Posts

Showing posts from March, 2024

✍️✍️ अपहरण व लूट के आरोपी की जमानत अर्जी मंजूर

Image
वाराणसी : प्रभारी सत्र न्यायालय के न्यायाधीश अनिल कुमार पंचम की अदालत ने अपहरण कर लूट के मामले में आरोपी प्रेमनाथ पटेल की जमानत अर्जी मंजूर कर जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया।  ""वादी की ओर से अदालत में वरिष्ठ अधिवक्ता शशिकांत दुबे एवं सहयोगी अधिवक्ता प्रेमसागर चौबे एवं आलोक सौरभ ने पक्ष रखा"" 👉वादी द्वारा दर्ज प्राथमिकी में बताया गया की अभियुक्त ने पहले उसे रास्ते में अपने गाड़ी में जबरदस्ती बैठा लिया और उसका एटीएम कार्ड हड़प कर उसमे से पैसा निकाल लिया और मारपीट कर मोबाइल छीन लिया।

✍️✍️ गिरोहबंद एव समाज विरोधी क्रियाकलाप के मामले में एनबीडब्ल्यू जारी आरोपी को मिली जमानत

Image
वाराणसी : अपर जिला एवं सत्र न्यायालय/विशेष न्यायालय गैंगस्टर एक्ट के न्यायाधीश देव कांत शुक्ला की अदालत ने थाना आदमपुर में दर्ज मु.अ.सं. 252/2005 अंतर्गत धारा-3 (1) उ० प्र० गिरोहबंद एवं समाज विरोधी कियाकलाप के मामले में जारी एनबीडब्ल्यू पर सुनवाई करते हुए अभियुक्त जितेन्द्र पांडेय पुत्र सुरेश पांडेय निवासी कटुवापुरा थाना कोतवाली जिला-वाराणसी को जमानत दे दी। ""बचाव पक्ष की ओर से अदालत में अधिवक्ता संतोष मिश्रा एवं विनोद कुमार ने पक्ष रखा"" 👉अभियुक्त के विद्वान अधिवक्ता द्वारा यह तर्क प्रस्तुत किया गया है कि अभियुक्त रोड एक्सीडेन्ट में घायल हो जाने के कारण कई माह तक अस्पताल में भर्ती रहा जिसके कारण वह अपने पूर्व अधिवक्ता को सूचना नहीं दे सका और दिनांक 28.02. 2024 को उसके विरूद्ध एन० बी० डबलू का आदेश पारित हो गया। अभियुक्त गिरफ्तार होकर जिला कारागार में दिनांक 18.03.2024 से निरूद्ध है। आवेदक मजदूरी करने वाला व्यक्ति है।

✍️✍️ दहेज उत्पीड़न, गाली गलौज व मारपीट के मामले में अभियुक्त की अग्रिम जमानत प्रार्थना पत्र मंजूर

Image
वाराणसी : अपर जिला एवं सत्र न्यायालय/विशेष न्यायालय गैंगस्टर एक्ट के न्यायाधीश देव कान्त शुक्ला की अदालत ने दहेज उत्पीड़न,गाली गलौज व मार पीट के मामले में अभियुक्त अंकित जैन पुत्र संजय जैन निवासी लोहा मंडी,सिविल लाइन,आगरा की ओर से प्रस्तुत अग्रिम जमानत प्रार्थना पत्र को मंजूर कर लिया। ""अदालत में बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता श्याम सुंदर चौरसिया व विश्वास कुमार सिंह ने पक्ष रखा"" 👉 संक्षेप में अभियोजन कथानक यह है कि प्रार्थिनी का विवाह हिन्दू धर्मशास्त्र तथा जातिगत प्रचलित प्रथाओं के अनुसार दिनांक 15.07.2013 को अंकित जैन पुत्र संजय जैन स्थायी निवासी पूनिया पाड़ा,थाना लोहामण्डी, शहर व जनपद आगरा के साथ सम्पन्न हुआ था। विवाह के अवसर पर प्रार्थिनी के पिता ने मेरे ससुराल वालों की इच्छा के अनुसार अपने सामर्थ्य से अधिक धन खर्च किया था। नकद रूपये, उपहार व घरेलू उपयोग के सभी सामान दिया तथा प्रार्थिनी कीमती आभूषण कपड़े आदि दिया था। विवाह के पश्चात् ससुराल पहुँचने के पश्चात् मेरे पति, ससुर संजय जैन, सास रेनू जैन, जेठ आशीष जैन तथा जेठानी श्रीमती रुचिरा जैन पत्नी आशीष जैन इस बात...

✍️✍️ मठ से सालीग्राम शिला चोरी करने के मामले में आरोपी को मिली जमानत

Image
वाराणसी : प्रभारी सत्र न्यायालय के न्यायाधीश अनिल कुमार पंचम की अदालत ने थाना लंका में दर्ज मु.अ.सं. 05/2024 अन्तर्गत धारा 379,457,411,323,504 आईपीसी मठ से शालिग्राम शीला चोरी करने व भागते समय गाली गलौज व मारपीट के मामले में अभियुक्त मो हसन पुत्र मो नसीम निवासी मोहल्ला चार हजार थाना मनेर जिला पटना बिहार को जमानत दे दी। ""बचाव पक्ष की ओर से अदालत में अधिवक्ता आकाश गौतम व अभिषेक बिशेन सिंह ने पक्ष रखा"" 👉 अभियोजन कथानक के अनुसार वादी मुकदमा स्वामी देवेन्द्र कुमार द्विवेदी टेकरामठ लक्सा में देखरेख का कार्य करता है। दिनांक 28.01.2024 को एक अज्ञात व्यक्ति मठ में घुस आया तथा सालीग्राम शिला चोरी करके जाने लगा तभी आश्रम में रहने वाला विद्यार्थी सर्वेश दुबे उसे देख लिया और रोकने का प्रयास किया जिस पर वह व्यक्ति गाली-गलौज करता हुए सर्वेश दुबे से मारपीट किया तथा भाग गया तथा भागते समय अज्ञात व्यक्ति का सैमसंग कम्पनी का काले रंग का मोबाइल गिर गया। 👉 अभियुक्त की ओर अदालत मे विद्वान अधिवक्ता ने तर्क प्रस्तुत किया गया है कि उक्त मामले में अभियुक्त को झूठा फंसाया है,अभियुक्त किसी ...

✍️✍️ कॉलेज छात्रा से छेड़छाड़,गाली गलौज व जान से मारने की धमकी के मामले में आरोपी को मिली अग्रिम जमानत

Image
वाराणसी : प्रभारी सत्र न्यायालय के न्यायाधीश अनिल कुमार पंचम की अदालत ने थाना चौक में दर्ज मु.अ.सं. 93/2022 अन्तर्गत धारा 354,504,506,323, 354डी IPC कॉलेज की छात्रा से छेड़छाड़, गाली गलौज व जान से मारने की धमकी के मामले में अभियुक्त पिंटू भारद्वाज पुत्र सुभाष भारद्वाज निवासी चौखंभा थाना चौक जिला वाराणसी की ओर से प्रस्तुत अग्रिम जमानत प्रार्थना पत्र को स्वीकार कर अग्रिम जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया। ""बचाव पक्ष की ओर से अदालत में अधिवक्ता बागेश कुमार श्रीवास्तव व दीपक श्रीवास्तव ने पक्ष रखा"" 👉 अभियोजन कथानक के अनुसार श्रवण कुमार गुप्ता की पुत्री जो कॉलेज में प्रथम वर्ष की छात्रा है, को मोहल्ले का रहने वाला पिंटू भारद्वाज आए दिन उसे छेड़ता है, गाली गलौज देता है और जान से मारने की धमकी देता है और कहता है की यदि किसी को बताया तो जान से मार देगे ।

✍️✍️ 50 लाख रुपए रंगदारी मांगने का मामला, आरोपी को मिली जमानत

Image
वाराणसी : प्रभारी जिला जज अनिल कुमार पंचम की अदालत ने 50 लाख रुपए की रंगदारी मांगने के मामले में आरोपित अमित यादव उर्फ कपिल यादव निवासी जैतपुरा को जमानत दे दी। ""अदालत में बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता अनुज यादव, चंद्रबली पटेल व कृष्णा यादव ईलू ने पक्ष रखा"" 👉 अभियोजन पक्ष के अनुसार पंचशील नगर कालोनी, महमूरगंज निवासी अंकित मेहरा ने 24 जनवरी 2024 को सिगरा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। आरोप था कि 17 जनवरी 24 से 2 अज्ञात नंबर 9145843339 व 9216768943 से उसके व उसके पत्नी के नंबरों पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन किया जा रहा है और उससे 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी जा रही है। साथ ही रंगदारी न देने पर उसे तथा उसके परिवार को गोली मारकर हत्या करने की बात कही जा रही है। जिसके चलते वह तथा उसका परिवार बहुत डरा हुआ है। इस मामले में पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से उक्त नंबरों वाला मोबाइल फोन भी बरामद किया था।

✍️✍️ लाईन मैन से मारपीट एवं सरकारी कार्य में बाधा डालने वाले आरोपी को मिलीं जमानत

Image
वाराणसी : विशेष मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट नितेश कुमार सिन्हा की अदालत ने लाईन मैन से मार-पीट एवं सरकारी कार्य में बाधा डालने वाले आरोपी लालजी यादव पुत्र जित्तु यादव निवासी ग्राम भद्रासी पो काशीपुर को जमानत दे दी।  ""अदालत में बचाव पक्ष की ओर से वरिष्ठ फौजदारी अधिवक्ता हरिशंकर सिंह ने पक्ष रखा"" अभियोजन के अनुसार प्रार्थी महेन्द्र कुमार तिवारी थाना राजातलाब मे तहरीर दी की वह अवर अभियन्ता 33/11 K.V विद्युत उपकेन्द्र काशीपुर में तैनात था, दिनांक 11/09/22 को समय लगभग 12.30 बजे दिन में ग्राम भद्रासी पो० काशीपुर मे विद्युत विल का वकाया एंव लाइन हानियाँ को कम करने के अभियान में कार्य किया जा रहा था। लाल जी यादव S/O जित्तू यादव के परिसर पर वकाया विल पर लाइन खोलने के समय संविदा लाइन मैन शिवशंकर सिंह S/O स्व० तारा शंकर ग्राम-वैरवन थाना रोहनिया वाराणसी को लालजी यादव द्वारा माँ-बहन की गालियाँ देते हुए अपने घर से बाहर आये एवं शिवशंकर लाइन मैन का गर्दन पकड़कर उनके मुँह पर एवं सिने पर प्रहार किये जिसके कारण शिवशंकर लाइन मैन को नाँक से खून आ गया और गाल पर हाथ से नोच दिया गया एव गल...

✍️✍️ मंडुआडीह थाना: कोर्ट ने मुकदमा दर्ज करने का दिया आदेश

Image
वाराणसी : अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट साकेत मिश्रा की अदालत ने वादी संजय कुमार की ओर से अधिवक्ता अनुज गौड़ व अखिलेश चंद्रा के जरिए दिये गये प्रार्थना-पत्र अंतर्गत धारा 156(3) के मामले मे प्रार्थना-पत्र स्वीकार करते हुए थानाध्यक्ष मंडुआडीह को आदेशित किया की प्रार्थना पत्र मे वर्णित घटना के संबंध मे समुचित धाराओं मे प्राथमिकी दर्ज कर विवेचना कराया जाना सुनिश्चित करे।  ""वादी की ओर से प्रार्थना-पत्र अंतर्गत धारा 156(3) अधिवक्ता अनुज गौड़ व अखिलेश चंद्रा के जरिए माननीय न्यायालय में दाख़िल किया गया "" 👉 संक्षेप में प्रार्थना-पत्र का कथानक यह है यह कि प्रार्थी का पुत्र रोहन चौधरी ने विपक्षीगण कमलेन्द्र कुमार, राहुल कुमार पुत्रगण खेटू राम व सत्यम राय पुत्र मंनर राय अभय उर्फ सोनू यादव पुत्र प्रभू यादव व करिश्मा पुत्री खेटू राम, रींकू सिंह पुत्र अज्ञात उपरोक्त अभियुक्तगण बड़े पैमाने पर सूद पर पैसा चलाने तथा गाजा का सप्लाई व ऑन लाईन गेम आदि का अवैध धंधा करते व करवाते है. प्रार्थी का पुत्र रोहन को अपने चुंगल में फंसाकर ऑफ लाइन गेम खलने के लिए कई बार में अभियुक्तगण द्वारा लगभ...

✍️✍️ दहेज प्रताड़ना, अश्लील हरकत व लज्जा भंग करने के उद्देश्य से सुचना प्रसारित करने के मामले में मिली जमानत

Image
Varanasi : अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट नपेंद्र कुमार की अदालत ने थाना लालपुर पांडेयपुर में दर्ज दहेज के लिए प्रताड़ित कर अश्लील हरकत करने व लज्जा भंग करने के उद्देश्य से सुचना प्रसारित करने के मामले में अभियुक्त विशाल कुमार पांडेय निवासी डोमरी, पड़ाव थाना रामनगर जिला वाराणसी को मुकदमा अपराध संख्या 444/2021 अंतर्गत धारा 498ए 323 504 506 354 509 व 3/4 डीपी एक्ट व 67 आईटी एक्ट मे जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया। "" बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता श्रीकांत प्रजापति, संजय कुमार विश्वकर्मा व इंद्रजीत पटेल ने पक्ष रखा"" 👉 अभियोजन के अनुसार प्रार्थिनी प्रीति चौबे पत्नी विशाल कुमार पाण्डेय से दि० -22/11/2019 में प्रेम विवाह किया गया था। विवाह में प्रार्थीनी की माता सम्मिलित नहीं थी बाद में पता चलने पर प्रार्थीनी के पति व सास से सामाजिक तौर पर विवाह करने की बात की तो प्रार्थीनी के सास व पति ने प्रार्थीनी के मां से छः लाख रूपये नगद व सोने चांदी की गहने की मांग की, क्योंकि प्रार्थिनी द्वारा अपने परिवार से छुपाकर शादी कर ली गयी थी। इसलिये प्रार्थिनी की मां ने अपनी व अपने परिवार की...

✍️✍️ पाक्सो एक्ट व अन्य गंभीर धाराओ मे अभियुक्त को मिली जमानत

Image
वाराणसी : विशेष न्यायालय (पाक्सो अधिनियम)/अपर जिला एवं सत्र न्यायालय के न्यायाधीश अनुतोष कुमार शर्मा की अदालत ने थाना रोहनिया में पास्को एक्ट व अन्य गंभीर धाराओं में दर्ज अभियुक्त सूरज पुत्र साधुराम निवासी ग्राम कुरहुआ थाना रोहनिया जिला वाराणसी को जमानत दे दी।  ""बचाव पक्ष की ओर से अदालत मे अधिवक्ता अनुज गौड़ व अखिलेश चंद्रा ने पक्ष रखा"" 👉प्रकरण के अनुसार पीड़िता इंटर कॉलेज की छात्रा है, पढ़ने जाते समय अभियुक्त अपनी दुकान के पास प्रतिदिन छेड़छाड़ करता है व अश्लील बातें बोलता है जिसकी शिकायत प्रार्थी वादी मुकदमा ने किया तो सभी अभियुक्तगण दिनांक 18.7.2022 को करीब 6:00 सुबह वादी के घर में घुसकर लाठी राड डंडे से मारे व जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए।  👉अभियुक्त के विद्वान अधिवक्ता द्वारा अदालत में तर्क दिया गया कि संपूर्ण कथन सरासर गलत व बुनियाद है,इस प्रकार की कोई घटना कारित नहीं की गई है अभियुक्त एक मजदूर है और कथित घटना के दिन ना तो वह मौके पर था और ना ही ऐसी कोई जानकारी उस घटना की रखता है अभियुक्त के पिता की राशन की दुकान है पीड़िता के पिता के द्वारा उधार ल...

✍️✍️ घर मे डकैती करने की योजना व मन्दिर के दानपत्र का पैसा चोरी करने के मामले मे मिली जमानत

Image
वाराणसी : प्रभारी सत्र न्यायालय के न्यायाधीश राकेश पांडेय की अदालत ने घर में डकैती करने की योजना व मंदिर के दानपत्र का पैसा चुराने के मामले में अभियुक्त अभिषेक कुमार बेनवंशी उर्फ बीसीआर पुत्र सुमन्त लाल हाल पता निवासी बेनीपुर पोखरा, थाना सारनाथ, जिला वाराणसी को जमानत दे दी।  ""बचाव पक्ष की ओर से अदालत मे अधिवक्ता जुनैद जाफरी,सैय्यद असद व आयुष चंद्र राजपूत ने पक्ष रखा"" 👉अभियोजन कथानक के अनुसार दिनांक 24.12.2023 को थानाध्यक्ष मनोज कुमार अपने हमराह पुलिस कर्मचारियों के साथ रात्रि गस्त में लमही गेट पर मौजूद थे कि मुखबिर खास उपस्थित आकर बताया कि पांच अपराधी एक आटो और एक टोटो एक दूसरे से सटाकर सोएपुर पोखरे के पास किसी घर में डकैती करने की योजना बना रहे है। अगर जल्दी किया जाये तो पकड़े जा सकते हैं। मुखबिर की सूचना पर मुखबिर को साथ लेकर मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर पहुंचने पर मुखबिर खास इशारा करके हठ गया। मुखबिर खास द्वारा इशारा किये गये आटो और टोटो में बैठे व्यक्तियों को एक बारगी दबिश देकर आवश्यक बल का प्रयोग कर पांचों व्यक्तियों को आटो और टोटो में पकड़ लिया गया। पकड...

✍️✍️ आपराधिक न्यास भंग के मामले में अभियुक्त को मिली जमानत

Image
वाराणसी : प्रभारी सत्र न्यायालय के न्यायाधीश अनिल कुमार पंचम की अदालत ने थाना लोहता में दर्ज आपराधिक न्यास भंग के एक मामले में अभियुक्त अशोक कुमार पुत्र सूरज भान सिंह, निवासी तिरूपति धाम कालोनी, थाना सुभाष नगर, जिला बरेली को जमानत दे दी। ""बचाव पक्ष की ओर से अदालत में अधिवक्ता प्रवीण कुमार श्रीवास्तव व प्रवीण श्रीवास्तव ने पक्ष रखा"" अभियोजन कथानक के अनुसार वादी अमन कुमार यादव निवासी ग्राम सरवनपुर, पोस्ट कोराँत, थाना लोहता, जिला वाराणसी का रहने वाला है। वादी के साथ विपिन दिक्षित व इसकी पति ज्योति दिक्षित सम्मिलित रूप से मिलीभगत करते हुए वादी से उधार के रूप में लिए 10,30,000/- रुपये (दस लाख तीस हजार रूपये) हड़पने के फिराक में है। वादी ने उपरोक्त व्यक्तियों से कई बार विभिन्न प्रकार से सबंध बनाने की कोशिश किया, लेकिन ये लोग उधार के रूप में लिए गए राशि को देने से इन्कार कर दिये हैं और फोन करने पर फोन न रिसीव करना, यदि कर लेता तो धमकी देने का कार्य कर रहे हैं। उपरोक्त व्यक्ति करगैला पुलिस चौकी थाना सुबाष नगर, बरेली (इलीस सुखदेवपुर त्रिपाठी धाम विजिटर आफिस) के वर्तमान निव...

✍️✍️ पुलिस भर्ती परीक्षा: पेपर आउट करने वाले सरगना की अग्रिम जमानत खारिज

Image
वाराणसी : प्रभारी सत्र न्यायालय के न्यायाधीश राकेश पाण्डेय की अदालत ने यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में पेपर आउट करने के आरोपी गाजीपुर कोतवाली निवासी वंशराज कुशवाहा की अग्रिम जमानत अर्जी खारिज कर दी।  👉 प्रभारी डीजीसी क्रिमिनल मुनीब सिंह चौहान के मुताविक आरोपी पर आरोप था कि वह सह आरोपियों के साथ मिलकर पेपर आउट कराने का विश्वास दिलाकर धोखाधड़ी करते हुए 50 हजार का चेक लिया और शैक्षणिक दस्तावेज भी ले लिया, 16 फरवरी 2024 को सारनाथ पुलिस ने दो आरोपियों प्रिंस कुशवाहा और विजय रॉय को गिरफ्तार कर इस पेपर आउट प्रकरण का खुलासा किया था, इसी अदालत ने दूसरे के स्थान पर, परीक्षा दे रहे सिगरा निवासी राहुल सरोज कि जमानत अर्जी भी खारिज कर दी ।

✍️✍️ एससी/एसटी महिला को शादी के प्रयोजन से अपहरण करने के मामले में दो अपचारी किशोर की जमानत मंजूर

Image
वाराणसी : किशोर न्याय बोर्ड बड़ा लालपुर चांदमारी वाराणसी के प्रधान मजिस्ट्रेट व सदस्य की उपस्थिति में थाना दशाश्वमेध जनपद वाराणसी में दर्ज मुकदमा अपराध संख्या 77/22 अंतर्गत धारा 363,366 भा.द.सं व 3(2)VA एससी/एसटी एक्ट में अपचारी किशोर X जरिए संरक्षिका माता व किशोर Y जरिए संरक्षक पिता द्वारा प्रस्तुत जमानत प्रार्थना पत्र को स्वीकार करते हुए, किशोर के संरक्षक के द्वारा 25000 रुपए की दो प्रतिभूति व सामान धनराशि के निजी बंधपत्र इस शर्त का उल्लेख करते हुए की जमानत पर रिहा होने के पश्चात किशोर को अपनी संरक्षकता में रखेगा तथा किसी अविधिक गतिविधियों में शामिल नहीं होने देगा एवं नियत तिथियों पर न्यायालय के समक्ष उपस्थित कराते रहेगा,किशोर को उसके संरक्षिका के सुपुर्दगी में जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया।  👉 बता दे कि उपरोक्त दोनों मुकदमों में बचाव पक्ष किशोर X और किशोर Y की ओर से अधिवक्ता श्रीकान्त प्रजापति, संजय विश्वकर्मा व विनोद यादव ने पैरवी की।

✍️✍️ दहेज हत्या के मामले में अभियुक्ता को मिली जमानत

Image
वाराणसी : प्रभारी सत्र न्यायालय के न्यायाधीश राकेश पाण्डेय की अदालत ने थाना सिगरा में दर्ज दहेज हत्या के मामले में अभियुक्ता चंदा पुत्री स्वः तुफानी लाल निवासिनी जय प्रकाश नगर, छिन्तुपुर थाना सिगरा, वाराणसी हाल पता दुर्गाकुण्ड थाना भेलूपुर शहर वाराणसी को जमानत दे दी।  ""बचाव पक्ष की ओर से अदालत में अजय कुमार गेठे ने पक्ष रखा"" अभियोजन के अनुसार वादी मुकदमा बड़ेलाल ने दिनांक 03.12.2022 को पुलिस थाना-सिगरा, वाराणसी में इस आशय की तहरीर प्रस्तुत किया कि वादी ने अपनी लड़की रोशनी कुमारी की शादी 9 जून, 2022 को किशन कुमार के साथ हिन्दू रीति रिवाज से किया था। शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोगों द्वारा दहेज की बात को लेकर आये दिन ताना देते थे। जबकि वादी द्वारा अपनी हैसियत के अनुसार शादी में खर्च किया था। वादी की लड़की के पति किशन कुमार का किसी और से अवैध सम्बन्ध था। लड़के की भी रीता देवी लडके किशन के मामा राजेन्दर व लडका दिलीप कुमार पुत्र राजेन्दर व ननद सीमा व चन्दा के प्रताड़ना से वादी की लड़की दिनांक 03.12.2022 को फांसी लगा ली है, जिसकी सूचना वादी के दामाद किशन के द्वारा...

✍️✍️ दहेज प्रताड़ना व अन्य धाराओं में अभियुक्त दोषमुक्त

Image
  बचाव पक्ष की ओर से अदालत में अधिवक्ता श्याम सुंदर चौरसिया ने पक्ष रखा वाराणसी :अपर सत्र न्यायालय/ फास्ट ट्रैक कोर्ट (महिलाओं के विरुद्ध अपराध) के न्यायाधीश अवधेश कुमार द्वितीय की अदालत ने थाना शिवपुर में दर्ज मुकदमा अपराध संख्या 349 सन 2015 अंतर्गत धारा 498ए, 504, 506, 419, 420, 328 भा.दं.सं व धारा 3/4 डीपी एक्ट में अभियुक्त आशुतोष कुमार सिंह पुत्र सूर्यभान सिंह निवासी सिविल लाइन थाना कोतवाली जिला फतेहपुर को संदेह का लाभ देते हुए सभी आरोपों से दोष मुक्त कर दिया। बचाव पक्ष की ओर से अदालत में अधिवक्ता श्याम सुंदर चौरसिया ने पक्ष रखा।

✍️✍️ मकान मालिक को मिला हक, किरायेदार को बेदखली का आदेश

Image
वादी की ओर से अधिवक्ता इकबाल अहमद सिद्धिकी, इफ्तेखार अहमद व रजा इकबाल ने लधुवाद वाद की पैरवी की वाराणसी :दुकान के किरायेदारी व बेदखली को लेकर गुरुमुख दास व कमलेश जोतवानी उर्फ कमलेश कुमार जोतवानी अपने अधिवक्ता इकबाल अहमद सिद्धिकी, इफ्तेखार अहमद व रजा इकबाल के जरिए मकान नम्बर डी 14/6 बी मुहल्ला टेढीनीम, वार्ड दशाश्वमेध, जिला वाराणसी में स्थित दूकान के किरायेदारी व बेदखली का न्यायालय मे लघुवाद दाखिल किया था। जिस पर शनिवार को सुनवाई करते हुए अपर जिला न्यायालय के न्यायाधीश मनोज कुमार सिंह द्वितीय की अदालत ने गुरुमुख दास पुत्र स्व रामचंद्र व कमलेश जोतवानी उर्फ कमलेश कुमार जोतवानी पुत्र गुरुमुख दास बनाम चंद्रशेखर तुलस्यानी पुत्र स्व भावनदास के लघुवाद में चंद्रशेखर तुलस्यानी पुत्र स्व भावनदास निवासी खालिसपुरा वार्ड दशास्वमेध शहर वाराणसी को आदेशित किया कि वह आदेश की तिथि से 30 दिन के अन्दर दिनांक 10-12-2014 से दिनांक 30-04-2015 तक का बकाया किराया 2500 रूपये प्रतिमाह की दर से तथा दिनांक 01-05-2015 से दिनांक 10-12-2017 तक का बकाया किराया 3125 रूपए प्रतिमाह की दर से बकाया किराया का भुगतान वादी को ...

✍️✍️ 304 A IPC मे अभियुक्त को मिली जमानत

Image
वाराणसी : अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट नपेंद्र कुमार की अदालत ने अभियुक्त नूर आलम पुत्र स्व मो हबीब निवासी नावेद कॉपलेक्स बेनियाबाग चौक वाराणसी को थाना चेतगंज में दर्ज मु.अ.स. 28/24 अंतगर्त धारा 288, 304A आईपीसी में जमानत दे दी।  बचाव पक्ष की ओर से अदालत में अजय कुमार गेठे ने पक्ष रखा अभियोजन के अनुसार प्रार्थी HC. कमलेश कुमार यादव पुत्र साधुचरण यादव ग्राम-टेढ़ा, पोस्ट बघाडु थाना-दुध्धी जिला सोनभद्र का मूल निवासी है जो वर्तमान से UP-112 2W PRV 4624 थाना चेतगंज पर नियुक्त है थाना चेतगंज में तहरीर दिया की दिनांक 18/02/2024 को उसका बेटा अभिनव यादव उम्र करीब 9 वर्ष उसके निवास स्थान C-9/322 हबीबपुरा, मंशाराम फाटक PS. चेतगंज के छत पर से अचानक करीब 1.00 बजे दोपहर में गिर गया। जिसको आनन फानन में कबीर चौरा अस्पताल में ले जाया गया जहाँ चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। प्रार्थी के निवास स्थान पर बिल्डर नूर आलम द्वारा सुरक्षा के मानकों का कोई पालन नही किया गया था और घोर लापरवाही बरती गयी थी। प्रार्थी द्वारा बार बार विल्डर से सुरक्षा के मानकों को पूरा करने हेतु अनुरोध किया जाता था परन्तु बिल्डर न...

✍️✍️ कथित अस्पताल के डॉक्टर की जमानत याचिका निरस्त

Image
वाराणसी : प्रभारी सत्र न्यायालय के न्यायाधीश अनिल कुमार पंचम की अदालत ने कथित अस्पताल के डॉक्टर संतोष कुमार वर्मा पुत्र रामसागर निवासी ग्राम जोगापुर महागाव थाना राजातालाब जिला वाराणसी हाल पता छाबड़ा बड़ौदा जलालपुर द्वारा प्रस्तुत जमानत प्रार्थना पत्र को निरस्त कर दिया।  अभियोजन की ओर से अदालत मे डिजीसी क्रिमिनल मुनीब सिंह चौहान व वादी के फौजदारी अधिवक्ता अलख नारायण राय, अमन राज गुप्ता एवं राजेश कुमार जायसवाल ने जमानत प्रार्थना पत्र का घोर विरोध किया।  संक्षेप में अभियोजन कथानक के अनुसार वादी प्रदीप जायसवाल के छोटे भाई की पत्नी सोनी जायसवाल जो कि गर्भ से थी, उसके दवा इलाज के लिये माता चिरोजा साई हास्पिटल जो कुरू कपसेठी वाराणसी में स्थित है, में वादी ले गया जहाँ के डाक्टर जितेन्द्र कुमार सिंह ने अपनी पहचान के हास्पिटल शान्ती हास्पिटल बड़ौरा जंसा जिला वाराणसी में जाने के लिये कहा। तत्पश्चात् वादी, सोनी जायसवाल को लिवाकर शान्ती हास्पिटल बड़ौरा दिनांक- 01-02-2024 को समय 11.00 बजे आया जहाँ डाक्टर संतोष कुमार वर्मा ने उसे भर्ती किया तथा 11.45 बजे दोपहर में जबरन दवा देकर डिलेवरी करा द...

✍️✍️ अनैतिक देह व्यापार मामले में दो को मिली जमानत

Image
अदालत में बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता अनुज यादव, कृष्णा यादव ईलू व गिरजा शंकर यादव ने पक्ष रखा वाराणसी : अनैतिक देह व्यापार कराने के मामले में दो आरोपितों को कोर्ट से राहत मिल गई। प्रभारी जिला जज अनिल कुमार पंचम की अदालत ने भुल्लनपुर, मंडुआडीह निवासी आरोपित सागर सेठ व खजुरी, पांडेयपुर निवासी आरोपित योगेश सिंह को पचास पचास हजार रुपए की दो जमानतें एवं बंधपत्र देने पर रिहा करने का आदेश दिया। अदालत में बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता अनुज यादव, कृष्णा यादव ईलू व गिरजा शंकर यादव ने पक्ष रखा।  👉अभियोजन पक्ष के अनुसार तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक भेलूपुर रामकांत दूबे 30 मई 2023 को क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। उसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि तुलसीपुर, महमूरगंज में स्थित एक मकान में अनैतिक देह व्यापार चल रहा है। सूचना पर पुलिस जब मौके पर पहुंची और अंदर प्रवेश किया तो वहां अंदर बने कई कमरों में तीन-चार महिलाएं आपत्ति जनक स्थिति में थी। वहीं कमरों में दो डिब्बा कंडोम, गर्भ निरोधक, सिगरेट, माचिस, शराब, तीन मोबाइल व 6300 रुपए इत्यादि सामान बरामद हुए। पूछताछ में महिलाओं ने अपना नाम नसरीन उर्फ शालू, ख...

✍️✍️ एनडीपीएस व आर्म्स एक्ट के मामले में मिली जमानत

Image
  बचाव पक्ष की ओर से अदालत में वरिष्ठ फौजदारी अधिवक्ता अजय कुमार गेठे ने पक्ष रखा वाराणसी : अपर जिला एवं सत्र न्यायालय के न्यायाधीश मनोज कुमार सिंह द्वितीय की अदालत ने एनडीपीएस व आर्म्स एक्ट के मामले में अभियुक्त महबूब आलम पुत्र मकबूल आलम निवासी मंडुआवाडीह जिला वाराणसी को जमानत दे दी।बचाव पक्ष की ओर से अदालत में वरिष्ठ फौजदारी अधिवक्ता अजय कुमार गेठे ने पक्ष रखा। 👉अभियोजन के अनुसार दिनांक 11 फरवरी 2024 को वादी मुकदमा उप निरीक्षक राहुल रंजन हमारा पुलिस कर्मचारियों के साथ देखभाल क्षेत्र व यूपीपीसीएस द्वारा आयोजित परीक्षा के दृष्टिगत चौकी क्षेत्र में भ्रमण करते हुए हेरिटेज के पास पहुंचे तो वहां कुछ पुलिस वाले मिले और उनके द्वारा मौखिक सूचना दी गई कि उसकी एक बकरी को अज्ञात व्यक्ति द्वारा एक चार पहिया वाहन से सायंकाल घर के सामने से चोरी करने आए थे संदेह होने पर शोरगुल करते हुए दौड़ने पर कार वाले भाग गए। उक्त सूचना के क्रम में वाहन की तलाशी करते हुए हाईवे से उतरकर देलहना की ओर जाने लगे कि सामने से एक डस्टर कार आई हुई दिखाई दी जिसे पुलिस द्वारा रोकने का इशारा किया गया तो वह तेज गति से ब...

✍️✍️ कटारिया कैरियर्स फर्म का मिथ्या व कूटरचित रसीद का दुरुपयोग करने के मामले में जमानत याचिका निरस्त

Image
अदालत में जमानत प्रार्थना पत्र का विरोध वादी मुकदमा के अधिवक्ता अजय कुमार गेठे ने किया वाराणसी : प्रभारी सत्र न्यायालय के न्यायाधीश अनिल कुमार पंचम की अदालत ने कटारिया कैरियर्स फर्म की मिथ्या व कूटरचित रसीद का दुरुपयोग कर धनराशि प्राप्त करने के मामले में अभियुक्त घनश्याम यादव पुत्र तुलसी राम यादव निवासी प्रतापगढ़ व हाल पता लोहता जिला वाराणसी द्वारा प्रस्तुत जमानत प्रार्थना पत्र को निरस्त कर दिया। अदालत में जमानत प्रार्थना पत्र का विरोध वादी मुकदमा के अधिवक्ता अजय कुमार गेठे ने किया। 👉अभियोजन के अनुसार वादी मुकदमा संदीप यादव मेसर्स कटारिया कैरियर्स (प्रधान कार्यालय 133/198 ट्रांसपोर्ट नगर कानपुर नगर) की शाखा 90 महेशपुरा लहरतारा वाराणसी में दिनांक- 10-06-2018 से शाखा प्रबन्धक के पद पर कार्यरत है। कटारिया कैरियर्स की वाराणसी शाखा में घनश्याम यादव वादी के कार्यरत होने से काफी वर्ष पूर्व से डिलीवरी लोडिंग, अनलोडिंग एवं एकाउन्टस का कार्य कर रहा है जिसके अन्तर्गत विल्टी के अनुसार सम्बन्धित ग्राहकों से भाड़ो की धनराशि व अन्य खर्च प्राप्त कर उन्हें नियमानुसार माल की डिलीवरी किये जाने हेतु अधिक...

✍️✍️ महिला से मोबाइल छीनकर भागने के मामले में अभियुक्त को मिली जमानत

Image
बचाव पक्ष की ओर से अदालत में अधिवक्ता जुनैद जाफरी व सैय्यद असद ने पक्ष रखा वाराणसी : प्रभारी सत्र न्यायालय के न्यायाधीश अनिल कुमार पंचम की अदालत ने महिला से मोबाइल छीनकर भागने के मामले में अभियुक्त आकाश साहनी पुत्र राजेन्द्र साहनी निवासी सुजाबाद, पड़ाव थाना रामनगर, जिला वाराणसी को जमानत दे दी। बचाव पक्ष की ओर से अदालत में अधिवक्ता जुनैद जाफरी व सैय्यद असद ने पक्ष रखा। 👉अभियोजन के अनुसार वादिनी अनीशा देवी कमरुद्दीनपुर थाना सुरेरी, तहसील सदर, जिला जौनपुर की निवासिनी ने थाने में तहरीर दिया की दिनांक 26.07.2023 को सब्जी लेने धौकलगंज बाजार जा रही थी तो प्राईमरी स्कूल के पास रास्ते में दो अज्ञात चोर जो कि पल्सर बाइक पर सवार थे वादी के हाथ से मोबाइल छीनकर भाग गये। दौरान विवेचना दिनांक 21.11.2023 को पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर डोमरी चौराहा पुल के नीचे एक व्यक्ति परमेश्वर साहनी को पकड़ा गया जिसने पूछताछ में प्रकरण में अपने साथ विकास गुप्ता उर्फ बच्चा तेली तथा आकाश साहनी का नाम बताया।

✍️✍️ बुलेट चोरी का मामला, अभियुक्त को मिली जमानत

Image
  बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता वरुण प्रताप सिंह, राहुल राज व विकास चौहान ने पक्ष रखा वाराणसी : प्रभारी सत्र न्यायालय के न्यायाधीश अनिल कुमार (पंचम) की अदालत ने थाना जैतपुरा में पंजीकृत गाड़ी चोरी के मामले में अभियुक्त दीपक कुमार सिंह पुत्र विनोद कुमार सिंह निवासी दीनदयालपुर नक्खी घाट थाना सारनाथ जिला वाराणसी को जमानत दे दी। बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता वरुण प्रताप सिंह, राहुल राज व विकास चौहान ने पक्ष रखा।  👉 प्रकरण के अनुसार वादी रहीश अहमद मुहल्ला अमरपुर बटलोहिया, थाना जैतपुरा, वाराणसी का रहने वाला है। उसने अपनी बुलेट मोटरसाइकिल घर के बाहर ताला लाक करके खड़ी की थी। उसकी मोटरसाइकिल सं० यू०पी० 65 ई यू 5332 दिनांक 11/12.12.2023 को रात लगभग 1.30-2.00 बजे के बीच चोरी हो गयी। सी०सीटी०वी० से पता चला कि रात लगभग 1.30 बजे दो चोर एक्टिवा स्कूटर से आये और उसकी बुलेट मोटरसाइकिल का ताला तोड़कर चोरी कर ले गये। दौरान विवेचना मुखबिर की सूचना पर पुलिस बल द्वारा अभियुक्त को एक अन्य अभियुक्त के साथ दिनांक 04.01.2024 को गिरफ्‌तार किया गया तथा उनके कब्जे से 06 अदद बुलेट मोटरसाइकिल व एक स्कूटी की ब...

✍️✍️ 2 लाख 60 हजार रुपये का आभूषण चोरी का मामला,महिला को मिली जमानत

Image
अदालत में बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता अनुज यादव, नरेश यादव व अजय पाल ने पक्ष रखा वाराणसी : सिगरा स्थित कल्याण ज्वेलर्स में 2 लाख 60 हजार रुपये के कीमत का आभूषण चोरी करने के मामले में महिला आरोपित को कोर्ट से राहत मिल गयी। प्रभारी सत्र न्यायाधीश (अनिल कुमार पंचम) की अदालत ने कानपुर निवासिनी पुष्पा यादव को पचास पचास हजार रुपये की दो जमानते एवं व्यक्तिगत बन्धपत्र देने पर रिहा करने का आदेश दिया। अदालत में बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता अनुज यादव, नरेश यादव व अजय पाल ने पक्ष रखा।  प्रकरण के अनुसार कल्याण ज्वेलर्स सिगरा स्टोर मैनेजर वादी दीपक पाण्डेय ने सिगरा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी कि 2 जनवरी 2024 को दोपहर 02:00 बजे तीन कस्टमर उसके स्टोर पर आए, जिनमें दो महिला एवं एक पुरुष थे। ये तीनों बैठकर गहने देखने लगे। उन्हें स्टाफ गहने दिखा रहा था। स्टाफ का नाम सौंदर्या दुबे और अंकित अग्रहरि है। तीनों कस्टमर ने स्टाफ से चूड़ियां दिखाने को कहा, स्टाफ चूड़ियां दिखा रहा था कि उन्होंने स्टाफ को भ्रमित करके चार चूड़ियां चुराकर ले गए। चूड़ियों का वजन 40.500 ग्राम है, जिनकी कीमत लगभग 2.60.000/- रु...

✍️✍️ माफिया मुख्तार को बड़ा झटका, फर्जी शस्त्र लाइसेंस का मामला, आर्म्स एक्ट के तहत पाया गया दोषी

Image
  ""34 साल बाद आर्म एक्ट मे पाया गया दोषी,बुधवार को सुनाया जाएगा सजा"" अदालत में अभियोजन की ओर से एडीजीसी विनय कुमार सिंह और अभियोजन अधिकारी उदय राज शुक्ला ने पक्ष रखा वाराणसीः विशेष न्यायाधीश (एमपी-एमएलए) अवनीश उपाध्याय की अदालत ने बांदा जेल में उम्रकैद की सजा काट रहे सरगना मुख्तार अंसारी को गाजीपुर के फर्जी शस्त्र लाइसेंस मामले में दोषी पाया। बुधवार की दोपहर 12 बजे मुख्तार अंसारी को सजा सुनाएगी। माफिया के खिलाफ वर्ष 1990 में गाजीपुर के मुहम्मदाबाद थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था। अदालत में अभियोजन की ओर से एडीजीसी विनय कुमार सिंह और अभियोजन अधिकारी उदय राज शुक्ला ने पक्ष रखा। 👉अभियोजन पक्ष के अनुसार, मुख्तार अंसारी ने 10 जून 1987 को दोनाली बंदूक के लाइसेंस के लिए गाजीपुर के जिलाधिकारी के यहां प्रार्थना पत्र दिया था। आरोप था कि गाजीपुर के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के फर्जी हस्ताक्षर से संस्तुति प्राप्त कर उसने शस्त्र लाइसेंस प्राप्त किया था।फर्जीवाड़ा उजागर होने पर सीबीसीआईडी द्वारा चार दिसंबर 1990 को मोहम्मदाबाद थाने में मुख्तार अंसारी, तत्कालीन डिप्टी कलेक्...

✍️✍️ एससी/एसटी एक्ट में 3 अभियुक्तो की जमानत मंजूर

Image
  बचाव पक्ष की ओर से अदालत मे अधिवक्ता विनोद कुमार व विश्वास सिंह ने पक्ष रखा वाराणसी : विशेष न्यायालय (एससी/एसटी एक्ट) के न्यायाधीश राकेश पांडेय की अदालत ने एससी/एसटी एक्ट के मामले में अभियुक्तगण अजीत कुमार प्रजापति पुत्र दुक्खु प्रजापति, आशीष प्रजापति व सतीश प्रजापति पुत्रगण बरसाती निवासीगण ग्राम टिकरी कला थाना बड़ागांव जिला वाराणसी को जमानत दे दी। बचाव पक्ष की ओर से अदालत मे अधिवक्ता विनोद कुमार व विश्वाश सिंह ने पक्ष रखा।  👉अभियोजन कथानक के अनुसार वादी मुकदमा रितेश कुमार सरोज पुत्र विजय प्रकाश सरोज ने दिनांक 30.04.2020 को समय 08.49 बजे थाना बड़ागांव जिला वाराणसी पर इस आशय की प्राथमिकी दर्ज करायी है कि दिनांक 30.04.2020 को सुबह 5.30 बजे पेशाब करने के लिए घर से बाहर निकला। वह खड़ा होकर पेशाब कर रहा था उसी समय दीपक, सतीश, आशीष, अजीत एक राय तथा गोल बनाकर उसको मां बहन की भद्दी भद्दी गाली तथा पासी-घासी साले सुअर की औलाद कहते हुए लाठी से मारने लगे जिससे उसके सिर में गम्भीर चोटे आई है। उसके शोर मचाने पर आदित्य, अभिषेक ने घटना को देखा। विपक्षीगण जाते समय जान से मारने की धमकी देते ...

✍️✍️ 23 करोड़ रुपए से अधिक धनराशि की हुई वसूली, जानिए क्या रहा इस बार कुछ खास

Image
                           राष्ट्रीय लोक अदालत की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलित कर प्रभारी जिला जज अनिल कुमार और नोडल अधिकारी एडीजे राकेश पांडेय ने की। संचालन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एडीजे विजय कुमार विश्वकर्मा ने किया 23.71 करोड़ से अधिक की हुई वसूली 👇 शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने किया गया। जिला अदालत के 8889 वादों का निस्तारण किया गया। इनमें दीवानी के 99, परिवार न्यायालय से जुड़े 50, मोटर दुर्घटना के 23 वादों में पक्षकारो को एक करोड़ 69 लाख 45 हजार रुपये की क्षतिपूर्ति दी गई। फौजदारी के 8454 मामलों में 18 लाख जुर्माना वसूला गया। एनआई एक्ट के 33 और बैंकों से से जुड़े 9634 वादों से 14 करोड़ 32 लाख रुपये की वसूली का समझौता किया गया। प्रशासन और अन्य विभागों द्वारा दो करोड़ 50 लाख रुपये से अधिक की धनराशि को वसूली के लिए समझौता हुआ। इस तरह से 58063 वादों का निस्तारण कर 23 करोड़ 71 लाख रूपये से अधिक धनराशि की वसूली की गई।    राष्ट्रीय लोक अदालत में जगह-जगह हेल्प डेस्क बन...

✍️✍️ झुन्ना पंडित समेत आठ को उम्र कैद

Image
  अभियोजन की ओर से एडीजीसी विनय कुमार सिंह, आलोक श्रीवास्तव ने पक्ष रखा वाराणसी : विशेष न्यायालय (भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम)के न्यायाधीश अवनीश गौतम की अदालत ने दिव्यांग चाय-पान विक्रेता दिलीप पटेल की हत्या के मामले में सोमवार को बड़ा फैसला सुनाया। अदालत ने शातिर बदमाश झुन्ना पंडित ऊर्फ श्रीप्रकाश मिश्रा समेत आठ अभियुक्तों को उम्रकैद की सजा सुनाई है। अदालत ने झुन्ना पंडित, रवि पटेल, दीपक पटेल, नीरज पटेल उर्फ टुनटुन, दीपक राजभर उर्फ मान्या, संजय पटेल, शैलेश पटेल व राकेश विश्वकर्मा पर 86.5 हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया है। वहीं, साक्ष्य के आभाव में झुन्ना पंडित के माता-पिता समेत नी अभियुक्तों को दोषमुक्त करार दिया गया। अदालत में 13 गवाह पेश किए गए। अभियोजन की ओर से एडीजीसी विनय कुमार सिंह, आलोक श्रीवास्तव ने पक्ष रखा। 👉 प्रकरण के अनुसार दिव्यांग दिलीप पटेल की लालपुर-पांडेयपुर थाना क्षेत्र के मड़वा में चाय-पान की दुकान थी। तीन सितंबर 2019 को दिलीप की उसकी दुकान पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। दिलीप के छोटे भाई प्रदीप पटेल ने लालपुर-पांडेयपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। उसने पुलिस...

✍️✍️ मांगे पुरी न होने पर,अधिवक्ता.. जानिए करेंगे क्या ?

Image
वाराणसी के 21 राजस्व ग्रामो / मोहल्ले व उपनिबन्धक चतुर्थ वाराणसी के एक राजस्व गांव को रामनगर उपनिबन्धक कार्यालय में जाने पर वाराणसी के अधिवक्तागण विगत तीन दिन से न्यायिक कार्य से विरत रहते हुए रजिस्ट्री आफिस के गेट पर अनवरत धरना प्रर्दशन कर रहे है। उनका कहना है कि यदि उपरोक्त शासनादेश वापस नही लिया जाता है तो अधिवक्तागण आमरण अनशन पर भी जा सकते है। शनिवार को धरना स्थल पर ही प्रस्ताव पारित हुआ कि सोमवार दिनांक 04.03.2024 को भी वे सम्पूर्ण दिवस न्यायिक कार्य से विरत रहेगे। 👉दी बनारस बार एसोसियेशन के अध्यक्ष अवधेश सिंह ने कहा कि अगर शासन द्वारा दिनांक 04.03.2024 के सायं 5:00 बजे तक सरकार द्वारा मांगे पूरी नहीं की जाती है तो ऐसी अवस्था में अधिवक्तागण सम्पूर्ण दिवानी कचहरी परिसर व कलेक्ट्रेट प्रांगण व कमिश्नरी न्यायालय के समस्त गेटो पर धरना प्रर्दशन करेगें।  👉बता दें कि धरना में अपना समर्थन कमिश्नरी बार एसोसिएशन व तहसील सदर बार एसोसिएशन व तहसील राजातालाब बार एसोसिएशन व तहसील पिण्डरा बार एसोसिएशन समर्थन पत्र देकर अपना समर्थन भी दिया। धरना स्थल पर एमएलसी आशुतोष सिन्हा ने भी आकर अपने विचा...