Posts

Showing posts from July, 2025

✍️✍️ दहेज, मारपीट, अश्लील हरकत और यौन उत्पीड़न का मामला, अभियुक्त व अभियुक्ता की जमानत मंजूर

Image
वाराणसी :  न्यायिक मजिस्ट्रेट, कोर्ट संख्या 03 की न्यायाधीश मीनाक्षी बंसल की अदालत ने महिला थाना वाराणसी मे दर्ज एक गंभीर मामले में अभियुक्त मुस्ताक अहमद एवं अभियुक्ता रुकसाना बीबी की ओर से प्रस्तुत जमानत प्रार्थना पत्र को स्वीकार कर लिया। ""बचाव पक्ष कि ओर से वरिष्ठ फौजदारी अधिवक्ता संजय साहनी, जमाल अंसारी व एखलाख अहमद ने पक्ष रखा"" संक्षेप में अभियोजन (अभियोजन सारांश): 👉 पीड़िता फरमीना बानो द्वारा वाराणसी महिला थाना में दर्ज शिकायत के अनुसार, उनका निकाह वर्ष 2018 में सलमान मोरिसवाला से हुआ था। शादी के कुछ माह तक सब कुछ सामान्य रहा, लेकिन इसके बाद ससुराल पक्ष – पति सलमान, ससुर मुस्ताक अहमद, सास रुखसाना, व बहन फैजा – द्वारा शारीरिक, मानसिक एवं दहेज संबंधी प्रताड़ना शुरू हुई। पीड़िता का आरोप है कि: 👉 पति व ससुरालजन लगातार 10 लाख रुपये की अवैध मांग कर रहे थे। 👉 2019 में मारपीट के कारण गर्भपात हुआ और इलाज में घोर लापरवाही बरती गई, जिससे वह मां नहीं बन सकी। 👉 ससुर मुस्ताक अहमद ने प्रार्थिनी के साथ अश्लील हरकत करने का प्रयास किया। 👉 पति ने एकतरफा, गैरकानूनी नोटेरिय...

✍️✍️ 22 हजार रूपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़े गए मंडी निरीक्षक की जमानत याचिका खारिज

Image
वाराणसी, 31 जुलाई 2025: विशेष न्यायालय (भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम संख्या-3) की न्यायाधीश पूनम पाठक की अदालत ने मंडी निरीक्षक सत्येंद्र नाथ की जमानत प्रार्थना पत्र को निरस्त कर दिया। सत्येंद्र नाथ को ₹22,000 की रिश्वत लेते हुए भ्रष्टाचार निवारण संगठन द्वारा रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया था।  ""अभियोजन पक्ष की ओर से शासकीय अधिवक्ता प्रथमेश पांडेय और कमलेश यादव ने जमानत प्रार्थना पत्र का विरोध करते हुए गंभीर आपत्ति जताई।   क्या है मामला? 👉 प्रकरण की शुरुआत शिकायतकर्ता अजीत कुमार ओझा द्वारा 15 जुलाई 2025 को प्रभारी निरीक्षक, भ्रष्टाचार निवारण संगठन वाराणसी को दिए गए शिकायती प्रार्थना पत्र से हुई थी। शिकायतकर्ता कछवा रोड मंडी में 'रूढ़ ट्रेडिंग कंपनी' के नाम से लाइसेंस लेना चाहता था। इसके लिए उसने सत्येंद्र नाथ (मंडी निरीक्षक) से संपर्क किया, जिन्होंने व्हाट्सएप के माध्यम से आधार कार्ड, पैन कार्ड और फोटो मंगवाए। 👉 इसके बाद सत्येंद्र नाथ ने शिकायतकर्ता से ₹250 निर्धारित शुल्क के अतिरिक्त ₹22,000 "सुविधा शुल्क" की मांग की। जब शिकायतकर्ता ने रिश्वत देने से इंकार किया...

✍️✍️ हिस्ट्रीशीटर सहित दो अन्य को छेड़खानी के मामले में कोर्ट से मिली राहत

Image
  वाराणसी: अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट विवेक चौधरी की अदालत ने थाना मिर्जामुराद में दर्ज एक गंभीर आपराधिक मामले में तीन अभियुक्तों अश्वनी कुमार मिश्रा उर्फ चिरंजीवी, कमलेश मिश्रा और बजरंगी की ओर से दाखिल जमानत प्रार्थनापत्र को स्वीकार कर लिया है। 👉 प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह मामला आशा कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट और अभद्रता से जुड़ा हुआ है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आईपीसी की धाराओं 323, 354, 506 और 427 के तहत मुकदमा दर्ज किया था।   ""अदालत में अभियुक्त बजरंगी की ओर से बचाव पक्ष की पैरवी वरिष्ठ फौजदारी अधिवक्ता श्रीकांत प्रजापति एवं शैलेन्द्र केशरी ने की"" --- 🔹 घटना का पूरा विवरण: 👉तारीख: 1 जून 2023 👉समय: सुबह लगभग 8:30 बजे 👉स्थान: बखेड़वा गांव, थाना मिर्जामुराद घटना के दिन आशा कार्यकर्ता निशा मिश्रा और निर्मला पोलियो की दवा वितरण हेतु बखेड़वा गांव पहुँची थीं। अभियोजन पक्ष के अनुसार, गांव में मौजूद जीवनाथ गौड़ समेत करीब एक दर्जन आरोपियों ने, जो पहले से आपराधिक प्रवृत्ति के हैं, शराब के नशे में आशा कार्यकर्ताओं से गाली-गलौज, मारपीट और अभद्रता की। 👉आरोप है...

✍️✍️ अवैध गिरफ्तारी और अमानवीय उत्पीड़न का मामला: राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने वाराणसी पुलिस कमिश्नर को नोटिस जारी कर मांगी रिपोर्ट

Image
वाराणसी : राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) ने चन्द्रभूषण सिंह की कथित अवैध गिरफ्तारी, अमानवीय उत्पीड़न, और फर्जी एफआईआर दर्ज करने के मामले में वाराणसी पुलिस कमिश्नर को नोटिस जारी करते हुए चार सप्ताह में कार्रवाई रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। यह कार्रवाई आयोग के माननीय सदस्य श्री प्रियांक कानूनगो की अध्यक्षता वाली पीठ द्वारा मानवाधिकार संरक्षण अधिनियम, 1993 की धारा 12 के अंतर्गत की गई है। आयोग ने मामले को मानवाधिकार उल्लंघन की दृष्टि से प्रथम दृष्टया गंभीर मानते हुए संज्ञान लिया है। --- 📌 मामले की पृष्ठभूमि: शिकायतकर्ता चेग्वेवारा रघुवंशी, पेशे से अधिवक्ता और वाराणसी निवासी, ने आयोग को पत्र भेजकर आरोप लगाया कि उनके अभिभाष्य चन्द्रभूषण सिंह, निवासी जयपुर (राजस्थान), को 19 सितंबर 2024 की रात लगभग 10:30 बजे उदयवीर सिंह तत्कालीन थानाध्यक्ष शिवपुर के साथ वाराणसी पुलिस के अन्य पुलिस कर्मी बिना वारंट FIR और विधिक प्रक्रिया के गिरफ्तार किया। उस वक्त वह अपने किराए के मकान पर एक जूनियर अधिवक्ता के साथ विधिक चर्चा कर रहे थे। 🧾 शिकायत में प्रमुख आरोप: 1. शिवपुर थानाध्यक्ष उदयवीर सिंह...

✍️✍️ प्राणघातक हमले के मामले सगे भाइयों समेत पांच को मिली अग्रिम जमानत

Image
वाराणसी ।  पुरानी रंजिश को लेकर प्राणघातक हमला करने के मामले में सगे भाइयों समेत पांच आरोपितों को कोर्ट से राहत मिल गई। विशेष न्यायाधीश (ईसी एक्ट) सर्वजीत कुमार सिंह की अदालत ने भीषमपुर, कपसेठी निवासी आरोपित रविन्द्र कुमार सिंह, उसके भाई अरविंद कुमार सिंह के साथ विशाल सिंह, उसके भाई आशुतोष सिंह एवं पीयूष सिंह को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने की दशा में 50-50 हजार रुपए की दो जमानतें एवं बंधपत्र देने पर अग्रिम जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया।  ""अदालत में बचाव पक्ष की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता अनुज यादव, नरेश यादव, संदीप यादव व मुकेश सिंह ने पक्ष रखा"" अभियोजन पक्ष के अनुसार भीषमपुर, कपसेठी निवासी वादी किशन सिंह ने कपसेठी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। आरोप था कि उसके बड़े भाई विकास सिंह उसके साथ अपने पैतृक घर से अपने आवास तख्खू की बौली आ रहा था। वह जैसे ही तक्खू की बौली गेट पर पहुंचे, तभी रविन्द्र कुमार सिंह, उसके भाई अरविंद कुमार सिंह के साथ विशाल सिंह, उसके भाई आशुतोष सिंह एवं पीयूष सिंह आगे से मेरे गाड़ी के सामने आकर मेरे गाड़ी को रोक लिया। इस पर जैसे ही उसके भाई ग...

✍️✍️ गड्ढों में उतरे सपा कार्यकर्ता, मिट्टी लगाकर जताया विरोध — सड़क बदहाली पर नगर निगम को सौंपा ज्ञापन

Image
वाराणसी, 31 जुलाई: शहर की जर्जर सड़कों और गहराते गड्ढों से परेशान होकर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आज अनोखे तरीके से विरोध प्रदर्शन किया। कार्यकर्ता खुद गड्ढों में उतर गए, शरीर पर मिट्टी लगाई और अपर नगर आयुक्त से मुलाकात कर उन्हें विस्तृत ज्ञापन सौंपा। यह ज्ञापन नागरिकों की पीड़ा, दुर्घटनाओं, ट्रैफिक जाम और जलभराव की गंभीर समस्याओं को उजागर करता है। सपा नेता ज़ीशान अंसारी ने बताया कि पूरे बनारस में सड़कें खोद कर छोड़ दी गई हैं, जिससे रोज़ाना हादसे हो रहे हैं। बारिश ने हालात और भी बदतर बना दिए हैं। कांवड़ यात्रा के दौरान दूर-दराज से आने वाले श्रद्धालुओं को भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। सामाजिक कार्यकर्ता शुभम सेठ ने हाल ही में बनी सड़कों पर उभर आए गड्ढों को भ्रष्टाचार का प्रतीक बताया। उन्होंने मांग की कि सभी सड़कों का तत्काल सर्वेक्षण कर मानक गुणवत्ता के अनुरूप मरम्मत कार्य शुरू कराया जाए। साथ ही, दोषी ठेकेदारों और अधिकारियों पर कार्रवाई हो तथा सड़क निर्माण की निगरानी के लिए स्वतंत्र एजेंसी नियुक्त की जाए। अपर नगर आयुक्त ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि जल्द ही समस्...

✍️✍️ दहेज प्रताड़ना में सास, ससुर और ननद को मिली अग्रिम जमानत

Image
वाराणसी । दहेज के लिए विवाहिता को मारने-पीटने और प्रताड़ित करने के मामले में सास, ससुर और ननद को कोर्ट से बड़ी राहत मिल गई। विशेष न्यायाधीश (भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम तृतीय) पूनम पाठक की अदालत ने विरार पश्चिम, मुंबई निवासी सास पुष्पा पाण्डेय, ससुर जितेंद्र पाण्डेय और ननद शताक्षी पाण्डेय को 50-50 हजार रुपए की दो जमानतें एवं बंधपत्र देने पर अग्रिम जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया।  अदालत में बचाव पक्ष की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता अनुज यादव, नरेश यादव, संदीप यादव व ओपी यादव ने पक्ष रखा 👉 अभियोजन पक्ष के अनुसार वादिनी पारूल सिंह ने शिवपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। आरोप था कि वादिनी पारूल सिंह का विवाह जितेंद्र पाण्डेय के पुत्र शिवम जितेन्द्र पाण्डेय के साथ 08 फरवरी 2023 को हुआ। विवाहिता जब विदा होकर अपने ससुराल गई तो दहेज में कम पैसे को लेकर ससुराल वाले ताना मारने के साथ ही उसे मारने-पीटने, खाना न देने, भूखे रखने अनेक प्रकार की यातना/प्रताड़ना देने लगे। इस दौरान वादिनी की सास पुष्पा पाण्डेय, ननद शतक्षी पाण्डेय (आस्था), ससुर जितेन्द्र पाण्डेय व पति शिवम जितेन्द्र पाण्डेय वादिनी को प्...

✍️✍️ देल्हना गांव की संपत्ति विवाद पर यथास्थिति बनाए रखने का आदेश

Image
👉 ""वादीगण को मिली अस्थायी राहत, प्रतिवादीगण को जबरन कब्जे व हैंडपंप लगाने से रोका गया; वादीगण की तरफ से अनवर जमाल एडवोकेट एवं इजहार अहमद एडवोकेट ने पक्ष रखा"" वाराणसी — तहसील सदर अंतर्गत मौजा देल्हना स्थित आराजी नम्बर 78, 79 और 85 को लेकर चल रहे संपत्ति विवाद में सिविल जज (सी०डी०) वाराणसी की अदालत ने अहम आदेश जारी किया है। अदालत ने प्रतिवादी सेट नंबर 1 बालकिशुन एवं उसके लड़के मोहन को निर्देशित किया है कि वे वादग्रस्त भूमि पर यथास्थिति बनाए रखें और किसी भी प्रकार का जबरन कब्जा या हैंडपंप बोरिंग न करें। 👉 वादी रामबचन एवं अन्य ने अदालत में याचिका दायर कर आरोप लगाया कि प्रतिवादीगण सेट नं० 1 दबंग किस्म के व्यक्ति हैं जो जबरन वादग्रस्त भूमि पर कब्जा करने और वहां हैण्ड पम्प बोर कराने की कोशिश कर रहे हैं। वादी पक्ष ने यह भी बताया कि प्रतिवादी सेट नंबर 1 पूर्व में दो बार (दिनांक 25.07.2025 और 27.07.2025) जबरन भूमि पर कब्जा एवं हैंडपंप बोरिंग करने की कोशिश कर चुके हैं, लेकिन वादीगण की तत्परता से असफल रहे। 👉 वादीगण ने राजस्व अभिलेखों, खतौनी और खसरा (कागज संख्या 10ग व 11ग...

✍️✍️ उम्रकैद: शराब पिलाने के विवाद में पिता-पुत्र की हत्या — आरोपी दशमी राजभर को उम्रकैद की सजा

Image
""अपर सत्र न्यायाधीश ने सुनाया फैसला, 20 हजार रुपये का जुर्माना भी लगा"" वाराणसी के थाना लालपुर/पांडेयपुर क्षेत्र में 15/16 मई 2022 की रात हुए दोहरे हत्याकांड के मामले में आज अपर सत्र न्यायाधीश संख्या-5 यजुवेंद्र विक्रम सिंह की अदालत ने आरोपी दशमी राजभर को दोषी करार देते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई। साथ ही न्यायालय ने उस पर ₹20,000 का आर्थिक दंड भी लगाया। 👉 अभियोजन के अनुसार, वादी जावेद ने थाने में दर्ज कराई गई तहरीर में बताया था कि 15/16 मई की रात करीब 12:15 बजे उसके पिता जलालुद्दीन, भाई समशेर, और भतीजे-भतीजी आर्यन व जन्नत घर के सामने संटरिंग की दुकान के पास जमीन पर सो रहे थे। तभी गांव का ही दशमी राजभर शराब पिलाने की बात पर गाली-गलौज करता हुआ आया। विरोध करने पर उसने संटरिंग की दुकान से पटरा उठाकर जलालुद्दीन और समशेर के सिर पर कई वार किए, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल होकर बेहोश हो गए। बाद में दोनों को 108 एम्बुलेंस से दीन दयाल अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 👉 घटना के चश्मदीद गवाह आर्यन व जन्नत ने पूरी वारदात को अपनी आंखों से देखा। अ...

✍️✍️ डीन और प्रधानाचार्य के खिलाफ यौन उत्पीड़न के मामले में अदालत ने अंतिम रिपोर्ट की निरस्तीकरण का दिया आदेश

Image
""कोर्ट ने 60 दिन में अग्रिम विवेचना का दिया निर्देश, पीड़िता की ओर से दाखिल प्रोटेस्ट याचिका हुई स्वीकार"" वाराणसी। शहर के प्रतिष्ठित विद्यालय के डीन शुभोदीप डे और प्रधानाचार्या प्रतिभा द्विवेदी पर लगे यौन उत्पीड़न, साजिशन झूठी गवाही दिलवाने तथा साक्ष्य छुपाने के गंभीर आरोपों में दाखिल अंतिम रिपोर्ट को कोर्ट ने निरस्त कर दिया । पीड़िता (वादिनी) द्वारा दाखिल किए गए प्रोटेस्ट प्रार्थना पत्र पर संज्ञान लेते हुए मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मनीष कुमार द्वितीय की अदालत ने 05 जून .2025 को प्रेषित अंतिम रिपोर्ट को निरस्त कर दिया है। 👉 पीड़िता की ओर से अधिवक्ता जयदीप चक्रवर्ती द्वारा दाखिल प्रोटेस्ट याचिका में गंभीर आरोप लगाए गए थे कि विवेचक ने जानबूझकर पक्षपातपूर्ण तरीके से जांच की, साक्ष्यों से छेड़छाड़ की, महत्वपूर्ण गवाहों के बयान दर्ज नहीं किए तथा स्कूल प्रबंधन के प्रभाव में आकर अभियुक्तों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से अंतिम रिपोर्ट दाखिल की। 👉 याचिका में यह भी उल्लेख किया गया कि विद्यालय की महिला शिक्षिकाओं को स्कूल के कार्यक्रमों में अश्लील नृत्य करने और अनुचित वस...

✍️✍️ पॉक्सो कोर्ट का सख्त संदेश: किशोरी से दुष्कर्म मामले में 45 दिन में सुनाया गया फैसला, अभियुक्त को 20 साल की कठोर कैद

Image
वाराणसी : 👉 पॉक्सो एक्ट के तहत चल रहे एक गंभीर मामले में वाराणसी की विशेष न्यायाधीश (पॉक्सो द्वितीय) नितिन पांडेय की अदालत ने 15 वर्षीय किशोरी से दुष्कर्म करने के आरोपी को दोषी करार देते हुए मात्र 45 दिन के भीतर ऐतिहासिक फैसला सुनाया है। 👉 अदालत ने प्रतापगढ़ निवासी अभियुक्त इरफान खान को भारतीय न्याय संहिता (BNS) व पॉक्सो एक्ट के तहत 20 वर्ष की कठोर कारावास और वित्तीय जुर्माने की सजा सुनाई। मामले का संक्षिप्त विवरण: 👉 विशेष लोक अभियोजक संतोष कुमार सिंह के अनुसार , अभियुक्त इरफान खान वादी के भतीजे की जैतपुरा स्थित दुकान पर कार्य करता था। इसी दौरान उसने किशोरी को बहला-फुसलाकर 28 जुलाई 2024 की रात को भगा ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। 👉 परिवार द्वारा काफी खोजबीन के बाद पीड़िता को कछवा, मिर्जापुर से बरामद किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्परता से चार्जशीट दाखिल की और न्यायालय ने महज 45 दिनों में विचारण पूरा कर सख्त सजा सुनाई।

✍️✍️ एलिवेटर विवाद में राहत: पूर्व BHU प्रोफेसर से लाखों की ठगी का मामला,अग्रिम जमानत मंजूर

Image
वाराणसी: मंडुवाडीह थाना क्षेत्र में एलिवेटर कार्य को लेकर उत्पन्न हुए एक विवादित मामले में अभियुक्त प्रशांत कुमार शर्मा को सत्र न्यायालय वाराणसी से अग्रिम जमानत मिल गई है। यह आदेश न्यायाधीश जय प्रकाश तिवारी की अदालत ने पारित किया। ""अदालत में बचाव पक्ष की ओर से फौजदारी अधिवक्ता स्वतंत्र जायसवाल ने जोरदार पैरवी की। उन्होंने तर्क दिया कि अभियुक्त निर्दोष है और उसे झूठा फंसाया गया है।"" मामले की पृष्ठभूमि: 👉 वादी डॉ. लक्ष्मीकांत पाण्डेय, जो बीएचयू के सेवानिवृत्त प्रोफेसर हैं, ने अपने मकान में लिफ्ट लगाने के लिए अभियुक्त प्रशांत शर्मा से ₹5.76 लाख में अनुबंध किया था। वादी के अनुसार, निर्धारित राशि का भुगतान विभिन्न तिथियों में चेक और नकद के माध्यम से किया गया। 👉 वादी का आरोप है कि अभियुक्त ने मात्र ₹2 लाख का कार्य कर शेष कार्य अधूरा छोड़ दिया और जब शेष ₹3.76 लाख की वापसी की बात की गई, तो जान से मारने की धमकी और गाली-गलौज की गई। दिए गए चेक की राशि बैंक में प्रस्तुत करने पर बाउंस हो गई, जिससे वादी ने यह आरोप लगाया कि अभियुक्त ने विश्वासघात करते हुए उनका पैसा हड़प लिया। ...

✍️✍️ शीर्षक: "अधकचरे ज्ञान का ज़माना: जब हर कोई गुरु बन बैठा"

Image
✍️✍️ लेख: (अंकुर पटेल) 👉 आज का युग सूचना का है, लेकिन अफ़सोस की बात ये है कि सूचना और ज्ञान को लोग एक ही चीज़ समझ बैठे हैं। इंटरनेट ने हर हाथ में एक मोबाइल और हर दिमाग में एक मंच दे दिया है। अब जो कल तक "दिमागदार" कहलाते थे, उन्हें अगर और दिमाग दे दिया जाए, तो क्या होगा? जवाब है – विनाशकारी आत्मविश्वास। 👉 जब किसी के पास थोड़ी-सी जानकारी होती है और वह उसे सम्पूर्ण सत्य मान बैठता है, तो उसका नुकसान केवल उसे नहीं, समाज को भी होता है। फेसबुक, यूट्यूब, इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफॉर्म्स ने बहुत कुछ अच्छा भी किया है, लेकिन इसके साथ एक बड़ा खतरा भी जोड़ा – " अधपका ज्ञान, पका-पकाया विश्वास"। 👉 अब हर कोई डॉक्टर है, बिना डिग्री के। हर कोई वकील है, बिना कानून पढ़े। और हर कोई जीवन का गुरु है, बिना जीवन को समझे। सुबह कोई दो वीडियो देखकर आयुर्वेदाचार्य बन जाता है, तो शाम होते-होते कोई विज्ञान का विशेषज्ञ। समस्या कहाँ है? 👉 असल में, पढ़ना बुरा नहीं है। सोशल मीडिया पर सीखना भी बुरा नहीं है। लेकिन जब कोई व्यक्ति "सीखा हुआ" और "समझा हुआ" में फर्क नहीं कर पाता...

✍️✍️ नाले पर कब्जे के खिलाफ भड़के अधिवक्ता

Image
  वाराणसी ।  खादी ग्रामोद्योग आयोग द्वारा बंदोबस्ती नाले की भूमि पर खादी माल निर्माण को लेकर विवाद और विरोध दोनों गहराते जा रहे हैं। मंगलवार को डीएम कार्यालय परिसर (पोर्टिको) में सेंट्रल बार एसोसिएशन के नेतृत्व में दर्जनों अधिवक्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया और नगर आयुक्त के खिलाफ जमकर नारेबाज़ी की। प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सीधा सवाल किया: 👉 "क्या नाले पर बनेगा खादी माल?" 👉 "मोदीजी से एक गुहार — नाले से आयोग का कब्जा हटाओ!" 👉 पूर्व महामंत्री नित्यानंद राय और सेंट्रल बार उपाध्यक्ष दीपक राय 'कान्हा' के नेतृत्व में हुए इस विरोध में यह आरोप लगाया गया कि खादी ग्रामोद्योग आयोग 2016 से अब तक कई बार विवादित नाले की भूमि पर नक्शा स्वीकृत कराने की असफल कोशिश कर चुका है। कब्जे का पुराना इतिहास, प्रशासनिक लापरवाही 👉 नित्यानंद राय ने बताया कि आयोग ने लच्छीपुरा और जैतपुरा गांवों की कुल पाँच आराजियों को एक कथित फर्जी व्यक्ति कृष्ण प्यारे त्रिपाठी के नाम से खरीदा। इसमें दो आराजियां (234, 235) बंदोबस्ती नाला हैं और दो (15, 16) बंजर भूमि। आरोप है कि न ...

✍️✍️ 5.02 करोड़ की धोखाधड़ी में आरोपित की जमानत अर्जी खारिज, अदालत ने माना गंभीर अपराध

Image
वाराणसी।  करोड़ों की आर्थिक धोखाधड़ी के मामले में विशेष न्यायाधीश (भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम) रवीन्द्र कुमार श्रीवास्तव की अदालत ने मंगलवार को आरोपी विद्या देवी की जमानत अर्जी खारिज कर दी। अदालत ने अपराध की गंभीरता और प्राथमिक दृष्टया साक्ष्यों को देखते हुए राहत देने से इनकार किया। ""वादी की ओर से वरिष्ठ फौजदारी अधिवक्ता अनुज यादव, नरेश यादव, संदीप यादव और नितेश सिंह ने जमानत का विरोध किया और अदालत को बताया कि यह संगठित और सुनियोजित आर्थिक अपराध है, जिससे न केवल वादी बल्कि कंपनी को भी बड़ा नुकसान हुआ है"" क्या है मामला? 👉 प्रकरण के अनुसार, सत्येन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने चेतगंज एसीपी को शिकायत दी थी कि मेसर्स निलाम्बर ट्रैक्सिम एंड क्रेडिट प्राइवेट लिमिटेड, जो 1992 में वेस्ट बंगाल में पंजीकृत हुई थी, उसका हेड ऑफिस वाराणसी के ईश्वरगंगी नाटी इमली में स्थित है। 👉 शिकायत में कहा गया कि कंपनी के दो निदेशक — कवलधारी यादव (नियुक्ति: 5 जून 2019) और अनिल कुमार श्रीवास्तव (नियुक्ति: 10 नवंबर 2021) — को बैंक खाते संचालित करने का अधिकार था। यस बैंक, रामकटोरा शाखा में कंपनी के ...

✍️✍️ दबंगों द्वारा वृद्धा की जमीन पर फर्जी दस्तावेजों से सट्टा एवं रंगदारी मांगने का मामला, 10 नामजद आरोपियों पर एफआईआर दर्ज

Image
👉 ""न्याय की गुहार लगा रही 72 वर्षीय विधवा महिला"" धानापुर (चंदौली) — धानापुर थाना क्षेत्र में एक 72 वर्षीय वृद्धा उर्मिला देवी की जमीन पर फर्जी दस्तावेजों के जरिए जबरन कब्जा करने और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने 10 लोगों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की विभिन्न गंभीर धाराओं – 61(2), 308(4), 336(2), 338, 340(2), 351(3), 352 – के तहत नामजद प्राथमिकी दर्ज की है। 👉 उर्मिला देवी, पत्नी स्वर्गीय ओमप्रकाश वर्मा, ने थाना धानापुर में दी गई तहरीर में बताया कि उनकी पैतृक भूमि — अराजी संख्या 1315, चक संख्या 411, स्थित मौजा धानापुर, तहसील सकलडीहा, जनपद चंदौली — को दिनांक 05 जून 2025 को एक साजिश के तहत फर्जी व कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर हड़पने की कोशिश की गई। 👉 तहरीर के अनुसार, नामजद अभियुक्तों ने फर्जी कागजात के सहारे उक्त भूमि का रजिस्टर्ड सट्टा करवा लिया। जब पीड़िता और उनके परिजनों ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने उन्हें गालियां दीं, जान से मारने की धमकियां दीं और जमीन औने-पौने दाम में बेचने का दबाव बनाने लगे। पीड़...

✍️✍️ सिविल विवाद के बीच मारपीट के मामले में राहत, वाराणसी कोर्ट ने तीन अभियुक्तों की अग्रिम जमानत, की मंजूर

Image
वाराणसी । सत्र न्यायालय वाराणसी के न्यायाधीश जय प्रकाश तिवारी की अदालत ने थाना सारनाथ में दर्ज गंभीर आपराधिक मामले में अभियुक्तगण शारदा प्रसाद, रीता भारती एवं जय प्रकाश भारती को बड़ी राहत देते हुए उनकी अग्रिम जमानत याचिका स्वीकार कर ली।  ""अभियुक्तों की ओर से पक्ष रखते हुए वरिष्ठ फौजदारी अधिवक्ता जुनैद जाफरी ने कोर्ट में तर्क प्रस्तुत किए"" 👉 प्राप्त जानकारी के अनुसार, वादी सचिन सिंह द्वारा थाना सारनाथ में भारतीय दंड संहिता की धारा 323, 504, 506, 352 व 452 के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। वादी का आरोप है कि उन्होंने मकान संख्या SA 19/65A-1-A, दानियालपुर को वर्ष 2022 में विधिवत रूप से रजिस्ट्री के माध्यम से खरीदा था, जिस पर उनका वैध कब्जा है। आरोप है कि अभियुक्तगण, जो अनुसूचित जाति के हैं, लगातार उन्हें ब्लैकमेल कर संपत्ति से बेदखल करने की धमकी दे रहे थे। 👉 वादी द्वारा सिविल न्यायालय में वाद संख्या 831/2024 दाखिल किया गया, जिसमें अदालत ने 19 अप्रैल 2024 को एकपक्षीय अंतरिम निषेधाज्ञा पारित करते हुए यथास्थिति बनाए रखने का आदेश दिया था। इसके कुछ दिन बाद, 24 अप्रै...

✍️✍️ ट्रेन में यात्री का पर्स और मोबाइल चोरी, रेलवे कोर्ट से आरोपी को मिली जमानत

Image
  वाराणसी ।  ट्रेन यात्रा के दौरान हुई चोरी की एक घटना में अदालत ने आरोपी को जमानत दे दी है। अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (उत्तर रेलवे) न्यायाधीश अभिनव जैन की अदालत ने थाना जीआरपी कैंट में दर्ज एक गंभीर आपराधिक मामले में आरोपी विनोद कुमार पुत्र शिव शंकर गुप्ता की ओर से दाखिल जमानत याचिका स्वीकार कर ली। 👉 मामले में ""बचाव पक्ष की ओर से फौजदारी अधिवक्ता अमन राज गुप्ता और पवन कुमार गुप्ता ने अदालत में प्रभावशाली ढंग से पक्ष रखा""   यात्री ने दर्ज कराई शिकायत, बनारस स्टेशन पर हुई चोरी 👉 प्राप्त तहरीर के अनुसार, प्रार्थी आलोक नारायण, उम्र 37 वर्ष, पुत्र धैर्य नारायण झा, निवासी J-227, ओमड, सीमापुरी ईस्ट, दिल्ली-110095, ने पुलिस को बताया कि वह दिनांक 31.05.2025 को ट्रेन स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस (संख्या 12561) में सकरी स्टेशन से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की यात्रा कर रहे थे। जब ट्रेन बनारस स्टेशन पर रुकी, उसी दौरान उनका पर्स चोरी हो गया। चोरी गए सामान की सूची: 🔹 ₹3000 नकद 🔹 OPPO 05 मोबाइल फोन 🔹 कान और नाक की 1-1 सोने की टॉप्स 🔹 BOAT कंपनी के ईयरबड्स 🔹 चार आधार कार्ड ...

✍️✍️ हत्या के प्रयास के मामले में आरोपी को मिली जमानत

Image
वाराणसी :  सत्र न्यायालय के न्यायाधीश जय प्रकाश तिवारी की अदालत ने थाना रामनगर में दर्ज एक गंभीर आपराधिक मामले में आरोपी परमेश्वर पटेल पुत्र लाल जी, निवासी ग्राम डोमरी पड़ाव, थाना रामनगर, द्वारा प्रस्तुत जमानत प्रार्थना पत्र को स्वीकार कर लिया है। 👉 मामले में ""बचाव पक्ष की ओर से फौजदारी अधिवक्ता संजय साहनी, अखिलेश कुमार एवं अनिल कुमार सिंह"" ने पैरवी करते हुए आरोपी को झूठे मुकदमे में फंसाने का आरोप लगाया। यह है मामला 👉 वादिनी रिकी वर्मा की तहरीर के अनुसार, उसके पति अभिषेक वर्मा, जो टोटो चलाकर परिवार का भरण-पोषण करते हैं, दिनांक 01 जुलाई 2025 को चार्जिंग के लिए वाहन परमेश्वर के गैराज ले गए थे। वहीं चार्जिंग को लेकर कहासुनी हो गई। 👉 आरोप है कि परमेश्वर पटेल ने गाली-गलौज करते हुए धारदार नुकीली वस्तु से पेट पर हमला कर दिया, जिससे अभिषेक वर्मा लहूलुहान हो गए। वहीं, परमेश्वर की पत्नी रेखा ने भी अपशब्दों का प्रयोग किया। 👉 इस संबंध में धारा 109(1) एवं 352 भारतीय दंड संहिता के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया था। बचाव पक्ष की दलील 👉 अभियुक्त की ओर से कहा गया कि उसे झूठे...

✍️✍️ हरियाली तीज पर महिला अधिवक्ताओं ने बिखेरे रंग, रितु पटेल बनीं 'मिस तीज' और रागिनी सिंह 'मिसेज तीज'

Image
वाराणसी ।  सेंट्रल बार एसोसिएशन के गांधी सभागार में आज महिला अधिवक्ताओं द्वारा हरियाली तीज का भव्य आयोजन किया गया। पारंपरिक उल्लास और सांस्कृतिक रंग में डूबे इस कार्यक्रम में लगभग 125 से 130 महिला अधिवक्ताएं उपस्थित रहीं। 👉 कार्यक्रम में मेहंदी प्रतियोगिता, डांस प्रतियोगिता, सिंगिंग, मिस तीज और मिसेज तीज जैसे विविध आयोजन किए गए, जिनमें महिला अधिवक्ताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। 👉 ""'मिस तीज'"" का खिताब रितु पटेल को और '""मिसेज तीज'"" का खिताब रागिनी सिंह को प्रदान किया गया, जिन्हें विशेष सम्मान के साथ मंच पर सराहा गया। 👉 इस सफल आयोजन की आयोजक अधिवक्ता सुधा सिंह (कोषाध्यक्ष, सीबीए) रहीं, जबकि कार्यक्रम का संचालन यामिनी शर्मा ने प्रभावशाली ढंग से किया। 👉 निर्णायक मंडल में अधिवक्ता कमलेश त्रिपाठी, सुधा सिंह, सुनीता पांडेय, स्मृति रानी जय एवं जयश्री पाठक शामिल रहे, जिनकी निष्पक्ष भूमिका से प्रतियोगिताएं और भी सफल रहीं। 👉 कार्यक्रम ने न केवल पारंपरिक संस्कृति को सहेजने का कार्य किया, बल्क...

✍️✍️ सोनांचल बार एसोसिएशन प्रकरण: बार काउंसिल अध्यक्ष शिवकुमार गौड़ ने जांच के लिए दो वरिष्ठ अधिवक्ताओं को किया नियुक्त

Image
बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के वर्तमान अध्यक्ष शिवकुमार गौड़ ने सोनांचल बार एसोसिएशन, सोनांचल (सोनभद्र) से संबंधित प्रकरण के निस्तारण हेतु महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। उन्होंने इस प्रकरण की जांच व पर्यवेक्षण के लिए दो वरिष्ठ अधिवक्ताओं माननीय सदस्य व पूर्व अध्यक्ष हरिशंकर सिंह और माननीय सदस्य व पूर्व अध्यक्ष अरूण कुमार त्रिपाठी को नियुक्त किया है। 👉 इस नियुक्ति के माध्यम से परिषद ने यह स्पष्ट किया है कि प्रकरण का निष्पक्ष और सुव्यवस्थित निस्तारण सर्वोच्च प्राथमिकता है। दोनों वरिष्ठ अधिवक्ताओं को पर्यवेक्षक / जांच अधिकारी की जिम्मेदारी सौंपते हुए यह उम्मीद जताई गई है कि वे मामले की गहराई से जांच कर निष्पक्ष रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। 👉 बार काउंसिल द्वारा लिया गया यह निर्णय अधिवक्ता समाज में न्यायिक प्रक्रिया की पारदर्शिता और जवाबदेही को सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

✍️✍️ नाबालिग से गैंगरेप: दो दोषियों को 20 साल की सज़ा

Image
वाराणसी ।  विशेष न्यायाधीश (पॉक्सो-2) नितिन पांडे की अदालत ने नाबालिग किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में दो अभियुक्तों, उमेश गुप्ता और प्रेम गुप्ता को 20 वर्ष के कठोर कारावास और जुर्माने से दंडित किया है। यह मामला वाराणसी के चोलापुर थाना क्षेत्र का है। 👉 विशेष लोक अभियोजक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि अभियुक्तों ने 11 वर्षीय नाबालिग किशोरी को स्कूल जाते समय बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गए और फिर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। यह मामला एक्शन प्लान से संबंधित था और शासन के ऑपरेशन कनविक्शन के तहत इसमें त्वरित कार्रवाई करते हुए दोषियों को सज़ा दिलाई गई है, जो शासन की मंशा के अनुरूप है।

✍️✍️ छेड़खानी व रंगदारी के मामले में मिली जमानत

Image
नाबालिग बच्चों की अश्लील फोटो, वीडियो बनाकर पैसे मांगने का था आरोप वाराणसी।  नाबालिग बच्चों से छेड़खानी करने और उनकी अश्लील फोटो व वीडियो बनाकर रंगदारी मांगने के मामले में आरोपित को कोर्ट से राहत मिल गई। विशेष न्यायाधीश (पॉक्सो एक्ट द्वितीय) नितिन पाण्डेय की अदालत ने कन्दवा, मंडुआडीह निवासी आरोपित अनूप केशरी को 50-50 हजार रुपए की दो जमानतें एवं बंधपत्र देने पर रिहा करने का आदेश दिया।  ""अदालत में बचाव पक्ष की ओर से वरिष्ठ फौजदारी अधिवक्ता अनुज यादव, सौरभ गुप्ता, चंद्रेश यादव व संदीप यादव ने पक्ष रखा"" 👉 अभियोजन पक्ष के अनुसार परमहंस नगर, कन्दवा, मंडुआडीह निवासी वादिनी ने मंडुआडीह थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। आरोप था कि प्रार्थिनी पेशे से अध्यापिका है। प्रार्थिनी के दो बच्चे बड़ा बेटा 13 वर्ष व एक बेटी 11 वर्ष की है। प्रार्थिनी के पति व्यापारी है और सुबह 9 बजे घर से निकल जाते है। प्रार्थिनी भी स्कूल में पढ़ाती है। जिससे वह भी सुबह 9 बजे निकल जाती है। घर पर मात्र प्रार्थिनी के दोनों बच्चे अकेले रहते है। जिसका फायदा उठाते हुए अनुप केशरी प्रार्थी के घर आता और प्रार...

✍️✍️ हत्या के प्रयास के आरोप में पकड़े गए तीन अभियुक्तों को कोर्ट से राहत

Image
वाराणसी :  सत्र न्यायालय वाराणसी के न्यायाधीश जय प्रकाश तिवारी की अदालत ने थाना जैतपुरा में दर्ज एक गंभीर आपराधिक मामले में अभियुक्तगण मोहम्मद सलीम, मोहम्मद जसीम और सोनू कुमार की ओर से दाखिल जमानत प्रार्थना पत्र को स्वीकार कर लिया। 👉 उक्त मामले में बीएनएस की धारा 3(5), 109(1) के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज की गई थी। अभियोजन पक्ष के अनुसार, दिनांक 16 जून 2025 को थाना चेतगंज प्रभारी दिलीप कुमार मिश्रा को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि तीन संदिग्ध व्यक्ति नक्खी घाट से चौकाघाट की ओर आ रहे हैं, जो 1 जून को एक्सिस बैंक एटीएम में हुई धोखाधड़ी की घटना में शामिल थे। 👉 पुलिस के अनुसार, आरोपितों ने मुठभेड़ के दौरान जान से मारने की नीयत से फायरिंग की थी, लेकिन पुलिस वाले हिकमत अमली से बच गए, पुलिस वालों ने उन्हें आत्मसमर्पण के लिए बोला लेकिन वे नहीं माने और उनमें से एक व्यक्ति न अपने हाथ में लिए तमंचे को पुनः लोड करते हुए पुलिस वालों पर जान से मारने की नीयत से पुनः फायर किया परंतु फायर मिस हो गया पुलिस वालों ने आत्मसुरक्षार्थ दो चक्र फायरिंग किया, जिससे कि एक बदमाश के कहराने की आवाज आई तथा दो अभियुक...

✍️✍️ पोलियो टीम पर हमला और महिला से अभद्रता के मामले में दो आरोपियों को मिली अंतरिम जमानत

Image
वाराणसी । थाना मिर्जामुराद क्षेत्र के बखेड़वा गांव में राष्ट्रीय पोलियो कार्यक्रम के दौरान आशा कार्यकर्ताओं और उनके परिजनों पर हुए हमले के एक गंभीर मामले में अभियुक्त विकास कुमार और बल्ली उर्फ सूर्यबली गौड़ को अदालत से जमानत मिल गई है। अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट विवेक चौधरी की अदालत ने दोनों आरोपियों की ओर से दाखिल अंतरिम जमानत प्रार्थना पत्र को स्वीकार कर लिया। ""अदालत में बचाव पक्ष की ओर से फौजदारी अधिवक्ता श्रीकांत प्रजापति, विनोद यादव और दीपक मौर्या ने पैरवी की"" घटना का विवरण 👉 अभियोजन के अनुसार, यह घटना 1 जून 2023 को सुबह लगभग 8:30 बजे की है, जब आशा कार्यकर्ता निशा मिश्रा और निर्मला पोलियो की दवा वितरण हेतु बखेड़वा गांव पहुंची थीं। वहीं, जीवनाथ गौड़ सहित करीब दर्जनभर आरोपियों ने, जिन पर पहले से कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, शराब के नशे में गाली-गलौज, मारपीट और अभद्रता की। 👉 आरोप है कि सीरी गौड़ ने पीड़िता की पत्नी की साड़ी खींची और उन्हें धक्का देकर गिरा दिया। वहीं, जीवनाथ, बल्ली और आकाश ने पोलियो दवा का बॉक्स फेंक दिया और टैली शीट फाड़ दी। 👉 ओम प्रकाश मिश्...

✍️✍️ ट्रांसफार्मर चोरी के मामले में दो आरोपी बरी, कोर्ट ने दिया संदेह का लाभ

Image
वाराणसी । विशेष न्यायालय (आ.व.अधि.) के न्यायाधीश सुधाकर राय की अदालत ने थाना लोहता क्षेत्र में दर्ज ट्रांसफार्मर चोरी के एक गंभीर मामले में अभियुक्तगण किशन कुमार साहनी और दीपक सिंह को संदेह का लाभ देते हुए दोषमुक्त कर दिया। ""अदालत में बचाव पक्ष की ओर से वरिष्ठ फौजदारी अधिवक्ता अजय गेठे ने प्रभावशाली ढंग से पैरवी करते हुए अभियुक्तों की ओर से पक्ष रखा"" 👉 अभियोजन के अनुसार, प्रार्थी द्वारा दी गई तहरीर में बताया गया कि बिशुनापुर स्थित राजकीय नलकूप से 25 KVA क्षमता का ट्रांसफार्मर तथा ग्राम छितौनी के नलकूप से 63 KVA क्षमता का ट्रांसफार्मर अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया। बिशुनापुर का ट्रांसफार्मर लगभग दो माह पूर्व, जबकि छितौनी का ट्रांसफार्मर 7 अगस्त 2012 को खंभे से चोरी हुआ था। 👉 इन घटनाओं के आधार पर थाना लोहता में अभियुक्तगण किशन कुमार साहनी व दीपक सिंह के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 379 (चोरी), 411 (चोरी की संपत्ति कब्जे में रखना) तथा विद्युत अधिनियम की धारा 136 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया था। 👉 मामले की सुनवाई के दौरान अदालत ने पाया कि प्रस्तुत...

✍️✍️ फर्जी दस्तावेज़ से ज़मीन खरीदने के मामले में यूपी कॉलेज छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष को मिली अग्रिम ज़मानत

Image
  वाराणसी । फर्जी दस्तावेज़ों के जरिए ज़मीन खरीदने के संगीन मामले में यूपी कॉलेज छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष प्रशान्त कुमार पाण्डेय को राहत मिली गई। विशेष न्यायाधीश गैंगस्टर एक्ट, वाराणसी की अदालत ने बुधवार को उनकी अग्रिम ज़मानत याचिका मंजूर कर ली। 👉 मामले में वादी सुनील कुमार सिंह, बीरेन्द्र सिंह, अजय कुमार सिंह व अरविंद सिंह द्वारा दिनांक 19.06.2025 को थाना रोहनिया में अभियोग संख्या 173/2025 दर्ज कराया गया था।  👉 आरोप है कि सह-अभियुक्त अनिल कुमार सिंह ने वादी के जीवित पिता रघुनाथ सिंह को मृत दिखाकर फर्जी तरीके से खुद को वारिस घोषित कर जमीन का नामांतरण करा लिया। इसके बाद वह जमीन पहले सुभाष चंद्र यादव को और फिर अभियुक्त प्रशान्त पाण्डेय को बेच दी गई। 👉 फर्जीवाड़े की जानकारी होने पर प्रशान्त पाण्डेय ने वह जमीन बृजेश कुमार राय व पूजा राय को विक्रय कर दी। आरोप है कि इस पूरे घटनाक्रम में सभी आरोपितों ने मिलकर धोखाधड़ी की।  ""प्रशान्त पाण्डेय की ओर से अदालत में वरिष्ठ अधिवक्ता विवेक शंकर तिवारी व उनके सहयोगियों संजय पटेल तथा आशुतोष पाठक ने पैरवी की"" 👉 न्यायालय ने अभिय...

✍️✍️ डिमांड ड्राफ्ट घोटाला! मोटर दुर्घटना अधिकरण ने जिलाधिकारी व तहसीलदार चुनार को तलब किया

Image
वाराणसी : मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण, वाराणसी में एक गंभीर अनियमितता का मामला प्रकाश में आया है, जहां मुआवज़े के तौर पर वसूली गई राशि के कई डिमांड ड्राफ्ट अधिकरण के पास जमा नहीं पाए गए हैं। 👉पीठासीन अधिकारी अश्वनी कुमार दूबे द्वारा जिलाधिकारी मिर्जापुर और तहसीलदार चुनार को संबोधित भेजे गए पत्र में बताया गया है कि संजय कुमार केशरी बनाम बालगोविन्द उर्फ नाटे मामले में ₹4,23,262 की वसूली हेतु प्रमाण पत्र जारी किया गया था, जिसके अनुपालन में ₹3,34,845 की राशि तहसीलदार चुनार द्वारा 10 डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से अधिकरण को भेजी गई। 👉हालांकि, जांच में केवल दो ड्राफ्ट — ₹20,000 और ₹24,845 — ही अधिकरण में जमा पाए गए। बाकी के 8 डिमांड ड्राफ्ट, जिनकी कुल राशि ₹2,90,000 है, का कोई अभिलेख अधिकरण में उपलब्ध नहीं है और न ही इनका भुगतान बैंक खातों में परिलक्षित हुआ है। 👉इस संबंध में पहले भी तहसीलदार चुनार से सूचना व प्रमाण मांगे गए थे, किन्तु कोई उत्तर नहीं मिला। बैंक से प्राप्त रिपोर्ट में स्पष्ट किया गया है कि उक्त डीडी अधिकरण के खाते में कभी क्रेडिट ही नहीं हुए। 👉इस स्थिति को "आपराधिक न्यास भ...