 👉 प्रकरण के अनुसार बिजौरा भरदह, गाजीपुर निवासी वादी अविनाश कुमार ने कैंट थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। आरोप था कि वादी व उसके कुछ साथी पाण्डेयपुर में एयरफोर्स की कोचिंग करते थे। उसी दौरान कोचिंग में आने-जाने वाले अस्सी घाट, भेलूपुर निवासी अभियुक्त मनीष उपाध्याय से परिचय हुआ। बातचीत में उसने बताया कि उसके पिता विद्यापीठ में सर्विस करते हैं और उनसे सब अधिकारियों के संपर्क है। उनसे कहकर जिस विभाग में चाहोगे उस विभाग में तुम लोगों की नौकरी लगवा दूंगा। उसके झांसे में आकर वादी ने उसे पांच लाख रुपये दिए।...

✍️✍️ बाबा,विवेचक व अन्य पर पीड़िता ने लगाया आरोप, मुकदमा दर्ज़ करने के लिए कोर्ट ने थानाध्यक्ष को किया आदेशित

Image
वाराणसी : मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मनीष कुमार द्वितीय की अदालत ने पीड़िता की ओर से प्रस्तुत प्रार्थना पत्र अन्तर्गत धारा 156(3) को स्वीकार करते हुए संबंधित थानाध्यक्ष को आदेशित किया की प्रार्थना पत्र में वर्णित घटना के संबंध में समुचित धाराओं में प्राथमिकि दर्ज कर विवेचना कराया जाना सुनिश्चित करें।  ""पीड़िता ने अपने अधिवक्ता स्वतंत्र जायसवाल, चंद्रशेखर मिश्रा व अश्विनी कुमार दूबे के जरिए माननीय न्यायालय में अन्तर्गत धारा 156(3) प्रस्तुत किया था"" 👉 पीड़िता द्वारा अपने प्रार्थना पत्र में यह कहा गया है कि प्रार्थिनी की आयु 15 साल है, उसके पिता दीपक कुमार सिंह एक फौजी है, प्रार्थिनी पहले अपने संगे फुफा बाबा संजय कुमार सिंह जो एक तांत्रिक बाबा है, के यहा सपरिवार भाई सुभाष सिंह ,माता स्वाती सिंह , पिता दीपक कुमार सिंह एव दादा साथ में रहते थे। बाबा संजय कुमार सिंह पत्नी बबिता सिंह कई महीनों से चन्द्रभूषण सिंह (प्रभुजी) पुत्र स्व० मार्कण्डेय सिंह के पैसे का घोटाला छिपाने और पैसा वसूल करके अपना कर्ज चुकाने के आशय से झूठे आरोप लगाने की योजना बना रहे थे। प्रार्थिनी की मम्...

✍️✍️ स्टाफ से यौन शोषण के मामले में डॉक्टर की जमानत अर्जी खारिज

Image
""चंद्रेश अस्पताल व कैंसर सेंटर टेंगरा मोड, रामनगर,वाराणसी के डॉक्टर का मामला"" वाराणसी : अपर सत्र न्यायालय फास्ट ट्रेक कोर्ट (महिला के विरुद्ध अपराध) के न्यायाधीश सुनील कुमार तृतीय की अदालत ने थाना रामनगर में दर्ज स्टाफ से यौन शोषण के मामले में चंद्रेश अस्पताल व कैंसर सेंटर टेंगरा मोड, रामनगर,वाराणसी के डॉक्टर सुनील सिंह की ओर से प्रस्तुत जमानत प्रार्थना पत्र को निरस्त कर दिया।  ""जमानत प्रार्थना पत्र का विरोध वरिष्ठ फौजदारी अधिवक्ता देवेंद्र प्रताप सिंह व श्याम सुंदर चौरसिया ने किया"" 👉पीड़िता ने आरोप लगाया कि वह विगत 5 वर्षों से चंद्रेश अस्पताल व कैंसर सेंटर टेंगरा मोड़ थाना रामनगर जिला वाराणसी में कार्यरत है, कर्मचारी है, अस्पताल के डॉक्टर सुनील सिंह विगत 2 वर्षों से पीड़िता का शारीरिक शोषण करते चले आ रहे हैं, 2022 में पीड़िता के रात्रि कालीन ड्यूटी के समय डॉक्टर सुनील सिंह द्वारा पीड़िता को पानी में कुछ मिलाकर पिला दिया गया था जिससे वह अर्द्धमूर्छित अवस्था में हो गई और उसका नाजायज लाभ लेते हुए डॉक्टर सुनील सिंह द्वारा अपने ही अस्पताल में उस...

✍️✍️ अनैच्छिक हत्या व लूट के मामले में आरोपीगण दोषमुक्त

Image
वाराणसी : अपर सत्र न्यायालय \द्रुतगामी (14 वा वित्त आयोग) के न्यायाधीश मनोज कुमार द्वितीय की अदालत ने थाना आदमपुर में दर्ज अनैच्छिक हत्या,लूट व मारपीट के मामले में आरोपीगण सोनू उर्फ मो रफउत, फैजू उर्फ सीबू व रियाज उर्फ लम्बू निवासिगण जलालीपुर, थाना जैतपुरा को संदेह का लाभ देते हुए दोषमुक्त कर दिया। ""अभियुक्त सोनू उर्फ मो रफउत की ओर से अदालत में वरिष्ठ अधिवक्ता अजय गेठे ने पक्ष रखा"" 👉 अभियोजन के अनुसार वादी मुकदमा अजीत यादव दिनांक 20.11.2022 को भोर में अपने घर जा रहा था तभी देखा कि तीन चार अज्ञात व्यक्ति धनेसरा चौराहे के पास M2M बैटरी के दुकान के सामने एक अज्ञात व्यक्ति को मार पीट रहे थे। वह व्यक्ति (अज्ञात) वही गिर कर बेहोश हो गया। दि. 21.11.2022 को उसे पता चला कि वह अज्ञात व्यक्ति जिसको चोट लगा था, वह कबीर चौरा हास्पिटल में एडमिट है, वह हिम्मत करके सूचना दिया । जिसपर थाना आदमपुर में अज्ञात अभियुक्तगण के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत हुआ।

✍️✍️ ""वरिष्ठ पत्रकारों की समस्यायों से रुबरू होगा उपज और उनके आवास पर जाकर करेगा सम्मान""

Image
  वाराणसी - प्रदेश में वरिष्ठ एवं वयोवृद्ध पत्रकारो का उत्तर प्रदेश एसोसिएशन आफ जर्नलिस्ट्स (उपज ) के सभी शाखाओं द्वारा अपने अपने जनपदो में एक समारोह आयोजन कर अथवा उनके आवास पर जाकर उन्हें सम्मानित करते हुए उनका हालचाल एवं उनकी समस्याओ से रूबरू होकर उनकी यथा संभव समाधान कराने का प्रयास करेगा। इस बात की जानकारी आज मंगलवार को उत्तर प्रदेश एसोसिएशन आफ जर्नलिस्ट्स (उपज ) के प्रान्तीय अध्यक्ष सर्वश सिंह ने वाराणसी शाखा के पदाधिकारियों से बात चीत करते हुए कही । उन्होंने यह अपने सदस्यों को अवगत कराया कि पत्रकारों की समस्यायों एवं उनकी सुविधाओ को लेकर लगातार शासन बातचीत कर रही शीघ्र ही कोई न कोई परिणाम मिलेगा। इस अवसर पर उपस्थित वाराणसी शाखा के पदाधिकारियों ने सोशल मीडिया की वर्तमान कार्य कलाप पर असन्तोष प्रकट करते हुए कहा कि सोशल मीडिया के कुछ लोगों के वजह से पत्रकारो की क्षवि धूमिल होती जा रही है।इस उन्हें बताया कि संगठन इस पर भी शासन के समक्ष वास्तविकता से अवगत कराने का प्रयास कर रही है। इस अवसर पर उन्होंने वरिष्ठ पत्रकार एवं यूपी कालेज के प्रवक्ता मेजर अरविंद सिंह द्वारा लिखित बाबू ज...

✍️✍️ पूर्व महामंत्री की अग्रिम जमानत मंजूर

Image
वाराणसी । छात्रसंघ चुनाव के नामांकन पत्रों की जांच व सत्यापन के विरोध को लेकर धरना-प्रदर्शन के दौरान पुलिस टीम पर हमले के मामले में आरोपित विद्यापीठ के पूर्व महामंत्री को कोर्ट से राहत मिल गयी। विशेष न्यायाधीश (पॉक्सो एक्ट द्वितीय) अनुभव द्विवेदी की अदालत ने आरोपित पूर्व महामंत्री अनिल यादव को 50-50 हजार रुपये की दो जमानतें एवं बंधपत्र देने पर रिहा करने का आदेश दिया।  ""अदालत में बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता अनुज यादव, नरेश यादव व अजय पाल ने पक्ष रखा"" 👉 अभियोजन पक्ष के अनुसार तत्कालीन थाना प्रभारी सिगरा आशुतोष ओझा 20 नवंबर 2019 को पुलिस टीम के साथ महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, वाराणसी छात्रसंघ चुनाव वर्ष 2019-2020 के नामांकन तथा मूल प्रमाण पत्र सत्यापन हेतु जमा किये जाने के संबंध में शांति व्यवस्था ड्यूटी में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में मौजूद थे। इस बीच लगभग 13.30 बजे दिन में छात्रों का एक गुट छात्र नेता अनिल यादव सहित अन्य छात्रों के साथ भारत माता मंदिर के सामने कट पर पहुंचकर नारेबाजी, हुटिंग व गाली गलौज करने लगे। इस पर दूसरे छात्र नेता सौरभ सिंह के समर्थक भी...

✍️✍️ पूर्व पार्षद बेलाल अहमद गुण्डा एक्ट से दोषमुक्त

Image
वाराणसी : दोषीपुरा वार्ड के चार बार से पार्षद रहे समाजवादी पार्टी के नेता बेलाल अहमद को थाना जैतपुरा से गुण्डा अधिनियम में नोटिस जारी किया गया था, सभासद ने 2021 में माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विरुद्ध सोसल मीडिया पर अपमानजनक टिप्पणी व विडियो पोस्ट किया था। जिस पर भाजपा नेताओं ने सभासद के विरुद्ध थाना जैतपुरा वाराणसी में मुकदमा भी दर्ज कराया था और सभासद उपरोक्त में जेल भी गये थे। जमानत बाद थाना जैतपुरा की पुलिस द्वारा गुण्डा एक्ट की कार्यवाही किया गया, जिसमे सभासद के विरुद्ध 6 गंभीर धाराओं व मामलों में मुकदमा होने का हवाला दिया गया। ""अभियुक्त की ओर से पैरवी राजेश गुप्ता एडवोकेट ने किया"" 👉 मामले की सुनवाई अपर जिलाधिकारी ( वित्त एवं राजस्व), वाराणसी वन्दिता श्रीवास्तव द्वारा किया गया तथा आदेश पारित किया गया जिसमें पार्षद के विरुद्ध जारी गुण्डा एक्ट की नोटिस दिनांकित 13.10.2021 को निरस्त किया गया तथा अभियुक्त बेलाल को आदेशित किया गया कि वह 15-15 दिनों के अन्तराल पर 6 माह तक प्रभारी निरीक्षक थाना जैतपुरा, वाराणसी के यहाँ उपस्थिति दर्ज करायें ।

✍️✍️ अधिवक्ता समाज द्वारा सावन के अंतिम सोमवार को बाबा विश्वनाथ के निर्बाध जलाभिषेक हेतु बार में दिया प्रस्ताव

Image
  वाराणसी : सावन में बाबा विश्वनाथ के दर्शन का विशेष महत्व है जिसके कारण देश भर से श्रद्धालु बाबा विश्वनाथ का दर्शन करने काशी आते हैं। सावन के सोमवार को श्रद्धालुओं की यह भीड़ कई लाख में पंहुच जाती है जिससे कि दर्शन करने में घंटों का समय लगता है। भारी भीड़ के कारण काशी के अधिकांश अधिवक्ता न्यायिक कार्य में व्यस्त रहने के कारण बाबा विश्वनाथ का दर्शन नहीं कर पाते हैं। इस आशय से अधिवक्ता मणिंद्र मिश्रा ने सेंट्रल बार तथा बनारस बार में अधिवक्ताओं को सावन के अंतिम सोमवार को विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन करने हेतु प्रस्ताव दिया है। 👉प्रस्ताव में यह मांग की गई है कि सावन के अंतिम सोमवार को जिला मजिस्ट्रेट द्वारा अधिवक्ताओं को एक निश्चित समय अथवा पूरे दिन निर्बाध दर्शन हेतु व्यवस्था की जाए। 👉 प्रस्ताव देने में प्रमुख रूप से अधिवक्ता उदय नाथ शर्मा,योगेश उपाध्याय,अमित तिवारी,विपिन शुक्ला,मिथिलेश मिश्र,अशोक सिंह, कंचन सिंह, रजनीकांत मिश्रा, राहुल पांडेय,ब्रज विलास चौबे, आदित्य बनर्जी आदि शामिल थे। प्रस्ताव का समर्थन यूपी बार काउन्सिल के पूर्व चेयरमैन हरिशंकर सिंह ने भी किया।

✍️✍️ 6 छात्र नेताओं को मिली अग्रिम जमानत, ट्रामा सेंटर में मारपीट, तोड़फोड़ का मामला

Image
वाराणसी । बीएचयू ट्रामा सेंटर में चिकित्सा कार्य कर रहे कर्मियों से मारपीट, तोड़फोड़ व हंगामा करने के मामले में 6 छात्र नेताओं को कोर्ट से राहत मिल गयी। विशेष न्यायाधीश (पॉक्सो एक्ट द्वितीय) अनुभव द्विवेदी की अदालत ने तरवां, आजमगढ़ निवासी अनिल यादव, फेफना, बलिया निवासी शशांक यादव, चंदवक, जौनपुर निवासी अमित मौर्या, धानापुर, चंदौली निवासी रंजीत यादव, धीना, चंदौली निवासी अजीत यादव, बाकराबाद, जौनपुर निवासी हिमांशु यादव को 50-50 हजार रुपए की दो जमानतें एवं बंधपत्र देने पर रिहा करने का आदेश दिया।  ""अदालत में बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता अनुज यादव, नरेश यादव व चंद्रबली पटेल ने पक्ष रखा"" 👉 अभियोजन पक्ष के अनुसार सुरक्षा पर्यवेक्षक शिवशंकर सिंह यादव ने लंका थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। आरोप था कि 27 अप्रैल 2023 को समय 10:30 बजे सुबह वह ट्रामा सेन्टर प्रभारी प्रो. सौरभ सिंह तथा कर्नल मनीष शर्मा के साथ ट्रामा सेन्टर के आर्थो अनुभाग में रूटीन चेकिंग में थे। उसी दौरान कक्ष संख्या 6 और 7 में चेकिंग के दौरान मरीजों का तीन बाहरी व्यक्तियों जिनका मेडिकल कार्य से कोई सम्बन्ध नहीं ...

✍️✍️ शुद्ध वातावरण का गारंटी कैसे,पार्क से सटे कूड़ाघर के बाहर पड़ा बदबूदार कूड़ा, ज़िम्मेदार कौन

Image
""माननीय से लेकर अधिकारियो तक को नही दिखती SMART City SCHOOL मच्छोदरी से कुछ ही दूर पार्क से सटे दुर्गन्ध युक्त सड़क पर पड़े बदबूदार कूड़ा"" ""सबसे बड़ा जड़ कूड़ाघर, सड़क को कूड़े ने किया अतिक्रमण"" ""दुकानदारों ने कहा-गंदगी की भरमार का असर कामकाज पर, कूड़ाघर अन्यत्र हो स्थानांतरित"" वाराणसी : मच्छोदरी पार्क से सटे मार्ग पर कूड़े के डंप से वहा के लोगों की जिंदगी नरक सी बन गई है। लोगों का कहना है कि कुछ महीनो से सड़क पर कूड़ा फेंके जाने से हालात पहले से ज्यादा खराब हो गया हैं। कूड़े की बदबू के कारण सांस लेना भी मुश्किल हो गया है। गंदगी की भरमार का असर कामकाज पर भी पड़ रहा है। कस्टमर इलाके की दुकानों से सामान लेने से कतराने लगे हैं। परेशान क्षेत्रीय बोले की सड़क पर फेंका जा रहा कूड़ा पहले कूड़ा डंप के अंदर फेंका जा रहा था। अब कई महीनो से सड़क पर फेंके जाने से समस्या बढ़ गई है। गंदगी के कारण मच्छरों की भरमार है। दुकानदारों का दुकान पर बैठना मुश्किल है। दूषित हवा के कारण सांस की बीमारियां फैलनी शुरू हो गई हैं। कुछ लोगो की वजह से रात्...

✍️✍️ हत्या के प्रयास के मामले में आरोपी बरी

Image
वाराणसी : अपर सत्र न्यायालय के न्यायाधीश रवींद्र कुमार श्रीवास्तव की अदालत ने थाना सिगरा में दर्ज हत्या के प्रयास के मामले में आरोपी नन्दा बिंद पुत्र स्व भुल्लन निवासी शिवपुरवा थाना सिगरा वाराणसी को मुकदमा अपराध संख्या 347/20 अंतर्गत धारा 504,506,307 आईपीसी में संदेह का लाभ देते हुए सभी आरोपों से दोष मुक्त कर दिया।  ""बचाव पक्ष की ओर से अदालत में अधिवक्ता श्याम सुंदर चौरसिया व विनोद कुमार ने पक्ष रखा"" 👉 अभियोजन के अनुसार वादिनी मुकदमा सुनीता देवी की ओर से सिगरा थाना मे तहरीर दी गई कि दिनांक 17.08.2020 को समय करीब 09.30 बजे उसके पति चुन्नू बिन्द पुत्र शाह बिन्द अपने दरवाजे पर बैठे थे कि पुरानी रंजिश को लेकर उसके दरवाजे पर नन्दा बिन्द अपने हाथ में कुल्हाड़ी लेकर आया और उसके पति से गाली गलौज करते हुये उसके पति को जान से मारने की नियत से सीने में कुल्हाड़ी मार दिया। जिससे घायल होकर उसके पति जमीन पर गिर पड़े। घटना उसने एवं राजू बिन्द व अन्य लोगो ने देखा व उसके पति की जान बचाई व जान से मारने की धमकी देते हुये मौके से भाग गया।

✍️✍️ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण का प्रचार वाहन वाराणसी जनपद में

Image
""जनपद न्यायाधीश ने किया शुभारभ"" वाराणसी : आगामी 14 सितंबर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के द्वारा भेजे गए प्रचार वाहन को वाराणसी जनपद न्यायाधीश संजीव पांडेय के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों का निस्तारण हो सके इसके लिए जागरूक लोगों को किया जा रहा है।  👉बता दे कि जागरूकता वाहन वाराणसी के सभी क्षेत्र शहर के साथ साथ गावों में भी जाकर लोक अदालत का प्रचार प्रसार करेगें। 👉इस अवसर पर प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय एके श्रीवास्तव, मोटर दावा दुर्घटना न्यायालय के पीठासीन अधिकारी अश्वनी कुमार दुबे,अपर जनपद न्यायाधीश प्रथम रविंद्र कुमार श्रीवास्तव,परमानेंट लोक अदालत के अध्यक्ष संतराम तथा राष्ट्रीय लोक अदालत के नोडल ऑफिसर अपर जनपद न्यायाधीश अनिल कुमार पंचम, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मनीष कुमार एवं जनपद के सभी न्यायिक अधिकारीगण उपस्थित रहे।  👉यह जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अपर जनपद न्यायाधीश विजय कुमार विश्वकर्मा द्वारा दी गई।  👉जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अपर जनप...

✍️✍️चंदौली: नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में आरोपित को मिली जमानत

Image
चंदौली:  नाबालिग किशोरी को डरा-धमकाकर उसके साथ दुष्कर्म करने व उसका अश्लील वीडियो, फोटो बनाकर ब्लैकमेल करके उससे नगदी व जेवरात लेने के मामले में आरोपित को कोर्ट से बड़ी राहत मिल गई। चंदौली जनपद के विशेष न्यायाधीश (पॉक्सो एक्ट) अनुराग शर्मा की अदालत ने नई बस्ती, मुगलसराय निवासी आरोपित रोशन शर्मा को एक-एक लाख रुपए की दो जमानतें एवं बंधपत्र देने पर रिहा करने का आदेश दिया है।  ""अदालत में बचाव पक्ष की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता अनुज यादव, संदीप यादव व श्यामजी सिंह ने पक्ष रखा"" 👉 अभियोजन पक्ष के अनुसार वादी मुकदमा ने मुगलसराय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। आरोप था कि नई बस्ती, मुगलसराय निवासी आरोपित रोशन शर्मा उसकी नाबालिग बेटी से मित्रता के नाम पर गलत तस्वीर बनाकर वॉयरल करने की धमकी देने लगा और गलत काम करने की भी तस्वीर बना लिया। साथ ही पिछले दो वर्षों से लगातार डर दिखाकर उसका एटीएम उसकी बेटी से जबर्दस्ती ले लिया और दिसम्बर 2022 से अब तक लगभग तीन लाख रुपया और चार थान गहना ले लिया। उसकी बेटी को उसकी तस्वीर व वीडियो लगातार वॉयरल करने की धमकी दे रहा है। यहाँ तक कि कभी-कभी उ...

✍️✍️ दलित की जमीन धोखाधड़ी कर कब्जा करने का मामला, कोर्ट ने दिया मुकदमा दर्ज करने का आदेश

Image
वाराणसी:   धोखाधड़ी व कूटरचना करते हुए दलित की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करने के मामले में अदालत ने दंपति व उसके 6 पुत्रों के खिलाफ अदालत ने कैंट थाना प्रभारी को मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है। विशेष न्यायाधीश (एससी/एसटी एक्ट) अनिल कुमार पंचम की अदालत ने यह आदेश वादी राम उजागिर सोनकर की ओर से दिए गए प्रार्थना पत्र पर सुनवाई के बाद दिया। ""पीड़ित ने अपने अधिवक्ता अनुज यादव, नरेश यादव व चंद्रबली पटेल के जरिये अदालत में दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 156(3) के तहत प्रार्थना पत्र दिया था"" 👉 प्रकरण के अनुसार मड़ाव, रोहनिया निवासी राम उजागिर सोनकर ने अपने अधिवक्ता अनुज यादव, नरेश यादव व चंद्रबली पटेल के जरिये अदालत में दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 156(3) के तहत प्रार्थना पत्र दिया था। आरोप है कि उसने अपने गांव के मुसहर जाति के सदस्य शिवमूरत, रामचन्दार एवं श्रीनाथ से मड़ाव, रोहनिया में स्थित आराजी नम्बर 217/2 रकबा 4400 वर्गफीट जमीन 27 जून 2008 को बैनामा कराया था। जब उक्त जमीन की नामांतरण प्रक्रिया प्रारंभ हुई तो उसे पता चला कि उसके गांव की पिछड़ी जाति की महिला श्यामरथी ने शि...

✍️✍️ 1200 ग्राम नाजायज गांजे का मामला, अभियुक्त को एक साल की सजा

Image
वाराणसी : अपर सत्र न्यायालय के न्यायाधीश यजुवेन्द्र विक्रम सिंह की अदालत ने 1 किलो 200 ग्राम नाजायज गांजा बरामदगी के थाना लोहता वाराणसी के एक मामले में अभियुक्त अशरफ अली पुत्र मोहम्मद हनीफ निवासी कोटवां डीहवा थाना लोहता जनपद वाराणसी को एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/ 20 के तहत दोषी पाते हुए 1 वर्ष के कारावास की तथा 10,000 रूपए के जुर्माने से दंडित करने की सजा सुनाई तथा अर्थदंड अदा न करने की स्थिति में एक माह का अतिरिक्त कारावास की भी सजा सुनाई। ""अभियोजन की ओर से विशेष लोक अभियोजक अरविन्द कुमार श्रीवास्तव ने पक्ष रखा"" 👉 अभियोजन के अनुसार दिनांक 27/12/2018 को उप निरीक्षक बब्बन सिंह मय हमराह कर्मचारीगण के साथ मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त को पकवा छतौनी के बीच टड़िया तिराहा अंतर्गत थाना लोहता वाराणसी में समय लगभग 12:45 बजे सुबह बाएं हाथ में लिए पीले रंग के झोले में 1 किलोग्राम 200 ग्राम नाजायज गांजे के साथ गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध धारा 8/20एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए , जेल भेज दिया था।

✍️✍️ पुलिस पर 315 बोर नाजायज तमन्चा से फायर करने का मामला,जमानत अर्जी खारिज

Image
वाराणसी : अपर जनपद न्यायाधीश/एफ.टी.सी. (14 वॉ वित्त आयोग) मनोज कुमार द्वितीय की अदालत ने थाना लालपुर/पांडेयपुर में दर्ज पुलिस पर 315 बोर नाजायज तमन्चा से फायर करने व आर्म्स एक्ट के मामले में अभियुक्त किशन सरोज पुत्र अम्बिका सरोज, दवेमुआ थाना फूलपुर निवासी की ओर से प्रस्तुत जमानत प्रार्थना को निरस्त कर दिया। ""अदालत में जमानत प्रार्थना पत्र का विरोध अधिवक्ता शशिकांत द्विवेदी ने किया"" 👉 प्रकरण के अनुसार दिनांक 01.07.2024 को पुलिस चेकिंग के दौरान दो बदमाश, एक मोटर साईकिल से चांदमारी शिवपुर की तरफ से रिंग रोड की तरफ जा रहे है। पीछा करने पर पुलिस वालों को देख रिंग रोड से गाँव की तरफ भागे, एक बदमाश ने खुद को घेरता देख पुलिस वालों पर तमन्चे से फायर करने लगा जिस पर प्रभारी निरीक्षक द्वारा भी अपनी सरकारी पिस्टल से दो राऊण्ड फायर किया गया। एक बदमाश घायल अवस्था में जमीन पर पड़ा तथा दूसरा बदमाश बाउन्ड्री वाल की आड़ से गांव ऐढ़े की तरफ भागने लगा जिसको दौड़ा कर पुलिस ने पकड़ लिया। चेकिंग करने पर एक तमन्चा 315 बोर,कारतूस व रूपए बरामद हुआ। रुपयों के बारे में पूछने पर दोनों ने बता...

✍️✍️ अमानत में खयानत के दो मामलों में आरोपी की अग्रिम जमानत मंजूर

Image
वाराणसी : विशेष न्यायालय (भ्र.नि.अधि) की न्यायाधीश सपना शुक्ला की अदालत ने थाना जैतपुरा में दर्ज मुकदमा अपराध संख्या 39/2024 षड्यंत्र के तहत रुपए गबन करने के नियत से व कूटरचित व फर्जी कागजात बनाकर इकरारनामा करने व अमानत में खयानत के मामले में अभियुक्त मो रिजवान पुत्र मो असलम, सराय हड़हा थाना चौक निवासी की ओर से प्रस्तुत अग्रिम जमानत प्रार्थना पत्र को स्वीकार करते हुए अग्रिम जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया।  👉बता दे की थाना जैतपुरा में ही दर्ज मुकदमा अपराध संख्या 38/2024 अमानत में खयानत के एक और मामले में भी अभियुक्त को विशेष न्यायालय (भ्र.नि.अधि) के न्यायाधीश रजत वर्मा ने भी अग्रिम जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया। ""बचाव पक्ष की ओर से अदालत में अधिवक्ता अजय कुमार गेठे ने पक्ष रखा"" 👉 अभियोजन कथानक संक्षेप में इस प्रकार है कि वादी मो० परवेज खान ने न्यायालय ए०सी०जे० (जू०डि०) / जे०एम० कोर्ट संख्या-7 वाराणसी में प्रार्थनापत्र अंतर्गत धारा-156 (3) दण्ड प्रक्रिया संहिता प्रस्तुत किया कि अब्दुल वाहीद, मो० शहीद का मो० रिजवान, नफीस अहमद के साथ एक अनुबन्ध दिनांकित-01.10.201...

✍️✍️ महिला सिपाही समेत चार पर मुकदमा दर्ज करने का आदेश

Image
वाराणसी :  नौकरी व शादी का झंसा देकर पांच लाख रुपए हड़पने के मामले में अदालत ने महिला सिपाही समेत कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश जंसा थानाध्यक्ष को दिया है। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत ने यह आदेश परसीपुर, जंसा निवासी सुहेल शाह की ओर से दिए गए प्रार्थना पत्र पर सुनवाई के बाद दिया।  👉 प्रकरण के अनुसार परसीपुर, जंसा निवासी सुहेल शाह ने अपने अधिवक्ता अनुज यादव, नरेश यादव व चंद्रबली पटेल के जरिए अदालत में दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 156(3) के तहत अदालत में प्रार्थना पत्र दिया था 👉 आरोप था कि उसके पड़ोस में चांद बीबी नामक एक महिला सिपाही रहती थी। जो देवरिया जनपद में तैनात है। बातचीत के दौरान चांद बीबी ने वादी सुहेल शाह से पुलिस अधिकारियों से परिचय होने का हवाला देकर पुलिस विभाग में 6 लाख रुपए देने पर उसकी नौकरी लगवाने की बात कही। उसके झांसे में आकर सुहेल शाह ने तीन लाख रुपए नगद व दो लाख रुपए चांद बीबी के कहने पर उसके भाई मोहम्मद महमूद उर्फ नूरी के खाते में 1.40 लाख रूपए तथा उसके बहन तमन्ना उर्फ तसनीम के खाते में 60 हजार रूपए ट्रांसफर कर दिया। इसके बाद चांद बीबी...

✍️✍️ लेखपाल पद पर चयनित अजय सेठ का समाजशास्त्र विभाग ,गंगापुर परिसर ने किया सम्मान

Image
वाराणसी : विद्यापीठ के ग्रामीण परिसर डॉ.विभूति नारायण सिंह परिसर गंगापुर में बी.ए.अंतिम सेमेस्टर के विद्यार्थी अजय कुमार सेठ का लेखपाल पद पर चयन होने पर समाजशास्त्र विभाग द्वारा गंगापुर परिसर में चयनित विद्यार्थी का सम्मान किया गया।  👉 सम्मान में डॉ.अविनाश सिंह ने कहा की विद्यार्थियों को अपने लक्ष्य को निर्धारित कर उस पर निरंतर प्रयास करने से आसानी से लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है। 👉 इतिहास विभाग के शिक्षक डॉक्टर सर्वेश मिश्रा ने चयनित विद्यार्थी का सम्मान कर कहा की ये परिसर के लिए गौरव का विषय है। 👉 समाजशास्त्र के प्रभारी डॉ. पुरूषोत्तम लाल विजय ने अपने संबोधन में कहा की विद्यार्थियों को अब केवल विषय तक ही सीमित नहीं रहना चाहिए, अपने को अपग्रेड रखना होगा जिससे लक्ष्य आसानी से प्राप्त हो सकें।  👉 डॉक्टर अर्चना ने विद्यार्थियों को अपने जीवन में अनुशासन को उतारने की बात कही।  कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर अर्चना सिंह ने किया। उक्त कार्यक्रम में डॉ.नागेश, डॉ.अनुपमा श्रीवास्तव, डॉ. अर्चना, डॉ. बेबी चौरसिया, डॉ. सुमित घोष, डॉ. रामप्रकाश आदि के साथ अन्य विभागों के शिक्...