Posts

Showing posts from July, 2025

✍️✍️ संध्या आत्महत्या कांड: कोर्ट से मिली राहत

Image
वाराणसी । विशेष न्यायालय (पॉक्सो एक्ट) के न्यायाधीश नितिन पांडेय की अदालत ने आत्महत्या के लिए उकसाने के गंभीर आरोप में नीरज कुमार सेठ निवासी कतुवापुरा थाना कोतवाली, को जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया है। आरोपी की ओर से दाखिल जमानत याचिका को न्यायालय ने स्वीकार कर राहत प्रदान की।   ""बचाव पक्ष की ओर से फौजदारी अधिवक्ता रूप कुंवर सेठ, गौरांग बाजपेई, प्रवीण श्रीवास्तव और ओम प्रकाश गुप्ता ने अदालत में प्रभावशाली पैरवी की"" अभियोजन का कथानक 👉वादिनी विशाल वर्मा के अनुसार, 7 जुलाई 2024 को उसकी बहन संध्या वर्मा ने दोपहर लगभग 2:30 बजे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। प्राथमिकी में बताया गया कि संध्या का पति दिलीप यादव उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित करता था। वह न तो घरेलू खर्च देता था और न ही बच्ची की फीस भरता था, जिससे संध्या तनाव में थी। 👉इसके साथ ही स्वयं सहायता समूह के कुछ सदस्य उस पर बकाया राशि वसूलने का दबाव बना रहे थे। उसे धमकियां दी जाती थीं, गाली-गलौज की जाती थी, और "घर से उठा ले जाने" तक की बातें कही जाती थीं। 👉कुछ महिलाओं द्वारा संध्या के माध्यम से पैसे लेकर ...

✍️✍️ फर्जी जमानत आदेश से जमानत लेने वाले पांचों अभियुक्तों की सजा बरकरार, तीन दिन में आत्मसमर्पण का आदेश

Image
वाराणसी । गैंगस्टर कोर्ट से फर्जी जमानत आदेश दाखिल कर जमानत पाने वाले पांच अभियुक्तों की अवर न्यायालय द्वारा दी गई सजा को स्पेशल जज भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के न्यायाधीश सुशील कुमार खरवार ने बरकरार रखा है। कोर्ट ने सभी दोषियों को तीन दिन के भीतर आत्मसमर्पण करने का आदेश दिया है। ""सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता (फौजदारी) रोहित मौर्य ने अभियोजन पक्ष की ओर से पैरवी की"" प्रकरण के अनुसार , वादी विजय कुमार गुप्ता के भाई की हत्या जनपद गाजीपुर के बहरियाबाद थाना क्षेत्र में हुई थी। आरोपियों पर हत्या व गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज हुआ। उस समय गैंगस्टर मामलों की सुनवाई वाराणसी न्यायालय में होती थी। 👉 अभियुक्त विनय पांडे उर्फ चुन्नू, ओमकार यादव सहित अन्य ने गैंगस्टर कोर्ट वाराणसी में फर्जी जमानत आदेश दाखिल कर न्यायालय को गुमराह किया और जमानत हासिल कर ली। इस षड्यंत्र में शिवमूरत यादव, मूलचंद, रामरूप और दीपचंद भी शामिल थे। जब वादी को इस फर्जीवाड़े की जानकारी हुई तो उसने जांच कराकर कोर्ट में आवेदन दिया। 👉 जांच में जमानत आदेश फर्जी पाया गया, जिस पर गैंगस्टर कोर्ट ने जमानत रद्द...

✍️✍️ दहेज प्रताड़ना व छेड़खानी के मामले में पति ने किया समर्पण, मिली अंतरिम जमानत

Image
  वाराणसी । दहेज के लिए विवाहिता को प्रताड़ित करने और उसका अश्लील वीडियो बनाने के मामले में पति को कोर्ट से राहत मिल गई। अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (द्वितीय) प्रवीण कुमार की अदालत ने भुल्लनपुर, मंडुआडीह निवासी आरोपित पति सतीश चंद्र राय को 25-25 हजार रुपए की दो जमानतें एवं बंधपत्र देने पर अंतरिम जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया।  ""अदालत में बचाव पक्ष की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता अनुज यादव, नरेश यादव, रोहित यादव व संदीप यादव ने पक्ष रखा"" 👉 अभियोजन पक्ष के अनुसार भुल्लनपुर, मंडुआडीह निवासिनी खुशबू राय ने मंडुआडीह थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। आरोप था कि उसकी शादी 25 जनवरी 2023 को भुल्लनपुर, मंडुआडीह निवासी आरोपित पति सतीश चंद्र राय के साथ हुई थी। शादी के बाद जब वह विदा होकर ससुराल गई तो पति सतीश चंद्र राय, ससुर दरोगा राय व सास रेनू राय दहेज में उसके पिता के नाम पर शिवपुर में स्थित जमीन या दस लाख रुपए नगद की मांग को लेकर आएदिन मारते-पीटते व प्रताड़ित करते थे। इस दौरान उसका पति जबरदस्ती उसके साथ अनैतिक तरीके से शारीरिक संबंध भी बनाता और उसकी वीडियो भी बना लिया। जब उसन...

✍️✍️ अदालती आदेश की अवहेलना: भूमि पर जारी है अवैध निर्माण, प्रशासन और पुलिस पर लगा निष्क्रियता का आरोप, न्यायालय ने आदेश का कंप्लायंस कराने का दिया आदेश

Image
वाराणसी : भैरोनाथ, थाना कोतवाली, क्षेत्र के प्रेम नारायण त्रिपाठी ने न्यायालय के आदेश की अवहेलना को लेकर गहरी चिंता जताई है। पीड़ित ने अपने अधिवक्ता शशिकांत यादव   के माध्यम से सिविल जज (सी०डि०) हितेश अग्रवाल के समक्ष एक प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया है, जिसमें बताया गया है कि उनकी भूमि—आराजी संख्या 258 रकबा 0.6480 हे० एवं आराजी संख्या 270 रकबा 0.3880 हे०, मौजा कोची, परगना जाल्हूपुर, जिला-वाराणसी—पर न्यायालय द्वारा पारित यथास्थिति बनाए रखने के आदेश के बावजूद अवैध गतिविधियाँ जारी रहा। 👉 प्रार्थना पत्र के अनुसार, दिनांक 29.05.2025 को न्यायालय ने वादी के पक्ष में यह आदेश पारित किया था कि "वादी के शांतिपूर्ण कब्ज़ा-दखल, उपयोग व उपभोग में कोई व्यवधान उत्पन्न न किया जाए" । इसके अनुपालन हेतु पीड़ित ने 04.06.2025 को जिलाधिकारी वाराणसी को आवेदन संख्या 20019725013510 के माध्यम से निवेदन किया था, परंतु संबंधित कानूनगो और लेखपाल द्वारा न्यायालय के आदेश की अनदेखी की जा रही थी। 👉 पीड़ित ने आरोप लगाया कि प्रतिवादी सोनू और मोनू द्वारा भूमि पर अवैध निर्माण कार्य जारी हैं, जबकि प्रतिवादी रा...

✍️✍️ आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में आरोपी को मिली जमानत, विशेष न्यायालय का आदेश

Image
  वाराणसी । विशेष न्यायालय (पॉक्सो एक्ट) के न्यायाधीश नितिन पांडेय की अदालत ने आत्महत्या के लिए उकसाने से संबंधित एक मामले में आरोपी रोशन उपाध्याय पुत्र राजेंद्र उपाध्याय, निवासी मंगला गौरी, थाना कोतवाली, द्वारा प्रस्तुत जमानत प्रार्थना पत्र को स्वीकार करते हुए जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया है। ""इस मामले में बचाव पक्ष की ओर से वरिष्ठ फौजदारी अधिवक्ता अवधेश सिंह एवं अशोक कुमार यादव ने अदालत में पक्ष रखा"" अभियोजन पक्ष की ओर से प्रस्तुत कथानक 👉 वादी विशाल वर्मा द्वारा थाना कोतवाली में प्रस्तुत प्रार्थना पत्र में बताया गया कि 7 जुलाई 2024 को उसकी बहन संध्या वर्मा ने दोपहर लगभग 2:30 बजे अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। 👉 वादी के अनुसार, संध्या के पति दिलीप यादव और स्वयं सहायता समूह के कुछ लोग उसे लंबे समय से मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे थे। पति न तो घरेलू खर्च देता था और न ही उनकी बेटी की स्कूल फीस भरता था, जिससे संध्या अत्यधिक तनाव में थी। 👉 समूह के कुछ सदस्य संध्या पर समूह का पैसा वसूलने का दबाव बना रहे थे। वे उसे धमकाते थे, गाली-गलौज करते थे और ...

✍️✍️ पुलिस टीम पर जानलेवा हमले के मामले में मिली जमानत

Image
  ""बड़ागांव में स्वर्ण आभूषण व्यवसाई को गोली मारकर लूटने के मामले में था आरोपित"" वाराणसी । बड़ागांव में स्वर्ण व्यवसाई को गोली मारकर लूटने के मामले फरार चल रहे आरोपित द्वारा पुलिस टीम पर जानलेवा हमला करने के मामले में कोर्ट से राहत मिल गई। जिला जज जय प्रकाश तिवारी की अदालत ने लठवां, मधुरैना चौबेपुर निवासी आरोपित गोलू उर्फ आशीष यादव को 50-50 हजार रुपए की दो जमानतें एवं बंधपत्र देने पर रिहा करने का आदेश दिया।  ""अदालत में बचाव पक्ष की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता अनुज यादव, नरेश यादव, रोहित यादव व संदीप यादव ने पक्ष रखा"" 👉 अभियोजन पक्ष के अनुसार बडगांव थाना प्रभारी अतुल कुमार सिंह पुलिस टीम के साथ 06 अप्रैल 2025 को क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। उसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि नेहिया प्रेमनगर की ओर से आ रहे बाइक सवार दो शातिर व्यक्ति उधर से गुजरने वाले है। सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर दी, तभी एक बाइक पर सवार दो व्यक्तियों को पुलिस वालों ने ड्रैगन लाइट व टार्च की रोशनी में रोकने का प्रयास किया तो बाइक सवार दोनों व्यक्ति पीछे मुड़कर भागने का प्रयास किये...

✍️✍️ पिंडरा में आयोजित मेगा विधिक साक्षरता शिविर में जनपद न्यायाधीश ने दी जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी, दिव्यांगों को वितरित हुई ट्राईसाइकिल व अन्य सहायता सामग्री

Image
वाराणसी । जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, वाराणसी के तत्वावधान में तहसील पिंडरा के सभागार में मेगा विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता माननीय जय प्रकाश तिवारी, जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, वाराणसी ने की। 👉 माननीय न्यायाधीश महोदय ने शिविर के माध्यम से यह संदेश दिया कि सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी पीएलवी (पैरा लीगल वॉलेंटियर्स) और ग्राम प्रधानों की मदद से प्रत्येक व्यक्ति तक पहुँचाई जाए। साथ ही राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ द्वारा आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत की महत्ता और भूमिका के प्रति भी जागरूक किया गया। 👉 कार्यक्रम में जनपद न्यायाधीश महोदय ने सभी विभागीय अधिकारियों को अपने-अपने विभागों की योजनाओं की जानकारी जनता तक पहुँचाने के निर्देश दिए, जिससे पात्र लोगों को योजनाओं का लाभ मिल सके। 👉 इस अवसर पर दिव्यांग लाभार्थियों को कान की मशीन, छाता और अन्य किट प्रदान की गईं। साथ ही विकलांग लाभार्थियों को ट्राईसाइकिल वितरित की गई। जिला दिव्यांग कल्याण अधिकारी द्वारा दिव्...